logo

Khatra – RGV Is Back With His Most Erotic Song

logo
Khatra – RGV Is Back With His Most Erotic Song

Ram Gopal Varma – the man behind gangster and ganglord films like Satya, Company and the Sarkar series has released the title track of his film aptly named Khatra.
As RGV treads in to dangerous territory with an eponymous film called Dangerous – the film is being billed as India’s 1st lesbian crime/action/love story since the Supreme Court annulled section 377, thus making same-sex relationships legitimate. The film features beauty queens Naina Ganguly and Apsara Rani in the lead in the Tricky Media Production of the Ram Gopal Varma offering.
“With regard to making Dangerous the 1st lesbian love/crime/action film in India, ever since the honourable Supreme Court repealed section 377, my intention is to give love it’s due respect, no matter between whom and also to send a message out there that love stories should not be restricted to heterosexuals and can be made in 4 other communities namely LGBT,” says Ram Gopal Varma about the film.
Khatra is billed as the most erotic song ever from RGV’s stable which includes his like Sapne Mein Milti Hai, Rangeela Re and Hai Rama and it does not feature a male hero.
The maverick filmmaker has also put up Dangerous for sale as a Non Fungible Token (NFT) on Blockchain which can be purchased with any Fiat currency or cryptocurrency.
To put it in layman’s words, one can become a partner or buy the whole property of ‘DANGEROUS’ by investing in Danger Tokens. Any number of Danger Tokens can be bought to become a co-owner of the property and he/she would be entitled to the appropriate revenue sharing from all avenues in proportion to the investment, for perpetuity.
Dangerous will release in theatres and also on a streaming platform on a pay-per-view model.

The revenues generated will be received by all the partners as per their investment ratios. It can be watched by paying in tokens or rupees or dollars or any other currency potentially including crypto and Danger Tokens.

For further details, visi:

http://www.rgvdangertoken.com/

Dangerous Is The First Film In India To Be Released On blockchain NFT

logo
Dangerous Is The First Film In India To Be Released On blockchain NFT

ब्लॉकचेन एनएफटीवर रिलीज जाणारा ‘डेंजरस  हा भारतातील पहिला चित्रपट

राम गोपाल वर्मा प्रत्येक गोष्टीकडे वेगळ्या नजरेने पाहतो. त्याच्या या वेगळ्या नजरेमुळेच तो प्रेक्षकांसमोर नेहमी काही तरी नवे घेऊन येतो. मग तो कॅमेरा अँगल असो,  विवादास्पद विषयांवर त्याने घेतलेला स्टॅन्ड असो वा अन्य काही. राम गोपाल वर्माने आता नव्या युगाची गरज ओळखून एक नवा प्रयोग करण्याचे धाडस केले आहे. रामगोपाल वर्माने त्याचा आगामी चित्रपट ‘डेंजरस’ हा नॉन फंजिबल टोकन (एनएफटी) म्हणून विक्रीसाठी उपलब्ध केला आहे. ब्लॉकचेन  कोणत्याही फियाट चलन किंवा क्रिप्टोकरन्सीसह खरेदी केले जाऊ शकते

NFT हे झपाट्याने वाढणारे डिजिटल मार्केट असून तेथे कोणतीही वस्तू विकली जाता येणार आहे.

रामगोपाल वर्माचा हा चित्रपट NFT वर प्रदर्शनासाठी उपलब्ध करण्यात आलेला भारतातील पहिला चित्रपट आहे.

सामान्य माणसाच्या शब्दात सांगायचे तर,  या ब्लॉकचेनमध्ये कोणीही भागीदार बनू शकतो किंवा डेंजर टोकनमध्ये गुंतवणूक करून ‘डेंजरस’ विकत घेऊ शकतो. याचा सह-मालक होण्यासाठी कितीही डेंजर टोकन खरेदी केले जाऊ शकतात आणि तो/ती गुंतवणुकीच्या प्रमाणात सर्व मार्गांमधून योग्य चित्रपटाला मिळालेल्या महसूलात हक्कदार असेल.

‘सत्या’’कंपनी’ आणि ‘रंगीला’सारख्या चित्रपटांचे निर्माते-दिग्दर्शक रामगोपाल वर्मा यांनी चित्रपट NFT विक्री वर आणण्याबाबत सांगितले, “क्रिप्टो जगात आणि एनएफटी मार्केट प्लेसमध्ये मनोरंजन उत्पादनाचे अनेक भाग असू शकतात. ते तयारही केले जाऊ शकतात,  इतिहासात पहिल्यांदाच, क्रांतिकारी पद्धतीने,  मनोरंजन उत्पादने आता बनवली जातील,  रिलीज केली जातील, मार्केट केली जातील आणि ब्लॉकचेनवर विकली जातील, ” असेही रामगोपाल वर्मा यांनी सांगितले.

राम गोपाल वर्माने डिजिटल प्लॅटफॉर्मची नवीन युगातील शक्ती लक्षात घेऊन त्याबाबत स्पष्ट करताना सांगितले. “आजच्या काळात, चित्रपट उत्पादने वंश, रंग, भाषा आणि सीमांच्या पलीकडे आहेत. कारण त्या सर्वांना एकत्र आणणारी गोष्ट म्हणजे मानवी कथा. म्हणूनच आजच्या काळात, संपूर्ण जगातील कोठूनही, कोणीही संपूर्ण जगात कोठेही, समान संवेदनांना लक्ष्य करणारा चित्रपट बनवू शकतो. पूर्वी जेथे फक्त चित्रपटगृह आणि उपग्रह टीव्ही होते, त्यापेक्षा आता बरेच अधिक माध्यम उपलब्ध झालेले आहे. आणि निर्माते वेगाने बदलत्या तंत्रज्ञानाशी कसे जुळवून घ्यावे याबद्दल सतत संभ्रमात आहेत. ही समस्या आता ब्लॉकचेन तंत्रज्ञानाद्वारे सहभागी-केंद्रित मनोरंजन परिसंस्था तयार करून सोडवली गेली आहे. विकेंद्रीकरण आणि संपूर्ण पारदर्शकतेसह संस्था निर्माण करण्याची योजना आहे.”  असेही रामगोपाल यांनी सांगितले.

सन्माननीय सर्वोच्च न्यायालयाने कलम 377 रद्द केल्याने, समलिंगी संबंधांना कायदेशीर मान्यता मिळाली आहे. त्यानंतर या विषयावर भारताची पहिली समलिंगी गुन्हेगारी/कृती/प्रेमकथा म्हणून ‘डेंजरस’ प्रेक्षकांसमोर येणार आहे. राम गोपाल वर्माच्या ट्रिकी मीडिया प्रॉडक्शनमध्ये तयार झालेल्या या चित्रपटात नैना गांगुली आणि अप्सरा राणी मुख्य भूमिकेत आहेत.

‘डेंजरस’चित्रपटगृहांमध्ये आणि स्ट्रीमिंग प्लॅटफॉर्मवर पे-पर-व्ह्यू मॉडेलवर रिलीज केला जाणार आहे. यातून उत्पन्न होणारा महसूल सर्व भागीदारांना त्यांच्या गुंतवणूक गुणोत्तरानुसार दिला जाणार आहे. हा चित्रपट टोकन किंवा रुपया किंवा डॉलर्स किंवा क्रिप्टो आणि इतर कोणत्याही चलनात भरून पाहिला जाऊ शकते.

अधिक माहितीसाठी, भेट द्या:

http://www.rgvdangertoken.com/

You Too Can Become A Partner Of Ram Gopal Varma’s Film Dangerous

logo
You Too Can Become A Partner Of Ram Gopal Varma’s Film Dangerous

आप भी बन सकते हैं राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म डेंजरस के साझेदार!

राम गोपाल वर्मा हमेशा‌ से अपने‌ हटके अंदाज़ और अलग तरह के नज़रिए के लिए जाने जाते हैं. बात फिर उनके कैमरा ऐंगल्स की हो या फिर विवादित विषयों पर फ़िल्में बनाने की, राम गोपाल वर्मा का कोई सानी नहीं है. अब राम गोपाल वर्मा ने‌ अपनी जल्द रिलीज होनेवाली फ़िल्म डेंजरस को ब्लॉकचेन पर नॉन-फ़ंजिबल टोकन (NFT) के ज़रिए बेचने का फ़ैसला किया है. इस किसी भी मौजूदा करंसी के इस्तेमाल अथवा क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है.

NFT तेज़ी से बढ़ता ऐसा डिजिटल बाज़ार है, जहां पर किसी भी वस्तु को किसी भी क़ीमत पर ख़रीदा और बेचा जा सकता है. ऐसे में राम गोपाल वर्मा की डेंजरस ऐसी पहली फ़िल्म बन गई है जिसे इस नए तकनीक के इस्तेमाल के माध्यम से रिलीज़ किया जा रहा है.

किसी आम आदमी की भाषा में कहें तो कोई भी शख़्स डेंजर टोकन्स में निवेश कर फिल्म डेंजरस का पार्टनर बन सकता है या फिर फिल्म से जुड़ी पूरी संपत्ति को ही ख़रीदा सकता है. इस संपत्ति का साझेदार बनने के लिए कोई भी व्यक्ति किसी भी मात्रा में टोकन ख़रीद सकता है. ऐसे में किसी शख़्स द्वारा किये गये निवेश के अनुपात में उसे सभी माध्यम से होनेवाली आय को मुनाफ़े के तौर पर लौटाया जाएगा.

सत्या, कंपनी और रंगीला जैसी बेहद लोकप्रिय फ़िल्में बना चुके राम गोपाल वर्मा ने NFT के माध्यम से फ़िल्म को बेचे जाने के

इस क़दम को एक क्रांतिकारी सोच बताया.

राम गोपाल वर्मा कहते हैं, “क्रिप्टो की दुनिया NFT के बाज़ार में अपने‌ प्रवेश को लेकर कहना चाहूंगा कि मनोरंजन से जुड़े किसी भी उत्पाद के कई रूप होते हैं. यहीं पर NFT की अहम भूमिका शुरू होती हैं. इससे अलग-अलग तरह के मनोरंजक उत्पादों को बनाने की दिशा में तेज़ी से प्रगति होगी. इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक क्रांतिकारी तरीके से मेरे मनोरंजक उत्पाद ब्लॉकचेन के माध्यम से बनाए जाएंगे, उन्हें प्रचारित किया जाएगा और उनकी मार्केटिंग की जाएगी.”

जाने-माने फ़िल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा डिजिटल मीडिया की ताक़त के बारे में कहते हैं, “आज के समय में फ़िल्में जाति, रंग-भेद, सरहदों से पर होती हैं और सभी को एकत्र लाने में सिनेमा का बड़ा योगदान होता है. ऐसे में आज की तारीख़ में कोई भी फ़िल्ममेकर दुनिया के हर तरह के दर्शकों  के लिए इस तरह की फ़िल्में बनाकर उनके सामने पेश कर सकता है. पहले के ज़माने में फ़िल्में देखने के लिए महज़ सिनेमाघर और सैटेलाइट चैनल ही हुआ करते थे. मगर आज फ़िल्में दिखाने के लिए और भी कई तरह के माध्यम मौजूद हैं. ऐसे में तमाम फ़िल्मकार लगातार इस दुविधा से गुज़र रहे हैं कि आख़िर तेज़ी से बदलती टेक्नोलॉजी के साथ कैसे क़दम मिलाया जाए. लेकिन ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी ने इस समस्या का समाधान कर दिया है. अब दर्शक बड़े पैमाने पर एक नये इको-सिस्टम से जुड़कर फ़िल्मों का लुत्फ़ उठा सकते हैं. हम ब्लॉक के विकेंद्रीकरण पर ज़ोर देते रहे हैं और सभी तरह के भागीदारों की हिस्सेदारी में बदलाव लाते हुए एक ऐसा इको-सिस्टम तैयार कर रहे हैं जो पूरी तरह से पारदर्शी हो.”

कुछ साल पहले माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा धारा 377 को ग़ैर-क़ानूनी ठहराए जाने के बाद समलिंगी संबंधों को मान्यता प्राप्त हो गई है. ऐसे में इस आदेश के बाद डेंजरस देश में बनी पहली समलिंगी क्राइम/एक्शन/लव स्टोरी फ़िल्म है. फ़िल्म का निर्माण ट्रिकी मीडिया के तहत राम गोपाल वर्मा द्वारा किया गया है. उल्लेखनीय है कि फ़िल्म में ब्यूटी क्वीन नैना गांगुली और अप्सरा रानी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

डेंजरस सिनेमाघरों के साथ साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी पे-पर-व्यू मॉडल के आधार पर रिलीज की जाएगी. इस फ़िल्म की रिलीज़ से होनेवाला मुनाफ़ा सभी साझेदारों में उनके निवेश के आधार पर उन्हें बांटा जाएगा. इस फ़िल्म को टोकन ख़रीदकर, रुपये अथवा डॉलर देकर भी देखा जा सकेगा. इसके अलावा क्रिप्टो करंसी और डेंजर टोकन्स के ज़रिए भी इसका लुत्फ़ उठाया जा  सकता है.

अधिक जानाकरी के लिए  website पर जाएं.

visit:

http://www.rgvdangertoken.com/

DANGEROUS Will Be India’s First Film For Sale As An NFT On Blockchain

logo
DANGEROUS Will Be India’s First Film For Sale As An NFT On Blockchain

Ram Gopal Varma has a tendency to look at things differently – be it his camera angles, his take on controversial subjects  – and continuing in the same vein – he has now put his film upcoming film for sale as a Non Fungible Token (NFT) on Blockchain which can be purchased with any Fiat currency or cryptocurrencies.

NFT is a rapidly growing digital market place where everything and anything is selling at some price.

Varma’s film thus becomes the first in India to use this method for a  film’s release.

To put it in layman’s words, one can become a partner or buy the whole property of ‘DANGEROUS’ by investing in Danger Tokens. Any number of Danger Tokens can be bought to become a co-owner of the property and he/she would be entitled to the appropriate revenue sharing from all avenues in proportion to the investment, for perpetuity.

The maker of films like Satya, Company and Rangeela explains the rationale for film to be put up as an NFT sale.

“Regarding my foray into the crypto world and NFT market place I understood that there can be many parts to an entertainment product which can be made, which is where NFT comes in… This will PUSH THE LIMITS of how many types of ENTERTAINMENT PRODUCTS can be made. For the 1st time ever in history, In a revolutionary method, my entertainment products will be now made, publicised,marketed and sold on Blockchain,” encrypts Varma.

The mercurial filmmaker explains the rationale keeping in mind the new age power of the digital platforms as well.  “In today’s times, film products are beyond race, colour, language and borders as what unifies all of them is human stories. Hence in today’s times, anyone from anywhere in the whole world can make a film targeting similar sensibilities anywhere else in the whole world. Unlike in the past where there were only cinemas and satellite tv, there are now so many more mediums and content makers are in a continuous dilemma about how to adapt to the rapidly changing technologies and their complex applications. This problem is now solved with blockchain technology by creating the largest and most participant-centric entertainment ecosystem. The plan is to decentralize and create an ecosystem with complete transparency by CHAINING all the concerned participants in the block,” adds Varma.

DANGEROUS is being billed as India’s 1st lesbian crime/action/love story since the honourable Supreme Court repealed section 377, thus making same-sex relationships legitimate. The film features beauty queens Naina Ganguly and Apsara Rani in the lead in a Tricky Media Production of the Ram Gopal Varma offering.

Dangerous will be released in theatres and also on a streaming platform on a pay-per-view model. The revenues generated will be received by all the partners as per their investment ratios. It can be watched by paying in tokens or rupees or dollars or any other currency potentially including crypto and Danger Tokens.

For further details, visit:www.rgvdangertoken.com

SBI Home Loans Organized The Biggest And Grand Property Expo In Pune

logo
SBI Home Loans Organized The Biggest And Grand Property Expo In Pune

एसबीआई होम लोन्स की ओर से पुणे में सबसे बड़े व भव्य प्रॉपर्टी एक्सपो का आयोजन

रेज़ीडेंशियल प्रॉपर्टी बाज़ार में घरों की बढ़ती मांग को देखते हुए रियल एस्टेट डेवलपर ख़रीदारों को नई व आकर्षक योजनाओं के ज़रिए लुभाने की कोशिशों में जुटे हैं, जिससे बाज़ार के तेज़ी से बढ़ने की संभावनाएं पहले से कई गुना बढ़ गईं हैं. ख़रीदारों को स्थिरता व निजी ज़रूरतों के हिसाब से घर उपलब्ध कराने को प्राथमिकता देने के अलावा अभूतपूर्व रूप से कम ब्याज दरों  पर ऋण उपलब्ध कराने और त्यौहारों पर दी जानेवाली आकर्षक छूट पर ज़ोर दिया जा रहा है.

बेहतरीन किस्म की सुविधाओं के साथ-साथ निजी स्पेस, स्वतंत्र फ़्लोर, विला और प्लॉट ख़रीदने को प्राथमिकता देनेवाले ख़रीदारों की बढ़ती संख्या और उपयोगकर्ताओं व निवेशकों दोनों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से पुणे में एसबीआई प्रॉपर्टी एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. शहर में आयोजित किया जानेवाला ये अपनी तरह का एक अनूठा आयोजन होगा. इसका आयोजन पुणे के कर्वे नगर स्थित महालक्ष्मी लॉन्स में 23 और 24 अक्तूबर, 2021 को किया जा रहा है. दोनों दिन ख़रीदार व इच्छुक सुबह 10.00 बजे से शाम 8.00 बजे तक इस आयोजन का लाभ उठा सकते हैं.

इस आयोजन के बारे में एसबीआई के एक प्रवक्ता कहते हैं, “पुणे की रियल एस्टेट इंडस्ट्री की ओर से उपभोक्ताओं को उनकी इच्छानुसार निवेश करने और घर ख़रीदने के इच्छुकों को उनका ड्रीम प्रोजेक्ट दिलाने के लिए सुनहरा मौका उपलब्ध कराया जा रहा है. ग़ौरतलब है कि बहुसंख्य रियल एस्टेट विशेषज्ञ ख़रीदारों को प्रॉपर्टी ख़रीदने में देरी नहीं करने की सलाह दे रहे हैं. एसबीआई प्रॉपर्टी एक्सपो में सभी तरह की उपभोक्ताओं की ज़रूरतों और उनकी जीवनशैली के मद्देनज़र विभिन्न प्रकार व आकार के घर ख़रीदने के विकल्प उपलब्ध होंगे. घरों के लोकेशन से लेकर ईएमआई की आसान किश्तों तक सभी तरह के विशेष प्रावधान किये गये हैं. एक्सपो में शामिल होनेवाले तमाम डेवलपर अच्छी पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं. उल्लेखनीय है कि एसबीआई हमेशा से ही उपभोक्ताओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देता रहा है.”

घरों की बिक्री संबंधी बाज़ार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 7 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में 113% का इज़ाफ़ा हुआ है. ख़रीदारों व निवेशकों के सकारात्मक रुख़ और विकासशील बाज़ार के तेज़ी से खुलने की प्रक्रिया के चलते इसमें और अधिक बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताई जा रही है.

इस संबंध में एसबीआई के एक प्रवक्ता कहते हैं, “एसबीआई प्रॉपर्टी एक्सपो से कई तरह की उम्मीदें की जा सकती हैं. घर से ही काम (वर्क फ्रॉम होम) करने के मद्देनज़र बड़े व विशाल आकार के घर ख़रीदने के इच्छुकों के लिए इस एक्सपो में विभिन्न प्रकार की प्रॉपर्टी उपलब्ध हैं. इसके अलावा, इस एक्सपो में शामिल होनेवाले उपभोक्ताओं को हमारी तरफ़ से किफ़ायती ब्याज़ दरों का लाभ दिया जाएगा. निश्चित तौर पर ये घर ख़रीदने के इच्छुक लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने की एक बेहतरीन कोशिश है. प्लॉट व साइट की ख़रीद, घरों के निर्माण, फ़्लैट व बने-बनाए घर की ख़रीदने को लेकर एसबीआई से ऋण हासिल किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, टॉप-अप लोन अथवा अन्य बैंकों से गृह ऋण को एसबीआई में शिफ़्ट करने का भी विशेष प्रावधान है. इन तमाम सुविधाओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने का पूरा ख़्याल रखा जा रहा है.”

उल्लेखनीय है कि एक्सपो‌ में शामिल होकर ज़ीरो प्रोसेसिंग चार्ज का लाभ उठाया जा सकता है. इतना ही नहीं, अपने नाम पर ऋण लेनेवाली महिलाएं ब्याज दर में छूट भी पा सकती हैं. प्री-पेमेंट करने पर किसी भी तरह की पैनेलिटी नहीं लगाने का भी विशेष प्रावधान किया गया है. इसके अलावा, रोज़ाना घटते बैलेंस के आधार पर ब्याज लेने की भी व्यवस्था की गई है.

उपभोक्ता प्रधानमंत्री आवास योजाना संबंधी लाभ उठाने के साथ-साथ CBIL स्कोर पर आधारित किफ़ायती ब्याज दर पा सकते हैं. महाराष्ट्र में घर ख़रीदनेवाली महिलाओं को इस वित्तीय वर्ष से एक फ़ीसदी कम स्टैम्प ड्यूटी भरने का भी लाभ दिया जा रहा है. चाहे ऋण की राशि कितनी भी क्यों न हो, YONO प्लेटफॉर्म के ज़रिए भी एसबीआई के ऋण‌ के लिए अर्ज़ी दी जा सकती है.

 

ऋण की पात्रता और योग्यता के अनुसार ऋण की राशि जानने के लिए एसबीआई के निम्नलिखित लिंक पर‌ क्लिक करें:

https://onlineapply.sbi.co.in/personal-banking/home-loan?se=SBI-Microsite&cp=Homeloan&Ag=SBI-Microsite

SBI Home Loan – Largest Property Expo In Pune Held On 23rd And 24th October At Mahalakshmi Lawns Karve Nagar

logo
SBI Home Loan – Largest Property Expo In Pune Held On 23rd And 24th October At Mahalakshmi Lawns Karve Nagar

एसबीआय होम लोनतर्फे 23 आणि 24 ऑक्टोबर ला महालक्ष्मी लॉन्स, कर्वे नगर येथे पुण्यातील सर्वात मोठा प्रॉपर्टी एक्स्पो

गेल्या काही दिवसांपासून निवासी मालमत्ता बाजारपेठेत मागणी प्रचंड वाढली आहे. त्यामुळेच निवासी मालमत्तांच्या वाढीसाठी रिअल इस्टेट डेव्हलपर्स एकत्र येऊन रोडमॅप विकसित करीत आहेत. ग्राहकांची आवड लक्षात घेऊन त्यांचा खाजगीपणा जपणारी आणि त्यांच्या आवडी-निवडी लक्षात घेऊन वैयक्तिक जागा आणि उत्तम सुविधा देण्यासाठी डेव्हलपर्स विविध उत्सवी ऑफर घेऊन येत आहेत.

वैयक्तिक जागा आणि उत्तम सुविधा, स्वतंत्र मजले, व्हिला आणि प्लॉट्स, तसेच वापरकर्त्यांना आणि गुंतवणूकदारांसाठी एक चांगली संधी असलेल्या अपार्टमेंट्सची जोरदार मागणी आहे. त्यामुळेच स्टेट बँक ऑफ इंडिया पुणे येथे ‘एसबीआय प्रॉपर्टी एक्स्पो’चे आयोजन करण्यात आले आहे. हा एक्स्पो 23 आणि 24 ऑक्टोबर रोजी महालक्ष्मी लॉन्स, कर्वे नगर, पुणे येथे आयोजित करण्यात आला असून याची वेळ सकाळी 10 ते रात्री 8 अशी आहे.

एसबीआयच्या प्रवक्त्यांनी या एक्स्पोबाबत माहिती देताना सांगितले, “पुण्यातील रिअल इस्टेट उद्योग ग्राहकांना गुंतवणुकीच्या संधी प्रदान करणारा आहे. तसेच घर खरेदीदारांना त्यांच्या स्वप्नातील मालमत्ता घेण्याची सुवर्ण संधी देणारा आहे. खरं तर, अनेक रिअल इस्टेट तज्ञ इच्छुक खरेदीदारांना त्वरित मालमत्ता खरेदी करता यावी यासाठी प्रयत्न करीत असतात. हीच बाब लक्षात ठेऊन एसबीआय प्रॉपर्टी एक्स्पोमध्ये  प्रत्येक ग्राहकाला त्याची गरज आणि त्याच्या जीवनशैलीला अनुरूप घरांची विस्तृत श्रेणी उपलब्ध करून देणार आहे. चांगले विकासक आणि परवडणाऱ्या ईएमआयसह अनेक सुविधा या एक्स्पोमध्ये ग्राहकांना उपलब्ध करून दिल्या जाणार आहेत. एसबीआय नेहमीच ग्राहकांच्या सुरक्षेला प्राधान्य देत असल्याचेही प्रवक्त्यांनी यावेळी सांगितले.

गृहविक्रीच्या बाजारातील अहवालांनुसार, भारतातील प्रमुख सात शहरांमध्ये घरांची विक्री 113% वर गेली आहे. आता कोरोनाची लाट ओसरत असल्याने आणि घर खरेदीकडे ग्राहकांचा ओढा वाढत असल्याने यात आणखी वाढ होईल असे म्हटले जात आहे.

‘एसबीआय प्रॉपर्टी एक्स्पो’मध्ये ग्राहकांच्या अपेक्षेनुसार खूप काही उपलब्ध करून दिले जाणार आहे. वर्क फ्रॉम होमसाठी मोठ्या, प्रशस्त घरांच्या मागणीची पूर्तता करणाऱ्या मालमत्ता या एक्स्पोमध्ये असणार आहेत. तसेच यासाठी ग्राहकांना परवडणारे व्याजदर देखील देऊ केले जाणार आहेत. एसबीआय गृहकर्जाची ऑफर प्लॉट आणि साइट खरेदी, घर बांधकाम, फ्लॅट किंवा रेडी-बिल्ट घर खरेदी, टॉप-अप कर्ज किंवा इतर बँक किंवा गृह वित्त कर्ज घेण्यावर आहे. यामुळे ग्राहकांना घर घेण्यासाठी विविध पर्याय उपलब्ध होणार आहेत. तसेच यासाठी कोणतेही प्रक्रिया वा प्रशासकीय  शुल्क आकारण्यात येणार नाही. महिला कर्जदारांसाठी व्याजात सवलत, प्रीपेमेंटसाठी कोणताही दंड आकारण्यात येणार नाही आणि दैनंदिन कमी होणाऱ्या शिल्लक व्याजाची गणना इत्यादी सुविधा या एक्स्पोमध्ये ग्राहकांना मिळणार आहे. ग्राहक त्यांच्या CIBIL स्कोअरच्या आधारे प्रधानमंत्री आवास योजनेचा लाभ आणि व्याज दर देखील घेऊ शकणार आहेत.

महाराष्ट्रात घर खरेदी करणाऱ्या महिलांनाही या आर्थिक वर्षापासून मुद्रांक शुल्कात कमी टक्केवारी द्यावी लागणार आहे.

SBI होम लोन स्टेट  बँकेच्या YONO प्लॅटफॉर्मवर देखील उपलब्ध आहे.

CIBIL पात्रता तपासण्यासाठी आणि कर्ज कोटेशन मिळवण्यासाठी SBI च्या पुढील लिंकवर क्लिक करा आणि सर्व माहिती प्राप्त करून घ्या.

https://onlineapply.sbi.co.in/personal-banking/home-loan?se=SBI-Microsite&cp=Homeloan&Ag=SBI-Microsite

SBI Homeloan Property Expo Launches With Dhol Tasha Dafa And Tilak Marking Newer Beginnings

logo
SBI Homeloan Property Expo Launches With Dhol Tasha Dafa And Tilak Marking Newer Beginnings

Pune wore a festive look and the city skyscape resonated to the sound of Dhol Tasha. Move over pandemic. Here comes hope in the form of SBI Home Loans Pune Zone’s First-Ever Property Expo in Pune, launched amid fanfare.

The event was graced by our Esteemed and Honourable guests Ravindra Binwade – Additional Municipal Commisioner, PMC,  Ajay Kumar Singh – CGM Circle, Mahesh Goyal – CGM REH, Sukhwinder Kaur – GM NW

Shri Sathya Prakash AGK – GM REH (CC),

Sanjay Ghosh – DGM Product Development, REH, CC, Arveen Bhatnagar – DGM (REH, LHO, Jagannath Sahoo – DGM (B&O), Maheshwar Narayan Prasad – DGM (B&O KOL) among others.

Amid the radiant sound of Dhol Tasha, with the colourful Tilak, Arti and Safa,  the ceremony took place with the traditional lamp lighting and ribbon cutting.

The guests shared their valuable insights on the realty sector and how SBI is the leader with its amazing benefits and offers for the end user. The event  also saw a brief  insightful interaction between builders and our guests that was very well-received.

All-in-all, the event saw a substantial turnout and  witnessed many booking their dream homes at the expo.

The SBI Home Loan Property Expo success story…

 

Self Made Billionaire Guides Budding Entrepreneurs To Follow Their Passion

logo
Self Made Billionaire Guides Budding Entrepreneurs To Follow Their Passion

There is no force more powerful than a man who is determined to rise and Vick Rana, Group Chairman, Red Ridge Global is the quintessence of this axiom. Scaling high to become one of the world’s best-known billionaires offers some crucial lessons for anyone aspiring to succeed as an entrepreneur. Having kick-started his entrepreneurial drive with just $600 at his dispense, today, the business claims to clock a turnover of close to a billion US dollars. He climbed the ladder to success but not without traveling down a road that was riddled with many life lessons yet managing to power through them and succeed against all odds.

Readiness to adapt to changes, deliberate planning and always thinking out-of-the-box are some of the qualities that dot his path to success. Under his able guidance, Red Ridge Global’s Indian arm, Stone Sapphire has been able to create a leading position in the country over the past seven years through its flagship brand Sk’oodle, a brand offering a comprehensive range of art supplies, craft material and eco-friendly stationery for children across the country. His passion for business and the zeal to make the lives of children better have been the key driving forces behind his accomplishment. He is truly a living example of how sheer determination and hard work can transmute you into a global leader.

The self-made billionaire guides budding entrepreneurs to follow their passion, anticipate problems, learn from their mistakes and to be an expert in their trade, all of which are indicators of where your future will take you.

He believes entrepreneurship tags along with it the fear of failure but fledgling businessmen should never give up on their goals, instead must outwork everyone else to emerge a winner.

Trailer of Khesari Lal Yadav And Amrapali Dubey’s AASHIQUI Released An Example Of The Culmination Of Love

logo
Trailer of Khesari Lal Yadav And Amrapali Dubey’s AASHIQUI Released An Example Of The Culmination Of Love

खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे की ‘आशिकी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज,  दिया प्रेम के पराकाष्ठा की मिसाल

भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव और यूट्यूब क्वीन अम्रपाली दुबे पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आशिकी’ को लेकर चर्चा में थे। इनकी जोड़ी इस फिल्म से पहली बार पर्दे पर रोमांस करते हुए दिखाई देगी। ऐसे में इन्हें साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। इसी बीच अब इस मूवी की ट्रेलर वीडियो लॉन्च किया जा चुका है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के प्यार में नजर आ रहे हैं। इनकी फिल्म में जहां प्यार-मोहब्बत देखने के लिए मिल रही है साथ ही इसमें समाज के कड़वे सच का भी आइना दिखाया गया है।

दरअसल, भोजपुरी फिल्म ‘आशिकी’ के ट्रेलर वीडियो देखने के लिए मिल रहा है कि खेसारी एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं और एक्ट्रेस एक नीचली जाति से संबंध रखती हैं। लेकिन, एक्टर को जाति से कोई मतलब नहीं होता है और उन्हें आम्रपाली से प्यार हो जाता है। इसके बाद फिल्म का टर्निंग प्वॉइंट होता है सभी से ऊपर होकर बिना जाति-पांति को मानें शादी कर लेना। इसके बाद इसमें जबरदस्त एक्शन सीन, रोमांस और एक्टर का बॉलीवुड वाला स्टाइल देखने के लिए मिलता है। इसके साथ ही खेसारी को इसमें भोलेनाथ का भक्त दिखाया गया है, जो बड़े बालों में चिल्लम फूंकते भी दिखेंगे। इसका ट्रेलर काफी बेहतरीन है। इसके वीडियो ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से अब तो इंतजार कर रहे हैं और इनके बीच की केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इनकी जोड़ी लोगों की उम्मीद पर खरी उतरते दिख रही है।

आपको बता दें कि फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल हैं, जो कि कई हिट्स दे चुके हैं। इसकी सह निर्माता अनीता शर्मा व पदम सिंह हैं. फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले हुआ है, जिन्होंने एक्टर के साथ पहले ‘डमरू’, ‘लिट्टी चोखा’ जैसी सफल फिल्में दी है और एक फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ निर्माणाधीन है और अगली फिल्म ‘विधाता’ जल्द ही फ्लोर पर जाएगी।

गौरतलब है कि एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. किया जा रहा है। इसी कड़ी खेसारी लाल यादव  और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘आशिकी’ का निर्माण किया गया है। फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा हैं, निर्देशक पराग पाटिल हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। फिल्म के को-प्रोड्यूसर अनिता शर्मा व पदम सिंह, हैं। कथा खेसारी लाल यादव ने लिखा है, मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। संगीत ओम झा व आर्या शर्मा का है, गीत स्वर्गीय श्याम देहाती व विजय चौहान ने लिखा है। म्यूजिक कंपनी आरडीसी ने फ़िल्म का राईट लिया है। डीओपी आर आर प्रिंस हैं।

कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। फ़िल्म आशिकी में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ श्रुति राव, महानायक कुणाल सिंह, पदम सिंह, प्रकाश जैस, सुबोध सेठ, पप्पू यादव, बीना पांडेय सहित कई मंझे हुए कलाकार हैं।

AMA Herbal Launches Vegetal Safe Colour A 100% Natural Hair Colour

logo
AMA Herbal Launches Vegetal Safe Colour A 100% Natural Hair Colour

एएमए हर्बल ने लॉन्च किया बालों के लिए 100 प्रतिशत प्राकृतिक ‘वेजिटल सेफ कलर

दिल्ली: एएमए हर्बल प्राकृतिक, टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों के मूल सिद्धांत पर काम कर रहा है। एएमए हर्बल लेबोरेटरीज ने आज बालों को रंगने के लिए भारत के सबसे अच्छे प्राकृतिक ‘वेजिटल सेफ कलर’ को लॉन्च किया है। गहन शोध और 100 प्रतिशत प्राकृतिक विधि के साथ एएमए हर्बल ने बालों के रंग, बालों के विकास और औषधीय गुणों की आवश्यकता को पूरा करने वाले 9 बायो-एक्टिव तत्‍वों को एक साथ मिलाकर ये हेयर कलर तैयार किया है।

एएमए हर्बल वेजिटल सेफ कलर को एसजीएस लेबोरेटरीज जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रयोगशालाओं में कड़े गुणवत्ता परीक्षण से गुजरना पड़ा है। इकोसर्ट ने इसे गुणवत्ता के लिए प्रमाणित किया है।

“प्राकृतिक उत्पाद बनाने में अपनी क्षमताओं के निरंतर प्रयास में हम ‘वेजिटल सेफ कलर’ लॉन्च करके प्रसन्न हैं। अब लोग अपने बालों को 100 प्रतिशत प्राकृतिक तरीके से रंग सकते हैं। ये हेयर कलर जीरो केमिकल, प्राकृतिक और इको फ्रैंडली है जो केमिकल पर आधारित हेयर प्रोडक्ट जैसे पीपीडी, अमोनिया और हाइड्रोजन पेरोक्साइड इत्यादि से मुक्त है। ‘वेजिटल सेफ कलर’ बालों को प्राकृतिक प्रोटीन सुरक्षा भी प्रदान करता है, इसके अलावा बालों को रूसी से बचाकर चमकदार बनाता है। साथ ही सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी (यूवी) किरणों  और प्रदूषण से भी बचाता है।

एएमए हर्बल के सह-संस्थापक और सीईओ श्री यावर अली शाह ने कहा कि वेजिटल सेफ कलर बालों और स्कैल्प को पोषण देने के लिए चुनिंदा जड़ी-बूटियों के अर्क और प्राकृतिक प्रोटीन से बनाया गया है। इसमें 9 बायो-एक्टिव तत्‍व शामिल हैं, जैसे बबूल कॉन्सिना (शिकाकाई), बकोपा मोननेरी (ब्राह्मी), एम्ब्लिका ऑफिसिनैलिस (आंवला), बबूल कत्था (कत्था), एक्लिप्टा अल्बा (भृंगराज), कॉफी अरेबिका, रिबियाकोर्डफोलिया (मंजिष्ठा), लॉसोनियाइनर्मिस (मेंहदी) और इंडिगोफेराटिनटोरिया (इंडिगो)। इनके साथ कई अन्य प्राकृतिक तत्व मिलाए जाते हैं, जिससे बालों की चमक बनी रहे। ये एक एलर्जी मुक्त हेयर डाई हैं।

बाजार में उपलब्ध केमिकल-आधारित हेयर डाई के बारे में अधिक विस्तार से बताते हुए, श्री शाह ने कहा, “रासायनिक हेयर डाई में पीपीडी (पी-फेनिलेनेडियम) होता है, जो काफी खतरनाक होता है, क्योंकि इस तरह के हेयर डाई सिर या स्‍कल्‍प्‍ में तेज एलर्जी और क्रोनिक डर्मेटाइटिस आदि समस्‍या पैदा करते हैं। इसके अलावा रासायनिक-आधारित हेयर डाई के लंबे समय तक उपयोग से बालों के प्रोटीन संरचना को नुकसान पहुंचा सकता है और बालों के शाफ्ट में फ्रैक्चर हो सकता है जिससे बाल डल हो जाते हैं, टूटने लगते हैं व समय से पहले  सफेद हो जाते हैं। कई बार अमोनिया फ्री हेयर कलर को लोग प्राकृतिक हेयर कलर के रूप में मान लेते हैं, जबकि वे नहीं होते हैं। इनमें अमोनिया के अलावा कई अन्य रसायन होते हैं जो उतने ही खतरनाक होते हैं जितना पीपीडी। दूसरी ओर हमारा उत्पाद ‘वेजिटल सेफ कलर’ वेजिटल बायो कलर के समान नुस्‍खों से बना है, जो डार्क शेड्स में दुनिया का पहला पीपीडी फ्री हेयर कलर है। ये वेजेटल सुरक्षित रंग 100 प्रतिशत प्राकृतिक और अमोनिया मुक्त है।”

2004 से, एएमए हर्बल लेबोरेटरीज ने 100 प्रतिशत प्राकृतिक बालों के रंगों सहित कई जैविक और प्राकृतिक उत्पादों में एक इनोवेटर के रूप में एक जगह बनाई है। ये वेजिटल सेफ कलर सफेद बालों, स्‍कैल्‍प में खुजली एवं कलर से लोगों के सर की त्वचा में होने वाली एलर्जी से बचाने के लिए एक आदर्श उत्पाद है।

वेजिटल हेयर कलर की मुख्य सामग्री में इंडिगो, मेंहदी, शिकाकाई और भृंगराज शामिल हैं, जिससे बाल स्वस्थ और चमकदार बनते हैं ये युवा सहित सभी आयु के लोगों के लिए उपयुक्त है।

वेजिटल सेफद कलर बालों को रंगने का कार्य करता है जो 100 प्रतिशत ‘प्राकृतिक और आयुर्वेदिक फॉर्मूलेशन’ पर आधारित है, इसमें ‘भारत के प्राकृतिक, पारंपरिक और प्राचीन नुस्खे शामिल है।

यह 265 और 540 रुपये के किफायती मूल्य में उपलब्ध है। यह सॉफ्ट ब्लैक, डार्क ब्राउन और बरगंडी तीन आकर्षक रंगों में आता है।

एएमए हर्बल लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड के बारे में

एएमए हर्बल लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड एक आईएसओ: 9001-2015 प्रमाणित है, जो कपड़ा उद्योग और हर्बल उत्पादों के लिए प्राकृतिक रंगों के एक्‍सट्रेक्‍ट के रूप में अग्रणी निर्माता और निर्यातक है। कंपनी पूरी तरह से पर्यावरण की समझ रखने वाले सिद्धांतों पर निर्भर करती है। ये सभी को “दुनिया प्रकृति की ओर लौट रही है” के संदेश का प्रसार करती है। एएमए हर्बल लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड अपने स्वयं के चल रहे अनुसंधान एवं विकास कार्यक्रम से सर्वश्रेष्ठ प्राकृतिक पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों का उत्पादन करता है, जिसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) द्वारा मान्यता प्राप्त है।

एएमए हर्बल उत्पादों को संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप और एशियाई देशों सहित दुनिया भर के 32 से अधिक देशों में निर्यात किया जाता है। कंपनी का टर्नओवर पिछले तीन सालों से हर साल 70-80% की दर से बढ़ा है। कंपनी डर्मेटोलॉजिस्ट के लिए वेजिटल बायो कलर, एलेम्बिक के लिए अल्टिरिस एचडी और श्वार्जकोफ के लिए 100 प्रतिशत वेजिटल का भी उत्पादन करती है।

एएमए हर्बल प्राकृतिक वस्त्र रंगों में वल्र्ड लीडर बन गया है। यह एकमात्र कंपनी है जो प्राकृतिक रंगों के निर्माण के एब्सट्रैक्ट के व्यावसायीकरण में सफल रही है। यह पहल हानिकारक रसायनों से पर्यावरण को बचाने में योगदान देने के लिए संबद्ध है।

एएमए हर्बल ने लॉन्च किया बालों के लिए 100 प्रतिशत प्राकृतिक ‘वेजिटल सेफ कलर

 

« Previous Entries

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes