STORY SCREEN PLY DIALOGUE,DIRECTION AND CINEMATOGRAPHY BY. ASHFAQUE KHOPEKAR ARTIST JAY LODHIYA.
रिलीज हुई इस शार्ट फिल्म ने किसानो की समस्या को लोगो के सामने ईमानदार तरीके से रखा है। 5 मिनट की इस फिल्म मे किसानो की तीन बडी समस्या का पर्दाफाश किया है।इस फिल्म मे 18 साल की उम्र के जय लोधीयाने 45 साल के परेशान किसान की भूमिका बडी सहजता से निभाई है।इस फिल्म के अभिनय के लिए जय को दादासाहेब फाल्के फिल्म फाॅन्डेशन 2017 का पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
Ashfaque Khopekar
अफरीन म्युजिक के बैनर पर बनी इस फिल्म की कथा पटकथा संवाद लेखन, डायरेक्शन और सिनेमेटोग्राफी “आशफाक खोपेकर”ने की है । इस मार्मिक कथा का फिल्मांकन सराहनीय है ।सोशल मीडिया पर इस फिल्म के आने से किसान आन्दोलन को मददगार साबित हो रही है । इस फिल्म मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के भाषण को बेहतर तरीके से पेश किया गया है ।किसान की समस्या को उजागर करने वाली इस फिल्म को देखने पर किसान की आज के दैनिय हालत का पता चलता है ।आशफाक खोपेकर की फिल्मो मे अक्सर समाज की समस्या को दर्शाया जाता है । The Delayed justice, Democracy Leader. ये फिल्मे सोशल मीडिया पर रिलीज हो गई है ।
26th june is celebrated as world anti drugs day all over the world every year (NCB ) Narcotics Control Bureau organises various programs with object to spread awareness among the masses .
This year also NCB zonal director general Shri Sanjay Jha has organized public awareness programs at railway stations , drugs affected areas as well as in schools .
Team of smita patil street theatre will perform street play ANTH based on drugs addiction which is listed 5 times constantly in limca book of records for performing largest numbers of street plays which is 6570. Zonal Director General NCB Shri Sanjay jha always supported us .
In 1997 it was celebrated with the support of Shahid Hement Karkare Saheb who was Narocics Cheif at that time .
This year also the street plays are supported by Zonal Director General of narcotics control bureau Shri Sanjay jha under his supervision we are performing street play” Anth ” which is listed constantly 5 Times in limca book records .
Main cast of hindi feature film “PERFECT PLAN” celebrated World Anti Drugs day on 26th June . you may aware that the director of PERFECT PLAN is founder of Smita Patil Street Theatre , Yusuf Qasmi said that they statred celebrating world anti drugs day first time for Padamshri Nana Chudasma’s NGO forum against drugs in 1994 since it became our every every’s activity .
After Dada saheb phalke we made complete film in Nashik.
After cinepithams Dadasaheb Phalke we made complete film in Nashik which is PERFECT PLAN”. Its about 103 years past nobody made complete film in nashik .
The film also have message of Swacch Bharat which is spread by PM Modiji and by the writer Amol Kasliwal as well as actor Director Yusuf Qasmi . The film is running successfully.
जावेद अली का ईद पर सौगात – द ड्रीम जॉब के सूफी गाने में 16 नामो से खुदा की इबादत
गायक जावेद अली का एक सूफी गाना इस रमजान और ईद के मौके पर काफी सुना जा रहा है । मुकेश मिश्रा द्वारा लिखे गए और विशाल मिश्रा द्वारा कम्पोज किये गए इस सूफियाना गाने की खासियत है कि इसमें अल्लाह के 16 अलग अलग नामो से इबादत की गई है ।जावेद अली ने यह गाना हिंदी फ़िल्म द ड्रीम जॉब के लिए गाया है ।
उल्लेखनीय है रियल रील प्रोडक्शन प्रस्तुत द ड्रीम जॉब का निर्माण विनोद अदासकर, संतोष पाटिल, बी वी चोपड़े , एस गोरे और मुकेश मिश्रा कर रहे हैं । फ़िल्म के लेखक निर्देशक और गीतकार की भूमिका अदा की है मुकेश मिश्रा ने । द ड्रीम जॉब में जुबेर के खान , प्रसाद शिखडे, साध्वी भट्ट, ऋतम्भरा श्रोत्रिय और विकास श्रीवास्तव आदि अभिनय के मंझे हुए कलाकार हैं । मुकेश मिश्रा ने बताया कि फ़िल्म में मनोज तिवारी के अलावा मिका सिंह , ममता शर्मा, नीति मोहन , नकास अज़ीज़ , ऐश्वर्या निगम , विशाल मिश्रा और जावेद अली जैसे नामचीन गायकों ने संगीतकार काशी – रिचर्ड और विशाल मिश्रा के संगीत निर्देशन में अपनी आवाज दी है । —-Uday Bhagat (PRO)
5 जुलाई से पूर्वांचल टाकीज की सौगंध
कम समय मे ही भोजपुरी पटल पर अपना मुकम्मल स्थान हासिल कर चुकी फ़िल्म निर्माण कंपनी पूर्वांचल टाकीज की चौथी फ़िल्म सौगंध की शूटिंग आगामी 5 जुलाई से शुरू होगी । निर्माता विकास कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सौगंध के निर्देशक हैं विशाल वर्मा जबकि जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ मुख्य भूमिका में होंगे । अन्य प्रमुख कलाकारों में सुशील सिंह , किरण यादव आदि शामिल हैं । फ़िल्म के संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि प्रचारक हैं उदय भगत ।
उल्लेखनीय है कि सौगंध पूर्वांचल टाकीज की चौथी फ़िल्म होगी । इसके पूर्व खेसारी लाल यादव के साथ साजन चले ससुराल 2 और निरहुआ के साथ बेटा और जिगर का निर्माण पूर्वांचल टाकीज कर चुकी है । जिगर ने इसी शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है जिसे दर्शको ने हाथों हाथ उठा लिया है । फ़िल्म को उम्मीद से कहीं ज्यादा सफलता मिली है । —-Uday Bhagat (PRO)
रवि किशन के साथ लांच हुई एक और नई अभिनेत्री
भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है । वे भोजपुरी के इकलौते ऐसे स्टार हैं जिन्होंने दो दर्जन से भी अधिक नई अभिनेत्रियों के साथ स्क्रीन शेयर किया है और वह फिल्म उस अभिनेत्री की पहली फ़िल्म थी । वर्तमान में भोजपुरी फ़िल्म जगत में धूम मचा रही अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने रवि किशन के साथ ही सत्यमेव जयते से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी । आज की हॉट केक अंजना सिंह ने भी फ़िल्म फौलाद से भोजपुरिया पर्दे पर अपना सफर शुरू किया था । यही नही हिंदी की कई नामचीन अभिनेत्रियों ने जब भोजपुरिया पर्दे पर कदम रखा तो उनके हीरो रवि किशन ही थे । नगमा , रंभा और भाग्यश्री जैसे नामचीन सितारों ने भोजपुरी फिल्मो में कदम रखा तो उनके हिरो रवि किशन ही थे ।
और अब रवि किशन के साथ एक और अदाकारा सपना गिल भोजपुरी फ़िल्म जगत में कदम रख रही है । मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म निर्माण कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स और डॉ नेहा शांडिल्य की फ़िल्म निर्माण कंपनी रोज़ क्वार्ट्ज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फ़िल्म काशी अमरनाथ में रवि किशन सपना गिल के साथ रोमांस करते नज़र आते हैं । सपना ने बताया कि रवि किशन जैसे मंझे हुए कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर करना थोड़ा मुश्किल काम था लेकिन रवि किशन ने राँची में शूटिंग के दौरान काफी सहयोग दिया जिससे वह जल्द ही सहज हो गई । काशी अमरनाथ में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की रोमांटिक जोड़ी है । रवि किशन ने बताया कि 14 साल के भोजपुरी फिल्मो के सफर में लगभग 50 नई अभिनेत्रियों के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर किया है । —-Uday Bhagat (PRO)
पावरस्टार पवन सिंह और निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की हैट्रिक ’धड़कन’
अपनी धुन के पक्के, हमेशा कुछ नया करने में मशगूल फिल्म निर्देशक सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन में बनी फ़िल्म दर्शकों के दिल को छू जाती है। भोजपुरी सिनेमा के गायिकी के सिरमौर और यंग्रीयंग मैन पावरस्टार पवन सिंह के साथ कुशल फिल्म निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने भोजपुरी फिल्म ’धड़कन’ से हिट फिल्मो की हैट्रिक लगाईं है। सुजीत कुमार सिंह ने पवन सिंह के साथ पहली भोजपुरी फिल्म ’भोजपुरिया राजा’ थी, जिसका गाना ’छलकत हमरो जवनिया’ ने भोजपुरी सिनेसंगीत में अब तक का सारा का रिकॉर्ड तोड़ डाला,दूसरी फ़िल्म इसी साल रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन के साथ सुपरडुपर हिट रही भोजपुरी फिल्म ’सत्या’ ने अपार सफलता हासिल की है। जिसके गाने आज इस साल का सबसे हिट गाना बन गया है। हालिया रिलीज भोजपुरी फिल्म ’धड़कन’ को जहाँ दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं वहीं फिल्म गानों पर झूम भी रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि फिल्म वितरण कंपनी रेणु विजय फिल्म्स द्वारा बिहार में 47 सिनेमाघरों में बम्पर ओपनिंग के साथ सफल प्रदर्शित इस फिल्म को दर्शकों का बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। फिल्म को घरेलू महिलाओं सहित हर वर्ग के दर्शक पसंद कर रहे हैं। सुजीत कुमार सिंह निर्देशित इस फिल्म के सारे पहलुओं पर गौर करें तो पता चलता है कि भोजपुरी सिनेमा में प्रेम के नए दृश्यो को नए अंदाज में फिल्माया गया है। अश्लीलता को दरकिनार कर रोमांस की अलग प्रस्तुति इस फिल्म को और भी खास बनाती है। पावरस्टार पवन सिंह के साथ मृगनयनी अक्षरा सिंह व चुलबुली शिखा मिश्रा की कमेंस्ट्री दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता धुपेन्द्र भगत हैं तथा सहनिर्मात्री मानकी देवी, लाखमती देवी व शिखा मिश्रा हैं। लेखक मनोज के कुशवाहा व वीरू ठाकुर तथा संगीतकार मधुकर आनंद व छोटेबाबा हैं। सहनिर्देशक मुकेश तिवारी हैं। छायांकन फ़िरोज़ खान, संकलन दीपक जौल का है। नृत्य रामदेवन, संजय कोर्वे व रिक्की गुप्ता, मारधाड़ हीरालाल यादव व बाजीराव का है। कार्यकारी निर्माता अरशद शेख ’पप्पू’ हैं। मार्केटिंग हेड विजय यादव तथा फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व सर्वेश कश्यप हैं। मुख्य भूमिका में पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह, शिखा मिश्रा, ब्रजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, आनंद मोहन, माया यादव, अयाज खान, देव सिंह, जसवंत कुमार तथा सागर पाण्डेय तथा मेहमान कलाकार निधि झा हैं।
गौरतलब है कि आगामी होली के शुभ अवसर पर पवन सिंह के साथ सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन में भोजपुरी फिल्म ’वांटेड’ जोर-शोर से पूरे भारत में प्रदर्शित की जायेगी। फिल्म के निर्माता धुपेन्द्र भगत हैं। लेखक वीरू ठाकुर, कार्यकारी निर्माता अरशद शेख ’पप्पू’ हैं तथा संकलन दीपक जौल का है। ————Sarvesh Kashyaph(PRO)
~ Subhash Ghai celebrates International Yoga Day with students and staff of Whistling Woods International ~
27th June 2017: The International Yoga Day was celebrated amidst much fan-fare at Whistling Woods International (WWI). The event witnessed the esteemed presence of Subhash Ghai, Founder and Chairman, WWI along with the members of Brahma Kumaris and Deepti Talpade. They practiced a number of yoga asanas with faculty members and students at the WWI campus, thereby, highlighting one of the most integral aspects of Indian culture.
The celebration of yoga day began with the screening of educational videos, which demonstrated the techniques and benefits of yoga. The video screening was then followed by a soulful performance by the students of WWI School of Music.
While addressing the students of WWI, member of Brahma Kumar i said, “We have taught our younger generation to read, write, solve mathematical queries, but not to think to be creative. The practice of yoga in our daily lives helps us think above the obivious.”
On the occasion of International Yoga Day, Subhash Ghai said, “Yoga is an internal bath for the body, mind and soul and every individual should practice it ardently. I’ve been practicing it myself for the past 40 years. Yoga in India is considered to be a 3500-year old ancient practice for the mind, body and soul. The youth of this country needs to understand the value of this amazing gift of our age-old culture. There is an urgent need for the youth to recognise that yoga can help them stay calm and achieve greater success in the modern world of cut-throat competition.”
The students and faculty members enthusiastically participated in the celebrations on the day. The institute has inculcated healthy habit of practicing yoga in its students by making necessary resources and amenities available to them on campus.
Concluding the event with a vote of thanks, Subhash Ghai said, “At WWI, we have regular yoga classes on campus. Being a creative institute, yoga and meditation is an integral part of our educational philosophy.”————Naresh Bhandari (PRO)
Mumbai.Shri Radhe Maa Charitable Trust distributed umbrellas and food grains to senior citizens,children and the needy at Nilkanth Mahadev Temple,Ganesh Nagar,Kandivali (West),Mumbai on Sunday, 25 June 2017.
On this occasion, Shri Radhe Maa personally came to the temple. To begin with the first worshipped the deity of God Neelkanth Mahadev and then joined the event. She received a warm welcome and was greeted with flowers, applied tilak and applause too. The children then rendered devotional and patriotic songs. Thereafter, on behalf of the trust, Shri Radhe Maa herself distributed umbrellas and food grains to the senior citizens and children. The beneficiaries glowed with joy and happiness.
Sanjeev Gupta, the trustee of Shri Radhe Maa Charitable Trust announced that girls who have secured more than 70% marks in school, the trust would facilitate them with their fees,books and uniforms. For availing these benefits, they should come to the trust’s office in Borivali (West) with their mark sheets.
Anil Garg, the trustee of Neelkanth Mahadev Charitable Trust informed that Shri Radhe Maaji comes to this temple to worship every Shivratri and offers food to all the worshippers.The religious offering,a substance of food,termed as Prasad is savored by more than 5,000 people. Kamlesh Singh, a social worker from the area added, “Shri Radhe Maa has been coming here for almost ten years and has been helping the needy people.”
Many office bearers from Shiv Sena like Santosh Rane, Lalsingh Purohit and Hitesh Ajani along with Shivaji Gupta, Sanjeev Gupta, Amit Gupta, Rajeev Gupta, Anil Garg, Kamlesh Singh and many others graced the occasion and made it a commendable affair.——————Sanjay Sharma Raj(P.R.O.)
Here’s the excellent news for the fans of action and comedy movies ..
Keshav Entertainment has signed Punjabi Director Mohit Bhardwaj for their upcoming movie , Mr Mohit have done more than 27 super hit punjabi movies as an assistant director , action director , and second unit director.
Keshav Entertainment has changed their previous director because of some conflicts and over budget , The head of producer Khushbu Sethiya made this tough call to change the director and reload and reshape corrupt system into Mr Temper Singh.
The producer of Keshav Entertainment Mr.Grinij Jhawaris about to start the filming of his movie Mr. Temper Singh ,as soon as possible, staring with Dharmendra, Sunny Leon e, Dev Sharma, Akash Singh, Mahesh Manjrekar, Mustaq khan, and many more..””