Actress Model Archana Singh Rajput Gorgeous Pictures
Actress Model Archana Singh Rajput Gorgeous Pictures
Actress Twinkle Kapoor Latest Sexy And Bold Photoshoot Gallery
Actress Twinkle Kapoor Latest Sexy And Bold Photoshoot Gallery
मुम्बई। मुक्ति ऑडिटोरियम में फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड (सीजन वन) का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। अवार्ड शो में आकर्षण का केंद्र टीवी, फिल्म से जुड़े लोग रहे। इस कार्यक्रम में अभिनेत्री महिमा चौधरी के हातों मिला फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड रॉकस्टार सिंगर चिंतन बाकीवाला दिया गया, अभिनेता मुकेश ऋषि, अभिनेत्री पूनम झावर, रीवा चौधरी, भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी, संगीतकार दिलीप सेन और कॉमेडियन सुनील पाल जैसे कई दिग्गज कलाकार पुरस्कृत हुए साथ ही इन्हीं सेलिब्रिटी कलाकारों ने अपने हाथों से उभरते हुए कलाकारों, समाजसेवकों, व्यवसायियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इनके अलावा कथक डांसर अपर्णा राव, शिल्पा गाँधी, शैली मित्रा, साजिद खान, मंगेश वगाधले, निर्माता निर्देशक के सी बोकाडिया, मुस्तफा यूसुफअली गोम, एक्टर रोहित राज, अभिनेता बृजगोपाल, निर्माता मोहन नादर, गजेन्द्र श्रीवास्तव, अधिवक्ता विक्रम सिंह, संजय सिंह (क्रिएटिव एडिटर), वास्तु एक्सपर्ट बसंत राय वासिया, महेंद्र श्रीवास्तव, निकेश ताराचंद शाह जैन, अनिता सिसोदिया (डायरेक्टर, कृतिका फिल्म्स प्रोडक्शन), गुजराती स्टार किरण आचार्य, योगेंद्र श्रीवास्तव, यूनुस एम पठान (गारमेंट एक्सपोर्टर) को भी फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड प्राप्त हुआ।
अवार्ड पाने की श्रेणी में कई अभिनेता और अभिनेत्री, गायक, फिल्म निर्माता, संगीतकार, नेता और समाजसेवक शामिल रहे।
इस अवार्ड शो के स्पॉन्सर खालिद खान (एसकेके बिल्डर एंड डेवलपर), मुकेश गुप्ता (तिरुपति बालाजी मीडिया), को स्पॉन्सर बाबू भाई पटेल (सीताराम इंफ्राप्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड) और धर्मदास रमानी (द्वारिका फैमिली पार्क) थे।
तन्मय सेन गुप्ता (बिन्स एंटरटेनमेंट) और पुनीत खरे (मयूरी मीडिया वर्क के संचालक) ने इस इवेंट को सफलतापूर्वक आयोजित किया।
इस अवसर पर महिमा चौधरी ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को शुभकामनाएं दी और उनको प्रोत्साहित किया। अभिनेता मुकेश ऋषि ने कहा कि हर अवार्ड के पीछे एक सोच और मेहनत होती है। कलाकार अपनी कला को निखारते रहें क्योंकि उनकी कला एक न एक दिन अवश्य सम्मानित होगी। कार्यक्रम में आयोजक तन्मय सेन गुप्ता और वरिष्ठ फिल्म प्रचारक पुनीत खरे ने सेलिब्रिटी कलाकारों का आभार जताते हुए कहा कि आप सभी ने इस अवार्ड शो की गरिमा बढ़ाई। उभरते कलाकार दिल से अपनी कला का प्रदर्शन करें ताकि हम आपको हमेशा सम्मानित कर सकें। सुनील पाल ने मंच पर मिमिक्री करके सबको खुश कर दिया।
छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई
रॉकस्टार सिंगर चिंतन बाकीवाला को महिमा चौधरी के हातों मिला फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड २०२३
मुम्बई। मुक्ति ऑडिटोरियम में फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड (सीजन वन) का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। अवार्ड शो में आकर्षण का केंद्र टीवी, फिल्म से जुड़े लोग रहे। इस कार्यक्रम में धर्मा रामानी (द्वारका वाटर पार्क के मालिक) को महिमा चौधरी के हाथों फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड देकर सन्मानित किया, और अभिनेता मुकेश ऋषि, अभिनेत्री पूनम झावर, रीवा चौधरी, भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी, संगीतकार दिलीप सेन और कॉमेडियन सुनील पाल जैसे कई दिग्गज कलाकार पुरस्कृत हुए साथ ही इन्हीं सेलिब्रिटी कलाकारों ने अपने हाथों से उभरते हुए कलाकारों, समाजसेवकों, व्यवसायियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इनके अलावा कथक डांसर अपर्णा राव, शिल्पा गाँधी, शैली मित्रा, साजिद खान, मंगेश वगाधले, निर्माता निर्देशक के सी बोकाडिया, मुस्तफा यूसुफअली गोम, एक्टर रोहित राज, अभिनेता बृजगोपाल, निर्माता मोहन नादर, गजेन्द्र श्रीवास्तव, अधिवक्ता विक्रम सिंह, संजय सिंह (क्रिएटिव एडिटर), वास्तु एक्सपर्ट बसंत राय वासिया, महेंद्र श्रीवास्तव, निकेश ताराचंद शाह जैन, अनिता सिसोदिया (डायरेक्टर, कृतिका फिल्म्स प्रोडक्शन), गुजराती स्टार किरण आचार्य, योगेंद्र श्रीवास्तव, यूनुस एम पठान (गारमेंट एक्सपोर्टर) को भी फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड प्राप्त हुआ।
अवार्ड पाने की श्रेणी में कई अभिनेता और अभिनेत्री, गायक, फिल्म निर्माता, संगीतकार, नेता और समाजसेवक शामिल रहे।
इस अवार्ड शो के स्पॉन्सर खालिद खान (एसकेके बिल्डर एंड डेवलपर), मुकेश गुप्ता (तिरुपति बालाजी मीडिया), को स्पॉन्सर बाबू भाई पटेल (सीताराम इंफ्राप्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड) थे।
तन्मय सेन गुप्ता (बिन्स एंटरटेनमेंट) और पुनीत खरे (मयूरी मीडिया वर्क के संचालक) ने इस इवेंट को सफलतापूर्वक आयोजित किया।
इस अवसर पर महिमा चौधरी ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को शुभकामनाएं दी और उनको प्रोत्साहित किया। अभिनेता मुकेश ऋषि ने कहा कि हर अवार्ड के पीछे एक सोच और मेहनत होती है। कलाकार अपनी कला को निखारते रहें क्योंकि उनकी कला एक न एक दिन अवश्य सम्मानित होगी। कार्यक्रम में आयोजक तन्मय सेन गुप्ता और वरिष्ठ फिल्म प्रचारक पुनीत खरे ने सेलिब्रिटी कलाकारों का आभार जताते हुए कहा कि आप सभी ने इस अवार्ड शो की गरिमा बढ़ाई। उभरते कलाकार दिल से अपनी कला का प्रदर्शन करें ताकि हम आपको हमेशा सम्मानित कर सकें। सुनील पाल ने मंच पर मिमिक्री करके सबको खुश कर दिया।
छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई
धर्मा रामानी (द्वारका वाटर पार्क के मालिक) को महिमा चौधरी के हाथों फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड देकर सन्मानित किया ।
बॉलीवुड में एक ऐसी कलाकार आयी, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और अद्वितीय कला के दम पर अपनी पहचान बनाई। पूनम झावर को ‘ओ माय गॉड’ फेम अभिनेत्री के रूप में पहचाना जा रहा है क्योंकि अक्षय कुमार अभिनीत इस फिल्म में उन्होंने एक महत्वपूर्ण किरदार निभाई थी। तो वहीं सुपरहिट फिल्म ‘मोहरा’ में सुनील शेट्टी के साथ उन्होंने मशहूर गाने ‘ना कजरे की धार’ में अप्रतिम सौंदर्य का जादू बिखेरा।
अब तक कुंवारी अभिनेत्री व फिल्म निर्मात्री पूनम झावर को अतुल राष्ट्रीय पुरस्कार और अब्दुल कलाम पुरस्कार जैसे कई सम्मान प्राप्त हो चुका है।
पूनम झावर ने अपनी करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। जहां उन्होंने कई ऐड फिल्म और कैटलॉग में अपनी मौजूदगी बनाई। लेकिन उनकी प्रतिभा और सुंदरता ने बॉलीवुड के फिल्मकारों की नजर खींची, और उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में उभारा। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म ‘मोहरा’ में अभिनय की शुरुआत की, जहां उन्होंने सुनील शेट्टी के साथ अपनी जोड़ी बनाई। इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार, रवीना टंडन, परेश रावल और नसीरुद्दीन शाह के साथ काम किया। इस फिल्म ने उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में पहचान दिया।
एक एड शूट करते हुए उन पर ‘मोहरा’ के निर्माता की नजर पड़ी और उनका चयन किया गया।
‘मोहरा’ के अलावा, पूनम झावर ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है। वहां उन्होंने ममूटी जैसे कलाकारों के साथ कई सफल फिल्मों में अभिनय किया।
बॉलीवुड में पूनम झावर ने ‘आंच’ जैसी फिल्म के निर्माता के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। यह फिल्म उत्तरप्रदेश के माहौल पर आधारित थी और राज्य सरकार से सब्सिडी भी मिली। उनकी इस फिल्म में नाना पाटेकर, परेश रावल और आयशा जुल्का जैसे सफल कलाकारों ने काम किया है। ‘आंच’ को क्रिटिक्स की अच्छी समीक्षा मिली और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा व्यापार किया, खासकर उत्तर भारत में इसे अधिक पसंद किया गया।
साथ ही पूनम एक और हिंदी फिल्म ‘रोड टू संगम’ की लाइन प्रोड्यूसर रहीं हैं जिसका निर्देशन अमित राय ने किया था एवं फिल्म में परेश रावल और ओम पुरी ने अभिनय किया था।
पूनम ने कई म्यूजिक अलबम में भी काम किया और मराठी फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं। ‘सन्दरची माया’ मराठी फिल्म का निर्माण भी उन्होंने किया है।
इसके अलावा, पूनम झावर ने गायिका के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने ‘आंच’ फिल्म के गाने ‘सुन मेरी रानी’ में नाना पाटेकर के साथ अपनी मीठी आवाज की प्रस्तुति दी। पूनम ने अन्य दो संगीतमय फिल्मों ‘दीवाना हूं मैं तेरा’ और ‘द ब्लैक एंड व्हाइट फैक्ट’ में अभिनय किया है।
वर्तमान में, पूनम झावर एक उद्यमी के रूप में इवेंट प्रबंधन उद्योग में अपनी पहचान स्थापित कर चुकी हैं। उनकी कंपनी, ड्रीम कैचर, मुंबई में ‘दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड्स’ और ‘ड्रीम कैचर फिल्म अवॉर्ड्स नाइट’ जैसी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इन आयोजनों में लगभग सभी बड़े सितारे उपस्थित होते हैं।
इसके अलावा, उनकी कंपनी का नया उद्यम है ‘ओ माय देवता’, जहां वे फैशन और भक्ति का एक अद्वितीय संयोजन पेश करेंगी। इसके तहत, पूनम नए भक्तिमय फैशन और भक्ति संगीत की शुरुआत करेंगी।
पूनम झावर की कला, फिल्म निर्माण कौशल और उद्यमी भावना ने उन्हें उच्च प्रशंसा और सम्मान का हकदार बनाया है। आगामी परियोजनाओं में पूनम अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रशंसकों के दिलों पर एक बार फिर राज करने वाली हैं।
इंस्टाग्राम :
https://www.instagram.com/poonamjhawer/?hl=en
अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ काम करके चर्चित हुई है कुँवारी अभिनेत्री पूनम झावर
तुमच्या कधी लक्षात आले आहे का की फर्निचरचा आकार सारखाच असताना लोक वेगवेगळ्या आकारात येतात? एक लहान व्यवस्थापक मोठ्या खुर्चीवर बसतो तर त्याचा मोठा सहाय्यक अस्वस्थपणे लहान खुर्चीवर बसतो. किंवा तुमची आजी फक्त जिना चढू शकत नाही किंवा तिच्या सोप्या खुर्चीवरून उठू शकत नाही!
अपस्पेसेस, भारतातील पहिल्या प्रकारचे नाविन्यपूर्ण आणि सर्वसमावेशक इंटीरियर डिझाइन सोल्यूशन्स हब या डिझाइन मानकांना आव्हान देते आणि प्रत्येकजण समान आहे आणि डिझाइनच्या बाबतीत समान समर्थन, आराम आणि वैशिष्ट्यांना पात्र आहे या विश्वासासह येते. अशी प्रणाली तयार करणे अत्यावश्यक आहे जी शेवटी-टू-एंड नाविन्यपूर्ण आणि अद्वितीय डिझाइन सोल्यूशन्स देते जे पर्यावरणास अनुकूल आणि एकाच वेळी सोयीस्कर आहे. ते दृष्टी आणि श्रवणदोष असलेल्यांना समान संधी देतात, व्हीलचेअरवर असतात तसेच वेळोवेळी अधिकाधिक सर्वसमावेशकपणे विकसित होणारी प्रणाली तयार करण्यात मदत करण्यासाठी भावनिक आणि कार्यात्मक दृश्यांचा समतोल साधतात.
गायिका-बँकर-परोपकारी अमृता फडणवीस यांनी देशातील पहिल्या प्रकारचे सर्वसमावेशक डिझाइन सोल्यूशन्स स्टोअर, अपस्पेसेस कोरम मॉल, ठाणे याचे उद्घाटन केले.
विनोद माने, संस्थापक, अपस्पेसेस म्हणतात, “अपस्पेसेस लाँच करण्यासाठी श्रीमती अमृता फडणवीस यांना मिळणे हा आमचा सन्मान आहे. त्या सर्वसमावेशकतेचे प्रतीक आहेत आणि आम्ही सन्मानित आणि विशेषाधिकार प्राप्त आहोत.”
ते पुढे म्हणतात, “अपस्पेसेसवर, आम्ही आमच्या क्लायंटना ‘वापर’ चाचणीद्वारे निवड, आराम आणि नियंत्रण ऑफर करतो, ज्यामध्ये आम्ही आमच्या ग्राहकांना विचारात घेतले आणि काळजी घेतल्याची जाणीव करून देते, त्यांना पर्याय ऑफर करते आणि त्यांना संपूर्ण अंतर्गत समाधान अनुभवण्याची परवानगी देते, ज्यामुळे चिंता दूर होते आणि त्यांना निर्णय घेण्याच्या प्रक्रियेत समाकलित करणे. हे त्यांना कार्यांबद्दल अधिक चांगले शिक्षित करण्यास सक्षम करते आणि त्यांना वैयक्तिकरित्या आणि व्यावसायिकरित्या त्यांना आवश्यक असलेल्या गोष्टी मिळत आहेत असे वाटू देते. आमच्यासाठी सर्वसमावेशकता, ग्राहक स्तरावर सुरू होते, जिथे आम्ही भेट देतो जागा, गरजा ऐका, पर्याय ऑफर करा आणि वैयक्तिक समाधानांसह परत या. तुम्ही राहता ते ठिकाण तुमची व्यक्तिमत्त्व प्रतिबिंबित करते आणि आमची रचना आणि उपाय सारखेच प्रतिबिंबित करण्याचा प्रयत्न करतात. आमचे क्लायंट आणि आमचा अनुभव असे दर्शवितो की सर्वसमावेशक डिझाईन्स गतिहीन विभागांमध्ये बदलू शकतात.
एवर्स श्रीमती अमृता फडणवीस म्हणतात, “जगभरातील 1 अब्जाहून अधिक लोकांवर अपंगत्वाचा परिणाम होतो, तरीही समाज सर्वसमावेशक असण्याच्या बाबतीत मायोपिक बनतो. अपस्पेसेसचे उद्घाटन करताना मला खूप अभिमान वाटतो, जे प्रत्येकाला सहभागी होण्याची आणि कामगिरी करण्याची समान संधी देते. त्यांच्या सर्वोत्कृष्ट क्षमता आणि इच्छांनुसार, त्यांच्या सर्वसमावेशक धोरणाबद्दल धन्यवाद. हे मानवतावादी आणि अर्थपूर्ण सहभागावर विश्वास ठेवणार्या संस्थापकांच्या दूरदृष्टीबद्दल बोलते. दर्जेदार वातावरणाप्रती धाडसी दृष्टी आणि वचनबद्धतेसह, मग ते घर असो, कामाचे ठिकाण असो किंवा काम असो- घरोघरी अंतराळ डिझाइन. मी आज प्रत्येक उद्योजकाला त्यांची क्षितिजे रुंदावण्याची आणि त्यांच्या दृष्टिकोनात सर्वसमावेशक राहण्याची विनंती करेन.”
सामान्य माणसासाठी तयार केलेली उत्पादने केवळ एक आदर्श वापरकर्ता लक्षात घेऊन होऊ शकत नाहीत. काल्पनिक अंतिम वापरकर्ता त्याच्या निर्मात्याशी बर्याच प्रमाणात साम्य दाखवतो आणि वास्तविक जीवनातील लोक गमावतो जे प्रत्यक्षात आमच्या उत्पादनाचे अंतिम वापरकर्ते आहेत, जेव्हा सर्वसमावेशकता लागू होते. अधिक कारण आमचे वैयक्तिक अनुभव भिन्न असतात आणि ‘सामान्य’ किंवा ‘सरासरी’ अंतिम वापरकर्ते हा चुकीचा समज आहे. अपस्पेसेस हा एक अनोखा एंड-टू-एंड इंटिरियर डिझाइन अनुभव आहे ज्याची सुरुवात निर्माते तुमच्या घरामध्ये, कार्यक्षेत्रात किंवा घरातून-घरातून, किरकोळ किंवा व्यावसायिक जागेत जाण्यापासून होते, आणि एक सर्वसमावेशक डिझाइन तयार करते जे प्रदान करते. एक-आकार-फिट-सर्व मार्गापेक्षा उत्पादनाचा अनुभव घेण्यासाठी विविध पर्याय. हा दृष्टिकोन अंतिम वापरकर्त्याच्या वैयक्तिक गरजा पूर्ण करतो.
विनोद माने जोडतात, “समावेशकता आणि प्रवेशयोग्यता हे महत्त्वाचे शब्द आहेत आणि यामुळे आमच्या डिझाइनची एकंदर उपयोगिता सुधारली आहे. या दृष्टिकोनामुळे आम्हाला केवळ विशेष दिव्यांगांचाच समावेश करण्यात मदत झाली आहे, मग ते व्हीलचेअरवर बांधलेले असोत किंवा दृष्टिहीन असोत, परंतु आम्हाला अर्गोनॉमिक डिझाइन तयार करण्यात मदत करते.”
श्रीमती अमृता फडणवीस यांचा शेवटचा शब्द आहे.
“सर्वसमावेशकता ही गुरुकिल्ली आहे. एकटे, आपण इतके कमी करू शकतो. परंतु जेव्हा आपण सर्वसमावेशक बनतो, तेव्हा आपण आपल्या वैयक्तिक चिंतांच्या संकुचित मर्यादेच्या वर उठून या जगातून एकत्र फिरतो. लक्षात ठेवा, अनेक भिन्न फुले नेहमीच एक सुगंधी पुष्पगुच्छ बनवतात आणि प्रत्येक दुसऱ्यासाठी जागा बनवतो.”
गायिका-बँकर-परोपकारी अमृता फडणवीस यांच्या हस्ते अपस्पेसेस, ठाणे, भारतातील पहिल्या ‘समावेशक’ इंटीरियर डिझाइन सोल्युशन्स स्पेशालिस्ट हबचे उद्घाटन
क्या आपने कभी इस बात पर ग़ौर किया है कि लोग विभिन्न आकार और प्रकार के होते हैं लेकिन सभी के फ़र्नीचर का साइज़ एक सा होता है? एक अदना सा दिखनेवाला मैनेजर एक बड़ी सी कुर्सी पर बैठता है जबकि एक बड़ी डील-डौल वाला सहायक व्यक्ति एक छोटी-सी कुर्सी पर असहज होकर बैठता है. या फिर आपकी दादी/नानी को सीढ़ियां चढ़ने में दिक़्क़त होती है अथवा उसे अपनी कुर्सी से उठने में तकलीफ़ महसूस होती है!
देशभर में अपने आप में अनूठे व समावेशी इंटीरियर डिज़ाइन सोल्यूशन्स के रूप में अपनी पहचान रखनेवाला अपस्पेसेस मौजूदा डिज़ाइन्स की मान्यताओं को चुनौती देते हुए हरेक उपभोक्ताओं की पसंद के हिसाब से डिज़ाइन्स बनाने में यकीन करता है. उसका मानना है कि हरेक शख़्स समान होता है, उन्हें समान तरह के सपोर्ट, कंफ़र्ट व फ़ीचर्स की ज़रूरत होती है. ऐसे में यह ज़रूरी हो जाता है कि हरेक की पसंद के हिसाब से अनूठे किस्म के डिज़ाइन्स तैयार किये जाएं जो ना सिर्फ़ पर्यावरण के अनुकूल हों बल्कि सहजता का भी बख़ूबी एहसास कराएं. अपस्पेसेस की एक और बड़ी ख़ासियत है कि डिज़ाइन्स बनाते वक्त नेत्रहीन, बधिर और व्हीलचेयर पर आसीन दिव्यांगों का भी ख़ासा ख़्याल रखा जाता है और इस तरह से समावेशी किस्म के डिज़ाइन्स बनाकर लोगों की निजी ज़रूरतों व संतुलन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है.
एक सिंगर, बैंकर और समाजसेवी के रूप में पहचाने जानेवाकी अमृता फडनवीस ने मुम्बई से सटे ठाणे में इलाके में स्थित कोरम मॉल में देश के पहले और एकमात्र समावेशी डिज़ाइन सोल्यूशन्स स्टोर को लॉन्च किया.
अपस्पेसेस के संस्थापक विनोद माने ने इस मौके पर कहा, “अपस्पेसेस के लॉन्च के दौरान अमृता फडणवीस का मौजूद होना हमारे लिए बेहद गर्व का विषय है. वे समावेशिता की एक बेहतरीन मिसाल हैं और इस मौके पर उनकी उपस्थिति हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है.”
वे आगे कहते हैं, “हम ‘सिट’ टेस्टिंग के माध्यम से अपने ग्राहकों को चुनने का अधिकार देते हैं, अपने डिज़ाइन्स से उन्हें सहज महसूस कराते हैं और उन्हें चीज़ें उनके कंट्रोल में होने का एहसास कराते हैं. इस तरह से हम अपने उपभोक्ताओं को निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल करते हैं, उनकी इच्छाओं का सम्मान करते हुए उनकी तमाम शंकाओं का निवारण करते हैं और उनके सामने फ़र्नीचर से जुड़े तमाम विकल्प पेश करते हैं. इससे वे फ़र्नीचर के इस्तेमाल को लेकर और अच्छी तरह से सारी बातें समझ लेते हैं. ऐसे में उन्हें इस बात का शिद्दत से एहसास हो जाता है कि उन्हें निजी और प्रोफ़ेशनली भी अपनी पसंद के हिसाब से ही चीज़ें प्राप्त हो रही हैं. हमारे लिए समावेशिता का मतलब उपभोक्ताओं की पसंद और उनकी ज़रूरत से है जिसे हम सर्वाधिक प्राथमिकता देते हैं. हम उनकी ज़रूरतों को समझते हैं, उन्हें तरह-तरह के विकल्प मुहैया कराते हैं और फिर निजी तौर पर उनकी सोल्यूशन्स प्रदान करते हैं. आप जिस जगह को पसंद करते हैं, वो आपकी शख़्सियत का अक्स होती है और हमारे डिज़ाइन्स और सोल्यूशन्स भी उसी का प्रतिबिम्ब होते हैं. हमारे उपभोक्ताओं की ज़रूरतों और हमारे अनुभवों से पता चलता है कि समावेशी डिज़ाइन्स उपेक्षित पड़ी जगहों में जान डाल देते हैं और उन्हें स्वस्थ व सकारात्मक वातावरण में तब्दील कर देते हैं.”
श्रीमती अमृता फडणवीस ने इस अवसर पर कहा, “दुनिया भर में एक अरब से ज़्यादा लोग किसी ना किसी तरह से दिव्यांग हैं. इसके बावजूद हमारे समाज तंगख़्याली का शिकार है और वह समावेशिकता के विपरीत बर्ताव करता है. मुझे गर्व है कि मुझे अपस्पेसेस को लॉन्च करने का मौका मिला है जो सभी को समान रूप से अपनी क़ाबिलियत दिखाने और अपनी ख़्वाहिशों को व्यक्त करने का सुनहरा मौका उपलब्ध कराता है. इसका श्रेय उनकी समावेशी नीति को जाता है. यह संस्थापकों की दूरदृष्टि ही है कि उन्होंने मानवीय और लोगों की अर्थपूर्ण सहभागिता को इस क़दर प्राथमिकता देने के बारे में सोचा. समान व गुणवत्तापूर्ण परिवेश के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के चलते ही यह संभव हो पाया है, फिर चाहे वो घर हो, ऑफ़िस का वातावरण हो या फिर वर्क फ़्रम होम डिजाइन्स स्पेस हो. मैं हरेक आंत्र्यप्योनर से यह गु़जारिश करूंगी कि वे भी अपनी सोच को बड़ा बनाएं इसी तरह से समावेशी नज़रिया अपनाएं.”
उल्लेखनीय है कि आम लोगों को केंद्र में रखकर बनाए गये उत्पाद महज़ किसी एक आदर्श यूज़र को ध्यान में रखकर तैयार नहीं किये जा सकते हैं. एक काल्पनिक एंड-यूज़र क्रिएटर का प्रतिबिम्ब बनकर रह जाता है और उत्पाद का इस्तेमाल करनेवाले असली एंड-यूज़र्स के लिए उसकी ज़्यादा उपयोगिता नहीं रह जाती है. यहीं पर समावेशिता का एक अहम महत्ब उभरकर सामने आता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारे निजी अनुभव अलग-अलग होते हैं और ‘सामन्य’ अथवा ‘औसत’ एंड-यूज़र्स किसी ग़लतफ़हमी के अलावा और कुछ और साबित नहीं होता है.
अपस्पेसेस अपनी तरह का एक अनूठा होम इंटीरियर डिज़ाइन ब्रांड है. सेवाएं लेने पर क्रिएटर आपके घर, दफ़्तर या फिर वर्क फ़्रम होम स्पेस में दाखिल होते हैं और समावेशी किस्म के डिज़ाइन्स के ज़रिए आपको अनूठा और अद्भुत अनुभव प्रदान करते हैं. अपस्पेसेस के क्रिएटर्स सभी के लिए एक ही तरह के डिज़ाइन आज़माने पर यकीन नहीं रखते हैं और डिज़ाइन्स के मामले में आपको विविध तरह के विकल्प उपलब्ध मुहैया कराते हैं जो एंड यूज़र्स के निजी पसंद के अनुरूप होते हैं.
विनोद माने ने कहा “समावेशिता और अभिगम्यता (एक्सेसिबिलिटी) बेहद अहम हो जाते हैं. इससे हमारे डिज़ाइन संपूर्णता में निखरकर आते हैं. इसी नज़रिये के मद्देनज़र हम व्हील-चेयर पर बैठे दिव्यांग से लेकर नेत्रहीन शख़्स तक सभी के लिए ख़ासतौर के सुविधायुक्त डिज़ाइन्स बनाने में सफल साबित हुए हैं.”
इस मौके पर श्रीमती अमृता फडणवीस ने कहा, “समावेशिता सबसे अहम है. अकेले होकर हम ज़्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं. अगर हम समावेशी ढंग से काम करें तो मिलकर दुनिया का सामना कर सकते हैं और निजी हितों से ऊपर उठकर औरों का भला कर सकते हैं. हमें नहीं भूलना चाहिए कि अलग-अलग तरह के फूलों से ही रंग-बिरंगा गुलदस्ता तैयार होता है जिसकी महक फ़िज़ा को ख़ुशनुमां बनाती है.”
सिंगर, बैंकर और समाजसेवी अमृता फडनवीस ने ठाणे में भारत के सर्वप्रथम समावेशी इंटीरियर डिज़ाइन सोल्यूशन्स हब को किया लॉन्च
Have you ever noticed that people come in different sizes while the furniture size remains the same? A small manager sits on a large chair while his large assistant sits on an uncomfortably small one. Or that your grandmother is just unable to climb a stair or get up from her easy chair!
Upspaces, India’s first-of-its-kind innovative and inclusive interior design solutions hub challenges this design standard and comes with the belief that everyone is equal and deserves the same support, comfort and feature when it comes to designs. It is imperative to build a system that offers end-to-end innovative and unique one-of-a-kinddesign solutions that are environment-friendly and convenient at the same time. They also offer equal opportunities to those with vision and hearing impairment, are in wheelchairs plus balancing both emotional and functional scenes to help build a system that will only grow more and more inclusive with time.
Singer-Banker-Philanthropist Amruta Fadnavis launched the country’s first-of-its-kind inclusive design solutions Store, Upspaces at Korum Mall, Thane.
Says Vinod Mane, Founder, Upspaces, “It is our honour to have Mrs Amruta Fadnavis to launch Upspaces. She is the epitome of inclusivity and we are honoured and privileged.”
Adds he, “at Upspaces, we offer our clients choice, comfort and control through ‘use’ testing, wherein we make our clients feel considered and cared for, offering them options and allowing them to experience the complete interior solution, thereby eliminating anxieties and integrating them into the decision-making process. This enables them to be better educated about the functions and allows them to feel that they are getting what they need, personally and professionally. Inclusivity, to us, begins at customer level, where we visit the space, listen to the needs, offer options and come back with personalized solutions. The place you live in reflects your persona, and our designs and solutions strive to mirror the same. Our clients and our experience shows that inclusive designs can transform sedentary sections into active, healthy, collaborative and productive environs.”
Avers Mrs. Amruta Fadnavis, “Disability affects more than 1 billion people worldwide, yet the society tends to be myopic when it comes to being inclusive. It gives me great pride to inaugurate Upspaces, that offers the same opportunity to everyone to participate and perform to the best of their abilities and desires, thanks to their inclusive policy. This speaks for the vision of the founders who believe in humanitarian and meaningful participation. With a bold vision and commitment towards quality environs, whether it be home, workplace or work-from-home space designs. I would urge each entrepreneur today to broaden their horizons and be inclusive in their approach.”
Products created for the common man cannot happen with just one ideal user in mind. The hypothetical end-user tends to resemble its creator to a great extent and misses out on real-life people who actually are the end-users of our product, which is when inclusivity comes into play. More so because our individual experiences vary and ‘normal’ or ‘average’ end-users is a misconception. Upspaces is a unique end-to-end interior design experience that begins with the creators walking into your home, workspace or work-from-home, retail or commercial space, as the case may be, and come up with an inclusive design that provides a variety of options to experience the product than a one-size-fits-all route. This approach suits individual needs of the end-user.
Adds Vinod Mane,”Inclusivity and accessibility are the key words, and these result in improved overall usability of our designs. This approach has helped us to not just include the specially abled, whether it be the wheelchair-bound or the visually impaired, but helps us come up with ergonomic designs.”
Mrs. Amruta Fadnavis has the last word.
“Inclusivity is the key. Alone, we can do so little. But when we become inclusive, we walk through this world together, rising above the narrow confines of our individual concerns. Remember, a lot of different flowers always make a fragrant bouquet and each makes space for the other.” Touché!
Singer-Banker-Philanthropist Amruta Fadnavis Inaugurates UPSPACES Thane India’s First ‘Inclusive’ Interior Design Solutions Specialist Hub
The Royal Thai Consulate invited Thai Fighters to conduct Muay Thai Training at UFC GYM Bandra
Mumbai: India’s bilateral relations with Thailand are rooted in history, age-old social and cultural interactions and extensive people-to-people contacts. In the past two decades, with regular political exchanges, growing trade and investment, India’s ties with Thailand have now evolved into a comprehensive partnership.
On the eve of 75 years of this partnership, the Royal Thai Consulate-General in Mumbai partners with UFC GYM India to extend the training of their popular MMA sport through their top athletes Supawit Chaisiri (Kru Bank) and Anusorn Sor Ruya (Kru Tum) to the Indian brethren at the UFC GYM Bandra facility in Mumbai.
Muaythai, also referred to as the art of 8 limbs which include 2 fists, 2 feet, 2 elbows and 2 knees, is a martial art and one of the most demanding combat sports that uses stand-up striking along with various clinching techniques. It’s a total body HIIT workout. A fun and efficient way to burn fat and lose weight that also builds your core, flexibility, and overall strength. It also builds confidence, dedication and determination.
Mr. Donnawit Poolsawat, Consul General, Royal Thai Consulate-General in Mumbai states, “On the occasion of the 75th Anniversary of Diplomatic Relations between Thailand and India, the Royal Thai Consulate-General in Mumbai extends this training session to the Indian audience in association with UFC GYM India. We are sure this ancient form of martial art will help to inculcate a holistic fitness regime among fellow Indians”.
“We, at UFC GYM India, provide unlimited group fitness classes where one can discover the fit that’s right for themselves. This initiative is part of the same endeavour where one can consistently shock their system and deliver the desired results and achieve optimal fitness. We thank the Royal Thai Consulate-General in Mumbai for such a noble initiative to promote fitness in India and look forward to many such initiatives in future to strengthen the bond between both our nations”
“We’d also like to thank Ms. Nattasuda Mettaprasert, Deputy Consulate General, Royal Thai Consulate-General in Mumbai and Mr. Ajay Marwah, Associate Director – Marketing & Operations, UFC GYM Bandra for bringing this event together and making it a success.” share Mr. FarzadPalia and Mr. Istayak Ansari, Master Licensees of UFC GYM India.
To sum it all up, Muay Thai is one art form beneficial to people of all ages and it’s never too late to start learning it.
For more information about UFC GYM Bandra, please visit ufcgym.in, or follow the gym on Instagram at @ufcgymbandra.
About UFCGYM®
UFC GYM® is the first major brand extension of UFC®, the world’s premier MMA organization, created in alliance with New Evolution Ventures™ (NeV), developers of many of the world’s most successful fitness brands. As the first to unite the benefits of MMA with fitness, the brand is not what you expect, and more than you can imagine. UFC GYM’s TRAIN DIFFERENT® approach provides members with the ultimate fitness experience and programming that secures results for all ages and training levels. With over 150 locations opened and 700 additional locations currently in development globally, UFC GYM has revolutionized the fitness industry and positively impacted countless lives worldwide. UFC GYM offers theopportunity to own and operate a franchise domestically and internationally. For more information, please visit www.ufcgym.com. Follow UFC GYM at Facebook.com/UFCGYM, Youtube.com/UFCGYM, Instagram and Twitter @UFCGYM. Follow UFC GYM India at Facebook.com/UFCGYMIndia, youtube.com/UFCGYMIndia, Twitter and Instagram: @UFCGYMIndia.
About UFC®
UFC® is the world’s premier mixed martial arts organization (MMA), with more than 688 million fans and 198 million social media followers. The organization produces more than 40 live events annually in some of the most prestigious arenas around the world, while broadcasting to nearly 900 million TV households across more than 170 countries. UFC’s athlete roster features the world’s best MMA athletes representing more than 75 countries. The organization’s digital offerings include UFC FIGHT PASS®, one of the world’s leading streaming services for combat sports. UFC is owned by global entertainment, sports and content company Endeavor, and is headquartered in Las Vegas, Nevada. For more information, visit UFC.com and follow UFC at Facebook.com/UFC, Twitter, Snapchat, Instagram and TikTok: @UFC.
MUAY THAI TRAINING BY THAI CHAMPIONS AT UFC GYM BANDRA
DON’T YOU DARE – DYD Teaser released by Sannia Rawani song will be released very very soon. Sannia Rawani’s golden voice has been appreciated by everyone who has seen the teaser, even by music critics.
This long awaited song which has been composed by musically talented Rimi Dhar, and beautifull penned by Lyrics writer Saveri Saaveri Verma. Rap credits to very famous Earl Edgar D (who has given his vocals to zara zara touch me, partner, Golmal, etc)
Lastly and importantly the video was possible during Lockdown by the one who really had worked hard to make it possible is Director Somsubhro Sarkaar, he is amongst top 10 Indian fashion photographers, made it look grandeur.
Sannia Rawani has thanked all the crew members of the team who have helped in making this video song.
So everyone is just waiting for the release of complete song DYD – DON’T YOU DARE.
Watch Teaser In Facebook
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10222532966767228&id=1062472613&sfnsn=wiwspwa