logo
Currently Browsing: Bhojpuri News

कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री से मिले रवि किशन

logo
कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री से मिले रवि किशन

 

अभिनेता रवि किशन ने फिल्‍म सिटी के लिए शिवचंद्र राम का जताया आभार

पटना, 25 मार्च 2017: भाजपा नेता व अभिनेता रवि किशन ने आज बतौर कलाकार बिहार कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम से मुलाकात कर राज्‍य में फिल्‍म सिटी के निर्माण पर खुशी जाहिर की। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि हम चाहते थे बिहार में फिल्‍म सिटी का निर्माण हो। इसके लिए हमने आज से छह साल पहले मंत्री जी से वादा लिया था, जब वे विपक्ष में हुआ करते थे।

रवि किशन ने कहा कि बिहार सरकार राजगीर में 20 एकड़ जमीन पर जो फिल्‍म सिटी बनाने जा रही है, वो बिहार के हित में है। इसके लिए उन्‍होंने बिहार सरकार और कला संस्‍कृति मंत्रालय को साधु वाद भी दिया और कहा कि भोजपुरी बिहार की भाषा है। मगर इंडस्‍ट्री मुंबई है, जो दूर है। ऐसे में राज्‍य सरकार का यह प्रयास सराहनीय है। रवि किशन ने कला, संस्‍कृति मंत्री से मुंबई और साउथ के तर्ज पर बिहार के सिनेमा घरों और मल्‍टीप्‍लेक्‍सों में भी क्षेत्रीय भाषा का एक शो अनिवार्य करने की मांग की। उन्‍होंने कहा कि इससे यहां की फिल्‍मों को भी स्‍पेस मिलेगा, जिससे राज्‍य में फिल्‍मों की संस्‍कृति और समृद्ध होगी।

इससे पहले विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने रवि किशन को बुके और यक्षिणी की मूर्ति देकर सम्‍मानित किया और कहा कि बिहार सरकार राज्‍य में फिल्‍मों के विकास तत्‍पर है। उन्‍होंने भरोसा दिलाया कि राज्‍य में फिल्‍म नीति लागू होगी, जिसके बाद फिल्‍मकारों को यहां फिल्‍म बनाने में काफी आसानी होगी। इस दौरान विभाग के अपर सचिव आनंद कुमार भी मौजूद थे।

मॉरिशस में बिहार दिवस के लिए मिला कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री को आमंत्रण  

logo
मॉरिशस में बिहार दिवस के लिए मिला कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री को आमंत्रण  

पटना, 23 मार्च 2017: मॉरिशस के कला संस्‍कृति विभाग की ओर से मॉरिशस में भोजपुरी स्‍पीकिंग यूनियन की चेयर मैन सुश्री सरिता बुधू ने बिहार के कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री शिवचंद्र राम को मुख्‍य अतिथि के रूप आमंत्रित किया। पटना में कला, संस्‍कृति एवं युवा के मंत्री श्री राम के कार्यालय में उन्‍होंने उनसे मुलाकात की और कहा कि मॉरिशस में वे हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस का आयोजन होता है, मगर इस बार इसका आयोजन मई महीने में होगा। इस पर मंत्री ने निमंत्रण स्‍वीकार करते हुए कहा कि वे निश्‍चित प्रक्रिया के तहत निर्णय लेंगे।

सुश्री बुधू ने मॉरिशस  की कला संस्‍कृति के बारे में विस्‍तार से चर्चा करते हुए  मंत्री से बिहार में मॉरिशस भवन और मॉरिशस में बिहार बनाने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि मॉरिशस से हर साल बड़ी संख्‍या में लोग अपनी पूर्वजों की याद सहेजने बिहार आते हैं। इस दौरान उन्‍हें यहां कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि मॉरिशस और बिहार के बीच कल्‍चरल एक्‍सचेंज से दोनों जगहों के लोगों को एक दूसरे को जानने का मौका मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि इसलिए बिहार में मॉरिशस भवन और मॉरिशस में बिहार भवन बनाया जाए।

बुधू ने मॉरिशस में भोजपुरी प्रकाशन के बारे में भी विस्‍तार से चर्चा की। उन्‍होंने वहां भोजपुरी फिल्‍म फेस्टिवल के भी आयोजन की बात कही। इससे पहले श्री शिवचंद्र राम ने सुश्री बुधू को बुके और यक्षिणी की मूर्ति प्रदान कर स्‍वागत किया। मुलाकात के दौरान कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव चैतन्‍य प्रसाद, अपर सचिव आनंद कुमार, आईसीसीआर के क्षेत्रिय निदेशक शत्रुघ्‍न सिन्‍हा समेत विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

मोहिनी घोष नजर आएगी फिल्म ”ड्राइवर राजा” और ”राधे” में 

logo
मोहिनी घोष नजर आएगी फिल्म ”ड्राइवर राजा” और ”राधे” में 

भोजपुरी फिल्मो  की प्रिंसेस कही जाने वाली अभिनेत्री मोहिनी घोष दर्जनों फिल्मो में अपने अभिनय से दर्शको का दिल जित चुकी है अब वो एक नए औतार में भोजपुरी फिल्म ”राधे ” में नजर आने वाली है जिस की शूटिंग 24 मार्च से गुजरात के राजपिपला शहर में करने जा रही है जिस का निर्देशन रितेश ठाकुर कर रहें है ! इस फिल्म का निर्माड भोजपुरी फिल्मो की अदाकारा नेहा श्री कर रही है ! फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है जिस के लिए मोहिनी को अनुबंधित कर लिया गया है ! फिल्म के गाने और डायलॉग पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है बनाने में ! मोहिनी घोष की ने फिल्मो में अपने अभिनय से अपनी एक अलग पहचान बनाई है जिसे दर्शक बहुत पसंद करते है मोहिनी की कुछ रिलीज़ फिल्मे कुछ इस प्रकार है जैसे प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ फिल्म ”दुलारा”, मनोज तिवारी के साथ ”औरत किलौना नही”,आर एस.तिवारी के साथ ”दिल हो गईल क़ुर्बान”,मनोज दाव के साथ ”रेजा”,विक्रांत आनंद के साथ ”विजय तिलक”,सुदीप पांडेय के साथ ”प्यार में”,अरविन्द अकेला कल्लू के साथ ”दिलदार सजना”, आदि फिल्मे है और आने वाली फिल्मे जो शूटिंग पूरी हो चुकी है अजित आनंद के साथ ”दिल ता हो गईल तोहार” और खेसारी लाल के साथ ”जिला चंपारण”,!

        

मोहिनी को कई बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड से नवाज जा चूका है कोल्कता ,डेल्ही,पटना और मुम्बई में ! मोहिनी समय -समय पर सामाजिक कार्यक्र्मो में हिस्सा लेती रहती है जिस से उन के फैन बहुत खुस होते है  ! अभी हॉल ही में मोहिनी घोष ने कोल्कता में डायरेक्टर लाल बाबु पंडित की फिल्म ”जिला चंपारण”की शूटिंग पूरी की है ! फिल्म ”राधे” की शूटिंग के बाद एक्टर प्रदीप पांडेय के साथ फिर से भोजपुरी फिल्म ”ड्राइवर राजा” में नजर आएगी मोहिनी घोष जिस की शूटिंग जल्दी की जाएगी ! ———–SANJAY BHUSHAN PATIYALA

SAWARIYA MOHE RANG DE –  First Copy Is Out

logo
SAWARIYA MOHE RANG DE –  First Copy Is Out

The first copy of  of Producer Sushila Bhatia  and  Status Air Vision’s  SAWARIYA MOHE RANG DE is out and will be seen by the censors in the coming week. The film is readied for April release.  Directed and edited by Dilip Gulati,  the film stars   Rani Chatterji in the female lead, Avinash Shahi,Anita Sehgal,Nisaar Khan,Brijesh Tripathi, Ramzan Shah,Geeta Rustogi alongwith Poonam Chopra in item number. Writer & lyricist: Paras Jaiswal. Music: Dheeraj Sen. Dances: Pappu Khanna. Action: Mohd. Bhai. EP: Satyen Bhatia. Co-producer: Himmat Bhatia. Costumes: Neepa Bhatia.

  

’सत्या’ को मुंबई, गुजरात और पंजाब में मिला अच्छा प्रतिसाद

logo
’सत्या’ को मुंबई, गुजरात और पंजाब में मिला अच्छा प्रतिसाद

गायिकी के सिरमौर व पावर स्टार पवन सिंह की बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ’सत्या’ 10 मार्च से मुंबई, गुजरात और पंजाब में प्रदर्शित की गई है, जिसे अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। फिल्म देखने आये दर्शकों में गजब का उत्साह दिखाई दिया और सभी ने मुक्त कंठ से फिल्म की खूब प्रशंसा की। यह फिल्म बालाजी फिल्म्स प्रा. लि. द्वारा मुंबई और गुजरात में रिलीज किया गया है। सवालों के जवाब में नवरंग सिनेमा मुंबई में फिल्म देखने  आये सिनेप्रेमियों ने कहा कि ’फिल्म बहुत ही बढ़िया बनाई गयी है। पवन सिंह का ऐक्शन बहुत ही अच्छा लगा है। उन्होंने लाजवाब एक्टिंग की है। खासकर उनका डायलॉग ’’मैं इस देश का हनुमान हूँ, ये देश मेरा राम है ! सीना चीरके दिखा दूँगा, अंदर बैठा हिन्दुस्तान है !!’’ उनकी बॉडी और लुक बहुत ही अच्छी लग रहा है। फिल्म की मुख्य नायिका अक्षरा सिंह का एक्टिंग काबिले तारीफ है। हमेशा की तरह पवन सिंह और अक्षरा सिंह की रोमांटिक जोड़ी बहुत ही अच्छी लग रही है। फिल्म के सभी गाने बहुत ही अच्छे हैं। पवन सिंह के साथ ’राते दिया बुता के…’  गाने में आम्रपाली दूबे और ’लुलिया का माँगेले…’ निधि झा का डान्स अच्छा लगता है। अनु उपाध्याय का भी काम अच्छा लगा। यह फिल्म अच्छी बनी है और हर किसी को बार बार देखना चाहिए।’

पावर स्टार पवन सिंह के हैरतअंगेज कारनामों से सजी श्याम घनश्याम फिल्म इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ’सत्या’ के कुशल निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। इस फिल्म में पवन सिंह के साथ आइकॉन क्वीन अक्षरा सिंह की रोमांटिक जोड़ी है। पहली बार इस फिल्म में दो दक्षिण भारतीय फाईट मास्टर रॉकी राजेश और बाजी राव से एक्शन दृश्यों की शूटिंग करवाये हैं। साथ ही दो दिन तक हेलीकॉप्टर से भी शूटिंग की गई है। फिल्म के निर्माता राधेश्याम लुहार, गजानंद चैहान हैं। लेखक वीरू ठाकुर तथा संगीतकार छोटेबाबा हैं। छायांकन देवेन्द्र तिवारी, नृत्य राम देवन, संकलन दीपक जौल का हैं। प्रोडक्शन कन्ट्रोलर अरशद शेख ’पप्पू’ हैं। मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। पी.आर.ओ. रामचन्द्र यादव – सर्वेश कश्यप हैं।  मुख्य भूमिका में पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह, अनु उपाध्याय, बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, विपिन सिंह, जय सिंह, लोटा तिवारी, मुकेश तिवारी, राहुल वर्मा, राधेश्याम जीवराजजी लुहार तथा दयाशंकर पाण्डेय आदि हैं। मुख्य आकर्षक भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दूबे और निधि झा हैं।

Deewanapan Starring  Khesari Lal Yadav & Kajal Raghwani

logo
Deewanapan Starring  Khesari Lal Yadav & Kajal Raghwani

DEEWANAPAN Starring  Khesari Lal Yadav & Kajal Raghwani is the new film which will go for a long shooting schedule shortly. This film is made under the banner of Ambe Films & Nirmal Art International, produced by Amit Shrivastava  and Sanjai Kumar Gupta will be directed by well known energetic and excellent director Suraj Shah, who has many hit films to his credit.

This Film will be Romantic  Family Entertainer, for which long shooting schedule will commence shortly after Holi, The Entire team wishes all the fans and readers in  advance A Very Very Happy Holi. For This film they have signed Amit Anjan  Popular singer from puranvachal  to sing 2 songs  for their film, which is bound to become talk of the trade.

झारखण्ड में भोजपुरी फ़िल्म-‘वंश’ की शूटिंग

logo
झारखण्ड में भोजपुरी फ़िल्म-‘वंश’ की शूटिंग

माँ अंबे भवानी फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘वंश ‘ की शुटिंग इन दिनों  झारखण्ड में बड़े जोर सोर से चल रही है।.फिल्म के निर्देशक कासिफ रज्जा ने बताया की ‘यह एक पारिवारिक फिल्म है जिसमे दो भाई एक ही लड़की से प्यार करते है ,वह लड़की किसे मिलती है इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.इसमें प्यार इमोशन ड्रामा फाइट ,और सीमा सिंह का आइटम सांग  है.इस फिल्म के सहायक निर्देशक अर्जुन ग्रोवर और जसवीर कौर है .फिल्म के निर्माता और हीरो विनोद सिंह ,शिवा,हीरोइन जया पांडेय ,विलेन कमरान खान ,है .इस फिल्म के संगीतकार चिंटू मिश्र,गीतकार धर्मेन्द्र चौबे,लेखक बेलाल गुरु ,कला निर्देशक श्याम संस्कार,ड्रेस मेन पंकज कुमार,डीओपी आदित्य कुमार,फोटोग्राफर मंटू सिन्हा ,लाइटमेन धर्मेन्द्र कुमार,है.प्रोडक्शन मैनेजर परवेज टेलर है,फिल्म के सहायक कलाकार विमल शर्मा ,पूनम देवी ,अरुण सिंह ,राजेश सिंह,शुभांगी सिंह,जीतू कुमार,आदि है.।

झारखण्ड में भोजपुरी फ़िल्म-‘वंश’ की शूटिंग माँ अंबे भवानी फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘वंश ‘ की शुटिंग इन दिनों झारखण्ड में बड़े जोर सोर से चल रही है।.फिल्म के निर्देशक कासिफ रज्जा ने बताया की ‘यह एक पारिवारिक फिल्म है जिसमे दो भाई एक ही लड़की से प्यार करते है ,वह लड़की किसे मिलती है इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.इसमें प्यार इमोशन ड्रामा फाइट ,और सीमा सिंह.।

होली का बयार तय करेगा भोजपुरिया सुपर स्‍टार

logo
होली का बयार तय करेगा भोजपुरिया सुपर स्‍टार

इस बार की होली भोजपुरिया सिने प्रेमियों के लिए काफी मजेदार होने वाली है, क्‍योंकि इस होली में भोजपुरी के दो सुपर स्‍टारों की जबरदस्‍त टक्‍कर होगी। जी हां, इस होली में भोजपुरी के सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव की फिल्‍म ‘आतंकवादी’ एवं पवन सिंह की फिल्‍म ‘सत्‍या‘ एक ही दिन प्रदर्शित होगी। आतंकवादी में खेसारीलाल यादव के साथ शुभी शर्मा नजर आएंगी। वहीं, सत्‍या में पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह। दोनों ही चर्चित लोक गायक भी हैं। दोनों ही फिल्‍में पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान को केंद्र में रखकर बनाया गया है।

आतंकवादी की कहानी एक ऐसे युवक की है, जो परिस्थितिवश आतंक की दुनिया में कदम रख देता है। लेकिन जब देश की आन – बान  और शान की बात आती है। तो वह देश के दुश्‍मनों के साथ भिड़ जाता है। इसमें उसका साथ देती है महिला आतंकवादी शुभी शर्मा। इस फिल्‍म की खास बात यह है कि अपने जमाने के चर्चित खलनायक रंजीत इस फिल्‍म में एक देशद्रोही की भूमिका निभा रहे हैं। निर्देशक एम आई राज की इस फिल्‍म में संगीत दिया मधुकर आनंद ने।

वहीं, एक्‍शन और रोमांस से भरपूर फिल्‍म सत्‍या की कहानी एक आम युवक की है, जो देशभक्ति से वशीभूत होकर देश के दुश्‍मनों के साथ जंग छेड़ता है। निर्देशक सुजीत सिंह की इस फिल्‍म में संगीत दिया छोटे बाबा ने।  जबकि चर्चित अभिनेत्री अम्रपाली दूबे इस फिल्‍म में एक विशेष गाने पर थिरकती नजर आएंगी। दोनों ही फिल्‍में काफी अच्‍छी बनी है, ऐसा दावा दोनों फिल्‍मों के निर्देशक कर रहे हैं। अब देखना है कि भोजपुरिया सिने प्रेमी इन दोनों सुपर स्‍टारों में किसे अपना नंबर वन सितारा बनाते हैं।

होली पर दिखेगा काजल के ‘मो‍हब्‍बत’ का रंग

logo
होली पर दिखेगा काजल के ‘मो‍हब्‍बत’ का रंग

भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस पर इस होली दिखेगा काजल यादव के ‘मोहब्‍बत’ का रंग । फिल्‍म ‘मोहब्‍बत’ में काजल यादव और प्रदीप पांडेय चिंटू की रोमाटिंक जोड़ी भोजपुरिया दर्शकों के बीच मोहब्‍बत की एक नई दास्‍तान लेकर तैयार हैं। काजल यादव फिल्‍म मोहब्‍बत के जरिए बड़े पर्दे पर दूसरी बार नजर आ रही हैं। काजल यादव इस फिल्‍म में एक गूंगी लड़की का किरदार में नजर आएंगी, जो उनके लिए काफी चाइलेंजिग है। आज के दौर में जहां अधिकतर अभिनेत्रियां ग्‍लैमरस रोल को तवज्‍जो देती है, वहीं काजल यादव ने एक सीधी सादी घरेलु लड़की का किरदार निभा अपनी सशक्‍त अभिनय को दर्शाने की कोशिश की है। बताते चलें कि इनकी मां माया यादव भोजीवुड की चर्चित अभिनेत्री हैं।

काजल यादव की य‍ह फिल्‍म होली के अवसर पर सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी। और काजल इस फिल्‍म को लेकर काफी उत्‍साहित हैं। फिल्‍म के बारे में काजल कहती हैं कि फिल्‍म में गूंगी लड़की का किरदार निभाना आसान नहीं था मैंने अपने अभिनय के साथ पूरा न्‍याय करने की कोशिश की। काजल आगे कहती हैं कि चिंटू पांडेय के साथ मेरी मोहब्‍बत लोगों को काफी पसंद आएगी। इस फिल्‍म को प्रेमांशु सिंह ने डायरेक्‍ट किया है, और निर्माता हैं माया यादव और हरिश्‍चंद्र बी कनौजिया।

पावर स्टार पवन सिंह की ’सत्या’  का ट्रेलर दमदार संवाद और खतरनाक एक्शन से भरपूर

logo
पावर स्टार पवन सिंह की ’सत्या’  का ट्रेलर दमदार संवाद और खतरनाक एक्शन से भरपूर

पावर स्टार पवन सिंह के हैरतअंगेज एक्शन से सजी भोजपुरी सिनेजगत की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म ‘सत्या’ का चार मिनट तिरेपन सेकेण्ड का दमदार संवाद और खतरनाक स्टंट व एक्शन से भरपूर ट्रेलर वेब म्यूजिक द्वारा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। संपूर्ण रूप से एक्शन से भरे इस ट्रेलर में पावर स्टार पवन सिंह बेहद खतरनाक रूप में दिखाई दे रहे हैं। सत्या के इस आॅफिसियल ट्रेलर को देख कर सभी लोग खूब सराहना कर रहे हैं। पवन सिंह का दमदार संवाद ‘कंफ्यूज मत करऽ सन, ना तऽ कंफ्यूजन में ढेर मारिले’ बेहद प्रभावशाली लग रहा है। होली पर धूमधाम से रिलीज होने जा रही यह बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म अब तक आई हुई भोजपुरी फिल्मों में से सबसे बड़ी एक्शन फिल्म है। पवन सिंह के हैरतअंगेज कारनामों से सजी श्याम घनश्याम फिल्म इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ’सत्या’ सिनेप्रेमियों के स्वस्थ मनोरंजन करने के साथ साथ उन्हें दाँतों तले उँगली दबाने को मजबूर कर देगी। कुशल निर्देशक सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन बनी यह फिल्म दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन करेगी ही साथ ही एक नया कीर्तिमान भी स्थापित करेगी। इस फिल्म में पवन सिंह के साथ आइकॉन क्वीन अक्षरा सिंह हैं।

पहली बार इस फिल्म में दो दक्षिण भारतीय फाईट मास्टर रॉकी राजेश और बाजी राव से एक्शन दृश्यों की शूटिंग करवाये हैं। फिल्म के निर्माता राधेश्याम लुहार, गजानंद चैहान हैं। लेखक वीरू ठाकुर तथा संगीतकार छोटेबाबा हैं। छायांकन देवेन्द्र तिवारी, नृत्य राम देवन, संकलन दीपक जौल का हैं। प्रोडक्शन कन्ट्रोलर अरशद शेख ’पप्पू’ हैं। मुख्य भूमिका में पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह, अनु उपाध्याय, बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, विपिन सिंह, जय सिंह, लोटा तिवारी, मुकेश तिवारी, राहुल वर्मा, राधेश्याम जीवराजजी लुहार तथा दयाशंकर पाण्डेय आदि हैं।

« Previous Entries Next Entries »

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes