कई हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ने वाले अभिनेता अवतार गिल का भोजपुरिया अवतार जल्द ही दिखेगा भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म राधे में । राधे में अवतार गिल एक न्याय प्रिय मुखिया की भूमिका में नज़र आएंगे । पिछले महीने ही राधे की शूटिंग कंप्लीट हुई है और अभी पोस्ट प्रोडक्शन अंतिम चरण पर है । अवतार गिल ने बताया कि उन्हें अक्सर विभिन्न भाषाओं में काम करने के ऑफर आते रहते हैं । जब राधे के निर्देशक रितेश ठाकुर ने उन्हें इस फ़िल्म की पूरी कहानी सुनाई तो मैंने अपना किरदार पूरा सुने बिना फ़िल्म में काम करने की हामी भर दी । उन्होंने निर्मात्री नेहा श्री की तारीफ करते हुए कहा कि अभिनेत्री व निर्मात्री की दोहरी भूमिका अदा करते हुए भी उन्होंने जिस तरह सभी कलाकारों और तकनीशियनों का ख्याल रखा वह काबिले तारीफ है ।
अवतार गिल ने बताया कि राधे में ना सिर्फ उनकी बल्कि सभी कलाकारों की भूमिका के साथ निर्देशक रितेश ठाकुर ने भरपूर न्याय किया है । उल्लेखनीय है कि नेहाश्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित राधे के संगीतकार व निर्देशक हैं रितेश ठाकुर , लेखक हैं इंद्रजीत, गीतकार हैं अरुण बिहारी , फणीन्द्र राव , शोभ दयाल यादव और राजेश सारंगपुरी । सिनेमेटोग्राफर हैं यश भारद्वाज । फ़िल्म के एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव , कोरियोग्राफर हैं रिक्की गुप्ता जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । राधे में मेगा स्टार रवि किशन , युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , अवतार गिल, प्रियंका पंडित , मोहिनी घोष , सीमा सिंह , पप्पू यादव , आर के गोस्वामी , हर्षित पटेल , करण सिंह (रावण ) , ग्रीवा कंसारा , झील आदि मुख्य भूमिका में हैं ।।—-Uday Bhagat (PRO)