logo
Currently Browsing: Special News

Poonam Dubey Now Stars In Marathi Films

logo
Poonam Dubey Now Stars In Marathi Films

अब मराठी फिल्म में भी पूनम का ठुमका

भोजपुरी फिल्मो की मॉडल एंड एक्ट्रेस पूनम दुबे के ठुमके की गूंज अब मराठी फिल्म जगत में भी गूंजने वाली है । कई भोजपुरी फिल्मो में लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी पूनम ने हाल ही में  एक मराठी फिल्म भेद में स्पेशल अप्रियेन्स के तहत एक प्रोमोशनल सांग में अपनी नृत्य का जलवा बिखेरा है । पूनम ने बताया कि निर्देशक प्रमोद श्रीभाटे की फ़िल्म भेद के गाने के कोरियोग्राफर शकूर शेख हैं । उल्लेखनीय है कि पूनम दुबे जितनी मंझी हुई अदाकारा है उतनी ही अच्छी नृत्यांगना ।

भोजपुरी फिल्मो में भी उनकी एंट्री एक विशेष गाने के साथ ही हुई थी लेकिन अपनी अभिनय क्षमता के बल पर उन्होंने लगभग दो दर्जन फिल्मो में अभिनय किया है । उनकी आने वाली फिल्मो में रंगीला , मिशन बनारस , जय माँ पूर्णागिरि आदि शामिल है । यही नही प्रिंट शूट में भी पूनम अब्बल मानी जाती है । साड़ियों के कई बड़े ब्रांड के लिए उन्होंने प्रिंट शूट किया है ।   ——–Uday Bhagat (PRO)

Rangeela Will Create Magic At Box Office

logo
Rangeela Will Create Magic At Box Office

रंगीला के आगमन की आहट से बढ़ी बॉक्स ऑफिस की गर्मी

धरती से स्वर्गलोक तक कि कहानी को अपने मे समेटे भोजपुरी फ़िल्म जगत की बहुचर्चित फ़िल्म रंगीला आगामी 18 अगस्त को रिलीज हो रही है । रंगीला के रिलीज तारीख की घोषणा से दर्शको के बीच अचानक से उत्सुकता बढ़ गई है । सोशल मीडिया पर दर्शको ने रिलीज तारीख की घोषणा जाहिर होते ही अपने अपने अंदाज में कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर की है ।  आदि शक्ति एंटरटेनमेंट व सोहम फिल्म्स के बैनर तले बनी इस एक्शन पैक फ़िल्म के  निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार और राजेश वर्मा है जबकि निर्देशन की बागडोर संभाली है रवि सिन्हा ने ।

रंगीला का ट्रेलर पहले ही दर्शको द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है जिसमे युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू को जबरदस्त एक्शन और अपने प्यार को पाने की जद्दोजहद करते हुए दिखाया गया है , वही मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे का हॉट अंदाज और तनुश्री की रोमांटिक अदा भी दर्शाया गया है । यही नही यमराज के दरबार मे यम बने प्रदीप पांडे चिंटू के समक्ष भोजपुरी फिल्मो की रानी कही जाने वाली रानी चटर्जी और हॉट केक अंजना सिंह को खुद उनकी ही भूमिका में नृत्य द्वारा एक दूसरे पर छींटाकशी  करते हुए दिखाया गया है । फ़िल्म में वी एफ एक्स और स्पेशल  इफ़ेक्ट का भी जमकर उपयोग हुआ है जिसे श्री साईं स्टूडियो में तैयार किया गया है । बहरहाल , इन्ही सारी खूबियों के कारण रंगीला दर्शको के बीच उत्सुकता की वजह बन गई है ।   ——–Uday Bhagat (PRO)

Rajkumar Jain And Subha Rao Teamed For New Film

logo
Rajkumar Jain And Subha Rao Teamed For New Film

राजकुमार जैन सुब्बा राव फिर साथ साथ

दक्षिण भारत के जाने माने निर्देशक सुब्बाराव की दसवीं भोजपुरी फ़िल्म के निर्माता राजकुमार जैन ने अपनी अगली फिल्म की भी घोषणा कर दी है । निर्माता राजकुमार जैन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस फ़िल्म का निर्माण भी ड्रीम कैचर प्रोडक्शन द्वारा आर के जे फिल्म्स के सहयोग से बनने जा रही इस फ़िल्म के निर्माता  इकबाल मकानी व वह खुद हैं ।

उल्लेखनीय है कि राज कुमार जैन की पहली फ़िल्म की शूटिंग हाल ही में मुम्बई और दक्षिण भारत के खूबसूरत लोकेशन पर सम्पन्न हुई है और फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम तीब्र गति से चल रहा है । राजकुमार जैन ने बताया कि अगली फिल्म के कलाकारों और तकनीशियनों का चयन जल्द ही कर लिया जाएगा ।  ——–Uday Bhagat (PRO)

Film Rangeela Will Be Appreciated By Cinegoers – Poonam Dubey

logo
Film Rangeela Will Be Appreciated By Cinegoers – Poonam Dubey

फिल्‍म रंगीला’ में मिलेगा दर्शकों का प्‍यार : पूनम दूबे

कई भोजपुरी फिल्‍मों में अपनी अदाकारी से लोगों को दीवाना बना लेने वाली अभिनेत्री पूनम दूबे जल्‍द 18 अगस्‍त से ‘रंगीला’ के रंग में रंगती नजर आएंगी। साथ होंगे भोजपुरिया स्‍क्रीन के चेहते स्‍टार प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू पांडेय, जो इस फिल्‍म में धरती से लेकर यमलोक तक अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरेंग। फिल्‍म को लेकर उत्‍साहित पूनम को यकीन है कि उन्‍हें दर्शकों का खूब प्‍यार मिलेगा। आदि शक्ति एंटरटेंमेंट और सोहम फिल्‍म्‍स के बैनर तले बन रही फिल्‍म 18 अगस्‍त से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

फिल्‍म में अपनी भूमिका को लेकर पूनम कहती हैं कि ‘रंगीला’ में मेरा किरदार बहुत प्‍यारा है और काफी सकारात्‍मक भी है। फिल्‍म एक ऐसे लड़के की कहानी पर आधारित है, जिसमें वह अपने सपनों की शहजादी की तलाश में र‍हता है। फिल्‍म में मुझे चिंटू पांडेय और उनके परिवार का भी प्‍यार मिलता है। कहानी आगे बढ़ती है और सफर यमलोक का शुरू हो जाता है। बांकी कहानी के क्‍लामेक्‍स के लिए फिल्‍म को देखना ज्‍यादा बेहतर होगा, क्‍योंकि उसमें जो रोमांच है वो बयां नहीं किया जा सकता है।

पूनम ने बताया कि फिल्‍म के प्रीमियर पर लोगों ने उनके अभिनय को सराहा, जिससे उम्‍मीद बंधी है कि दर्शकों को भी मेरा किरदार पसंद आएगा। इस फिल्‍म में मेरा कैरेक्‍टर काफी स्‍वीट है, जो मेरे दिल को छूता है। अभी तक मैंने जितनी भी फिल्‍में की, अमूमन सब में नाचना – गाना, हंसी – मजाक के बाद फिल्‍म के नायक से मिलने पर कहानी खत्‍म हो जाती थी। मगर इस फिल्‍म में नायक से तो मिलन नहीं होग, हां दर्शकों का प्‍यार जरूर मिलेगा।

बता दें कि फिल्‍म ‘रंगीला’ के निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार व राजेश वर्मा  और निर्देशक रवि सिन्‍हा हैं। फिल्‍म में चिंटू, पूनम दूबे के अलावा तनुश्री, फूल सिंह,रोहित सिंह मटरू, संजय पांडेय, सुजीत सिंह, बॉबी खान, विनोद मिश्रा, मेहराज खान, मनीष चतुर्वेदी मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्‍म की कहानी लाल जी यादव ने लिखी है। सिनेमेटोग्राफी जहांगीर सैयद की है। गीतकार श्‍याम देहाती और संगीतकार राजकुमार आर पांडेय हैं।   —-Uday Bhagat (PRO)

TRP Mama Alias Paritosh Tripathi Enters Bollywood With Hindi Film Kashi

logo
TRP Mama Alias Paritosh Tripathi Enters Bollywood With Hindi Film Kashi

टी आर पी मामा को मिला बॉलीवुड का टिकट

छोटे पर्दे के बड़े सितारे टी आर पी मामा उर्फ पारितोष त्रिपाठी को अब बॉलीवुड का टिकट मिल गया है । जी हां , भोजपुरी के एक रियलिटी शो से ग्लेमर वर्ल्ड में कदम रखने वाले पारितोष त्रिपाठी ने अपनी मेहनत व प्रतिभा के बल पर छोटे पर्दे पर एक मुकम्मल स्थान हासिल किया है । सुपर डांसर के टी आर पी मामा से लेकर इंडियन आइडल को होस्ट करने के बीच उन्होंने कई अवार्ड शो और टीवी शो में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दर्शको के दिलो में जगह बनाई है । अब टी आर पी मामा जल्द ही दिखेंगे हिंदी फिल्म काशी में । काशी में वे अभिनेता शरमन जोशी के दोस्त के किरदार में हैं जो अपने बनारसी लहजे और अपने रंगीला अंदाज़ के कारण दर्शको को गुदगुदाएंगे ।

पारितोष त्रिपाठी की यह पहली हिंदी फिल्म होगी । पारितोष ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि काशी का हिस्सा बनना उनके लिए काफी मायने रखता है । जब निर्देशक धीरज कुमार और लेखक मनीष किशोर ने उन्हें उनके किरदार के बारे में बताया तो एक झटके में ही हां कहने के अलावा और कोई विकल्प नही था । उन्होंने कहा कि अच्छे माहौल में फ़िल्म की शूटिंग चल रही है और जल्द ही दर्शको के समक्ष अलग अंदाज में सामने होंगे । काशी में पारितोष शरमन जोशी के अलावा क्रांति झा , मनोज पाहवा , अखिलेन्द्र मिश्रा आदि के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे ।—-Uday Bhagat (PRO)

The Dream Job Releasing On 11 August 2017

logo
The Dream Job Releasing On 11 August 2017

Exclusive News By Uday Bhagat

आज रिलीज होगी द ड्रीम जॉब

बैंक कर्मचारियों की आंतरिक समस्याओं को उजागर करने वाली फिल्म द ड्रीम जॉब आज बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है । रिलीज से पूर्व बुधवार को मुम्बई में फ़िल्म का भव्य प्रीमियर किया गया जिसमें फ़िल्म के कलाकारों के साथ फिल्म जगत से जुड़े काफी लोगो ने फ़िल्म का लुत्फ उठाया ।  फ़िल्म के निर्देशक मुकेश मिश्रा ने बताया कि अलग अलग शहरों के लगभग 500 बैंक कर्मियों को फ़िल्म पहले ही दिखाई जा चुकी है और सबने एक स्वर में फ़िल्म की सराहना करते हुए उसे अपनी कहानी करार दिया है । बैंक कर्मी किस तरह टारगेट को लेकर परेशानी झेलते हैं उसी की कहानी बयान करती है द ड्रीम जॉब । बैंकिंग क्षेत्र में लंबे समय तक काम करने के बाद फ़िल्म निर्माण व निर्देशन के क्षेत्र में उतरे मुकेश मिश्ना ने बताया कि उन्होंने जिस कहानी को केंद्र में रखकर द ड्रीम जॉब का निर्माण किया है वह आम बैंक कर्मियों को उनकी खुद की कहानी लगेगी ।

उन्होंने बताया कि रियल रील प्रोडक्शन के बैनर तले बनी द ड्रीम जॉब आगामी 11 अगस्त को सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज होगी ।   द ड्रीम जॉब का निर्माण विनोद अदासकर, संतोष पाटिल, बी वी चोपड़े , एस गोरे और मुकेश मिश्रा ने किया है । द ड्रीम जॉब में जुबेर के खान, प्रसाद शिखडे, साध्वी भट्ट, ऋतम्भरा श्रोत्रिय और विकास श्रीवास्तव आदि अभिनय के मंझे हुए कलाकार हैं। मुकेश मिश्रा ने बताया कि फ़िल्म में  मिका सिंह, ममता शर्मा, नीति मोहन, नकास अज़ीज़, ऐश्वर्या निगम, विशाल मिश्रा और जावेद अली के साथ मनोज तिवारी जैसे नामचीन गायकों ने संगीतकार काशी – रिचर्ड  और विशाल मिश्रा के संगीत निर्देशन में बने गीतों में अपनी आवाज दी है । ——–Uday Bhagat (PRO)

First Look Released Of Film Nachaniya

logo
First Look Released Of Film Nachaniya

नचनिया का फर्स्ट लुक रिलीज

आम तौर पर लोगो में यह धारणा बनी हुई है कि भोजपुरी फ़िल्म परिवार के साथ बैठकर देखी नही जा सकती है और यह कुछ हद तक हकीकत भी है पर उसी  मिथक को तोडती नजर आ रही फिल्म नचनिया का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है । फ़िल्म के निर्माता विशाल दुबे ने   अपनी फिल्म निर्माण कंपनी जय ओम प्रोडक्शन के अधिकृत फेसबुक पेज पर फ़िल्म का पहला पोस्टर डाला है । पहले पोस्टर ने केंद्रीय किरदार निभा रहे अभिनेता अविनाश दवेदी नटराज की नृत्य मुद्रा में नजर आ रहे हैं । उल्लेखनीय है कि निर्देशक समीर रमेश सुर्वे की नचनिया की तारीफ भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई कलाकारों ने फ़िल्म देखने के बाद कि थी ।

खुद सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने भी फ़िल्म देखने के बाद यू सर्टिफिकेट प्रदान किया था और ट्रायल के समय थियेटर के बाहर मौजूद फ़िल्म से जुड़े सभी लोगो को बधाई दी थी । अभिनेता अविनाश दवेदी ने भोजपुरी के एक रियलिटी शो से ग्लेमर जगत में कदम रखा है । वे जितने अच्छे डांसर हैं उतने ही मंझे हुए कलाकार भी हैं । फ़िल्म में प्रकाश जैस को छोड़ सभी कलाकार नए लेकिन अपने किरदार में जान फूंकने वाले हैं । निर्माता विशाल दुबे ने बताया कि नचनिया के रिलीज की घोषणा जल्द कर दी जाएगी ।  ——–Uday Bhagat (PRO)

Jigar Super Hit Uttar Pradesh Released Here On Raksha Bandhan

logo
Jigar Super Hit Uttar Pradesh Released Here On Raksha Bandhan

जिगर का उत्तर प्रदेश में नया कारनामा

पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले बनी और ईद पर बिहार झारखंड और मुम्बई में रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी जिगर रक्षा बंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश में रिलीज हुई है और यहां भी नया कारनामा कर रही है । निर्माता विकास कुमार व निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने बताया कि जिगर की आग उत्तर प्रदेश के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रूप से भड़क उठी है । सोमवार को रक्षा बंधन वाले दिन गोरखपुर के यूनाइटेड सिनेमा में फ़िल्म ने एक लाख तीन हजार से भी अधिक का व्यवसाय किया है जो उस सिनेमा हॉल का अभी तक का एक दिन का सर्वाधिक क्लेशन कहा जा रहा है । यही हाल कमोबेश बनारस सहित सभी सेंटरों का है ।

उल्लेखनीय है कि जिगर में जुबली स्टार निरहुआ के एक्शन इमोशन और रोमांटिक दृश्य दर्शको को बहुत पसंद आ रहा है । हॉट केक अंजना सिंह अपने हर दृश्य में दर्शको को रोमांचित करती है । सुशील सिंह , मनोज टाईगर , रीना रानी , गौरी शंकर , देव सिंह , संतोष पहलवान आदि ने अपने किरदार में जान डाल दी है । गौरव झा और ऋतु सिंह जिगर के सरप्राइज पैक बन गए हैं ।   जिगर  के लेखक हैं विजय यादव व कृष्णानंद पांडे ,  संगीतकार हैं अविनाश झा घुंघरू  कैमरामैन देवेंद्र तिवारी ,  गीतकार प्यारे लाल कवि , मनोज मतलबी , आज़ाद सिंह और प्रमोद शकुंतलम ने भी मधुर बोल लिखे हैं । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता रवि बल और किरण शाही हैं जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । —–Uday Bhagat (PRO)

Ravi Bhushan Next Venture A Multi Starrer Project

logo
Ravi Bhushan Next Venture A Multi Starrer Project

अब मल्टीस्टारर फ़िल्म लेकर आ रहे हैं रवि भूषण

भोजपुरी फ़िल्म जगत में एक दर्जन से भी अधिक फिल्मो का लेखन , निर्देशन कर चुके रवि भूषण अब लेकर आ रहे हैं एक मल्टी स्टारर फ़िल्म । सात अभिनेता , पांच अभिनेत्री और चार खलनायको वाली फिल्म का हालांकि अभी नाम तय नही हुआ है पर इस फ़िल्म की शुरुआत पूजा अर्चना के साथ रक्षा बंधन पर कर दी गई है । रवि भूषण ने बताया कि उनकी यह फ़िल्म सामाजिक सरोकार पर आधारित होगी जिसमें देशभक्ति का अलख जगाने वाले संदेश भी होंगे । उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फ़िल्म जगत में रवि भूषण की गिनती सार्थक फिल्मो के निर्देशक के रूप में होती है ।

 

 

उनकी पिछली फिल्म तेरे जइसा यार कहाँ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यवसाय किया था और बिहार के सीतामढ़ी में पचास दिवस का सफर तय किया था जबकि अन्य सिनेमा घरों में भी फ़िल्म को दर्शको का अच्छा प्रतिसाद मिला था । रवि भूषण ने बताया कि उनकी अगली फिल्म की विधिवत शुरुआत जल्द ही हो जाएगी और अक्टूबर में फ़िल्म की शूटिंग नेपाल की खूबसूरत वादियों में की जाएगी ।   ——Uday Bhagat(PRO)

Actress Anjana Singh Celebrates Her Birthday With Celebrities & Friends In Mumbai

logo
Actress Anjana Singh Celebrates Her Birthday With Celebrities & Friends In Mumbai

अंजना सिंह का जन्मदिन धमाल

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह ने अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया । मुम्बई के ड्रिंकिंग कल्चर में आयोजित जन्मदिन समारोह में कुणाल सिंह,  रवि किशन , प्रवेश लाल यादव , प्रदीप पांडे चिंटू, विक्रांत सिंह राजपूत, राजकुमार पांडे,   आदित्य ओझा , शुभी शर्मा , संगीता तिवारी , सीमा सिंह , करण सिंह प्रिन्स , अनारा गुप्ता ,  लवी रोहतगी , मधुवेंद्र राय ,  सूर्या द्वेदी, रत्नाकर कुमार , राहुल खान, बालेश्वर सिंह , पराग पाटिल, विकास सिंह वीरप्पन, दीपक भाटिया, कुलदीप श्रीवास्तव, उदय भगत , पवन दुबे और रामचन्द्र यादव  आदि नामचीन लोगो की मौजूदगी में अंजना ने अपना केक काटा । इसके पूर्व उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालो का तांता लगा रहा ।   ——Uday Bhagat(PRO)

« Previous Entries Next Entries »

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes