logo

प्रदर्शन को तैयार निर्देशक कुमार सरोज की “अब होई जंग ए इश्क”

logo
प्रदर्शन को तैयार निर्देशक कुमार सरोज की “अब होई जंग ए इश्क”

भोजपुरी फिल्म “अब होइ जंग ए इश्क” पूरी तरह से बनकर तैयार है और जून में प्रदर्शित की जाएगी|

फिल्म “ए.डी. फिल्म प्रोडक्शन हाउस” एवं “अमन वर्मा क्रिएशन” के संयुक्त तत्वावधान में बनी है| “आनंद गुप्ता” इस फिल्म के निर्माता हैं और निर्देशक “कुमार सरोज” हैं|

फ़िल्म के विषय में “कुमार सरोज” बताते हैं की यह एक प्रेम कहानी है,जिसे देख दर्शक अपने आप से जुड़ाव महसूस करेंगे। फिल्म पूरी तरह से सामाजिक एवम पारिवारिक दायरे के अंदर है । अश्लीलता और फूहड़पन से फ़िल्म को काफी दूर रखा गया है|

फिल्म क कलाकार हैं आनंद गुप्ता, देवेंद्र कुमार सिंह, ज़ारा प्रवीन, सनम खान, प्रदीप कुमार, सुनील रंगकर्मी, अशोक वर्मा, कन्हैया पासवान, बबलू पासवान, रूपाली, श्रवण सिंह, भोला गुप्ता, मोनू मयंक इत्यादि|

फिल्म की शूटिंग अरवल, गया, पटना और कोलकाता के मनमोहक लोकेशनों पर की गई है| ये फ़िल्म बहुत ही ख़ूबसूरत है। फिल्म के कैमरामैन अजय एवं अमिताभ चन्द्रा हैं। फिल्म के गीतकार पुजारा पंकज हैं और संगीतकार हैं शंकर सिंह। इस फ़िल्म के गीतों को ज़ाहिद,खुशबू उत्तम,पापिया गांगुली,अमृता दीक्षित,रंजीत सिंह,बबुआ विकाश ने गाया है। फिल्म के एडिटर राजीव रंजन हैं और नृत्य निर्देशक हैं पप्पू जोशी।

यह फ़िल्म सिनेमा हॉल में भोजपुरी माटी कि खुशबू बिखेरेगी। सामजिक सन्देश के साथ यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी।

 

फिल्मो को ले कर अलग सोच रखने वाले निर्देशक कुमार सरोज कहते हैं फिल्मो में प्यार को गलत तरीके से पेश किया जाता है प्यार एक पवित्र चीज है, इसकी कद्र होनी चाहिए । प्यार के नाम पर वासना का खेल खेलना किसी भी दृष्टिकोण से सही नही है|

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes