logo
Currently Browsing: Actors

Ranveer Singh to propose, Deepika Padukone with the world’s most beautiful diamond ring

logo
Ranveer Singh to propose, Deepika Padukone with the world’s most beautiful diamond ring

Actor Ranveer Singh and Deepika Padukone who seem to be undeniably and irrevocably in love with each other will soon be seen walking down the aisle together if things go according to Ranveer’s plan.

According to our sources, he apparently wants to propose his lady love with a Lotus-shaped ring by Da Ring Maker, which has won an award and created its name at the Guinness World Records 2018 for having the highest number of diamonds in it. The dazzling ring has a total of 6690 diamonds set into it! With six months to design and craft it, the ring is nothing short of a masterpiece! It’s said to cost a whopping $4,116,787 USD!!

That’s quite a high-priced token of love but it seems like Ranveer can go to crazy lengths to prove his love to his Mastani, Deepika. Guess it’s a true Romeo-Juliet kind of love in today’s numbed out world.

The lovebirds had a time-out to take a vacay together abroad and they got back hand in hand at the Mumbai airport, says it all. Off late, we’ve so noticed them comment more often on each other’s pictures!

We certainly hope the news is true and wish to see DP flaunting the beautiful ring with her million dollar smile!

Actor Ishmeet Singh – Little Known Facts

logo
Actor Ishmeet Singh – Little Known Facts

आज इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हर व्यक्ति जो सफल बनने की रेस में दौड़ रहा है वहां किसी आम व्यक्ति का सफल होना किसी चुनौती से कम नहीं.

आज के समय में कठिनाइयां हर किसी के जीवन में दीमक बनकर चिपका हुआ है लेकिन हर कोई इस कठिनाइयों का संघर्ष नहीं कर पाता  कई लोग अपनी सारी उम्र घटा देते हैं इस कठिनाइयों से उभरने में. आज हम हापुड़, न्यू दिल्ली, एन.सी.आर. के रहने वाले ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने मुंबई में पहुंचकर बॉलीवुड ग्लैमर के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत की,जो अपने जीवन में काफ़ी कठिनाइयों का सामना कर अपनी चुनौतीपूर्ण जिंदगी को आसान और अहम बनाकर हम सबके बीच एक अभिनेता के रूप में है हम उस व्यक्ति की बात कर रहे हैं जो अपने परिश्रम और अपनी काबिलियत के सहारे हम सबके बीच एक उदाहरण के रूप में भी है.

  

इश्मीत सिंह हमेशा से ही खुली आंखों से सपने देखते थे और ना केवल सपने देखते थे  बल्कि उन सपनों को हकीकत में बदलने का संकल्प भी रखते थे

वह कहते हैं ना…

जब तक ना सफल हो,

नींद चैन को त्यागो तुम,

संघर्षों के इस मैदान को,

छोड़कर ना भागो तुम.

ठीक इसी तरह वह अपनी जिंदगी में सभी आने वाली मुश्किलों को नजरअंदाज करते हुए अपनी सफलता के पथ पर निकल पड़े और उन्हें शायद यह उम्मीद थी कि मेरी मेहनत बेकार नहीं जाएगी और शायद इसी वजह से आज हम सबके बीच उनकी अलग ही पहचान है.

उन्हें ना केवल अपने आप को एक मुकाम तक पहुंचाना था बल्कि अपने परिवार को भी साथ लेकर चलना था उनकी मां और उनके पापा के लाडले थे इश्मीत.उनके परिवार में उनकी माता जी जगदीश कौर जो गृहणी है और उनके पिता संतोष सिंह जी जिन्हें इश्मीत  ने अपनी 13 साल की उम्र में ही खो दिया.पर उनकी माता जी ने कभी इस चीज का एहसास होने नहीं दिया क्योंकि  हर संकट की घड़ियो सें  ढालने की सीख इश्मीत को देती रहती. इसके अलावा उनकी पड़ोसी अमरी देवी जिन्होंने इश्मीत सिंह के बचपन की परवरिश  में  काफी सहायता और सहयोग दिया आज वह हम सबके बीच नहीं है पर आज भी इश्मीत उन्हें याद कर रोते हैं और उनकी आदर करते हैं.

इन्होंने कुछ प्रसिद्ध सीरियल्स और शॉर्ट फिल्म में भी अहम किरदार की भूमिका निभाई है इसके अलावा उन्होंने थिएटर और पंजाबी नाटक, मॉडलिंग ,नृत्य ,संगीत एल्बम में भी काम किया है.उन्होंने एंड मॉडलिंग, प्रिंट और भी कई ब्रांड्स और कारपोरेट हाउस में काम करने का गौरव प्राप्त किया है

इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड हिंदी फिल्म ‘चोर कंपनी’ में एक गैंगस्टर “मलिक भाई” और फिल्म ‘ब्रीड’ में “परवेज राणा” के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई है.

Ali Abbas Versatile Talented Actor

logo
Ali Abbas  Versatile Talented Actor

रंगमंच आर्टिस्ट अली अब्बास एक गरीब परिवार से जिनके फादर मिठाई के डिब्बे बनाते थे और 170 पर डे मिलते थे अली अब्बास ने रंगमंच की दुनिया में अपना योगदान 12 साल दीया  इसलिए कि वह एक अच्छे अभिनेता बनना चाहते हैं और अभी भी रंगमंच का सफर जारी है और इस रंगमंच की दुनिया  में उन्हें 6 दफा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता से सम्मानित किया गया

लखनऊ यूपी में अली अब्बास के फादर का कुला टूट जाने के बाद घर की जिम्मेदारियां और बढ़ गई और थिएटर से घर चलाना मुश्किल हो गया था इन हालात से गुजरते हुए 2016/01/अप्रैल को मुंबई आए अपना अभिनय का सफर शुरू किया इस सफर में काफी परेशानियां और संघर्ष  करना पड़ रहा है और अली अब्बास ने शुरुआत में मिठाई के डिब्बे का काम अपने चाचा के यहां सुबह 5:00 बजे से दिन के 12:00 बजे तक काम करते थे और ₹300 की मजदूरी हो जाती थी 1:00 बजे नहा धोकर ऑडिशन के लिए निकल जाते थे और फिर शाम को 8:30 के बाद वह इवेंट में जाकर वेटर का काम करते थे यह यहां भी ₹300 मिल जाते थे और अच्छा खाना खाने को मिल जाता था यह बात उन्होंने किसी को नहीं बताई थी इस कमाई से वह अपना खर्चा चलाते थे और जो फिल्म लाइन से पैसा मिलता था वह अपने मां-बाप को घर भेजते हैं और इसी दौरान22 सीरियलों में cameo किया और 6 शॉर्ट फिल्में दो Webseries 12 बॉलीवुड फिल्में और इनकी यही मेहनत लगन हुनर की वजह से राजकुमार हिरानी सर की फिल्म संजू में काम मिला और मुजफ्फर अली की फिल्म जानिसार में एक बड़ी अहम किसान की भूमिका निभाई है और अभी आने वाली फिल्म इनकी भागते रहो राजपाल यादव के साथ कॉमेडी करते हुए और बैंड फिल्म में भी कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे विवेक मुशरान के साथ जो Saudagar फिल्म के हीरो थे और अभी भी उनके संघर्ष का सफर ,जारी है

इस तरह से अली अब्बास 15 साल से रंगमंच की की दुनिया में काम कर रहे हैं

यह कहानी थी अली अब्बास की जुबानी

आखिर में चलते-चलते रंगमंच आर्टिस्ट अली अब्बास ने एक शेर कह

मिल जाए आसानी से वह ख्वाहिश किसे है

जिद्द तो उसे पाने की है जो मुकद्दर में नहीं है

नमस्कार जय हिंद जय भारत*

Actor Bobby Vats Exclusive Interview

logo
Actor Bobby Vats Exclusive Interview

इंटरव्यू  एक्टर बॉबी वत्स

जैकी श्रॉफ के साथ तमिल सिनेमा करके बेहद एक्साइटेड हुं:  बॉबी वत्स

अपनी जर्नी को एन्जॉय कर रहा हूँ: बॉबी वत्स

जोरू का गुलाम, ब्लफ मास्टर, आ देखें ज़रा, केएलपीडी (किस्मत लव पैसा दिल्ली), क्या यही सच है, चितकबरे और जेम्स जैसी दर्जनों फिल्मों में अपने  अभिनय को सिद्ध कर चुके बॉबी वत्स इन दिनों चर्चा में हैं। इसी हफ्ते रिलीज़ हुई युवा निर्देशक शादाब खान की फिल्म ‘दिल्ली 47 किमी’ में उनके दमदार निगेटिव किरदार को दर्शक पसन्द कर रहे है। साथ ही उनके कई प्रोजेक्ट्स आने वाले है, जिन्हें लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। वर्सटाइल एक्टर बॉबी वत्स से लिया गया एक इंटरव्यू पेश है…

 

– धड़क के साथ आपकी भी एक फ़िल्म ‘दिल्ली 47 किमी’ रिलीज़ हुई है, क्या है यह फ़िल्म और आपकी इसमें भूमिका क्या है?

*”बीए पास 2′ के डायरेक्टर शादाब खान ने फिल्म ‘दिल्ली 47 किमी’ में समाज के कुछ मुद्दों को बड़ी बेबाकी से पेश किया है। यह मूवी एक ऐसे क्षेत्र की कहानी है जो भारतीय राजधानी दिल्ली से केवल 47 किलोमीटर दूर है और इस क्षेत्र में मादक पदार्थो व अवैध हथियारों का कारोबार होता है। फिल्म में मेरे अलावा रजनीश दुबे, शादाब खान, डॉली तोमर और मुस्तकीम खान ने अदाकारी की है। यह फ़िल्म देश मे लॉ एंड ऑर्डर के उपर सवाल उठाती है। फिल्म को बेहद नेचुरल ढंग से शूट किया गया है. इसलिए यह एक रियलिस्टिक सिनेमा प्रतीत होता है।

दिल्ली 47 किमी में मेरा एक स्पेशल अपीयरेंस है। इसकी रोचक बात यह है कि यह किरदार पहले किसी और एक्टर ने प्ले किया था मगर जब डायरेक्टर ने एडिटिंग टेबुल पर वह रोल देखा तो वह सन्तुष्ट नही थे फिर उन्हें किसी ने मेरा नाम उस रोल के लिए सजेस्ट किया और इस तरह वह रोल मैने किया। मैं उस फिल्म में एक अंडरवर्ल्ड डॉन का रोल प्ले कर रहा हूँ। यह एक बड़ी स्पेशल अपीयरेंस है एक स्ट्रांग किरदार है जो दर्शकों पर अपनी एक छाप छोड़ देता है।

-इसके अलावा आप के कौन से प्रोजेक्ट आने वाले हैं?

*मेरी एक फ़िल्म ‘ द लास्ट रेव’ रेडी है। यह पुणे में एक रेव पार्टी पर आधारित है। इस फिल्म में मैं एक जासूस हूं जो ईमानदार है। उसे विभाग में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए नियुक्त किया गया है। फ्लोरा सैनी इसमे मेरे विपरीत है। ‘इट्स मैनस वर्ल्ड’ भी मेरी आने वाली फिल्म है। मेरी एक और फ़िल्म आ रही है ‘कलर ऑफ द शैडो’। यह एक डार्क लव स्टोरी है। यह गोवा की कहानी है। यह एक एक्सपीरिमेंटल और फेस्टिवल फ़िल्म है। अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सवों के लिए बनाई गई है फ़िल्म ‘कलर ऑफ द शैडो’. इनके अलावा मैं एक बड़ी तमिल फिल्म कर रहा हूँ। उस साउथ फ़िल्म में जैकी श्रॉफ भी है, हम दोनों निगेटिव रोल में हैं। तमिल सिनेमा में अपनी शुरुआत को लेकर बेहद एक्साइटेड हुं।

– फ़िल्म के अतिरिक्त क्या आप थेटर भी करते हैं?

* जी हां, मैं नाटक भी करता रहता हूं।

मैं खुद को थेटर एक्टर मानता हूं। इसी थेटर की वजह से मैंने पूरा वर्ल्ड ट्रावेल किया है।

– आजकल शार्ट मूवीज़ और वेब सीरीज़ का ज़माना है, क्या आप भी डीजिटल प्लेटफ़ॉर्म में व्यस्त हैं? शार्ट फिल्मो का मार्केट आप कैसा पाते हैं?

*देखिये , पिछले डेढ़ वर्षो में मैंने 8 शार्ट फ़िल्मे की है। मेरी कई शार्ट मूवीज़ को कई अवार्ड्स भी मिले हैं। मेरी शार्ट फिल्म ‘द क्यूर’ 18 मिनट की अंग्रेजी फिल्म है। फिल्म की वैश्विक स्तर पर काफी सराहना की गई और यू.एस. में पांच अलग-अलग पुरस्कार प्राप्त हुए।

अभी शार्ट फ़िल्म का सीन बदल गया है। आज इसका मार्केट बड़ा हो गया है। अमेज़ॉन और नेटफ्लिक्स जैसे कई प्लेटफॉर्म सामने आए हैं। लेकिन मेरा मानना है कि डिजिटल मीडियम कितना भी स्ट्रांग हो जाए, सिनेमा पर फर्क नही पड़ेगा।

– बॉबी जी, आप अपनी जर्नी को कैसे देखते हैं?

*श्याम बेनेगल के शो ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ के साथ अपना करियर शुरू किया था। 2000 में फ़िल्म जोरू का गुलाम से बड़े पर्दे पर मेरी शुरुआत हुई थी। जोरू का गुलाम के डायरेक्टर शकील नूरानी की पत्नी ने मुझे उस फिलम में कास्ट करने को कहा था क्योंकि वह हिना सीरियल देखती थी और मेरे काम को पसन्द करती थी। राखी सावंत का मैं पहला हीरो था। उस फ़िल्म के बाद आ देखें ज़रा, किस्मत लव पैसा दिल्ली, क्या यही सच है, चितकबरे, जेम्स, ब्लफ मास्टर, जैसी कई फ़िल्मे की। मैंने हर मीडियम में एक्ट किया है। ऐड फ़िल्म भी की, टीवी भी किया, फ़िल्मे भी कर रहा हूँ। थेटर भी करता रहता हु। मैंने 7-8 साल टीवी किया। हिना, आम्रपाली, रावण, कसम से, बंधन, सीआईडी जैसे 27 धारावाहिको में काम किया। मैं फिल्मो को नही छोड़ सकता। क्योंकि फ़िल्म के ज़रिए बड़ी पहचान मिलती है।

मेरा कोई फिलमी बैक ग्राउंड नही था, कोई गॉडफादर नही था लेकिन अपनी मेहनत लगन से इतना काम किया। मैंने सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों के साथ काम किया है। लेकिन मुझे लगता है कि मैं अभी भी नया हूं। अपनी जर्नी को एन्जॉय कर रहा हूँ। आगे और बेहतर काम करने की ख्वाहिश है।

Some Films Of Actor Bobby Vats are Joru ka gulam, bluff master, aa dekhe zara, Klpd, chitkabrey, kya yehi Sach hai etc in the long list of versatile and talented actor Bobby vats, Delhi 47  is creating a buzz for his portrayal of underworld don. His role is received well by critics and audience equally. Adding to his list of achievements, a new Tamil movie directed by kastoori Raja , costars him with Jackie  shroff and is something, the actor is exited to share.  A theatre actor to a busy television actor (done nearly 27  soap operas for television) has a long list of short films, which have fetched him national and international awards for films like birthday, the cure, Kalaa, color of the shadow etc is an actor, who believes in working then talking big.

Rahul Boss Actor

logo
Rahul Boss Actor

Rahul Boss  actor with artistic talent has many released and completed films to his credit. He has even worked in one South Film as a Leading actor the film was hit at the box-office. The sincere actor with pleasing and friendly nature is down to earth personality respecting everybody whether he is junior in his profession.

Rahul Boss  has a very good relation with top film personalities, actors, producers, directors like Firoz Nadiadwala, Tigmansu Dhulia, Umesh Sukla,  E. Niwas, Anil Sharma, Anuj Sharma, Govinda, Himesh Resmiya, Neha Dhupia, Ritesh Desmukh, Harry Josh,  Sarman Joshi, Nadiya Hussain, Puja Chopra, Mithun Chakkarborty and the list goes on.

  

Some of the coming films of Rahul Boss  which are making brisk progress and are at various stage of production are ‘Betiyan Ek Nanhi Si Kali’ a  hindi movie being  produced by  Naveen Chandra Reddy police commissioner, Subh Ratry film being directed by  Rajan Agarwal, ‘I Am Not Beggers’ Hindi movie being directed by  Vijay Pall, Second Chance, Gun point  all hindi films.

We wish him  all the very best for all future endeavors.

 

https://twitter.com/rbrfilmsprod

https://www.instagram.com/rbrfilmsproduction

 

Rahul Boss Actor With Artistic Talent & Pleasing Nature

logo
Rahul Boss Actor With Artistic Talent & Pleasing Nature

Rahul Boss  actor with artistic talent has many released and completed films to his credit. He has even worked in one South Film as a Leading actor the film was hit at the box-office. The sincere actor with pleasing and friendly nature is down to earth personality respecting everybody whether he is junior in his profession.

Rahul Boss  has a very good relation with top film personalities, actors, producers, directors like Firoz Nadiadwala, Tigmansu Dhulia, Umesh Sukla,  E. Niwas, Anil Sharma, Anuj Sharma, Govinda, Himesh Resmiya, Neha Dhupia, Ritesh Desmukh, Harry Josh,  Sarman Joshi, Nadiya Hussain, Puja Chopra, Mithun Chakkarborty and the list goes on.

  

Some of the coming films of Rahul Boss  which are making brisk progress and are at various stage of production are ‘Betiyan Ek Nanhi Si Kali’ a  hindi movie being  produced by  Naveen Chandra Reddy police commissioner, Subh Ratry film being directed by  Rajan Agarwal, ‘I Am Not Beggers’ Hindi movie being directed by  Vijay Pall, Second Chance, Gun point  all hindi films.

We wish him  all the very best for all future endeavors.

https://twitter.com/rbrfilmsprod

https://www.instagram.com/rbrfilmsproduction

Firoz Khan Presents Short Film Pizzahurt being Produced under the banner of Star 9 Films

logo
Firoz Khan  Presents Short  Film  Pizzahurt  being Produced under the banner of Star 9 Films

Firoz Khan is coming with new venture Hindi suspense thriller Short  Film “Pizzahurt” Directed by Kalyan Banerjee produced  by Firoz Khan, Cinematography by Gautam Chaudhary, Cast- Gabriel Vats and Seema Vats. Being Made Under The Banner Of Star 9 Films.

Star 9 Films Is Film Production company  Producing Hindi & regional Films, Short Films, Albums And Webseries, For Entertainment For Last Several Years, This Channel is Managed by Young Actor Firoz Khan.

      

Firoz Khan A business man turned Film Producer entering to this Glamour world with intention of making films for entertainment with social messages thru films, Short Films & Webseries.

Firoz Khan himself is handsome young personality with having a pleasant nature, a young actor of coming years.

https://twitter.com/FirozKhanActor

https://www.instagram.com/star9films/

Rahul Kumar Actor With Artistic Talent & Pleasing Nature

logo
Rahul Kumar Actor With Artistic Talent & Pleasing Nature

Rahul Kumar actor with artistic talent has many released and completed films to his credit. He has even worked in One South Film as a Leading actor the film was hit at the box-office. The sincere actor with pleasing and friendly nature is down to earth personality respecting everybody whether he is junior in his profession.

Rahul Kumar has a very good relation with top film personalities, actors, producers, directors like Firoz Nadiadwala, Tigmansu Dhulia, Umesh Sukla,  E. Niwas, Anil Sharma, Anuj Sharma, Govinda, Himesh Resmiya, Neha Dhupia, Ritesh Desmukh, Harry Josh,  Sarman Joshi, Nadiya Hussain, Puja Chopra, Mithun Chakkarborty and the list goes on.

   

Some of the coming films of Rahul Kumar  which are making brisk progress and are at various stage of production are ‘Betiyan Ek Nanhi Si Kali’ a  hindi movie being  produced by  Naveen Chandra Reddy police commissioner, Subh Ratry film being directed by  Rajan Agarwal, ‘I Am Not Beggers’ Hindi movie being directed by  Vijay Pall, Second Chance, Gun point  all hindi films.

We wish him  all the very best for all future endeavors.

Double Celebration Krina Success Party & Parth Singh Chauhan Birthday Celebrated In Mumbai

logo
Double Celebration Krina Success Party & Parth Singh Chauhan Birthday Celebrated In Mumbai

एक साथ दो जशन।

क्रिना कि अपार सफलता एवं अभिनेता पार्थ सिंह चौहान का 14वाँ जन्म दिन मुम्बई के फॉर्च्यून होटल में धूम धाम से मनाया गया।

मुम्बई के आईटीसी फॉर्च्यून होटल में पिछले दिनों फ़िल्म क्रिना की शानदार सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया जहां फ़िल्म के कलाकारों सहित मूवी से जुड़े तमाम लोग मौजूद थे। इस अवसर पर फ़िल्म के लीड एक्टर पार्थ सिंह चौहान का 14वाँ जन्मदिन भी धूम धाम से  मनाया गया। आपको बता दें कि स्वर्गीय इंदर कुमार, दीपशिखा, सुदेश बेरी, शहबाज खान, सुधा चंद्रन, पार्थ सिंह चौहान और तुनिषा शर्मा के अभिनय से सजी फ़िल्म क्रिना ने बॉक्स,ऑफिस पर जबरदस्त सफलता पाई है। नवोदित अभिनेता पार्थ सिंह चौहान  के  अभिनये को दर्शकों ने खूब सराहा जिसकी बदौलत फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सफ़ल हुई। क्रिटिक्स का ये मानना है  की  अभिनेता पार्थ सिंह चौहान फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए हीरा साबित होगा। क्रीना फ़िल्म की टीम के लिए यह एक बड़ा अचिवमेंट है।

    

निर्माता हरविंद सिंह चौहान और निर्देशक श्यामल के मिश्रा ने  क्रिना के द्वारा कुछ नया प्रयोग किया और उसे  साथ दर्शकों ने भी  बहुत सराहा है इस फिल्म में हालाँकि स्वर्गीय इंदर कुमार, दीपशिखा, सुदेश बेरी, शहबाज खान, सुधा चंद्रन जैसे इडस्ट्री के कई वरिष्ठ कलाकार हैं मगर नायक एक नया लड़का है।जो फिल्म का मेन  हीरो है।क्रीना का नायक पार्थ सिंह चौहान है, जिसने इतनी छोटी सी उम्र में अपनी प्रतिभा के जलवे दिखा दिए हैं.

पार्थ फिल्म्स् इंटरनेशनल के बैनर तले बनी यह हिन्दी मूवी “क्रीना” एक नये विषय को लेकर और युवाओं को प्रेरित करती एक सोशल फिल्म है जो सामाजिक चेतना जगाती है।

संगीतकार दिलीप सेन ने लंबे अर्से बाद इस फिल्म में संगीत दिया है।फ़िल्म क्रिना को बेहद पसन्द किया जा रहा है क्योंकि यह एक एक्शन और सोशल ड्रामा फ़िल्म है, जो दूसरी फिल्मों से हट कर है। नई तकनीकों  के इस्तेमाल की वजह से यह फिल्म बेहद खूबसूरत और असरदार दिखती है।

—-Akhlesh Singh (PRO)

F. S. Faheem Gets Appreciation For His Performance in New Album

logo
F. S. Faheem Gets Appreciation For  His Performance in  New Album

एल्बम में अपना अभिनय से दर्शको के दिल पर राज कर रहे है लखनऊ उत्तर प्रदेश के लाल एफ एस फहीम ने ।

सिसेंडी के लाल मुम्बई में किया धमाल।

कहते है कलाकार में उत्तर प्रदेश का नाम सबसे ऊंचा है,उसी। तरह  मुम्बई में अपना जलवा बिखेरने के लिए जिला मोहनलालगंज गांव सिसेंडी के लाल एफ एस फहीम बहुत जल्द मुम्बई में अपना पहचान बना चुके है।एस .पी.आर फिल्म्स के बैनर तले बनी, हिंदी एल्बम  ,निर्माता नईम नवरंग ,सह निर्माता यूसुफ अनीश और एफ ऐ खान के निर्देशन एवं नृत्य निर्देशन बनी ।

अपनी मधुर आवाज़ से दर्शकों को मनमोहित की है मधु श्री ने । इस एल्बम में अपना अभिनय से दर्शको के दिल पर राज कर रहे है  लखनऊ उत्तर प्रदेश के लाल  एफ एस फहीम ने ।

—-Akhlesh Singh(PRO)

« Previous Entries Next Entries »

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes