साल 1971 में बनी राजेश खन्ना की फ़िल्म हाथी मेरे साथी के बाद 1976 में बच्चो के लिए बनी फिल्म सफेद हाथी के बाद विभिन्न भाषाओं की सैकड़ो फिल्मो में हाथी को परदे पर दिखाया तो गया लेकिन एक भी फ़िल्म ऐसी नही थी जिसकी कहानी हाथी के इर्द गिर्द घूमती हो । अभिनय के क्षेत्र से फ़िल्म निर्माण में उतरी नेहा श्री ने और निर्देशक रितेश ठाकुर ने चार दशक बाद उसी इतिहास को दोहराने का फैसला किया है अपनी भोजपुरी फ़िल्म राधे से जिसमे केंद्रीय भूमिका में एक हाथी है जिसका नाम राधे है । निर्मात्री नेहा श्री व निर्देशक रितेश ठाकुर ने बताया कि राधे में राधे की भूमिका निभा रही हथनी का असली नाम पार्वती है और वह पूरी तरह से ट्रेंड है । फ़िल्म में राधे कई ऐसे कारनामा करते दिखेगा जिसे देख कर दर्शक दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाएंगे । पुलिस स्टेशन जाकर हवालात से आरोपी रवि किशन को छुड़वाना हो या असामाजिक तत्वों को सबक सिखाना या रोमांचक करतब दिखाना हो , राधे ने हर कारनामे को बखूबी से अंजाम दिया है । राधे के कारनामे का आलम यह था कि जब भी उसकी शूटिंग होती थी दूर दराज से लोग उनके कारनामे को देखने के लिए भीड़ लगा देते थे ।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय भूमिका में होने के कारण राधे को 20 दिन तक सेट पर रखना पड़ा जिससे फ़िल्म का बजट तो प्रभावित हुआ लेकिन सुकून इस बात की थी कि राधे ने अपनी भूमिका का निर्वाहन बखूबी किया है । सेट पर वह सभी कलाकारों का चहेता बना हुआ था । मेगा स्टार रवि किशन , युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू के सहित सभी कलाकारों ने सोशल मीडिया पर राधे का फोटो डालकर अपना प्रेम प्रदर्शन व राधे की तारीफ की पूल बांध चुके हैं । नेहा श्री ने पर्दे पर राधे के सभी कारनामो का खुलासा तो नही किया लेकिन उन्होंने बताया कि राधे का हर दृश्य पर्दे पर रोमांच पैदा करेगा । उल्लेखनीय है कि नेहाश्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित राधे के संगीतकार व निर्देशक हैं रितेश ठाकुर , लेखक हैं इंद्रजीत, गीतकार हैं अरुण बिहारी , फणीन्द्र राव , शोभ दयाल यादव और राजेश सारंगपुरी । सिनेमेटोग्राफर हैं यश भारद्वाज । फ़िल्म के एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव , कोरियोग्राफर हैं रिक्की गुप्ता जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । राधे में मेगा स्टार रवि किशन , युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , अवतार गिल, प्रियंका पंडित , मोहिनी घोष , सीमा सिंह , पप्पू यादव , आर के गोस्वामी , हर्षित पटेल , करण सिंह (रावण ) , ग्रीवा कंसारा , झील आदि मुख्य भूमिका में हैं । । ————-Uday Bhagat(PRO)
भोजपुरी फ़िल्म जगत के तीसरे चरण में जिस फ़िल्म ने लंबे समय तक दर्शको को अपना दीवाना बनाये रखा था उस फिल्म का नाम था पटना से पाकिस्तान । 6 मार्च 2015 को रिलीज हुई इस फ़िल्म ने भोजपुरिया परदे पर नई क्रांति ला दी थी । फ़िल्म ने सफलता का परचम तो लहराया ही था, साथ ही पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर इसके बाद बनने वाली फिल्मो की झड़ी लग गई । अब एक बार फिर से पटना से पाकिस्तान को दर्शक देख सकेंगे पर नई कहानी और नए अंदाज में । भोजपूरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की होम प्रोडक्शन कंपनी निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड , पटना से पाकिस्तान के निर्माता अनन्या क्राफ्ट एंड विजन के साथ मिलकर पटना से पाकिस्तान 2 बनाएगी ।

पिछले दिनों पूर्वांचल टाकीज की 23 जून को रिलीज हो रही फिल्म जिगर के एक दिन के प्रोमोशनल शूट के अवसर पर जुबली स्टार निरहुआ और अनंजय रघुराज ने संयुक्त रूप से इसकी घोषणा की । इस मौके पर प्रसिद्ध निर्माता आलोक कुमार , विकास कुमार , सुपर हिट अदाकारा आम्रपाली दुबे , बैडमैन अवधेश मिश्रा , निरहुआ चलल लंदन के निर्माता सोनू खत्री , निर्देशक प्रेमांशु सिंह, निर्देशक विशाल वर्मा और प्रचारक उदय भगत मौजूद थे । निरहुआ ने बताया कि अभी फिलहाल इसकी घोषणा की जा रही है । जल्द ही फ़िल्म और इससे जुड़े कलाकारों और तकनीशियनों का चयन कर लिया जाएगा । फ़िल्म की शूटिंग अक्टूबर महीने में होगी और पटना से पाकिस्तान की तरह यह फ़िल्म भी होली 2018 पर रिलीज होगी । ————-Uday Bhagat(PRO)
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से मुकम्मल स्थान हासिल करने की राह में तेजी से बढ़ रही पायल पांडे जल्द ही धारावाहिक “बाते कुछ अनकही सी” में नजर आएंगी।धारावाहिक की शूटिंग भी शूरू हो चुकी है। दूरदर्शन के नेशनल नेटवर्क पर प्रसारित होने जा रहे इस धारावाहिक में पायल पांडेय एक गरीब लड़की की अमोली की भूमिका में है।
अमोली के बचपन में ही उसके माँ-पिता का साया अमोली के सिर पर से उठ जाता है ।अमोली का पालन पोषण उसके मौसा,मौसी के द्वारा किया जाता है,और अमोली को काफी सताया जाता है।अमोली की जिंदगी घर के काम काज और चौका बर्तन तक सिमट कर रह गई है।अमोली चाहती है कि अन्य बच्चों की तरह वो भी पढ़ें,मस्ती करे लेकिन अमोली के मौसा मौसी अमोली को घर से नौकरानी से ज्यादा अहमियत नही देते है।अमोली अपने ही घर में नर्क से बदतर जिंदगी जीने को मजबूर है।


तभी अमोली की जिंदगी में एक लड़का आता है।उस लड़के के आने के बाद अमोली के जिंदगी की दुशरी पारी शूरू होती…..धारावाहिक के आगे के कहानी का खुलासा करना पायल नहीं चाह रही है। पायल को उम्मीद है कि यह धारावाहिक लोगो को बहूत पसंद आएगा।राजल्क्षमी प्रोडक्सन के बैनर तले इस धारावाहिक का निर्माण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पायल ने हाल ही में बहुचर्चित फ़िल्म ग़दर 2 की शूटिंग पूरी की है । ———–Uday Bhagat(PRO)
यू ट्यूब पर इन दिनों एक नवोदित जोड़ी का एक गाना ना सिर्फ धूम मचा रही है बल्कि सत्रह लाख से भी अधिक लोगो ने उसे देखा भी है । भीगी रात के बहाने आ जा नाम के इस गाने को श्रेया मिश्रा और मयूर नाम के नए अभिनेता पर फिल्माया गया है और यह श्रेया की पहली फिल्म अर्जुन का एक रोमांटिक गाना है । बारिश के इस गाने में श्रेया ने अपनी अदा से इस गाने को देखने वालों को अपना दीवाना बना लिया है जो कमेंट में साफ दिखता है ।

उल्लेखनीय है कि श्रेया की अभी तक एक भी फ़िल्म रिलीज़ नही हुई है पर वह भोजपुरी जगत की हॉट केक बन गई है । हाल ही में श्रेया ने इंदिरा फिल्म्स इंटेरनेशनल की ग़दर 2 की शूटिंग की है । श्रेया की शूट के आखिरी दिन उस पर फिल्माया गया एक गाने में श्रेया के लटके झटके ने सेट पर मौजूद सभी लोगो को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया । ————Uday Bhagat(PRO)
प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म निर्माण कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स व डॉ नेहा शांडिल्य की कंपनी रेड क्वाटर्ज़ एंटरटेनमेंट की भोजपुरी फ़िल्म काशी अमरनाथ की शूटिंग एक महीने के मैराथन शेड्यूल के बाद झारखण्ड के खूबसूरत लोकेशन पर सम्पन्न हुई ।लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की इस फ़िल्म में काशी की भूमिका में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ तथा अमरनाथ की भूमिका में मेगा स्टार रवि किशन हैं । निरहुआ के साथ सुपर स्टार अदाकारा आम्रपाली दुबे तो रवि किशन के साथ नवोदित अदाकारा सपना गिल हैं । अन्य प्रमुख कलाकारों में सुशील सिंह , गौरी शंकर , अनुप अरोरा , सोनिया मिश्रा , संजीव मिश्रा , ओ पी मिश्रा , सुनीता शर्मा व तुषार आदि शामिल हैं । प्रियंका चोपड़ा की यह दूसरी भोजपुरी फ़िल्म है इसके पहले उन्होंने बम बम बोल रहा है काशी का निर्माण किया था । कई खासियतों से भरी इस फ़िल्म की निर्माता प्रियंका चोपड़ा , डॉ मधु चोपड़ा , डॉ नेहा शांडिल्य है जबकि को प्रोड्यूसर डॉ नीला अखौरी और एसोसिएट प्रोड्यूसर रवि शंकर जायसवाल व कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय हैं । फ़िल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा उदय भगत के पास है । जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बताया कि काशी अमरनाथ की शूटिंग खुशनुमा माहौल में सम्पन्न हुआ है निर्देशक संतोष मिश्रा ने झारखंड की खूबसूरती का बखूबी चित्रण किया है । निरहुआ ने अपने सोशल साइट पर मस्ती के पलों की कई खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है । निर्देशक संतोष मिश्रा ने शूटिंग समाप्त होने के बाद अपनी तकनीकी टीम , निर्माण टीम और झारखंड सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है । निर्मात्री डॉ मधु चोपड़ा ने पूरी टीम को एक भव्य फिल्म के निर्माण हेतु बधाई दी है और झारखंड सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है । ————Uday Bhagat(PRO)
हर फिल्म जगत में ऐसा अक्सर होता है जब किसी फिल्म की गूंज निर्माण काल से ही चारो ओर सुनाई देती है । अभिनय के साथ ही फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरी अदाकारा नेहा श्री की फ़िल्म निर्माण कंपनी नेहा श्री एंटरटेनमेंट की रितेश ठाकुर निर्देशित राधे के साथ भी ऐसा ही है । कई सारी नवीनता लिए बनी राधे आज भोजपुरिया जगत का तापमान बढ़ा दिया है और इसका प्रमुख कारण फ़िल्म की कहानी का एक हाथी राधे के इर्द गिर्द घूमना , मेगा स्टार रवि किशन और युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू का पहली बार एक साथ आना और सात अलग अलग अदाकारों की मौजूदगी , मधुर व नवीनता ली हुई संगीत आदि शामिल है । राधे अपने पोस्ट प्रोडक्शन के अंतिम चरण पर है और इस गरमी में और गर्माहट लाने के लिये इसका फर्स्ट लुक तैयार है और पहली बार ऐसा हो रहा है जब फ़िल्म के फर्स्ट लुक को लेकर भी आम लोगो द्वारा सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही है । निर्मात्री और राधे में अभिनय का जलवा बिखेर रही नेहा श्री ने राधे की तारीफ करते हुए कहा कि निर्देशक रितेश ठाकुर ने फ़िल्म के हर पहलू को बारीकी से इस फ़िल्म में समेटा है । एडिटिंग टेबल पर फ़िल्म देख चुकी नेहा ने बताया कि राधे एक संपूर्ण फ़िल्म है जिसे हर वर्ग के दर्शक देखना पसंद करेंगे ।

उल्लेखनीय है कि नेहाश्री ने हाल ही में अपनी फिल्म निर्माण कंपनी नेहाश्री एंटरटेनमेंट की शुरुआत की है और पहली ही फ़िल्म से चर्चा में आ चुकी है । राधे के संगीतकार व निर्देशक हैं रितेश ठाकुर , लेखक हैं इंद्रजीत, गीतकार हैं अरुण बिहारी , फणीन्द्र राव , शोभ दयाल यादव और राजेश सारंगपुरी । सिनेमेटोग्राफर हैं यश भारद्वाज । फ़िल्म के एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव , कोरियोग्राफर हैं रिक्की गुप्ता जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । राधे में मेगा स्टार रवि किशन , युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , प्रियंका पंडित , मोहिनी घोष , सीमा सिंह , पप्पू यादव , आर के गोस्वामी , हर्षित पटेल , करण सिंह (रावण ) , ग्रीवा कंसारा , झील और अवतार गिल आदि मुख्य भूमिका में हैं ।——Uday Bhagat (PRO)
आज कल नई पीढ़ी के फिल्मकार प्रयोगधर्मी फिल्मो की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं ।इसी कड़ी में अच्छी विषय वस्तु और थियेटर के मंझे हुए कलाकारों के साथ बन रही है मृदंग – एन अन एक्सपेटेड जर्नी । आम हिंदी फिल्मों से अलग इस फ़िल्म की कहानी झारखंड में सावन महीने में सुल्तानपुर से बाबा बैधनाथ धाम की धार्मिक यात्रा के इर्द गिर्द घूमता है । निर्माता निर्देशक रितेश एस कुमार बताते हैं कि फ़िल्म की कहानी में परिस्थितियां ऐसी बनती है कि फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे मनोज कुमार राव की इस यात्रा का सामाजिक स्तर पर काफी विरोध हॉता है ।

उन्होंने बताया कि मृदंग एन अनएक्सपेक्टेड जर्नी में मनोज कुमार राव के साथ रोज लश्कर, आदित्य सिंह , मजहर खान , बीरेंद्र गुप्ता आदि मुख्य भूमिका में हैं । फिलहाल फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम एडिटर आनंद ए राम के निर्देशन में चल रहा है । फ़िल्म में गीत संगीत चुनमुन पंडित का है । फ़िल्म जुलाई में रिलीज़ होगी । —–Uday Bhagat (PRO)
भोजपुरी फिल्मो की हॉट गर्ल अर्चना सिंह इन दिनों अपनी फिल्म रानी दिलवर जानी को लेकर चर्चा में हैं ।इस फ़िल्म से गीतकार श्याम देहाती बतौर अभिनेता लांच हो रहे हैं । अर्चना ने बताया कि रानी दिलवर जानी में वह गांव की नटखट चुलबुली लड़की के किरदार में हैं जो अपने प्रेमी श्याम देहाती के हीरो बनने के सपने को साकार करने में हर कदम पर उसका साथ देती है ।

निर्माता राजेश सिंह व निर्देशक बाली की इस फ़िल्म में यू तो फ़िल्म जगत की कई चर्चित अभिनेत्री जैसे रानी चटर्जी , पाखी हेगड़े , अंजना सिंह , शुभी शर्मा अतिथि भूमिका में हैं पर इन दिग्गज अभिनेत्रियों के बीच अर्चना का किरदार काफी जबरदस्त है जिसमे एक्शन , रोमान्स और कॉमेडी की तिकड़ी शामिल है । फ़िल्म के एक गाने में अर्चना का हॉट अंदाज भी इन दिनों चर्चा में है । बहरहाल ,अर्चना सिंह रानी दिलवर जानी की सफलता को लेकर काफी आशान्वित दिख रही है ।
भोजपुरी सिनेमा की लकी गर्ल आम्रपाली दूबे का निरहुआ हिन्दुस्तानी 2 में एक बार फिर से दर्शकों पर जादू चल गया है। इस फ़िल्म में आम्रपाली दूबे के अदायगी के दर्शक कायल हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि 2014 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी’ से आम्रपाली दूबे ने डेब्यू किया था। उस फिल्म की अपार सफलता ने दर्शकों के बीच अलग जगह बनायी थी और आम्रपाली ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया, जिससे आज भी उनका जलवा बरकार है।अब फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी 2 एक के बाद एक-एक कर रिकार्ड तोड़ रही है।

फिल्म में आम्रपाली दूबे के साथ जबुली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के रोमांस को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है। कथा मंजुल ठाकुर तथा संवाद अरविन्द तिवारी व गौतम सिन्हा का है। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह, श्याम देहाती, संतोष पुरी के लिखे गीतों को संगीतकार छोटे बाबा व मधुकर आनंद ने संगीत से सजाया है। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता हरिकेश यादव हैं।

छायांकन सरफराज राशिद खान, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ अंदलीब पठान, संकलन संतोष हरावड़े, कला नाजिर शेख, वेशभूषा कविता सुनीता का है। प्रोडक्शन कंट्रोलर राजेश भगत हैं। फिल्म में नाजिर शेख के आर्ट और कविता सुनीता के ड्रेस डिजाईनिंग की खूब सराहना की जा रही है मुख्य कलाकारों में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, नवोदित तारिका संचिता बनर्जी, प्रकाश जैस, संजय पाण्डेय, अयाज खान, किरण यादव, समर्थ चतुर्वेदी, संतोष श्रीवास्तव, रीतू पाण्डेय, संजय महानंद, संजय वर्मा, लेजली त्रिपाठी, आशीष शिंदे, हेमलाल, रीमा सिंह, वैभव राय, देव सिंह, प्रेम दूबे, संतोष पहलवान, रवि शंकर जैसवाल, धामा वर्मा, असगर, साहिल शेख, दिवाकर श्रीवास्तव, अर्चना प्रजापति, जे पी सिंह, पल्लवी कोली, जयंत पाटेकर, रंजीत रंदीव, अलोक झा, अनूप झा, इमरान, सुप्रिया अंश चौबे, सोनू पाण्डेय, अंजली, दिलीप यादव, संजना सिंह, सुचित्रा पाटेकर व आइटम क्वीन सीमा सिंह हैं।——Uday Bhagat(PRO)
हिंदी फिल्मों की जानी मानी अदाकारा और सलमान खान की कई फिल्मो में उनकी माँ की भूमिका निभा चुकी रीमा लागू ने हालांकि किसी भी भोजपुरी फिल्मो में काम नही किया लेकिन उनके असामयिक निधन पर भोजपुरी फ़िल्म जगत ने शोक जताया है । गुरुवार की सुबह उनके निधन की खबर आते ही सोशल मीडिया पर उन्हें श्रधांजलि अर्पित करने वालो का तांता लग गया । सबने उनके अभिनय को याद करते हुए इसे फ़िल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया । मुम्बई में चल रही ग़दर 2 की शूटिंग शुरू होने से पहले वर्सेटाइल एक्टर व भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर अभिनेता राजू सिंह माही ने निर्देशक रमाकांत प्रसाद , निर्माता संजय सिंह राजपूत और सहयोगी कलाकारों व तकनिशियनो के साथ दो मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।

इसी तरह अमेरिका में शूटिंग कर रहे रवि किशन , रांची में प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म काशी अमरनाथ की शूटिंग कर रहे दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे , सपना गिल, निर्देशक संतोष मिश्रा ने भी उनके निधन पर शोक जताया है । अभिनेत्री रानी चटर्जी , अंजना सिंह , पूनम दुबे , शुभी शर्मा , नेहा श्री, निर्माता विकास कुमार , प्रवेश लाल यादव , राहुल खान , निर्देशक प्रमोद शास्त्री , विमल कुमार, रितेश ठाकुर आदि ने भी रीमा लागू के निधन को दुखद बताया है । —–Uday Bhagat (PRO)