logo

‘‘बिहारी टाईगर’ में विनय आनंद का एक्शन

logo
‘‘बिहारी टाईगर’ में विनय आनंद का एक्शन

शिव शक्ति प्रोडक्शन इंटरटेरमेंट की फिल्म बिहारी टाइगर में फिर एक बार विनय आनंद दिखाई देने वाले हैं। हिंदी से भोजपुरी में आये विनय कई हिट फिल्में दी हैं। बीच में वे फिल्मों से दूर होकर म्यूजिक अल्बम में व्यस्त हो गए थे। पूछने पर उन्होंने कहा कि ‘‘भोजपुरी से मेरा मोहभंग नहीं हुआ है बल्कि ऐसी फिल्में करना चाहता हूं जिसके कुछ मायने हो।

Bihari-Tiger (2) Bihari-Tiger

Bihari-Tiger (1)

मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आयेगी।’ समीर खान के निर्देशन में बनी यह एक एक्शन थिल्रर फिल्म है जिसे ट्रीपलई म्यूजिक कंपनी रिलीज कर रही है। इस फिल्म में विनय आनंद एक्शन स्टार हैं। इनके अपोजिट कल्पना शाह हैं। इसके साथ सुशील सिंह, प्रतिभा पाण्डेय, आनंद मोहन, शहबाज खान, हीरा यादव, गिरीश शर्मा, सीमा सिंह, प्रिया शर्मा आदि ने भी भूमिका अदा की है।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes