भोजपुरी बाॅक्स आॅफिस पर सुपरस्टार पवन सिंह की धूम मची हुई है। छ महीने से ठंडी पड़ी भोजपुरीया बाॅक्स आॅफिस पर पवन सिंह की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘‘भोजपुरीया राजा’’ ने धूम मचा दिया है। ‘‘भोजपुरिया राजा’’ ने बिहार व मुंबई में शानदार व्यवसाय दर्ज किया है। फिल्म चैथे सप्ताह में भी अच्छा कलेक्शन प्राप्त कर रही है। फिल्म में पवन सिंह की नायिका हैं काजल राघवानी। वसुंधरा मोशन पिक्चर्स की इस फिल्म का निर्माण सुधीर सिंह व संदीप सिंह ने किया है वही निर्देशन की कमान सुजीत कुमार सिंह ने संभाली है।
फिल्म की सफलता से पवन सिंह काफी खुश हैं। पवन सिंह ने हाल ही में अपनी महत्वकांक्षी फिल्म ‘‘गदर’’ की शुटिंग पूरी की है। इन दिनों पवन सिंह बिहार के समस्तीपुर में निर्माता प्रकाश सिन्हा व मेराज खान निर्देशीत ‘‘क्रिमिनल’’ की शुटिंग में व्यस्त हैं।
भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता आलोक कुमार की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘‘दुध का कर्ज’’ का प्रदर्शन सम्पुर्ण भारत वर्ष में होली के शुभ अवसर पर किया जाएगा। सयोगिता फिल्मस् सी०पी०आई० मूवीज (सुजीत तिवारी) प्रस्तुत इस फिल्म में भोजपुरी जगत के दो सुपरस्टार दिनेशलाल यादव ‘‘निरहुआ’’ व खेसारीलाल यादव एक साथ दिखेंगे। फिल्म का निर्माण आलोक कुमार ने किया है वही निर्देशन की कमान संभाली हैं प्रेमांशु सिंह ने। फिल्म में निरहुआ की जोड़ी स्मृति सिन्हा के साथ है वही खेसारी की नायिका अंजना सिंह हैं।
फिल्म में दीपराज राणा, अनुप अरोड़ा, आलोक यादव, विजय कृष्ण चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, संजय वर्मा, गौरिशंकर, अभय राय व किरण यादव की अन्य प्रमुख भूमिका है। फिल्म में स्टार अभिनेत्री शुभी शर्मा विशेष गाने पर थिरकती दिखेंगी वही आईटम क्वीन सीमा सिंह भी एक गाने में धूम मचाते दिखेंगी। फिल्म के गाने लिखें हैं प्यारे लाल यादव, संतोष पुरी, महेश परदेसी, मनोज मतलबी ने वही संगीत दिया है ‘‘घुंघरू’’ ने ।
फिल्म में भोजपुरी की सुपरस्टार नायिका आम्रपाली भी सुपरस्टार निरहुआ व खेसारी के साथ एक विशेष गाने में ठुमका लगाते दिखेंगी। फिल्म के छायंकन हीरा सरोज, नृत्य निर्देशक रिक्की गुप्ता, रामदेवन, कला निर्देशक भक्तराज वर्मा, एक्शन आर०पी० यादव, संपादक जितेन्द्र सिंह जीतू, कार्यकारी निर्माता विकास कुमार व प्रचारक प्रशांत निशांत है। बकौल आलोक कुमार ‘‘दूध का कर्ज’’ सम्पुर्ण पारिवारिक मनोजरंजक फिल्म हैं जो हर वर्ग के दर्शकों को भायेगी। सुपरस्टार निरहुआ व खेसारीलाल के अनुसार ‘‘होली के रंग दूध के कर्ज’’ के संग दर्शकों को भरपुर मनोरंजन देगी।
युवाओं के दिलो दीमाग पर असर करने वाली वैसे तो कई फिल्में बनी हैं और दर्शकों ने उसे यथोचित सम्मान भी दिया है जैसे की एकता कपूर की लव सेक्स और धोखा, बीए पास, रागिनी एमएमएस, हेट स्टोरी आदि । इन फिल्मों ने कम बज़ट की होते हुए भी अपनी कंटेंट की वज़ह से वाहवाही बटोरी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया । उन्ही फिल्मों की तर्ज़ पर और कुछ नए अनुसंधान के साथ एक नए विषय को ध्यान में रखते हुए युवाओं पर आधारित फिल्म है क्राइम अफ़ेयर और बदला ! जिसकी अभिनेत्री और निर्मात्री हैं नेहा बंसल । फिल्म क्राइम अफ़ेयर और बदला के रीलिज़ की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और यह फिल्म आगामी २५ मार्च से दर्शकों के सामने प्रदर्शित होने जा रही है ।
एनबी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म क्राइम अफ़ेयर और बदला से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में हाथ आजमाने से पहले नेहा बंसल ने बतौर अभिनेत्री अलग अलग जॉनर की लगभग सात से आठ फिल्में की हैं । यहीं से नेहा ने फिल्म मेकिंग की बारीकियों को समझना शुरू किया और फिर प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा और लारा दत्ता की राह पर चलते फिल्म क्राइम अफ़ेयर और बदला बनाने का ऐलान कर दिया । इस फिल्म का निर्देशन नितेश श्रीवास्तव ने किया हैं जबकि फिल्म में नेहा बंसल के साथ वीरेंद्र मिश्रा, नैना खेड़ेकर, कोमल शर्मा,अहसान कुरैशी, सोनी पटेल, नितेश श्रीवास्तव, हरबंश लाली, धर्मेन्द्र के साथ बाल कलाकार अंशिका बंसल की मुख्य भूमिकाएं हैं । फिल्म के संगीत रंजीत मंडल ने तैयार किया है वहीँ गीतों के बोल नेहा बंसल ने लिखे हैं वहीँ फिल्म के नृत्य निर्देशक हैं पप्पू प्रधान । फिल्म क्राइम अफ़ेयर और बदला के पीआरओ हैं संजय भूषण पटियाला ।
बॉक्स ऑफिस पर 23 तारीख़ को प्रेम राय की ”आशिक़ आवारा” इस बार की होली अपनेआप में भोजपुरी फिल्म जगत के लिए बहुत ही जबर्दस्त मुकाबला लेकर आ रही है । बॉक्स ऑफिस पर 23 तारीख़ को प्रेम राय की ”आशिक़ आवारा” होली खेलने आ रही है ! सन् 2016 की सबसे बड़ी धमाकेदार और कॉर्पोरेट हिट होने की तैयारी में फिल्म ”आशिक़ अवारा” ने अपने सफ़लता के परचम लहराने के शुरूआती संकेत अभी से ही दे दिए हैं । पावन हिन्दू नववर्ष और होली के मौके पर रिलीज़ को तैयार इस साल की सबसे शानदार तरीके से फिल्माई गयी फिल्म आशिक़ आवारा को एकसाथ पुरे देश भर में प्रदर्शित करने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है । इस फिल्म में काज़ल राघवानी और आम्रपाली दुबे ने अपने इश्क़ के जाल में दिनेश लाल यादव को बख़ूबी फंसाने की तैयारी कर रखी है ।
वहीँ फिल्म में संजय पाण्डेय , अनूप अरोड़ा, और प्रिया सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं । आशिक़ अवारा ऐसी पहली भोजपुरी फिल्म है जिसका प्रचार प्रसार बड़े स्तर पर कारपोरेट स्तर पर किया जा रहा है ! फिल्म के निर्माता प्रेम राय के अनुसार परम्परागत होली के साथ साथ हमारे बाकी के त्योहारों को भी और उसके साथ पहनावे और रश्मों रिवाजों का भी बखूबी ध्यान रख कर इस फिल्म में चित्रण किया गया है । इसी बात को देखते हुए इस फिल्म को खरीदने को लेकर फिल्म वितरकों में होड़ सी लगी हुई थी । और तभी फिल्म के सारे राइट्स पहले ही मुँहमाँगी रकम पर बिक भी गए हैं ।
हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम ‘ का सबसे हिट सांग ‘तू खीच मेरी फोटो’ गानेवाले सिंगर दर्शन रावल बहुत जल्द गुजराती फिल्म ‘ज़िद फॉर सक्सेस’ फिल्म में अपनी लाजवाब आवाज़ दे रहे है ..इस फिल्म का मुहूर्त हाल ही में एम्स सकोयर स्टूडियो मुंबई में फिल्म के गाने के रिकॉर्डिंग के साथ की गयी।जहा दर्शन ने फिल्म का गाना अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड किया…मां फेंटासीइज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को जयेश पी कनानी,जेनिस टेलर ,धर्मेन्द्र नायर द्वारा प्रोडूस की जा रही है जिसका निर्देशन जयेश कनानी,जेनिस टेलर और दीपक भगत करेंगे ….
इस फिल्म के सभी गाने काफी अच्छे और मजेदार है जिसमे संगीत अमित शरद त्रिवेदी द्वारा दिया गया है और गानो को लिखा है नदीम अहमद ने ,और ईसको कोरियोग्राफ करेंगे तोशिफ् सलमानी ।इस फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी और बहुत जल्द फिल्म के कलाकारों के नामो की घोषणा भी की जाएगी
The musical Muhurat of Ma Fantsiez Production “Zid For Success” held at Emsquare Studio Motilal Nagar, Mumbai the Muhurat song was recorded in voice of(Film Sanam Re, fame- Tu khinch meri photo ) Darshan Raval, Music -Amit Sharad Trivedi, Lyrics -Nadim Ahmad , Producar- Jayesh P. Kanai, Jenish Tailor, Dharmendar Nayar, Written- Director- Jayesh P. Kanai, Jenish Tailor, Dipak Bhagat, Choreographer- Toshif Salmani .
Mumbai. Accommodation Times on completion of its 30th year, its publisher-editor Murari Chaturvedi hosted ‘National Real Estate Award’ at Nehru Centre auditorium, Worli, Mumbai on March 15, 2016. Sanjeev Gupta, Managing Director of Global Advertisers received the ‘Best Marketing of the Year Award’. Speaking on the occasion, Sanjeev Gupta said, “I am giving this award to my entire time and in their endeavour we have reached till this stage. A company can only grow due to the hard work and determination of the entire team and our clients.”
Accommodation Times publisher-editor Murari Chaturvedi said, “If one does a good job and by honouring him, there arises the competition spirit in others. Thus this helps in doing good work by them and we in turn honour their good job. This is our main aim and we have been honouring people and firms who are in the real estate business since the past 26 years.”
Sanjay Sharma Raj(P.R.O.)
Mumbai. Ambuj Wadi at Malvani, Malad(W) does not has water connection from BMC and thousands of poor residents, who have valid ration cards, voter id card, electricity etc are suffering. Residents blame water mafia working along with BMC for the denial of connection. People are forced to buy water through tankers.
They had already complained to the local politicians, MP etc but no action was taken. Manmohan Gupta of Gandhi Vichar Manch, a social organisation from the area has requested the BMC to take notice. He said” Incase the facility is not provided, Gandhi Vichar Manch will organise hunger protests with Ambujwadi’s residents.”
Sanjay Sharma Raj(P.R.O.)
Model, Actor, TV & Film actress Swati Kaushik has been seen in many serials like CID, Fear File, Savdhaan India, Maharana Pratap etc and movies like My Loving Dad, Hum to Chale London, Yamdas etc. Currently she is doing a comedy serial for DoorDarshan titled ‘Forty Plus.’ She is playing the character of Preeto and it is liked by the people. Preeto is a NRI married to an Indian. Preeto’s Father-in-Law has a compatibility problem which adds comic element to the show. Speaking about her role Swati Kaushik says “I would like to do a challenging role.
The serial shows the character of father and mother who are forty plus and have sacrificed everything. They face many problems while their children have multiple opinions. This is a good concept.”
Sanjay Sharma Raj (P.R.O.)
Jimmy Sheirgill starrer SHORTCUT SAFAARI has generated enough curiosity amongst the patrons. The first trailer of the film that was released lately has been received well. With all eyes eagerly looking forward to catch the film that attempts to connect us with the nature, Amitabha Singh’s directorial debut SHORTCUT SAFAARI now gets a release date. The film is set to release on 29th April 2016.
This jungle adventure film with children traces the lives of seven school going kids who get stuck in a dense forest during their outing. In pursuit of finding a way out of the jungle, the children get to interact with nature and understand its value in life. Directed by Amitabha Singh, SHORTCUT SAFAARI has been screened at select film festivals and applauded a lot for the children’s performances. Having many landmark films to his credit, Amitabha Singh has been the producer and DOP on the Oscar nominated THE GOOD ROAD, National Award winning films like CHILLAR PARTY, KHOSLA KA GHOSLA.
SHORTCUT SAFAARI features Aashi Rawal, Sharvil Patel, Mann Patel, Ugam Khetani, Stuti Dwivedi, Deah Tandon and Hardil Kanabar. The film stars Jimmy Sheirgill in a pivotal role. Jointly produced by Xebec Films Pvt. Ltd, Kashyap A Shah & Amigos Fin-o-tainment, SHORTCUT SAFAARI aims to deliver a very effective message to conserve Mother Nature.
So gear up to experience this entertaining story of exploration, mystery and adventure through the eyes of these children!
Mumbai. On March 13, 2016, the Indian Body Builders Federation had organised the ‘National Body Building and Physique Sports Championship – 2016 at Roha, Raigad,Maharashtra. Shweta Rathore,who had earlier won the silver medal in sports physique category at the ‘Asian Body Building & Physique Championship – 2015 (Uzbekistan) bagged gold medal in sports physique category. She is the first Indian sports woman to bestowed with ‘Miss India’ title and bag the gold medal too in a row. This is the third time in a row of having achieved the same feat and becoming a star celebrity and precedent for sports persons by winning titles like ‘Miss Mumbai’, ‘Miss Maharashtra’ and now ‘Miss India’. Now she is all gearing up to participate in the ‘Asian Championship’ to be held in August in Bhutan and thereafter ‘World Championship’ in December in Brazil.
Shweta Rathore hails from Jaipur (Rajasthan). Her father, Anil Kumar, being employed at BSNL, Shweta completed her education in Jaipur, Patna and Delhi. In Delhi she completed her course in Electronics and Communication and got her B.Tech degree. But she was more interested in body building and fitness physique and started an academy called ‘Fitness Forever Private Limited’.
From April 2016 she will start to train young girls desirous of body building and sports physique and take them to international level through her academy. Shweta Rathore says, ” I want to thank all those sports personnel with whose guidance, I have achieved this feat. Now with Fitness Forever, I aim to enter the International level. I also want all the others continue to keep up with this tradition and make our country proud. I am getting ready to win the Asian and World Championship titles too.”
Sanjay Sharma Raj
(P.R.O.)