logo

राधे में अवतार गिल का भोजपुरिया अवतार 

logo
राधे में अवतार गिल का भोजपुरिया अवतार 

कई हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ने वाले अभिनेता अवतार गिल का भोजपुरिया अवतार जल्द ही दिखेगा भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म राधे में । राधे में अवतार गिल एक न्याय प्रिय मुखिया की भूमिका में नज़र आएंगे । पिछले महीने ही राधे की शूटिंग कंप्लीट हुई है और अभी पोस्ट प्रोडक्शन अंतिम चरण पर है । अवतार गिल ने बताया कि उन्हें अक्सर विभिन्न भाषाओं में काम करने के ऑफर आते रहते हैं । जब राधे के निर्देशक रितेश ठाकुर ने उन्हें इस फ़िल्म की पूरी कहानी सुनाई तो मैंने अपना किरदार पूरा सुने बिना फ़िल्म में काम करने की हामी भर दी । उन्होंने निर्मात्री नेहा श्री की तारीफ करते हुए कहा कि अभिनेत्री व निर्मात्री की दोहरी भूमिका अदा करते हुए भी उन्होंने जिस तरह सभी कलाकारों और तकनीशियनों का ख्याल रखा वह काबिले तारीफ है ।

अवतार गिल ने बताया कि राधे में ना सिर्फ उनकी बल्कि सभी कलाकारों की भूमिका के साथ निर्देशक रितेश ठाकुर ने भरपूर  न्याय किया है ।  उल्लेखनीय है कि नेहाश्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित राधे  के संगीतकार व निर्देशक हैं रितेश  ठाकुर , लेखक हैं इंद्रजीत, गीतकार हैं अरुण बिहारी , फणीन्द्र राव , शोभ दयाल यादव और राजेश सारंगपुरी । सिनेमेटोग्राफर हैं यश भारद्वाज । फ़िल्म के एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव , कोरियोग्राफर हैं रिक्की गुप्ता जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । राधे में मेगा स्टार रवि किशन , युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , अवतार गिल,  प्रियंका पंडित , मोहिनी घोष , सीमा सिंह , पप्पू यादव , आर के गोस्वामी , हर्षित पटेल , करण सिंह (रावण ) , ग्रीवा कंसारा , झील आदि मुख्य भूमिका में हैं ।।—-Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes