भोजपुरी सिनेजगत के सदाबहार मेगास्टार अभिनेता रविकिशन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की लकी चाॅर्म सिनेतारिका पाखी हेगड़े ने शिरकत की। जहां पर इन्होंने रवि किशन की खुशहाली के लिए कामना करते हुए जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। रविकिशन केे जन्मदिन की पार्टी का जश्न मनाते हुए पाखी हेगड़े ने कहा कि रवि जी बहुत ही नेक दिल इंसान हैं। ये भोजपुरी सिनेमा का परचम देश विदेश में लहरा रहे हैं। हम दुआ करते हैं कि ऐसे ही ये सभी भाषाओं की फिल्मों में अपनी छाप छोड़़ते रहे और इनकी खुशियां कभी कम न हो।
उल्लेखनीय है कि पाखी हेगड़े ने भोजपुरी सिनेजगत में सुपर-डुपर हिट भोजपुरी फिल्म बलमा बिहारवाला-2 से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की हैं। शीघ्र ही प्रदर्शित होने जा रही ‘रानी दिलवर जानी’ सहित कई फिल्मों के जरिये रूपहले परदे पर ये सिनेप्रेमियों को मनोरंजित करेंगी।