logo

ग़दर का फर्स्ट लुक रिलीज़

logo
ग़दर का फर्स्ट लुक रिलीज़

इंद्रा फिल्म्स इंटरनेशनल प्रस्तुत इन एसोसिएशन विथ विजय लक्ष्मी इंटरनेशनल व् राजपूत फिल्म फैक्ट्री कृत भोजपुरी की सबसे महंगी और बहुचर्चित फिल्म” ग़दर” का फर्स्ट लुक  रिलीज़ कर दिया  गया है|इस फिल्म के निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह ,बबलू ऍम .गुप्ता व् रवि शंकर सिंह राजपूत है और इस फिल्म के कथा व् निर्देशक है जानेमाने निर्देशक रमाकान्त प्रसाद | सह निर्माता सतीश सिंह व् सुनील मोर्या संगीत ओम झा गीत प्यारेलाल यादव,विनोद ब्यास ,पवन पांडे ,पटकथा पंडित आर एस मिश्रा ,संबाद वीरू ठाकुर ,छायांकन श्य्मल चकरवर्ती,संकलन धरम सोनी,एक्शन हिरा यादव,नृत्य संजय कोर्बे ,कला संदीप तिवारी तथा प्रचारक सोनू निगम है फिल्म के मुख्य सितारे है पवन सिंह,नेहा सिंह ,राजू सिंह माहि ,उमेश सिंह ,प्रिया शर्मा ,राजेश सिंह,निधि झा,सुशिल सिंह ,सुप्रिया सिंह और धामा वर्मा की मुख्य भूमिकाये है इस बहुचर्चित फिल्म का प्रदर्शन इस साल के ईद के मौके पर किया जायेगा |इस फिल्म से जुड़े लोग फिल्म को लेके काफी उत्साहित है |ग़दर भोजपुरी के पहली ऐसी फिल्म है जिसमे शूटिंग में हेलीकाप्टर उपयोग किया गया है जिसे देख के दर्शक कर रामंच और भी बढ़ जायेगा |वही निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह फिल्म के बारे में बताते है की आज आपके सामने मेरी महत्वाकांक्षी भोजपुरी फिल्म ” ग़दर ” का फर्स्ट लुक प्रस्तुत करते हुए मुझे बड़ी खुशी हो रही है. गदर का अर्थ है – प्रचिलित व्यवस्था का विरोध – ये हमारा विरोध है प्रचिलित धारणाओं से – ये हमारा ग़दर है निम्न स्तरीय और फूहड़ भोजपुरी सिनेमा के विरुद्ध ….. ये हमारा प्रयास है भोजपुरी इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बनाने का…….

gaddar

हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है की ये फिल्म भोजपुरी के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हो। ..अब हमारा काम खत्म हुआ… अब सब आपके हाथ में है, आने वाली ईद के शुभ अवसर पर अपने नजदीकी सिनेमा घर में सपरिवार ग़दर का लुत्फ उठाए और हमे बताए की अपनी कोशिश में हमारी टीम किस हद तक कामयाब हुई है |

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes