logo
Currently Browsing: Hindi News

लेखक अमित गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी के पीछे कौन?

logo
लेखक अमित गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी के पीछे कौन?

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म की कहानी का क्रेडिट अमित गुप्ता को नहीं मिला है। इसलिए इस फिल्म के सभी निर्माताओं के खिलाफ शिकायत पुलिस स्टेशन में हो गई थी। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, एकता कपूर, शोभा कपूर, विमल लाहोटी, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, राज शांडिल्य और विपुल डी शाह हैं।

पुलिस स्टेशन में शिकायत के बाद अमित गुप्ता को धमकियों के फोन आने लगे, जिसमें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आए कॉल भी शामिल है। अमित गुप्ता का कहना है कि 5 नवंबर को करणी सेना के नेता सुरजीत सिंह राठौड़ ने एक अनजान नंबर से अमित गुप्ता को फोन किया और उनसे फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी। जबकी अमित गुप्ता का बार-बार यही कहना था, कि वो कानून के हिसाब से जा रहे हैं। जिस पर सुरजीत सिंह ने कहा कि मैं जिस जगह पर बैठा हूं, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सुरजीत सिंह ने साफ लफ्जों में कहा कि अमित गुप्ता तुझे अगर अपनी जान बचानी है तो मुझे पैसे दे। वर्ना मैं तुझे जान से मार दूंगा। करणी सेना के नेता की इस तरह से बढ़ती गुंडागर्दी से साफ जाहिर होता है कि वो दशहत फैला रहे हैं। अमित गुप्ता को खुलेआम धमकी देने वाला ये सुरजीत सिंह राठौड़ है कौन और आखिर उसके पीछे है कौन? राजस्थान से आए ये लोग गुंडागर्दी करके बॉलीवुड में क्या यूं ही दशहत फैलाते रहेंगे। सुरजीत सिंह राठौड़ की तरफ से दी गई धमकियां सारी कॉल रिकॉर्डिंग अमित गुप्ता के पास है।

अमित गुप्ता ने जान से मारने की मिल रही धमकियों की शिकायत एक पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति, गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्मंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई पुलिस कमिश्नर, जॉइंट पुलिस कमिश्नर, एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस, डीसीपी से की है और एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं, उम्मीद है कि जल्दी उनकी एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी।

अमित गुप्ता के वकील सुनील शुक्ला (एपेक्स ज्यूरिस एलएलपी के मैनेजिंग डायरेक्टर) ने बताया कि अमित गुप्ता के विवाद से संबंधित मेरा यह कहना है कि टी सीरीज ने अमित गुप्ता से सेटलमेंट के लेटर पर साइन करवाकर इस बात को माना है कि यह कहानी अमित गुप्ता द्वारा लिखी गई है। उसी कहानी पर फ़िल्म बनाकर उसे रिलीज़ करके अमित गुप्ता के साथ अन्याय किया गया है। न तो उन्हें मेहनताना दिया गया न फ़िल्म में क्रेडिट मिला।

अमित गुप्ता के कानूनी कार्रवाई शुरू करते ही उनको धमकियों के फोन आने लगे। हो सकता है ये धमकियां अमित गुप्ता को इसलिए दी जा रही हैं ताकी अमित गुप्ता कोर्ट ना जाए और अपना केस वापस ले लें। या फिर इसके पीछे कोई और मकसद है ये तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा।

लेखक अमित गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी के पीछे कौन?

Disclaimer: The facts and opinions appearing in the article do not reflect the views of Our Website Or our Editors, We  does not assume any responsibility or liability for the same. It Is By News Source From PR Agency

महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर हुआ हिंदी फ़िल्म “अपना अमिताभ” का ट्रेलर और पोस्टर लॉन्च l केक काटकर बिग बी का बर्थडे किया गया सेलिब्रेट ।

logo
महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर हुआ हिंदी फ़िल्म “अपना अमिताभ” का ट्रेलर और पोस्टर लॉन्च l केक काटकर बिग बी का बर्थडे किया गया सेलिब्रेट ।

मुंबई क्लासिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले विकास शर्मा और राघवेंद्र के. द्वारा निर्मित और लेखक निर्देशक अजय आनंद की फ़िल्म “अपना अमिताभ” का ट्रेलर और पोस्टर पिछले दिनों 11 अक्टूबर को ओशिवारा अंधेरी पश्चिम स्थित व्यंजन बैंक्वेट हॉल में भव्य कार्यक्रम के दौरान रिलीज़ किया गया।

वैसे तो महानायक अमिताभ बच्चन जी का बर्थडे पूरा देश धूमधाम से मनाता है लेकिन सिनेमा के इतिहास में शायद ये पहला मौक़ा होगा जब अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर उनके ही नाम से बनी फ़िल्म का पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च किया गया हो ! साथ ही केक काटकर अमिताभ बच्चन का बर्थडे भी धूमधाम से मनाया गया।

मिडिया के साथ इस अवसर पर बॉलीवुड के कई जाने माने गेस्ट भी उपस्थित थे।

फ़िल्म के ट्रेलर और पोस्टर की उपस्थित सभी लोगों ने जमकर तारीफ़ की ।

फ़िल्म की कहानी छोटी जाति का लड़का विजय की है, जो अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा फैन है। लेकिन अपनी जाति की वजह से समाज में बहुत दुत्कारा जाता है, लेकिन उसका संघर्ष धीरे-धीरे देश में व्यापित जातिवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे को भी उजागर करता है, और बहुत ख़ूबसूरत क्लाइमेक्स से ख़त्म होता है।

फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैँ- विजय रावल, जय ठक्कर, हेमंत माहौर, मुकेश भट्ट, बच्चन पचेरा, अमित घोष, हनुमान गुडेशा, शरत सोनू, जीतेन्द्र सिंह साबू, शिल्पी कुकरेती, अंजली मिश्रा, विनय अम्बष्ट, पोषक बहेरा, ज्योत सिंह चहल, ज्योति कुमारी, सुरुचि वर्मा, और स्वर्गीय अनुपम श्याम ।

फ़िल्म के सह निर्माता हैं रमेश शर्मा संगीत दिया राजेश झा ने और अजय आनंद के लिखे गीत को स्वर दिया है शहीद माल्या ने, फ़िल्म के एडिटर हैँ चैतन्य वी तन्ना एवं अजय कुमार ।

फ़िल्म के सिनेमाटोग्राफ़र हैँ शम्भू शर्मा, एवं बैकग्राउंड है भूपेश शर्मा का, फ़िल्म के आर्ट डायरेक्टर हैँ रविउल सरकार और प्रोडक्शन मैनेजर हैँ जीतेन्द्र अग्रवाल, फ़िल्म के एक्सक्यूटिव प्रोडूसर हैँ राज एवं

फ़िल्म की कहानी आधारित है  एक छोटे से गांव  डकैता मीरगंज पर, जबकि फ़िल्म को मध्य प्रदेश के कटनी के ख़ूबसरत लोकेशन पर शूट किया गया है।

ट्रेलर और पोस्टर लॉन्चिंग के अवसर पर लेखक निर्देशक अजय आनंद ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि बचपन से वो अमिताभ बच्चन जी के बहुत बड़े फैंन रहे हैँ जिसका परिणाम है – “अपना अमिताभ”

उन्होंने ये भी कहा कि वैसे तो फ़िल्म अमिताभ बच्चन के एक फैंस की कहानी है, लेकिन इस कहानी के माध्यम से जातिवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे को भी उठाया गया है। जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी।

फ़िल्म के निर्माता विकास शर्मा ने कहा कि ये अमिताभ बच्चन जी के ऊपर सबसे  बेहतरीन फ़िल्म है। जिसमें ना सिर्फ़ अमिताभ हम सब के दिलों में कितना राज करते हैँ ये दिखाया गया है बल्कि कहानी के माध्यम से जातिवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे को इतने ख़ूबसुरत तरीक़े से दिखाया गया है कि आपको सोचने पर मजबूर कर देगी।

लेखक निर्देशक अजय आनन्द ने इसे वास्तविक घटनाक्रम के साथ बहुत ख़ूबसुरती से जोड़ा है जो क़ाबिले तारीफ़ है। विकास शर्मा ने कहा कि हम अपनी इस फ़िल्म से बॉलीवुड में आग़ाज़ करने जा रहे हैँ और अपनी इस फ़िल्म पर गर्व महसूस करते हैँ।  फ़िल्म का ट्रेलर यू ट्यूब पर क्लासिक एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल चैनल पर देखा जा सकता है।

अजय आनंद ने अपने निर्माता विकास शर्मा के विषय में कहा कि विकास शर्मा वैसे तो उनकी ये पहली फिल्म है..लेकिन उन्हें फिल्म बनाने की जबरदस्त जानकारी है, साथ ही फिल्म को बहुत शिद्दत और लगन से बनाने में अपना योगदान धैर्य के साथ दिया है ..जिसके परिणमस्वरूप फिल्म मुकाम तक पहुंच गई है और जल्दी ही देश ,विदेश के सिनेमाघरो में प्रदर्शित की जाएगी |

महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर हुआ हिंदी फ़िल्म “अपना अमिताभ” का ट्रेलर और पोस्टर लॉन्च l केक काटकर बिग बी का बर्थडे किया गया सेलिब्रेट ।



राजकुमार राव और तृप्ति स्टारर फ़िल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” पर हुआ विवाद, लेखक अमित गुप्ता ने लगाया निर्माताओं पर कहानी चुराने का आरोप

logo
राजकुमार राव और तृप्ति स्टारर फ़िल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” पर हुआ विवाद, लेखक अमित गुप्ता ने लगाया निर्माताओं पर कहानी चुराने का आरोप

मुम्बई। राजकुमार राव एवं तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही विवाद में घिर गई है। इस फिल्म की कहानी को लेकर अमित गुप्ता ने अपने वकील के माध्यम से निर्माताओं को कानूनी नोटिस भी भेजा है।

बॉलीवुड के जाने माने लेखक अमित गुप्ता ने इस फिल्म के निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजा है। मुम्बई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित गुप्ता ने कहा कि जब उन्होंने फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर देखा तो वह हैरान रह गए क्योंकि इसका केंद्रीय कॉन्सेप्ट उनका लिखा हुआ है। उन्होंने काफी पहले एक लेखक के तौर पर स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन (एसडब्ल्यूए) में यह कहानी रजिस्टर करवाई थी। इसलिए हमने अदालत का दरवाजा खटखटाया है और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के सभी निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजा है।”

बता दें कि ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की कहानी एक ऐसे नए शादीशुदा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी सुहागरात पर अपना निजी डीवीडी रिकॉर्ड करते हैं। कहानी में मोड़ तब आता है जब वो डीवीडी खो जाती है, इससे उनके जीवन में हंगामा मच जाता है और फिर कॉमेडी क्रिएट होती है।

अमित गुप्ता ने कहा है कि यह बुनियादी कहानी का ढांचा उन्होंने लिखा था, जिसे स्क्रीन राइटर एसोसिएशन के पास रजिस्टर भी करवाया है। अब उसी आईडिया पर ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म बनाई गई है। यह कॉपीराइट के उल्लंघन का मामला है और मैंने निर्माताओं के खिलाफ नोटिस भेजा है। अमित गुप्ता के नोटिस का उनकी ओर से जो जवाब आया है उसमें उन्होंने जो रजिस्ट्रेशन की तारीख लिखी है वो अमित गुप्ता के रजिस्ट्रेशन डेट के बाद की तिथि है। इससे सिद्ध होता है कि अमित गुप्ता का दावा सही है।

बता दें कि ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है और लेखक में भी उनका ही नाम दर्ज है।

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने जा रही है।

90 के दशक पर आधारित फ़िल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, एकता कपूर, शोभा कपूर, विमल लाहोटी, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, राज शांडिल्य और विपुल डी शाह हैं।

अमित गुप्ता को अदालत पर भरोसा है कि उन्हें न्याय मिलेगा और उनका नाम इस फ़िल्म की कहानी लेखक के रूप में दिया जाएगा।

राजकुमार राव और तृप्ति स्टारर फ़िल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” पर हुआ विवाद, लेखक अमित गुप्ता ने लगाया निर्माताओं पर कहानी चुराने का आरोप

 

Disclaimer: The facts and opinions appearing in the article do not reflect the views of Our Website Or our Editors  does not assume any responsibility or liability for the same. It Is By News Source From PR Agency

खेसारी लाल यादव, लोकेश मिश्रा, सुजीत कुमार सिंह की ‘अंदाज़’ का ट्रेलर हुआ आउट, दशहरा पर सिनेमाघरों में होगी फ़िल्म रिलीज

logo
खेसारी लाल यादव, लोकेश मिश्रा, सुजीत कुमार सिंह की ‘अंदाज़’ का ट्रेलर हुआ आउट, दशहरा पर सिनेमाघरों में होगी फ़िल्म रिलीज

ग्लोबल स्टार खेसारी लाल यादव, प्रोड्यूसर लोकेश मिश्रा, डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह की तिकड़ी में बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘अंदाज़’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है। यह फ़िल्म दशहरा पर पूरे भारत में रिलीज की जाएगी। इस फ़िल्म का ट्रेलर वेव म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था। फ़िल्म के ट्रेलर में मुख्य भूमिका में खेसारीलाल यादव चैलेंजिंग किरदार में हैं, उनके साथ बिग बॉस फेम अर्शी खान और कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री सोनिका गौड़ा की अनोखी केमेस्ट्री नजर आ रही है। पाँच मिनट का यह ट्रेलर देखकर पूरी फिल्म देखने का उत्साह बढ़ा रहा है। इस ट्रेलर में खेसारी लाल यादव पहले फ्रेम में अधेड़ उम्र के लुक में सफेद शर्ट पैंट पहने जबरदस्त फाइट करते हुए दिख रहे हैं। उसके बाद एक के बाद फ्रेम में वे अपने फैंस व ऑडियंस का दिल जीतते हुए दोनों एक्ट्रेस के साथ अलग अलग अंदाज में नजर आते हैं। कुछ मिनट में कानूनी जंग में उलझे हुए भी वे नजर आ रहे हैं। सबसे दिलचस्प बात यह दिख रहा है कि जहाँ एक हीरोइन उन्हें कानून के जाल में फंसा रही है तो दूसरी हीरोइन कानून के शिकंजे से निकालने की कोशिश कर रही है। कुल मिलाकर फ़िल्म अंदाज का यह ट्रेलर काफी मजेदार है। जो दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है।

गौरतलब है कि फ़िल्म ‘अंदाज’ के निर्माता लोकेश मिश्रा ग्राम पतियाँ, पोस्ट नहुना, जिला रोहतास सासाराम, बिहार के मूल निवासी हैं। उन्होंने मुंबई में रहकर पवन सिंह के साथ ‘क्रेक फाईटर’, दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ ‘राजा डोली लेके आजा’ बना चुके हैं। बतौर निर्माता उनकी आने वाली फिल्म ‘अंदाज’ के अलावा अरविंद अकेला कल्लू के साथ ‘जलवा’ आने वाली है। इसके अलावा और भी कई फिल्में उनकी आने वाली हैं। वहीं फ़िल्म निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की बात करें तो उन्होंने पवन सिंह की सुपरहिट फिल्में सत्या, वांटेड, धड़कन, क्रेक फाईटर सहित कई सुपर हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। आने वाली फ़िल्म अंदाज और जलवा का भी कुशल निर्देशन उन्होंने किया है।

गौरतलब है कि कमला फिल्म्स क्रिएशन बैनर के तले निर्मित की गई है फ़िल्म अंदाज के निर्माता लोकेश मिश्रा हैं। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। लेखक वीरू ठाकुर हैं। संगीतकार छोटे बाबा, आर्या शर्मा हैं। गीतकार कृष्णा बेदर्दी, छोटू यादव, विजय चौहान व कैलाश राज हैं। कार्यकारी निर्माता राम कोमल सिंह यादव, डीओपी  आर.आर. प्रिंस, एडिटर दीपक जऊल हैं। मारधाड़ दिलीप यादव, नृत्य संजय कोर्बे, कला सतीश गिरी का है। पोस्ट प्रोडक्शन हाफ माईन्ड स्टूडियो, पिक्सल साउंड में किया गया है। साउंड इंजीनियर विट्टू सिंह, डीआई इन्द्रदेव यादव, बैक ग्राउंड चन्द्र शेखर सिंह ने किया है। कॉस्ट्यूम विद्या विष्णु का है। प्रोडक्शन कंट्रोलर प्रशांत द्विवेदी व विनोद यादव, मार्केटिंग विजय यादव, सह निर्देशक रवि तिवारी, कुन्दन सिंह हैं।

फिल्म अंदाज को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि  फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। इसमें मेरा किरदार इमोशनल, एक्शन और रोमांस दोनों का बेहतरीन मिश्रण है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।

फ़िल्म निर्माता लोकेश मिश्रा ने बताया कि ‘साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म ‘अंदाज’ दुर्गा पूजा यानि दशहरा के शुभ अवसर पर पूरे भारत के सिनेमाघरों में दस्तक़ देगी। इस फ़िल्म का सब्जेक्ट बहुत यूनिक हैं और यह फ़िल्म मेरे लिए ड्रीम प्रोजेक्ट है। दर्शकों को इस फ़िल्म में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि यह फ़िल्म दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी। आप सब से भोजपुरी सिनेमा को सपोर्ट करने की अपील करता हूँ कि आप लोगों दशहरे के शुभावसर पर अंदाज को देखने जरूर आए।

निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस फिल्म में खेसारी लाल यादव का एक अनोखा अवतार देखने को मिलेगा। जिसमें वे सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद करते हुए नजर आएंगे।

खेसारी लाल यादव, लोकेश मिश्रा, सुजीत कुमार सिंह की ‘अंदाज़’ का ट्रेलर हुआ आउट, दशहरा पर सिनेमाघरों में होगी फ़िल्म रिलीज

पवन सिंह की रियल और रील लाइफ बनी भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ का फर्स्ट रिलीज

logo
पवन सिंह की रियल और रील लाइफ बनी भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ का फर्स्ट रिलीज

भोजपुरी सिनेमा में पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसी स्टार के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म में खुद उसी अभिनेता ने खुद का किरदार जिया है। जी हाँ! यह भोजपुरी सिनेमा में पहली बार है जब पॉवर स्टार फ़िल्म में खुद  पावर स्टार पवन सिंह ने केंद्रीय भूमिका निभाई है। इस फिल्म में पवन सिंह और सुपरस्टार ऐक्ट्रेस मधु शर्मा की लाजवाब जोड़ी दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। इससे पहले भी इनकी जोड़ी कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं। जब भी पवन सिंह और मधु शर्मा एक साथ स्क्रीन शेयर किये हैं, तो उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई है। एक बार फिर वे एक साथ बहुचर्चित फिल्म ‘पावर स्टार’ लेकर आ रहे हैं, जिसका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में जारी किया गया है।

पावर स्टार का फर्स्ट लुक टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल इंस्टाग्राम एकाउंट से रिलीज किया गया है। फिल्म के इस फर्स्ट लुक में पवन सिंह हैंडसम लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में दिखाया गया है कि पवन सिंह फुल टीशर्ट और जींस पहने हुए गुस्से में खड़े हैं। उनके आगे दो आदमी अपना चेहरा ढके हुए पवन सिंह पर अटैक करने के पोज में दिख रहे हैं। बैक ग्राउंड में रात के अंधेरे को लाईट का उजाला चीरता हुआ प्रतीत हो रहा है। कुल मिलाकर पॉवर स्टार फ़िल्म का यह फर्स्ट लुक काफी अट्रैक्टिव और शानदार बनाया गया है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही पवन सिंह इस लुक की खूब प्रशंसा की जा रही है। फर्स्ट लुक के इस पोस्टर की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

सूत्रों से पता चला है कि फ़िल्म पवन सिंह की लाइफ स्टाइल पर आधारित है, रीयल लाइफ में जैसे पवन सिंह हैं, वैसे ही इस फ़िल्म में भी वे दिखेंगे। इस फिल्म की शूटिंग के समय से ही लोग पवन सिंह का नाम न लेकर पावर स्टार ही बुलाने लगे हैं। इस फ़िल्म के निर्माण में निर्माता मधु शर्मा और समीर आफताब ने दिल खोलकर खर्च किया है। उनका उद्देश्य इस फ़िल्म से पैसा कमाना नहीं बल्कि सबको एक अच्छी फ़िल्म दिखाना है। उन्होंने बड़ा रिस्क इसीलिए लिया है ताकि भोजपुरी सिनेमा का ग्राफ ऊँचाई छुए। वहीं फ़िल्म निर्देशक फ़िरोज़ ख़ान की बात करें तो उन्होंने इस फिल्म का बहुत ही उम्दा डायरेक्शन किया है। उनकी और पवन सिंह की ट्यूनिंग बहुत अच्छी है, उन्होंने पवन सिंह की लाइफ स्टाइल को बहुत ही अच्छे से प्रेजेंट किया है।

गौरतलब है कि मैड्ज मूवीज बैनर के तले बिग स्केल पर बनाई गई भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफ़ताब हैं, जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण किया है। इस फ़िल्म के निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज खान ने संभाला है, उन्होंने हार्ट टचिंग फ़िल्म की मेकिंग किया है। इस फ़िल्म के स्टार कास्ट की बात की जाय तो इसमें पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह ‘टाइगर’, प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक नजर आएंगे। साथ ही साथ ऋतु सिंह, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह, आस्था सिंह की विशेष उपस्थिति इस फ़िल्म में होगी। फ़िल्म के डीओपी वासु हैं। कॉन्सेप्ट और कहानी समीर आफ़ताब ने लिखा है।

फिल्म के पीआरओ ब्रजेश मेहर, रामचन्द्र यादव हैं। पटकथा, संवाद जावेद अहमद ने लिखा है। जंगली म्यूज़िक टीम मंदार ठाकुर, गौरी यादवाडकर, नीलकंठ पंडित हैं। संगीतकार मधुकर आनंद, प्रियांशु सिंह, सरगम ​​आकाश ने गीतकार विनय बिहारी, आशुतोष तिवारी, रोशन सिंह विश्वास, प्रिंस प्रियदर्शी के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। एडीटर गुरजेंट सिंह, एक्शन मास्टर  एस. मल्लेश, कोरियोग्राफर संजीव शर्मा, प्रसून यादव, राहुल हैं।  कार्यकारी निर्माता मनोज रावले, लाइन प्रोड्यूसर रिजवान खान, आर्ट डायरेक्टर शेरा हैं। कॉस्ट्यूम विद्या – विष्णु का है। इस फ़िल्म का म्यूज़िक बहुत जल्द टाइम्स म्यूज़िक भोजपुरी ( जंगली म्यूज़िक) पे रिलीज़ होने वाला हैं ।

https://www.instagram.com/p/C8iw4UZy5Lc/

पवन सिंह की रियल और रील लाइफ बनी भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ का फर्स्ट रिलीज

Moonmoon Chakraborty Is A Multi-Talented Person, She Excels In Acting, Dancing, Fashion Designing And Modelling

logo
Moonmoon  Chakraborty Is A Multi-Talented Person,  She Excels In Acting, Dancing, Fashion Designing And Modelling

Moonmoon chakraborty is from kolkotta background but she has grown up in Mumbai since childhood and has received education here. Soon her web series, music video and short film are going to be released. She is working in many projects. She is busy in the field of acting.

She has a company named ‘Style Agent’. She is also working in many projects under the banner of this company. She has been honored with many awards as a fashion designer, model and actress. Recently she  was honored by Mannara Chopra in Bangkok by India International Influencer Award 2024 , where  actress Noza Sheikh was show stopper, Sunita S Bawa was creative and Rajesh Rai did the videography, also honored by Isha Koppikar in Bollywood Lifestyle.

She has been honored with Dadasaheb Phalke Award, Bollywood Legend by KCF, Rashtriya Ratna Samman, Bollywood Iconic Award, which she has received from legends like famous singer Kumar Sanu and Padma Shri Udit Narayan.

Moonmoon has worked in Bengali films as a  second lead. She has done modeling and fashion shows, after that she is working in the film industry in Mumbai. She has appeared in music videos of many companies like T Series. Her music video named ‘Sundari’ is yet to be released.

Moonmoon   has worked in advertisements of many saree, jewellery and Indian clothing brands. Moonmoon   Chakraborty is a multi-talented person. She excels in acting, dancing, fashion designing and modelling. She is a good swimmer, adept at cooking at a different and professional level and is also adept at Judo Karate.

Moonmoon  always likes to do and learn something new. Moonmoon is proficient in Kathak dance and is also very good at hip-hop and Bollywood dance. She has done a course in fashion designing and has her own brand in which designer clothes are made for many celebs and film actors. So many bollywood Actresses  has also worn designer clothes made by her. She has also learned a course in cooking and love it.

Moonmoon  Chakraborty is a big fan of the acting of actors Shahrukh Khan, Salman Khan, Priyanka Chopra and Nawazuddin Siddiqui. She likes hot, bold and glamorous roles. Moonmoon  likes to do something new and different. She always keeps learning something new. She says that you should never give up, there is talent hidden inside you, recognize it.

Actress Moonmoon   has a positive mindset, self-respect and religious. She is a very dedicated and dedicated person towards work. She does not give up easily. Moonmoon   says that if you decide to work in a particular business or field and are not able to succeed, then in such a situation, work patiently and think with a calm mind what will be right for you. Because not everyone gets success in the first attempt.

There is no dearth of options to move forward in this life, you will find some way or the other, just have faith in your skills and yourself. Always stay positive and do meditation. Because according to Newton’s law, for every action there is an equal and opposite reaction, similarly whatever you give to this universe it will definitely come back to you.

Moonmoon Chakraborty Is A Multi-Talented Person, She Excels In Acting, Dancing, Fashion Designing And Modelling

Start Your Business Journey In INDIA With Confidence!

logo
Start Your Business Journey In INDIA With Confidence!

Download Our FREE E-Book: “Comprehensive Guide to Setting Up a Business in India”

Ready to turn your business idea into reality? Our e-book is your ultimate roadmap to navigate the complexities of setting up and growing your business in India.

What You’ll Get Inside:

Step-by-Step Registration Guide: Simplified process to register your business

Legal & Regulatory Checklist: Stay compliant with all necessary regulations

Taxation Essentials: Understand the tax landscape and save money

Business Structure Tips: Choose the best structure for your business

Growth Strategies: Proven tactics to scale your business successfully

Exclusive Offer:

Get a personalized guided call with our expert consultants for just Rs 299! This limited-time offer is designed to provide you with tailored advice and actionable insights to kickstart your business journey.

Don’t Miss Out on This Opportunity!

Download Your FREE E-Book Now!

https://tally.so/r/mZVzqe/

Secure Your Expert Consultation for Just Rs 299!

https://rzp.io/l/wxfrJdlv6g/

Transform your business dream into reality with the right guidance and resources. Act now!

Start Your Business Journey In INDIA With Confidence!

M4M (Motive for Murder) Hindi Film Title Teaser launched in Mumbai by Producer Director KC Bokadia, Director Mohan Vadlapatla, Heroine Jo Sharma USA, Hero Sambeet Acharya & Guest Rakesh Sabharwal

logo
M4M (Motive for Murder) Hindi Film Title Teaser launched in Mumbai by Producer Director KC Bokadia, Director Mohan Vadlapatla, Heroine Jo Sharma USA, Hero Sambeet Acharya & Guest Rakesh Sabharwal

Producer Mohan Vadlapatla turned as a director with the movie M4M (Motive for Murder). Popular American Actress Jo Sharma (USA) is the lead actress, and Odisha Super Star Sambeet Acharya is playing the lead role in this movie. Mohan Vadlapatla, Jo Sharma, and Rahul Adabala provided the story for this movie jointly produced by Mohan Media Creations and Jo Sharma McWin Group USA. Star Producer Dil Raju launched the title teaser of this film in Telugu.

The Hindi title teaser of this film was launched grandly on 20th December 2023 at Hopup in Mumbai where renowned producer director KC Bokadia, Well Wisher Rakesh Sabarwal and Film Gadar 2 Fame actor Gaurav Chopra were present as the chief guests. Everyone appreciated the teaser of the film which arouses curiosity among audience. Many guests including Kumar Mohan and celebrity manager Seema Bundhela were present on this occasion.

M4M movie will be promoted and released in 5 languages, especially in Bollywood and Tollywood in India and USA. This film is excellently edited by Anand Pawan. Music by outstanding Vasanth. Santosh Shanamoni as great cameraman.

Cast : Jo Sharma(Lead Actress) (USA), Sambeet Acharya(Lead Actor)

Technical Crew:

Banner: Mohan Media Creations, Jo Sharma McWin Group USA

Story: Mohan Vadlapatla, Jo Sharma, Rahul Adabala

Screenplay & Direction: Mohan Vadlapatla

Music: Vasanth Isaipettai

DOP: Santosh Shanamoni

Editing: Pawan Anand, DI: Digi Quest, VFX: Pavan, Sound Designer: Sagar

Bombay PRO: Wonder Web World Lucky.

Direction Dept: Rahul Adabala, Hari Kishan, Subhash Siripelli

Special Thanks: producer Director Rakesh Sabharwal, Subhalekha Sudhakar, SNS Vasu, Gorav Agarwal, Manish, Sridhar Chillara, Sanga Kumar, Hari Kishan, PLK Reddy.

   

M4M (Motive for Murder) Hindi Film Title Teaser launched in Mumbai by Producer Director KC Bokadia, Director Mohan Vadlapatla, Heroine Jo Sharma USA, Hero Sambeet Acharya & Guest Rakesh Sabharwal

Composer And Singer Sanjayraj Gaurinandan Is Also Welknown As SRG In The Film Industry

logo
Composer And Singer Sanjayraj Gaurinandan  Is Also Welknown As SRG In The Film Industry

Working in the world of music for more than thirty years. Seeing his Dedication towards music, Mathadhipati of Nashik Dattayogi  Swami Anna Guruji Maharaj Ji Honored him with the title of ‘Pandit’. He has also been awarded and honored with the title of Doctorate.

However, he has received many awards, honors and titles. The song ‘Om Gan Ganpataye Namo Namah’, sung in the voice of Amitabh Bachchan, has been written and composed by Sanjayraj Gaurinandan, which continues to resonate in every temple and home today. SRG says that when the song was recorded, he felt extremely happy and proud and at the same time there was a regret that his father had passed away and  he also had this sadness in his mind that he wished his father could have seen this unforgettable moment and passed away on his son. Be proud.

Hanuman Chalisa sung in one breath by Shankar Mahadevan ji, the music of that song is also composed by SRG. Till now Shankar Mahadevan ji has  decorated many of his songs with his voice. SRG has produced more than 6000+ pieces of music till date and will continue to enthrall the listeners with his music in future also. Sanjayraj Gaurinandan says that no one can remain untouched by the magic of music, hence no matter what age a person is, he should listen to only those songs which are beneficial for him.

Recently SRG has given his music in Babubhatt ji’s Marathi film ‘Lai Jhakkas’. There are five songs in this film. The vocals in this music are of Sachin Pilgaonkar, Sadhana Sargam, Sudesh Bhosle, Vidula Gauri, Neha Rajpal, Vaishali Maade, Geetika Manjrekar Kulkarni and SRG himself. These songs have been created incorporating different genres like comedy, romance, happiness, party and excitement.

Sanjayraj Gaurinandan got the knowledge of music from his father’s legacy in his childhood. The knowledge of rhythm was given to him by his father. He also received music lessons from Anna Dhamankar ji and Nizamuddin Khan ji. Has taken singing and tabla-dholak lessons from Anup Jalota, Suresh Wadekar, Prem Vasant, Mohindrajit Singh ji and Pandurang Chauhan ji. He has many upcoming projects which will be his musical gift to the listeners and viewers. Also,  his music in the upcoming Hindi film ‘Doctor Keshavrao Hedgewar’ (Jayanand Shetty) will also echo the conventions of history. Sanjayraj Gaurinandan has given every type of music,  among which his mantra bhajan series and romantic songs have also been more successful in mesmerizing people.

Many famous singers have spread the magic of their voices in his music, the main names of which are Asha Bhosle, Mahendra Kapoor, Udit Narayan, Sonu Nigam, Kumar Sanu, Anuradha Paudwal, Kavita Krishnamurthy, Alka Yagnik, Sadhna Sargam, Usha Mangeshkar, Mohammad Aziz, Abhijeet Bhattacharya, Javed Ali, Javed Bashir, Ravindra Sathe, Anupama Deshpande and other singers of the new generation.

Thanking his family and friends.

 

Composer And Singer Sanjayraj Gaurinandan Is Also Welknown As SRG In The Film Industry

Actor -Producer Amol Prakash Bavdankar Has Recently Produced A Marathi Movie Shot In Uk

logo
Actor -Producer Amol Prakash Bavdankar Has Recently Produced A Marathi Movie Shot In Uk

Renowned Actor  – Producer Amol Prakash Bavdankar gets Best Promising actor -producer award in a  star studded  show, Mumbai Global Awards,which was held at Mukti cultural Hub, Andheri, Amol received award by the hand of  legendary singer Padamshree Udit Narayan. Amol has produced a Marathi film which is ready to be released in 2024 and also he will be seen in  his first film ‘Fire of love ReD’ where in Amol plays a full fledged negative role ! Krushna Abhishek Payal Ghosh Kamlesh Sawant Bharat Dabholkar etc are in the cast of ‘Fire of love RED’ produced by Rajeev Chaudhari Surendra Jagtap and Jagannath Waghmare and directed by Ashok Tyagi.

Fame can be achieved overnight but not true success. It takes months, years and sometimes several years for one to come into limelight for their work. They put in continuous efforts, hard work , stay persistent  and wait for their time to shine. One such name is Amol Prakash Bavdankar who has waited almost 7 years to come in the forefront and shine. With 5 years of theatre experience as an actor he was also passionately involved in the scripting and backstage work to get into the depths of story telling. Amol is a Actor/producer and a businessman with deep love for cinema and that shows in his career graph. When a person is passionate about something and finds his true calling nothing can stop him and sooner or later he will reach where he aspires to.

From theatre love to owning multiple businesses to producing,  Amol  has recently produced a Marathi movie shot in UK which is ready to release and 2 projects are also slated to release next year. This is just the beginning for many more projects  and each one will be more interesting and appealing than the other as Amol and his team are choosing scripts that are bound to make a mark for him and exhibit his finesse as an actor. He is fond of French & Turkish movies and watches movies from all over the country specially South Indian cinema in his free time. He feels their stories are relatable and executed beautifully. Also even when they go with larger than life concepts, they are still make believe and their team work is flawless which ultimately converts beautifully on screen.

Amol is also willing to produce movies in all Indian languages provided the story is heart touching and moves the audience. For now it is time for his much awaited Hindi debut movie Fire of Love-Red to hit theatres on 5 th January 2024.

 

Actor -Producer Amol Prakash Bavdankar Has Recently Produced A Marathi Movie Shot In Uk

« Previous Entries

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes