logo
Currently Browsing: Actors

Ishmeet Singh Handsome Actor-Model-Dancer

logo
Ishmeet Singh Handsome Actor-Model-Dancer

Ishmeet Singh is  a good actor and charming model, having a good knowledge of  dance and music. From The childhood he was fascinated towards Glamorous World but due unavoidable circumstances he could not pay attention to his dream wishes of becoming actor cum model.

After getting a nice job in college whenever he got chance he showed is brilliance in acting and dance in local Event Groups, Stage Shows and Annual Day Functions, which gave him inspiration to seek career in Glamours World.

This brought him to Mumbai the Maximum city to get basic training from  Ice Balaji Telefilms Mumbai in Acting, modeling, Dancing.

 

He Has worked in Punjabi Plays, hindi film Chor Company and many more. Latest is  Breed which is releasing very shortly he has played the role of Parvez Rana and has been selected for Yamini serial by Sanchit Verma of UK Talkies Production in this show he has been casted  for a very strong negative character. His acting skill is marvellous and dialogue delivery is outstanding. He can be the choice for any character, he can portray the role with brilliance.

He has the distinction of  doing print & Add modelling for many brands and corporate houses.         

Vital Statics

Actor cum Model

Height – 5 ft 8 inch

Weight – 70 kg

Eyes colour – Brown

Skin colour – fair

Trained by Institute of creative excellence (Ice) Balaji Telefilms Mumbai,

Lead role as a Parvez Rana in upcoming Bollywood Hindi movie – BREED

instagram – https://www.instagram.com/ishmeetofficial/

Twitter – https://mobile.twitter.com/Ishmeetofficial

Facebook –

https://www.facebook.com/ActorIshmeetSinghOfficial/

KALYANJI JANA – Garibo Ka Actor Aaj Kal Kar Raha Hai Dhamaal

logo
KALYANJI JANA  – Garibo Ka Actor Aaj Kal Kar Raha Hai Dhamaal

Kalyanji Jana garibo ka actor dance master and host Unki Aane wali film .

Dream City Mumbai and Mira Footpath abhi shooting Shuru Hone ja raha hai Hindi feature film Masuri to Mumbai and  Gunah Hai Ishq Aur kaafi kaam karne jaa raha hai aap log sab milke Dua kijiye Dhanyavad love you fan and friends Dua mein yaad rakhna

Karan Oberoi – Actor Prepares (Anupan Kher) Student makes his way to Feature Films, Check It Out

logo
Karan Oberoi  – Actor Prepares (Anupan Kher) Student makes his way to Feature Films, Check It Out

With his increasing popularity in the modelling circuit, Karan Oberoi, has been labelled a Super model. Born and brought up in Delhi, He holds an MBA degree from one of the top schools in Delhi.
Style to kill for and a body carved out for perfection, Karan is looking to make a mark in the Indian film Industry. He has been ranked amongst the most stylish and hottest men in India by Filmfare and Hindustan Times.
Karan has a great portfolio of ramp walks, print campaigns and even TV commercials, with an experience of over 7-8 years in the field of modelling. In a short span, Karan has managed to get a great fan following on social media platforms as an emerging youth icon.
Even though he had films offered to him  but he wanted to perfect the craft.  As told to Priyanka Raina“I want people to see my for my acting and not just my looks.

  

With such a stiff competition, I have to be good in every department to make people like me, so under the guidance of Mr. Anupam Kher at Actor Prepares, I have made every effort to learnt the skill set of acting. I am also learning combat skills from a renowned Thai Fighter.”
Well ! He is working hard with his team to create a series of short films to be featured on YouTube, showcasing his talents as an actor.
The news is that his movie might be on the floor by the end of 2018.
We wish him luck and cannot wait to see him on the Silver screen!!

———-PR PRIYANKA

OMG! TV Actor Aansh Arora Is Dating Delhi Based Fashion Designer

logo
OMG! TV Actor Aansh Arora Is Dating Delhi Based Fashion Designer

According to Reports Aansh Arora Is Dating This Delhi Based Girl Since He Was Doing Theater In Delhi. The Heartthrob Actor Aansh Arora Who Made His Debut With &TV Show ‘”Queens” Always Makes Headlines For Some Or The Other Reason. Earlier He Replaced TV Hunk Karan Wahi In Barun Sobti and Surbhi Jyoti’s Web Series Tanhaiyan. And Recently There Was A Buzz In Social Networking Sites when The Samar’s Character Which He Played In Colors Tv Show “Kasam Tere Pyaar ki” Track Ended. “The Role Liked By Millions Of Viewers”. But! This Time The News Is Breaking Hearts Of Many Girls As He Is Dating Delhi Girl.

The Rumors Were Out When Recently Aansh Arora Visited Delhi For A Fashion Show Event, Where He Was Seen With This Girl Hand In Hand. And Some Sources From The Sets Where Aansh Arora Was Shooting For His Upcoming Web Series “Ishq Mushq” Also Spilled The Beans That The Girl Came On Set To Meet Him. While The Actor Never Gave Any Statement Denying Or Accepting His love. BUT We Have Sourced Images Of The Duo In Which Both Are Enjoying Some Private Time Together “The Pictures Says It All” The Pictures Apparently Taken From Insta. The Pictures Suggest That Aansh Arora Might Be On Shahid Kapoor’s Footsteps And Settle Down With A Delhi Girl. The Girl Is Beautiful According to the source Her Name Is Hema And We Hope That The Duo Will Soon Make Their Relationship Public.

——–Pigeon Media(Abhishek Dubey)

Pawan Singh Starrer Saiyan Superstar On Top #2 With more Than 3 Million Views on Youtube

logo
Pawan Singh Starrer Saiyan Superstar On Top #2 With more Than 3  Million Views on Youtube

पवन सिंह की सइयां सुपरस्टार के दर्शक हुए दीवाने,

ट्रेंडिंग विडियो को टॉप #2 के साथ मिले 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह के स्टारडम का जलवा रुपहले से लेकर डीजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कायम है। उनके फैन्स की दीवानगी का आलम यह है उनकी फिल्म रिलीज होते ही सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ती है। जब उनका स्टेज शो होता है तो वहां भी उनकी एक झलक पाने हेतु फैन्स की तादाद काफी ज्यादा होती है। इतना ही नहीं डीजिटल प्लेटफॉर्म यू ट्यूब पर भी जब उनके गानों के ऑडियो, वीडियो एवं पूरी फिल्म अपलोड की जाती है तो देखते ही देखते मिलियन व्यूज पार कर जाता है और ट्रेंडिंग वीडियो की टॉप लिस्ट में शामिल हो जाता है। इसी श्रृंखला में पवन सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘सईयां सुपरस्टार’ पूरी फिल्म ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है। इस फिल्म का वीडियो यू ट्यूब पर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल करने के साथ-साथ ट्रेडिंग में लगातार तीसरे दिन भी ट्रेंड कर रहा है। पहले दिन टॉप #2 , दूसरे दिन #3 और तीसरे दिन #5 स्थान पर ट्रेंड किया है। पूरी फिल्म का वीडियो लोकप्रिय म्यूजिक कम्पनी एंटर10 द्वारा रिलीज किया गया है। इस म्यूजिक ने फिल्म का ऑडियो, वीडियो व सैटेलाइट राइट्स लिया है।

उल्लेखनीय है श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म ‘सईयां सुपरस्टार’ के निर्माता जाने माने फिल्म मेकर प्रेम राय हैं। फिल्म का निर्देशन अजय कुमार ने किया है। लेखक धनंजय कुमार हैं। सह निर्माता नीरज शर्मा हैं। कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह हैं। केंद्रीय भूमिका में पवन सिंह नये लुक के साथ दर्शकों को काफी रोमांचित कर रहे हैं। उनके साथ भोजपुरी आइकॉन अक्षरा सिंह की लकी जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। साथ ही युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू भी अपनी अलग छाप छोड़ रहे हैं। उनके साथ नवोदित शिखा चौधरी आकर्षक लुक में हैं। इस फिल्म में खलनायक संजय पांडेय और राज प्रेमी ने खलनायिकी का नया रूप प्रस्तुत किया है, जो दर्शकों को खूब रोमांचित कर रहा है।

Pawan Singh’s 2 Holi Songs Trending On Top Position On Youtube

logo
Pawan Singh’s  2 Holi Songs Trending On Top Position On Youtube

पवन सिंह का दो होली गीत ट्रेंडिंग के टॉप स्थान में यू ट्यूब पर

पावरस्टार पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा में एंग्री यंगमैन कहे जाते हैं, साथ उन्हें गायिकी का सिरमौर माना जाता है। जी हां, इस बात पुष्टि इसी से हो जाती है कि पवन सिंह का दो होली गीत यू ट्यूब पर ट्रेंडिंग की टॉप लिस्ट में मुकम्मल स्थान बनाया है। होली गीत माजा मारs तारू का ऑडियो सांग मात्र एक ही दिन में ट्रेंडिंग में टॉप 5 स्थान पर ट्रेंड कर रहा है, जिसे पवन सिंह ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। दूसरा होली गीत सूख गईल रहरिया टॉप 5 फिर 6 और अब टॉप 15 स्थान पर ट्रेंड कर रहा है और 1.5 मिलियन व्यूज मिला है। इस होली गीत का वीडियो तीन दिन पहले ही वेव म्यूजिक कंपनी द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया है।

‘हिंदुस्तान के होली’ नाम से होली गीत के अल्बम में होली की मस्ती से भरपूर की कई गाने हैं। उन गानों में गायिकी के सिरमौर पवन सिंह और पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह का मधुर स्वर है।  पवन सिंह और आइकॉन अक्षरा सिंह के मस्ती भरे अभिनय, नृत्य और मधुर स्वर से संगीतप्रेमी खूब आनंदित कर रहे हैं। उनका गाना ‘बबुआन के जान’ पहले से लोकप्रिय हो चुका है। सुप्रसिद्ध वेव म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज इसी अलबम का एक गाना होली में आग लागल का वीडियो को मात्र 24 घंटे में 20 लाख व्यूज मिले थे। गीतकार मनोज मतलबी के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार छोटे बाबा ‘बसही’ ने। —–Ramchandra Yadav (PRO)

Actor Amrish Singh Of Film Mahabali Celebrates His Birthday With Poor Kids

logo
Actor Amrish Singh Of Film Mahabali Celebrates His Birthday With Poor Kids

फिल्‍म ‘महाबली’ के राजकुमार ने गरीब बच्‍चों के साथ मनाया अपना जन्‍मदिन
भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ स्‍टारर फिल्‍म ‘महाबली’ में राजकुमार की भूमिका निभा रहे अभिनेता अमरीश सिंह ने अपना जन्‍मदिन गुजरात के दमन में गरीब बच्‍चों के साथ मनाया। इस दौरान उन्होंने उन बच्चों के साथ न सिर्फ केक काटी बल्कि उनके साथ घंटों जम कर मस्ती भी की। बाद में अमरीश ने बच्चों के बीच मिठाईयां और कॉपी किताब भी बांटे। वहीं, अमरीश को दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे समेत फिल्‍म से जुड़े अन्‍य लोगों ने और उनके फैंस ने जन्‍मदिन पर ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके लिए अमरीश ने सबों का आभार जताया।

बता दें कि अमरीश इन दिनों बाहुबली सिरीज की भोजपुरी फिल्‍म ‘महाबली’ की तैयारी में व्‍यस्‍त हैं। वहीं, जल्‍द ही उनकी फिल्‍म राधे रंगीला आने वाली है। अमरीश ने साल 2014 में फिल्‍म राउडी रानी से डेब्‍यू किया था। इसके बाद उन्‍होंने हमसे बढ़ कर कौन, विजयपथ, वीर अर्जुन, ज्‍वाला, ओम हर हर महादेव और टकराव जैसी फिल्‍मों से इंडस्‍ट्री में अपनी पहचान बनाई। इसके अलावा वे इन दिनों कई और फिल्‍मों में नजर आने वाले हैं।

—————SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Amrish Singh As Rajkumar With Niruha In Film Mahabali

logo
Amrish Singh As Rajkumar With Niruha In Film Mahabali

फिल्‍म ‘महाबली’ में निरहुआ के साथ राजकुमार की भूमिका में होंगे अमरीश सिंह

‘बाहुबली’ सिरीज की फिल्‍म को मिले रिस्‍पांस के बाद अब एक बार फिर से सिल्‍वर स्‍क्रीन पर बाहुबली की इंट्री होने वाली है। मगर इस बार फिल्‍म का नाम ‘महाबली’ होगा, जो भोजपुरी में बन रही है। इस फिल्‍म में जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ महाबली की भूमिका में नजर आयेंगे और राजकुमार का किरदार अमरीश सिंह निभायेंगे। वहीं, फिल्‍म ‘महाबली’ में रानी के किरदार में आम्रपाली दुबे नजर आयेंगी। ट्रेड पंडितों की मानें तो यह भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्‍म होगी, जिसकी भव्‍यता बाहुबली जैसी होगी और इसे एक साथ हिंदी, भोजपुरी, तमिल, मलयालम और बंगाली में रिलीज की जायेगी। बता दें कि फिल्‍म ‘महाबली’ टीजर गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2018को रिलीज की जायेगी।

फिलहाल इस फिल्‍म के टीजर की शूटिंग मुंबई के मड आयलँड में चल रही है, जहां सेट पर अमरीश सिंह, निरहुआ के साथ घुड़सवारी और तलवारबाजी करते दिखे। बाद में उन्‍होंने फिल्‍म को लेकर कहा कि फिल्‍म ‘महाबली’ में मेरी लाइफ की सबसे बड़ी फिल्‍म है। इसके कंसेप्‍ट और कहानी ने मुझे काफी प्रभावित किया है। वीर योद्धा महाबली की भव्यता और वेश भूषा को देखकर लोगों को बाहुबली का एहसास तो होगा, लेकिन यह फिल्म बिल्कुल अलग है। फिल्‍म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के साथ काम करने का अनुभव भी खास है। मैं खासतौर पर फिल्म के निर्देशक इकबाल बक्श का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्‍होंने एक यादगार कैरेक्‍टर के लिए मुझे चुना।

लक्ष्मी गणपति के बैनर तले बन रही फिल्‍म ‘महाबली’ के बारे में आगे अमरीश ने आगे कहा कि इस फिल्‍म के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ रही है। क्‍योंकि इस फिल्‍म की कहानी में तलवारबाजी से लेकर घुड़सवारी तक की डिमांड है, तो अन्‍य कलाकारों की तरह मुझे भी इसके लिए काफी वर्क आउट करना पड़ रहा है। इस फिल्म को 100 दिन की शूटिंग में पूरा किया जाएगा। फिल्म काफी भव्य है और सैकड़ों घोड़ों और घुड़सवारों का प्रयोग किया जाएगा। मैं तलवारबाजी भी सीख रहा हूं। मुझे इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं। यह फिल्‍म पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली है तो थोड़ा नर्वस हूं।

बता दें कि इस फिल्म के निर्माता एम रमेश व्यास हैं। फिल्‍म की शूटिंग मुंबई और राजस्‍थान में भी की जानी है। वहीं, पोस्‍ट प्रोडक्‍शन के फेज में जमकर स्‍पेशल इफेक्‍टस का यूज किया जायेगा, जो कि इतने बड़े पैमाने पर अब तक भोजपुरी इंडस्‍ट्री के किसी भी फिल्‍म में देखने को नहीं मिलता है। फिल्‍म में दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे,अमरीश सिंह के अलावा सुशील सिंह,अयाज खान, दीपक भाटिया,अर्चना शर्मा,नागेश मिश्रा और सिकंदर खान भी नजर आयेंगे।   ———-Sanjay Bhushan Patialaya (PRO)

Prime Minister Narendra Modi blessed actor Vikrant Anand

logo
Prime Minister Narendra Modi blessed actor Vikrant Anand

Upcoming star Vikrant Anand from Bollywood and Bhojpuri films was felt honoured when he was blessed by Prime Minister Narendra Modi, PM also wished best of luck to him.

Vikrant Anand said his mother and elder brothar Arvind Kumar had great influence on his life, whatever he is today it is due to their blessings, he also thanked his newly wed wife Rebecca Anand for her love and affection. Vikrant said that he is lucky to meet PM Narendra Modi, in whose leadership our country India is progressing, just his blessings means a lot.

—Akhlesh Singh (PRO)

Super Star Pawan Singh To Celebrate His Birthday With Childrens At Bal Bhavan, Andheri, Mumbai

logo
Super Star Pawan Singh To Celebrate His Birthday With Childrens At Bal Bhavan, Andheri, Mumbai

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत बालभवन में बच्चियों के बीच मनाया जाएगा पवन सिंह का जन्म दिन

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार गायक व पावरस्टार नायक पवन सिंह का जन्म दिन  5 जनवरी को मुंबई के उपनगर अँधेरी स्थित बालभवन अनाथ आश्रम में  बहुत ही सादगी से मनाया जाएगा। इस मौके पर इस अनाथ आश्रम के करीब 150 बच्चियों को फल, बिस्कुट और जरुरत की सामग्री का वितरण किया जाएगा। इस सादगी भरे जन्मदिन के अवसर पर पवन सिंह की माता प्रतिमा सिंह के हाथों तमाम सामग्री वितरण की जायगी। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अभिनेता जय सिंह ने बताया कि 5 जनवरी को पवन सिंह ने अपना जन्मदिन अनाथ बच्चों के बीच मनाने का तय किया था, लेकिन भोजपुरी फिल्म वांटेड की शूटिंग अंतिम चरण पर होने के नाते वे मुंबई नहीं आ पा रहे हैं। मगर पवन सिंह की सोच में कुछ बदलाव नहीं आया है।

पवन सिंह के चाहने वालों ने भी यह तय किया है कि मुंबई व उसके आस पास की कई बस्तियों में उनका जन्मदिन सादगी से मनाया जाएगा। बालभवन के बाद सामजिक संस्था नैसर्गिक विकलांग सेवा संघ के दिव्यांगों के लिए लिट्टी चोखा का आयोजन संस्था के प्रेसिडेंट टी एन दुबे के मार्ग दर्शन में जय सिंह ने किया है। मीरा रोड भाइंदर में फुटपाथ पर स्व रोजगार करने वाले पथ विक्रेताओं के बीच उनके नेता कमलेश गुप्ता पवन सिंह का जन्म दिन मनाएंगे। इसी तरह भारत के कई राज्यों में भी पवन सिंह के चाहने वाले लोग उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाने वाले हैं।

—-Ramchandra Yadav (PRO)

 

« Previous Entries Next Entries »

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes