logo

‘शब ’से होगा आशिष बिष्ट का डेब्यू—अनिल बेदाग—

logo
‘शब ’से होगा आशिष बिष्ट का डेब्यू—अनिल बेदाग—

माय ब्रदर निखिल, सॉरी भाई, बस एक पल और आय एम जैसे अलग तरह की बेहतरीन फिल्में बनाने वाले, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्ममेकर ओनिर युवा चेहरों को एक मज़बूत प्लेटफॉर्म देते आए हैं। उनकी फिल्मों को फैस्टिवल्स में सराहा भी गया है इसलिए यंग टैलेंट का उनपर भरोसा भी है। अब अपनी अगली फिल्म शब के जरिए आशिष बिष्ट और अर्पिता चौधरी को रूपहले परदे पर उतार रहे हैं। दिल्ली जैसे महानगर में घटने वाली रोमांटिक-ड्रामा कहानी हैं शब।

अभिनेत्री रवीना टंडन की इसमें मुख्य भूमिका हैं। इन तीन बेहतरीन कलाकारों के अलावा फ्रेंच अभिनेता साइमन फ्रैने भी फिल्म में नजर आने वाले हैं। कुछ विचित्र परिस्थितियों में अटके हुए इन किरदारों की यह कहानी है। ओनिर के फेवरेट संगीतकार मिथुन और गीतकार अमिताभ एस वर्मा ने फिल्म का संगीत सजाया है।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes