logo

गीतकार शौकत अली का रोमांटिक अल्बम “दिल तोड़ दिया तूने

logo
गीतकार शौकत अली का रोमांटिक अल्बम “दिल तोड़ दिया तूने

मुम्बई के बांद्रा वर्सोवा और जुहू इलाको मे एक बेहतरीन म्युझिक वीडियो की शूटिंग पिछले दिनों की गई। इस रोमांटिक अल्बम का नाम है “दिल तोड़ दिया तूने”. आज की युवा पीढ़ी की पसन्द का ख्याल रखते हुए इसे बहुत खूबसूरती से लिखा है शौकत अली ने। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला से सम्बन्ध रखने वाले शौकत अली ने इस गीत को आकर्षक शब्दों से संवारा है। इस अल्बम के संगीतकार और गायक अनुज तिवारी है। इस म्युझिक वीडियो के डायरेक्टर हैं साजिद सिद्दीकी।

अल्बम मे अजित पंडित और प्रिया छाबरा नज़र आएंगे। लेखक और गीतकार शौकत अली को उम्मीद है कि इस अल्बम के तमाम गीतो को श्रोता पसन्द करेंगे और इस के वीडियो को भी सराहा जायेगा। बतौर गीतकार और लेखक शौकत अली इन दिनों बॉलीवुड मे व्यस्त हैं।फिलहाल वह एक फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं।शौकत अली अल्फ़ाज़ की जादूगरी जानते हैं उन्हें अपने हुनर पर विश्वास है और उन्हें यकीन है कि हिन्दी फिल्मो के लिए भी वह बेहतरीन गीत लिख कर अपना एक अलग मुकाम बनाएंगे।—-Akhlesh Singh (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes