logo

कुमार सानू ने कहा दामोदर राव का संगीत मधुर होता है

logo
कुमार सानू ने कहा दामोदर राव का संगीत मधुर होता है

कुमार सानू ने कहा दामोदर राव का संगीत मधुर होता है अभी हाल ही में फिल्म ” ज़िन्दगी बन गए हो तुम ” की रिकॉर्डिंग के तहत माही गौतम और साईं रिकार्ड्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ज़िन्दगी बन गए हो तुम की रिकॉर्डिंग पर बॉलीवुड के सिंगर कुमार सानू ने दामोदर राव को बधाई दी और कहा आज गाने में बहुत मज़ा आया । वैसे संगीतकार दामोदर राव का संगीत हमेशा ही मेलोडियस होता है, आज तक दामोदर जी का जितना भी मैंने गीत गाया सबका संगीत मधुर ही रहा, उन्होंने शब्दों की भी प्रसंशा की, जिसे लिखा था अवनीश राही और फिल्म के निर्देशक रामा मेहरा और दिल्ली से आई सहगयिका माही गौतम ने भी अच्छा गाना गाया । कुमार सानू ने कहा मेलोडी गीत कभी भी चलता है और लोग सुनते भी है । फिल्म के पी आर ओ संजय भूषण पटियाला है ।

kumar sanu

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes