भोजपुरी लोक गायन मे अपनी मधुर आवाज़ के जादू से हर किसी को दीवाना बनाने के साथ साथ भोजपुरी सिनेजगत मे भी बतौर नायकरवि राज दीपू ने बहुत ही कम समय में अपना एक मुकम्मल स्थान स्थापित कर लिया है। भोजपुरी फिल्म बहुरानी से चर्चा में आयेरविराज दीपू के पास कई फिल्मों की कतार लग गयी है। जिसमें से प्रमुख ‘जंग सियासत के’ है। इस फिल्म में रवि राज दीपू एक बेहद ही दमदार भूमिका में हैं। इस फिल्म में अभिनय के साथ साथ इन्होंने इस फिल्म के लिये एक बेहद ही रोमांटिक गीत भी गाया है। बहरहाल इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रमणीय स्थानों पर की जा रही है। फिल्म के लेखक व निर्देशक नन्दू सैनी ‘निर्मोही’ हैं। हीरो भाई इंटरटेंमेंट के बैनर तले निर्मित की जा इस फिल्म के निर्माता एस पी जायसवाल व सह निर्माता विश्वकर्मा प्रसाद हैं। छायांकन गिफ्टी मेहरा का, नृत्य संतोष सर्वदर्शी, मारधाड़ सतीश कुमार तथा कला राजेश शर्मा का है। फिल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।
इस फिल्म के मुख्य कलाकार हीरो भाई ‘एस पी जायसवाल’, रवि राज ‘दीपू’, ईनू श्री, बालेश्वर सिंह, अंजली बनर्जी, संजय पाण्डेय, इला पाण्डेय, राम मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, सीपी भट्ट, नीलम पाण्डेय, वैभव राय, साहिल शेख, बबलू सिंह, सुनीता सिंह, माही सिंह, प्रेम जैसवाल, सौरभ पाठक, अनिल कुणाल, सुनील चौधरी आदि हैं। खूबसूरत अदाकारा प्रतिभा पाण्डेय और आइटम गर्ल ग्लोरी मोहंता विशेष आइटम गीत में हैं।
भोजपुरी सिनेमा के राईजिंग स्टार गौरव झा ने भोजपुरी फिल्म ‘ओ साथी रे’ की डबिंग पूरी कर ली है। एसबीआर फिल्म्स एवं ओमान फिल्म्स के बैनर तले निर्माणाधीन इस फिल्म के निर्माता – निर्देशक गोपाल पाण्डेय हैं। लेखक अंजनी तिवारी हैं। फिल्म का छायांकन तम्बी दादा ने किया है और नृत्य निर्देशन चन्दन मास्टर का है।
इस फिल्म में गौरव झा का किरदार बेहद रोमांटिक है जो कि गायक की भूमिका को जीवंत किया है। भोजपुरी सिनेप्रेमियों को ये अपनी गायिकी के जरिये खूब मनोरंजन करने वाले हैं। गौरव झा और ऋतू सिंह की रोमांटिक जोड़ी नजर आयेगी जो कि रोमांस की सारी सीमायें पार कर देगी। ‘ओ साथी रे’ एक बेहतरीन फिल्म है। यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। फिलहाल फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन कार्य द्रुत गति से किया जा रहा है। फिल्म के मुख्य कलाकार गौरव झा, ऋतु सिंह, संजय वर्मा आदि हैं। गौरव झा कहते हैं कि ‘ओ साथी रे’ एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है जिसका म्यूजिक और डायरेक्शन गोपाल पांडेय जी ने दिया है, जिन्होंने बहुत ही प्यारी और हार्ट टचिंग फिल्म बनायीं है।
आपको बतातें चलें कि फिल्म निर्मात्री आँचल सोनी द्वारा निर्मित जीजे रॉक्स के निर्देशन में गौरव झा की एक और आगामी फिल्म ‘बाप रे बाप’ का प्रदर्शन अतिशीघ्र होने वाला है। ‘बाप रे बाप’ में हॉरर, ऐक्शन एवं कॉमेडी का अनमोल संगम है।
भोजपुरी फिल्मों में अदाकारा इला पाण्डेय की सक्रियता काफी बढ़ चुकी है। इन्होंने अब तक की कई भोजपुरी फिल्मों में अपने अदा का जलवा बिखेरा है। अब इसी कड़ी में इला पाण्डेय हीरो भाई इंटरटेंमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म ‘जंग सियासत के’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में इनका किरदार बाकी फिल्मों से काफी हट के है। इनके अदाओं का जादू इस फिल्म के जरिये जल्द ही रुपहले परदे पर दर्शक देखेंगे। इस फिल्म के निर्माता एस पी जायसवाल व सह निर्माता विश्वकर्मा प्रसाद हैं। लेखक निर्देशक नन्दू सैनी निर्मोही हैं। छायांकन गिफ्टी मेहरा, नृत्य संतोष सर्वदर्शी, मारधाड़ सतीश कुमार तथा कला राजेश शर्मा का है। फिल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। इस फिल्म के इला पाण्डेय के साथ मुख्य भूमिका में हीरो भाई ‘एस पी जायसवाल’, रविराज ‘दीपू’, ईनू श्री, बालेश्वर सिंह, अंजली बनर्जी, संजय पाण्डेय, राम मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, सीपी भट्ट, नीलम पाण्डेय, वैभव राय, साहिल शेख, बबलू सिंह, सुनीता सिंह, माही सिंह, प्रेम जैसवाल, सौरभ पाठक, अनिल कुणाल, सुनील चैधरी आदि हैं। खूबसूरत अदाकारा प्रतिभा पाण्डेय और आइटम गर्ल ग्लोरी मोहंता विशेष आइटम गीत में नजर आने वाली हैं।
गौरतलब है कि आॅल इंडिया रेडियो, वाराणसी में कार्यरत इला पाण्डेय कई डाक्यूमेंट्री फिल्मों व टीवी सीरीयल में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। निर्देशक मान सिंह की ‘स्वदेश की खातिर’ में ये मुख्य भूमिका में थी। इतना ही नहीं ये निर्देशक अनुराग कश्यप की हिन्दी फिल्म ‘गैंग्स आॅफ वासेपुर’ (पार्ट – 1 तथा पार्ट – 2) में रिचा चड्ढा बहन के रूप में नजर आयी थी। जहां तक भोजपुरी फिल्मों की बात करें तो इला पाण्डेय ने रक्तबीज, जीतल पीरितिया हमार, गइल भईसिया पानी में, प्यार हो जाला, ननिहाल, बिदेसिया, हमार बिटिया जैसी चर्चित फिल्मों के जरिये भोजपुरी सिनेप्रेमियों का मनोरंजन किया है। इनकी आने वाली भोजपुरी फिल्में ’जंग सियासत के’ के अलावा निर्माता राहुल कपूर व निर्देशक बंटी शेख की भोजपुरी फिल्म ’होगी प्यार के जीत’ है।
Cinema is a higher form of artistic expression and A Great tool to play with human emotions & thoughts!
New York based Raaj Rahhi is an pioneering Film, televisionProducer, Film maker and Distribution Consultant, who has over 21 years of experience in the entertainment industry in Television & Films. He is creative production professional of international repute.
His experience in the entertainment industry in USA, India, Indonesia, Hong Kong, Australia, NZ,UK,Africa and other parts of the world gave him a unique distinction of understanding global cinema- essentially the complex production process.
He has worked more then dozen companies like Multivision Plus, Parkit Films, JackieChen Production House, Zee Network, Star International Network, Time Warner-Pictures House, HBO, and many more.Working with Indonesian television and the film industry in Jakarta, he was creatively involved with seven Television soaps opera and also made three Feature Films.
From last 14 years he is based in New York and handles creative and International Distributionfor World Cinema Partners.
As a Media/Distribution Consultant and Film Maker he is also a South Asia Regional partner with International Grammy Awards, member of International Producers, New York Fashion week and an Executive member of International Documentary Association.
Raaj is promoting worldwide talent thru Society for Development of Films and Arts (SODEFA).Raaj produced more then Twenty-three filmsin Bollywoodand internationally on different genre. He directed five independent films like Shut up! Silent Whisper, Beyond Life, Access to Bollywood (Documentary) andBlue Silk Shawl. Besides these many films as associate & co-directed for Bollywood and International languages.
Raaj Produced, Line and co-produced films like Beyond Life, Hastey Hastey Follow your Heart, L’echange, Shut up, Oass, Aasman, Lucknow Times, Confused@16, I am Singh, Silent Whisper, Jo Bole So Nihaal, Hidden, Organized Chaos, Kuch Khatta Kuch Meetha, Once upon a times in New York, and many more.
He also has a diversified experience in producing TV shows and TV commercials for worldwide television networks.
Alongside he has sound experience in working with HBO Television Network, Time Warner and PBS in the distribution and Acquisition.
Raaj Rahhi is a Post Graduate in Journalism and Mass Communication from India and USA.He is also Post Graduate Diploma in Public Relations & Advertising, Dayanand College of Communications, India.
He also holds a Professional Study in Film Distribution and Productions (New York University, NYC) & Post Graduate diploma in Feature Film Maker (Hollywood Film Institute, Hollywood).
Media – Production – Distribution
Acquisitions
NEW YORK/LOS ANGELES/MUMBAI/NEW ZEALAND/SCANDINAVIA
DJ Sheizwood has been basking in the success of his all-new super hit single “Hey Chhori” ever since it was launched worldwide a couple of days ago on digital media and music platforms. The single has become a massive rage among the youth and is being heard & played constantly among the masses.
DJ Sheizwood who has also sung & composed the music for the song says he is elated & overwhelmed by the fantastic and humongous response his song has received and is being praised not just in India but globally too. The singer who has constantly churned out tracks in the past which have been instant chartbusters has stormed the music charts worldwide once again with this incredibly hep & youthful single.
Says renowned DJ, Music Director/Producer & Singer DJ Sheizwood – The single has all the elements to become the new party anthem of the year. “Hey Chhori” is high on energy & a fun, peppy and groovy song which I believe will be on every playlist from cars to pubs. Looking at the response the single has generated, I’m sure it’s going to get a thumbs-up from the audience”
DJ Sheizwood who is excited and looking forward to the release of the song “O Re Piya” sung by Singer Armaan Malik from the film “Ek Kahani Julie Ki” resonates emotions of romance with an amalgamation of melody and feel. The song is high on its musical richness, its subtlety and its uncanny ability to reach deep within the heart.
Single “Hey Chhori” Directed by- Navin Batra, Dinesh Tiwari and Produced by- Manik Soni & Gautam Sharma; Starring- Mrinal Jain, Harshada Patil & Tarannum Malik; Singer & Composer- DJ Sheizwood; Special thanks – Charisma Spa.
Mr. Aayush Daga (Founder Appynitty communications) & Mr. Mehtab Alam (Sales General Manager) spearheaded the evening by speaking about the application.
22nd July, 2016 in Mumbai- If you’ve been vying for the attention of actress Smita Gondkar with little luck, a new mobile app on the social-media block will make your voice heard rather quickly. The only actress in the entire Marathi film fraternity launched her app in order to stay connected to her fans.
The launch was a grand affair. The evening saw the presence of Prashant Virender Sharma, Shweta Khanduri, Avesh Dadlani, Sushant Shelar, Ashok Shinde, Champak Jain, Lovel Arora, Dj Sheziwood, Sangeeta Vardhan, Jyoti Saxena, and many more.
A renowned name in Mararthi film fraternity with a number of hits to credit, Smita Gondkar says “As an actress, I feel blessed with all the love and support I get from my fans. The Smita Gondkar app is my personal endeavour to get closer to my fans than ever before; to connect and chat with them online and meet them in real life. I am excited and looking forward to engaging and interacting with the members via the app”
Smita Gondkar’s app is an all new app launched by Appynitty Communications -a pioneer in business mobile app development which offers simple, affordable mobile applications to all businesses which offers seamless and faster adaptability with high quality mobile apps in fastest delivery time. Cutting edge online payment gateways and partnership with over 42 banks makes business standout
Through the app, Smita’s fans will soon be able to meet and greet her, chat with her online, receive exclusive pictures, videos or content from her.
After signing up to the app, users can record a short message to send to Smita, either as a private message or promote them on various social-media accounts. There are two categories Fan & Super Fan.
The fan category will include fans who are posting and keeping in touch with Smita. Whereas the Super fan category will include those set of people who are constantly in touch with her and posting about her. The super fan will get a chance to participate in contests and get the golden chance to meet her !
भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार व यंग्रीयंग मैन अभिनेता पवन सिंह ने अपनी फिल्म गदर के जरिये बिहार में तहलका मचाने के बाद के बाद मुम्बई प्रदर्शन में भी बाॅक्स आॅफिस पर कब्जा जमा भोजपुरी सिनेमा में नया इतिहास रच दिया है। जी हां, एक देशभक्त व सच्चे प्रेमी के रूप में अपने आन बान शान की लड़ाई अपने जानी दुश्मन के देश में लड़ने की किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। जिसका नतीजा आज सबके सामने है। दर्शकों का पवन सिंह और गदर को मिला प्यार ही भोजपुरी सिनेमा के पिछले सभी रिकार्ड को ध्वस्त कर एक नया इतिहास रचने में कारगर साबित हुआ। भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में अब तक का यह पहला रिकॉर्ड है कि बिहार में पहले सप्ताह में एक करोड़ चौदह लाख का ग्रास व्यवसाय कर नया रिकॉर्ड बनाया है। दूसरे और तीसरे सप्ताह में भी शानदार व्यवसाय कर सफलता का परचम लहरा रही है। पवन सिंह ने गदर के जरिये एक बात तो जगजाहिर कर ही दिया है कि वे सच में बड़े सुपरस्टार हैं। ये अब तक के भोजपुरी सिनेमा के कलेक्शन के सारे रिकार्ड तोड़वा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिये हैं। इन्होंने बिहार के गोपालगंज, छपरा, सिवान, बेतिया मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी के नूतन सिनेमाघर सहित कई जिलों में अपनी फिल्म गदर से रिकार्ड तोड़ व्यवसाय कराया है। पवन सिंह की लोकप्रियता और फिल्म की सफलता से पूरे भोजपुरी जगत ख़ुश हैं।
गौरतलब है कि पवन सिंह की ग़दर बिहार में सुपर डुपर हिट होने के साथ ही साथ शुक्रवार 22 जुलाई से मुम्बई के बाॅक्स आफिस पर सफलता का परचम लहरा रही है। मुम्बई में भी इनका जूनूनी तेवर दर्शकों को खूब रोमांचित कर रहा है। पवन सिंह के चाहने वाले बहुत ही उत्साह के साथ भारी भीड़ के साथ फिल्म देख रहे हैं।
चर्चित लोकगायक व नायक रितेश पाण्डेय भक्ति मास श्रावण के अवसर पर बाबा भोलेनाथ के भक्तिभाव से ओत प्रोत अपने कांवर भजन का एल्बम ‘मोर जोगिया’ लेकर आये हैं। ‘मोर जोगिया’ के गाने को भक्तों और संगीत प्रेमियों द्वारा बेहद ही पसंद किया जा रहा है। बिहारीवुड प्रस्तुत रितेश पाण्डेय के इस एल्बम के लिए भक्ति रस में डूबे शब्दों की माला को अपने लेखनी से गूंथा है गीतकार मुन्ना मोहित और विभाकर पांडेय ने। गानों के लिए अपना मधुर संगीत दिया है आशीष वर्मा ने। सतीश राय के सहयोग से बने इस एल्बम के निर्देशक हैं आशीष यादव। इस एल्बम के गानों के लिए रितेश पाण्डेय के साथ गायिका राधा ने भी अपना मधुर स्वर दिया है।
विदित हो कि रितेश पाण्डेय अभिनीत भोजपुरी फिल्म बलमा बिहारवाला 2 ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। फ़िलहाल रितेश पाण्डेय अपने एल्बम ‘मोर जोगिया’ के जरिये भक्तों के बीच अपनी लोकप्रियता दर्ज करा चुके हैं।
निर्माता निर्देशक अली मोहम्मद ओस्मान की पहली फिल्म मर्डर माधुरी दिल्ली में हुए बस रेप की सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में दीपशिखा ,शरद सक्सेना ,किरण कुमार ,सोनाली जोशी ,जिया खान ,विनय वर्मा ,रज़ा मुराद और सुनिता राणा हैं। फिल्म का संगीत दिया है अरशद अहमद ने ,गीत लिखे हैं शाहिद हमदानी ,एक्शन सतीश का है ,एडिटर विजय पाल ,नन्दकुमरी हरी ,कहानी येरम शेट्टी साईं का है। फिल्म को इ ४ यू के इंटरप्राइजेज के अयूब खान रिलीज़ करेंगे। फिल्म में एक ही गीत है जिसे आशा भोसले ने गाया है।
Film “DIL SALA SANKI” will be releasing on 9th Septembar 2016, SK Pictures Private Limited brings an action-packed love story,’Dil Sala Sanki’, with dashing Yogesh Kumar and Madalsa Sharma. The film by Sushikailash also stars Jimmy Shergil, Hrishta Bhatt, Avtar Gill & Shakti Kapoor.
Film is releasing on 9th September 2016, worldwide by Screenshot Media and Entertainment Group (Israr Ahmed ) in association with Green Chilli Media and Films Pvt Ltd.
S.K. Pictures presentation, story by Rajan Agrawal, dialogue by Aadesh K Arjun & Rajeev Agrawal, music by Pramod Panth, lyrics by Ravi Chopra, cinematography by Sebstian Anthony & Jagan Chawli, fight by Nishant Khan, choreography by Ricky Gupta, editing by Sandeep Shetty and art by Raju Sapote.