किरन जयसवाल बैनर के तले बनी फिल्म ” चकल्लसपुर ” अब प्रदर्शन के लिए तैयार है । फ़िल्म के निर्देशक रजनीश जयसवाल , निर्माता किरन जयसवाल , संगीतकार परवेश मलिक , गीतकार राम गौतम , छायकार कौशिक मण्डल , मुख्य भूमिका मुकेश मानस , उर्मिला महनता , त्रिपुरारी यादव , पदमज राय हैं । फिल्म चकल्लसपुर एक ऐसे गाँव की कहानी है जो बिहार और उत्तर प्रदेश की सीन पर है। इस गाँव और गाँव वासियों को राज्य सरकर किसी भी तरह की सहायता उपलब्ध नही कराती जब गाँव वाले किसी भी सहायता की माँग करते हैं तो दोनो ही सरकर एक दूसरे की जिम्मेदारी बताकर अपना पल्ला साफ झाड़ लेती है और गाँव वाले इसे अपना भाग्य समझकर चुप्पी साध लेते हैं। इसी गाँव का सीधा साधा बिल्लू केवल 10 साल की उम्र मे गाँव छोड़कर शहर चला जाता है।
जिल्लत भरा जीवन और ठोकर खाने के बाद जब वह गाँव वापस आता है तो अपने गाँव की काया पलटना चहता है और गाँव वालो की आशाए पूरी तरह टूट चुकी होती हैं । गाँव वालो को बिल्लू के आशा की किरन नजर आती है । जब वह रेडिओ पर सुनता है देश के प्रधानमंत्री की मन की बात , वह प्रधानमंत्री कार्यालय तक अपनी आवाज़ एक सधारण ऐसे पत्र के जरिये पहुँचाता है , प्रधानमंत्री अचानक से बिल्लू के गाँव चकल्लसपुर का दौरा करते हैं और फ़िर पूरी होती है सभी गाँव वालो की मन की बात है । ——-Uday Bhagat (PRO)