logo

मजदूर दिवस पर “बलिया के दबंगई” का ट्रेलर जारी किया “एसआरके म्यूजिक” ने

logo
मजदूर दिवस पर “बलिया के दबंगई” का ट्रेलर जारी  किया “एसआरके म्यूजिक” ने

एस एस फिल्म फैक्टरी प्रस्तुत एवं शिव शिवम इंटरटेनमेंट कृत भोजपुरी फिल्म “बलिया के दबंगई” का ट्रेलर “एसआरके म्यूजिक” ने यूट्यूब पर मजदूर दिवस के अवसर पर जारी किया है. मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म “गैंग्स ऑफ़ बासेपुर” कि  तरह ही एक प्रांत में हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ाई कि पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में मनोरंजन के हर-एक पहलु को ध्यान में रखा गया है. अपराध के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे एक बहादुर पुलिस ऑफिसर की कहानी है “बलिया के दबंगई”. यह फिल्म भोजपुरी सिनेप्रेमियों के लिए मनोरंजन के साथ ही जुर्म के सामने डटकर लड़ने और उसका सफाया करने की आत्मशक्ति को बढ़ाने में काफी हद तक कारगर साबित होगा. इस फिल्म के लिए विशेष आभार के रूप में मिस्टर बिहार आदित्य मोहन ने अपनी आवाज दी है. अब देखना यह है की मनोज बाजपेयी के बाद मनोज पाण्डेय क्या करते हैं।

Baliya Ke Dabangai -2

इस फ़िल्म के निर्माता विनोद बीसी तथा निर्देशक शमीम सैयद हैं। फ़िल्म के लेखक भृगु बिन्दा तथा संगीतकार राज सेन हैं। छायांकन नाज़िर खान व विजय आर पाण्डेय, मारधाड़ हीरा यादव व भूराज श्रेष्ठ, संकलन अलोक सिंह व पब्लिसिटी डिजाईन नरसू हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार मनोज पाण्डेय, अंजनी सिंह उधारी बाबू, प्रिया शर्मा, प्रीति सिंघानिया, जसवंत कुमार तथा प्रेम दूबे हैं। फिल्म में विशेष आकर्षक का केंद्र बिंदु हॉट केक अंजना सिंह और आईटम क्वीन सीमा सिंह का मदमस्त मदहोश कर देने वाला ठुमका है।

गौरतलब है कि एस एस फ़िल्म फैक्ट्री की आगामी भोजपुरी फिल्म की कहानी पर कार्य जोर शोर से किया जा रहा है, जोकि एक बड़ा धमाका होगा। मजदूर दिवस के अवसर पर एस एस फिल्म फैक्टरी की शाजहान शेख ने हार्दिक शुभकामनायें दी हैं।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes