logo

TRP Mama Alias Paritosh Tripathi Enters Bollywood With Hindi Film Kashi

logo
TRP Mama Alias Paritosh Tripathi Enters Bollywood With Hindi Film Kashi

टी आर पी मामा को मिला बॉलीवुड का टिकट

छोटे पर्दे के बड़े सितारे टी आर पी मामा उर्फ पारितोष त्रिपाठी को अब बॉलीवुड का टिकट मिल गया है । जी हां , भोजपुरी के एक रियलिटी शो से ग्लेमर वर्ल्ड में कदम रखने वाले पारितोष त्रिपाठी ने अपनी मेहनत व प्रतिभा के बल पर छोटे पर्दे पर एक मुकम्मल स्थान हासिल किया है । सुपर डांसर के टी आर पी मामा से लेकर इंडियन आइडल को होस्ट करने के बीच उन्होंने कई अवार्ड शो और टीवी शो में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दर्शको के दिलो में जगह बनाई है । अब टी आर पी मामा जल्द ही दिखेंगे हिंदी फिल्म काशी में । काशी में वे अभिनेता शरमन जोशी के दोस्त के किरदार में हैं जो अपने बनारसी लहजे और अपने रंगीला अंदाज़ के कारण दर्शको को गुदगुदाएंगे ।

पारितोष त्रिपाठी की यह पहली हिंदी फिल्म होगी । पारितोष ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि काशी का हिस्सा बनना उनके लिए काफी मायने रखता है । जब निर्देशक धीरज कुमार और लेखक मनीष किशोर ने उन्हें उनके किरदार के बारे में बताया तो एक झटके में ही हां कहने के अलावा और कोई विकल्प नही था । उन्होंने कहा कि अच्छे माहौल में फ़िल्म की शूटिंग चल रही है और जल्द ही दर्शको के समक्ष अलग अंदाज में सामने होंगे । काशी में पारितोष शरमन जोशी के अलावा क्रांति झा , मनोज पाहवा , अखिलेन्द्र मिश्रा आदि के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे ।—-Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes