logo

दो शुक्रवार अंजना के नाम 

logo
दो शुक्रवार अंजना के नाम 

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अंजना सिंह आने वाले दो लगातार शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं । इस शुक्रवार अंजना की त्रिशूल रिलीज हो रही है जिसमे वो विराज भट्ट के अपोजिट हैं । अंजना ने इसके पहले भी विराज के साथ कई फिल्मो में काम किया है ।  अगले शुक्रवार यानि 14 अप्रेल को अंजना की तेरे जइसा यार कहां रिलीज़ हो रही है । इस फ़िल्म से भोजपुरी फिल्मो के महानायक कहे जाने वाले कुणाल सिंह के पुत्र आकाश सिंह यादव भोजपुरिया पर्दे पर उतर रहे हैं । निर्माता रवि भूषण व अविनाश रोहरा की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं रवि भूषण ।

उल्लेखनीय है कि अंजना सिंह ने अपने पांच साल के फिल्मी कैरियर में पचास से भी अधिक फिल्मो का सफर तय किया है । फिलहाल झारखंड में लव एक्सप्रेस की शूटिंग कर रही अंजना की आने वाली प्रमुख फिल्मो में निर्माता रोहित के सिंह – विवेक रस्तोगी की आनंद गहतराज निर्देशित शहंशाह , पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक प्रेमांशु सिंह की जिगर सहित 6 अन्य फिल्मे शामिल है । शहंशाह में जहां वह अपने पहले को स्टार मेगा स्टार रवि किशन के साथ हैं वही जिगर में वह जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ नज़र आएंगी । बहरहाल , भोजपुरी की इस हॉट केक का जलवा पिछले पांच साल से बॉक्स ऑफिस पर लगातार जारी है । —–Uday Bhagat PRO

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes