Actor Shreyas Porus Pardiwalla, who has been seen in prominent roles in films like ‘Yaariyan’, ‘Sanam Re’ and ‘Sweetiee Weds NRI’, is one of the biggest Vidya Balan fans out there. She, apparently, is the most influential celebrities to have impacted Shreyas’ decision of taking ‘acting’ as a career.
Recalling the auspicious occasion when Shreyas met the award winning Sullu aka Vidya Balan, he said, “The first thing I had to do when I met Vidya Balan was touch her feet, and that’s what I ended up doing. I respect and look up to her so much that I just had to seek her blessings. I was indeed teary eyed seeing my idol right in front of me. Her majestic aura was powerful and just blew me away. What a lady, what an actress, what a soul. After I gave her the Sai Baba photo frame as a gift (whom she immensely believes in), she flung her hands opened and embraced me – I was immediately humbled and filled with gratitude. Vidya Balan for me is a legend and I just love her. May God always bless her”.


Shreyas hopes to share the screen space with his idol and had even expressed the same to her on their meeting to which she replied, “We shall definitely work together”.
टीवी एक्टर प्रशांत श्रीवास्तव इंद्र कुमार, दीपशिखा अभिनीत हिंदी फिल्म ‘क्रिना’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं
दिवंगत प्रतिभा शाली एक्टर इन्दर कुमार, दीपशिखा, सुदेश बेरी, शाहबाज़ खान, सुधा चंद्रा अभिनीत जल्द रिलीज़ होने वाली हिंदी फिल्म ‘क्रिना’में एक और अदाकार प्रशांत श्रीवास्तव की अहम् भूमिका है. वह इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. टीवी सीरियल की मशहूर निर्मात्री एकता कपूर, रश्मि शर्मा और अन्य निर्माताओं के सीरियल जैसे चन्द्र नंदिनी, संतोषी माँ, ‘मेरे अंगने में’ सहित कई धारावाहिकों में विविध किरदार निभाने के बाद प्रशांत श्रीवास्तव क्रीना से बॉलीवुड में अपना कैरियर शुरू करने जा रहे हैं. दिल्ली से सम्बन्ध रखने वाले प्रशांत निर्देशक श्यामल के मिश्रा की फिल्म क्रीना में एक ग्राम प्रधान की भूमिका में हैं.
उल्लेखनीय है कि हिंदी फिल्म “क्रीना” की चर्चा इसके यूनिक टाइटल के कारण भी हो रही है. आप को बता दें कि मुंबई के शानदार फाइव स्टार होटल में मशहूर कलाकार अरबाज़ खान ने फिल्म “क्रीना” का म्यूजिक लॉन्च किया था, इस अवसर पर अभिनेत्री ज़रीन खान भी मौजूद थी.

प्रशांत श्रीवास्तव निर्देशक श्यामल के मिश्रा का शुक्रिया अदा करना नहीं भूलते जिन्होंने सच्चे अर्थो में उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक दिया. वह कहते हैं ‘निर्देशक श्यामल के मिश्रा ने एक बहुत ही बढ़िया फिल्म बनाई है. बोलीवुड में कुछ नया काफी समय से नहीं हुआ है और यह फिल्म एक नया प्रयास है. इस रिवेंज ड्रामा की कहानी आदिवासियों के जीवन पर आधारित है. एक कबीला है दो सरदार हैं. मुख्य पात्र वीर बालक है जिसका नाम क्रिना है. दरअसल कृष्ण से ही बना नाम है ‘क्रिना’. थ्रिल व रहस्य से भरपूर फिल्म के गाने भी बहुत कर्णप्रिय हैं.टी सिरीज़ ने इसका संगीत जारी किया है. इस फिल्म की शूटिंग पनवेल, पुणे और फिल्म सिटी मुंबई में हुई है.
स्वर्गीय इंद्र कुमार के बारे में प्रशांत श्रीवास्तव कहते हैं ‘इंद्र कुमार बड़े मिलनसार स्वाभाव के व्यक्ति और अद्भुत कलाकार थे. बेहद अच्छे इन्सान थे. बड़े दुःख की बात है की फिल्म की रिलीज़ से पहले ही उनका देहांत हो गया. हमारी फिल्म की पूरी टीम उन्हें मिस करती है.’
प्रशांत श्रीवास्तव एक और फिल्म ‘बदमाश राऊडी में मुख्य खलनायक के रूप में दिखेंगे. वह कहते हैं ‘राजस्थान में इस एक्शन फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे चोट भी लग गई थी. दरअसल यह फिल्म का एक शर्टलेस फाइटिंग सीन था जिसमे एक्शन के दौरान मैं ज़ख़्मी हुआ था लेकिन खैर यह भी काम का एक हिस्सा था.’
———Akhlesh Singh (PRO)
विदेशी बालाओं के साथ देसी बॉय माही का ठुमका
भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर अभिनेता राजू सिंह माही ने अपनी फ़िल्मी प्रेमिका मोनिका राय के साथ एक पब में फ़िरंगी बालाओं के साथ जम कर ठुमका लगाया, मौक़ा था उनकी फ़िल्म चैम्पियन के एक गाने की शूटिंग का । “हम है उत्तर प्रदेश के लाला” हर अंदाज ह हमार निराला” नाम के इस गाने पर कोरियोग्राफर संजय कोर्वे ने माही को उनकी प्रेमिका मोनिका के साथ ठेठ देसी अन्दाज़ में ठुमका लगवाया , वही फ़िरंगी बालाओं ने अपनी मौजूदगी से इस गाने में चार चाँद लगा दिया । उल्लेखनीय है कि कई फ़िल्मों में अपनी खलनायकी से लोगों के दिलो में जगह बना चुके राजू सिंह माही ने शत्रुघन सिन्हा और विनोद खन्ना के नक़्शे क़दम पर चलते हुए चैम्पियन में खलनायक से नायक की तरफ़ छलाँग लगाया है। इंडिया ई कामर्स और जीविका फ़िल्मस के बैनर तले बन रही चैम्पीयन के निर्माता हैं अनिल काबरा और मधुवेंद्र राय जबकि फ़िल्म के निर्देशक हैं धीरज ठाकुर ।

राजू सिंह माही ने बताया कि दृश्य के अनुसार वे मोनिका के साथ मुम्बई के एक पब में जाते हैं जहां डांस फ्लोर पर वे फिरंगी बालाओं के साथ धमाल करते हैं । आपको बता दें कि चैंपियन में भोजपुरी जगत की हॉट जोड़ी मेगा स्टार रवि किशन और हॉट केक अंजना सिंह , भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर वर्सटाइल एक्टर राजू सिंह माही और ग़दर 2 से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाले किशन राय मुख्य भूमिका में हैं । राजू सिंह माही के अपोजिट हैं मोनिका रॉय जबकि किशन राय के अपोजिट हैं आयुषी तिवारी । इन सबके बीच आयटम क्वीन सीमा सिंह का अनोखा अंदाज भी चैंपियन में देखने को मिलेगा फ़िल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में अनिल यादव , राजकपूर शाही , गोपाल राय , वंदिनी मिश्रा , संतोष श्रीवास्तव , रत्नेश बरनवाल , जे पी सिंह , दीपक सिन्हा , पुष्पा शुक्ला , हिमांशु , चंदन सिंह , रोहन सिंह , जय तिलक आदि है । फ़िल्म के लेखक है वीरू ठाकुर , संगीतकार है मधुकर आनंद , एस कुमार और अनुज तिवारी । फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं इमरान अंसारी , एक्शन डायरेक्टर हैं हीरा यादव जबकि प्रचारक हैं उदय भगत ।
# ‘Gandhi Memorabilia’ : Daria Kosheleva, plays role of a Popstar
New Delhi, May 09 , 2018: After winning numerous accolades for debut movie, ‘Mantostaan’ and a feauture film “ The Strong Faith “ In which Mantostaan was selected and screened in Cannes International film festival 2016, while “The strong Faith is selected for This year 2018 under short film category . Father-son duo Dr Bhanu Pratap Singh and Aaditya Pratap Singh are back with another creative piece of Cinema- ‘Gandhi Memorabilia’, an Indo-US project based on father of the nation, Mahatma Gandhi.
On 02nd May 2018 , the teaser of Movie “Gandhi memorabilia” was released, within a week this movie teaser trends in all social media including facebook, You tube and Instagram ,. There are more than 50millions view with approx. 10000 comments in Instagram and it trends in almost all social media related to Cinema including Vogue, Bollywood cinema , Gandhi and many more . many celebrities from Hollywood and Bollywood shared it and liked also. It clearly shows and proves popularity of Mahatma Gandhi as well his relevance in Modern time.
While addressing the media on the occasion of Release of teaser , Dr Bhanu Pratap Singh, director said it clearly that the movie is not a documentary, and different from others. The movie is based on the thoughts of Gandhi and its relevance in modern time., he said.
He even said the movie is not a biography and Gandhi is not only about truth and non-violence. The makers of the movie have tried to showcase the effect of his thoughts specially Nonviolence .


The leading actress Daria Kosheleva, who plays role of a Popstar and due to some important events she turns into a follower of Gandhi and applied His thoughts to get independence in her native place where the conditions are same as in India and South Africa During late nineteenth century, She was unaware about Gandhi while Joining this project but later she became a great follower of Mahatma Gandhi in real life too and she is highly inspired by Gandhi’s thoughts.
Dr Bhanu Pratap Singh is also coming up with another huge project in 2019 on Mahatma Gandhi .
The film will be starring US actress and model Daria Kosheleva in the lead role along with producer Aaditya Pratap Singh. The project is the brain child of Dr Bhanu Pratap Singh, who is also the director and Writer of the Movie. The film is being produced by Aaditya Pratap Singh’s home production, Aaditya Pratap Singh Entertainment. It is slated to release the trailer before Mahatma Gandhi’s birth anniversary, October 2, 2018 and movie on 2nd October 2018. The movie will also be released in the USA.
Bhanu Pratap Singh is a doctor by profession and has four PhDs under his name. Dr Singh also holds the most unduplicated photographs of Mahatma Gandhi which he started collecting after visiting Raj Ghat and Gandhi Smarak Museum in New Delhi in 2010. He also wrote many books on Mahatma Gandhi . one more book on Gandhi covering the story of Gandhi Memorabilia will be also released soon.His son, Aaditya Pratap Singh is a partner in the production house, Aaditya Pratap Singh Entertainment and is an Engineer by profession. He too has a hobby of collecting stamps and coins like his father.
Aaditya Pratap Singh And Dr Bhanu Pratap Singh Together Also Released A Documentary Film On Collection Of Gandhi ji Books And That Is Also Trending In YouTube For A While.
Govindrao has been signed as the brand ambassador of ‘Bank of Wallet’ mobile App.
Govindrao is a Bollywood actor and he has received National Excellence Award in 2016 by Madhya Pradesh Chief Minister Shri Shivraj Singh Chauhan. He climbs the ladder and reaches the position where he ropes as the brand ambassador of the ‘Bank of Wallet’ company.
Speaking to Mr. Hanumant Mulle Patil (Chairman and Managing Director of the Company), he said that, Everyone is eagerly trying to sign the brand ambassador for the Bollywood superstar but our company’s aim is to reach the general public that’s why we signed Govindrao as our brand ambassador, Govindrao is belongs to farmer family, He will inspire many newcomers in the glamour industry. ”

Actor Govindrao said, “I am so grateful to God that has helped me by stepping up step by step. The ‘Bank of Wallet’ can bring a change in my career.
My parents are supporting me in all possible ways. I cannot express my happiness in words
‘Bank of Wallet’ is a mobile app that offers online shopping; Simple and secure payment of recharge, bills, tickets and many more services through App.
Let we recommend you ‘Bank of Wallet’ safe and secure application of Recharge, Bill payment, Ticket Bookings, Shopping etc. So add money for it & get 100% Cash back & Loan Up to 10 Lakh … Hurry… Hurry..
Download the application from Playstore.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.shopping.fsgmartshopping
इलाहाबाद के विनीत की बॉलीवुड में एंट्री।
इलाहाबाद की धरती में कला,शिक्षा, साहित्य और राजनीति जगत में दुनिया मे अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई है । इन दोनों क्षेत्रों से कई नामचीन लोग आज दुनिया के कोने कोने में इलाहाबाद का नाम रोशन कर रहे हैं ।
इसी कड़ी में अब कला के क्षेत्र में इलाहाबाद का एक युवक विनीत सिंह चंदेल की शुरुआत होने वाली है । दो शार्ट फ़िल्म में अभिनय के बाद विनीत ने अब एक बड़े बजट की हिंदी फिल्म जंगलम साइन की है जिसमे वे मुख्य भूमिका में हैं । हाल में में प्रसिद्ध कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के हाथों फ़िल्म जगत के कई नामी गिरामी हस्तियों की मौजूदगी में फ़िल्म की लॉन्चिंग हुई ।
इलाहाबाद के धूमनगंज के मूल निवासी विनीत बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले फिटनेस मॉडल भी रह चुके हैं और अनेक उपलब्धि उनके नाम है जिनमे मिस्टर दिल्ली , मिस्टर नार्थ इंडिया , ही मैन ऑफ इंडिया 2017, ही मैन ऑफ इंडिया इन बॉडी बिल्डिंग ( 60 किलो वेट ) का खिताब पा चुके हैं । यही नही क्रिकेट के मैदान में भी उन्होंने काफी चौके छक्के उड़ाए हैं । विनीत ने महेंद्र सिंह धोनी के शहर राँची की अंडर 19 टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है ।

विनीत की पहली हिंदी फिल्म जंगलम के निर्देशक हैं प्रणव आर वत्स जबकि फ़िल्म में उनके साथ दिव्या अग्रवाल , राजन द्विवेदी , ईशा छाबरा , आलिया खान और आर्य बब्बर । दिलचस्प बात तो यह है कि फ़िल्म के दूसरे हीरो राजन द्वेदी भी इलाहाबाद से ही है और विनीत की तरह वे भी एक अच्छे क्रिकेटर रह चुके हैं। इनके अलावा फिल्म जगत के कुछ चर्चित चेहरे इस फ़िल्म में नजर आएंगे । जंगलम की शूटिंग मुम्बई और केरल में की जाने वाली है ।
—-Uday Bhagat(PRO)
Jay Lodhiya bags The Indias most prestigious Award Dada Saheb Phalke Film Foundation Award 2018 for his short Best negative role in short film Shapit 2018 This movie is a nice concept of Afreen Khopekar. His acting was well appreciated by public, media and critics though he has played a negative role. This is a rare achievement he got which no one can even dream of it.
Last Year too he had the distinction of getting The India’s most prestigious award Dada Saheb Phalke Film Foundation Award 2017 for his short film MD The Killer… this movie was about drugs awareness. His acting was well appreciated by public, media and critics.
No body can believe that an actor on his debut short film MD The Killer will be appreciated by one and all and gets the most respected award for his acting and continuing his acting commitment he earned the prestigious Dada Saheb Phalke Film Foundation Award 2018, continuously for second time.





Jai Lodhiya hails from Akola Maharashtra. He was felicitated in award ceremony held on 29th April 2018 in Mumbai, , Foundation President Ashfaqe Khopekar and other Bollywood Film Actors, Celebrities were honoured with the award ceremony along with Jay Lodhiya.
He Has another few short films to his credit on the burning problem of our nation Suicide by our farmers . On this subject he has Short movie named Aaj ka kisan…this movie is about kisan aatmhatya (Suicide). Now he is bound to make a good actor in Bollywood, Marathi and Bhojpuri Films.
निर्देशक एवं संगीतकार रितेश ठाकुर के अगले फ़िल्म में नज़र आयेंगे अभिनेता कृष्णन।
काफ़ी परिश्रम के बाद आज मुकाम तक पहुंचे अभिनेता कृष्णन, ‘भौजी पटनिया’, और ‘चोर मचाए शोर’ से काफी चर्चा में है, निर्माता- निर्देशक एवं संगीतकार रीतेश ठाकुर ने अपनी आगामी फिल्म “दरदीया ऐ बालम” के लिए ऑडिसन कर मुख्य भूमिका के रूप में अनुबंधित कर लिया है, रितेश ठाकुर के फ़िल्म “दरदीया ऐ बालम “बहुत जल्द ही फ़्लोर पर जायेगी ।

कृष्णन नृत्य और एक्शन में माहीर है, लिहाजा फ़िल्म में गीत और मारधाड़ के दृष्यों की काफी भरमार होगी। कृष्णन की फ़िल्म ‘भौजी पटनिया’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है।
——–Akhlesh Singh (PRO)
इशमीत सिंह मेहनती अभिनेता
कठिनाइयां तो हर किसी के जीवन में आती है लेकिन उनका सामना हर कोई नहीं कर पाता| आज हम एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने अपने जीवन में आने वाली हर कठिनाइयों का सामना किया है जिसके कारण वह आज लोगों के बीच एक परिश्रमी अभिनेता के तौर में जाने जाते हैं


इशमीत सिंह शुरू से ही खुली आंखों से सपने देखा करते थे लेकिन वह सपने को केवल देखते ही नहीं थे बल्कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपना सारा मेहनत लगा देते थे वह शुरू से ही अपने काम को लेकर काफी मेहनत करते थे शुरुआती दिनों में जब वह टेलीविजन पर टीवी कलाकार को देखते थे तो उनको भी अभिनेता बनने का काफी मन करता था लेकिन किसी का सहयोग ना होने पर वह पीछे हट गए थे फिर भी उन्होंने कभी हार नहीं माना और अपने दम पर यह साबित कर दिखाया कि कोशिश करने से कुछ भी किया जा सकता है
-स्मित द्वारा लिखी गई पंक्ति
“शोहरत पाते ही मिल जाती है, अपने तो क्या गैरों से भी हजारों रंग की फिजा,
नहीं मिलती है मुफलिसी में तलाशने पर मंजिले, जब अपने ही देते हैं राहों में कांटे भरी फिजा”
instagram – https://www.instagram.com/ishmeetofficial/
Twitter – https://mobile.twitter.com/Ishmeetofficial
Facebook –
रवि शेखर ने जीता दिल
पिछले सप्ताह मुम्बई गुजरात मे रिलीज हुई मेगा स्टार रवि किशन व अंजना सिंह अभिनीत फ़िल्म शहंशाह के दूसरे हीरो रवि शेखर सिन्हा के काम की काफी तारीफ हो रही है । फ़िल्म में रवि शेखर सिन्हा एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में है लेकिन उनका अंदाज़ अमिताभ बच्चन वाले शहंशाह के अमिताभ बच्चन जैसा ही है । दर्शको ने ना सिर्फ उनके अंदाज की सराहना की बल्कि उनपर और उनकी को स्टार प्रियंका ( गार्गी ) पंडित पर फिल्माए गए गाने का भी लुत्फ उठाया । आपको बता दें कि रवि शेखर सिन्हा एक गायक भी है और उनकी आवाज में गाया गया एक गाना भी शहंशाह में है जो काफी चर्चित हुआ है । कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है कि रवि शेखर सिन्हा अपनी पहली ही फ़िल्म में दर्शको का दिल जीतने में सफल रहे हैं ।

उल्लेखनीय है की निर्देशक आनंद गहतराज व निर्माता रोहित के सिंह – विवेक रस्तोगी की फ़िल्म शहंशाह का निर्माण प्रेजेंट मेकर कॉर्पोरेशन व डिवाइन मूवीज के द्वारा किया जा रहा है । फ़िल्म में मेगा स्टार रवि किशन , भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अंजना सिंह , रवि शेखर सिन्हा , प्रियंका पंडित , ब्रजेश त्रिपाठी, अवधेश मिश्रा , राजन मोदी , आनंद मोहन , नीरज यादव , राहुल श्रीवास्तव , साहिल शेख, राम मिश्रा , डॉ अर्चना सिंह , डॉ यादवेन्द्र यादव , सीमा सिंह और कुणाल सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं ।
———–Uday Bhagat (PRO)