logo

Rajkumar Jain And Subha Rao Teamed For New Film

logo
Rajkumar Jain And Subha Rao Teamed For New Film

राजकुमार जैन सुब्बा राव फिर साथ साथ

दक्षिण भारत के जाने माने निर्देशक सुब्बाराव की दसवीं भोजपुरी फ़िल्म के निर्माता राजकुमार जैन ने अपनी अगली फिल्म की भी घोषणा कर दी है । निर्माता राजकुमार जैन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस फ़िल्म का निर्माण भी ड्रीम कैचर प्रोडक्शन द्वारा आर के जे फिल्म्स के सहयोग से बनने जा रही इस फ़िल्म के निर्माता  इकबाल मकानी व वह खुद हैं ।

उल्लेखनीय है कि राज कुमार जैन की पहली फ़िल्म की शूटिंग हाल ही में मुम्बई और दक्षिण भारत के खूबसूरत लोकेशन पर सम्पन्न हुई है और फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम तीब्र गति से चल रहा है । राजकुमार जैन ने बताया कि अगली फिल्म के कलाकारों और तकनीशियनों का चयन जल्द ही कर लिया जाएगा ।  ——–Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes