logo

निर्माता नवीन शर्मा की फ़िल्म ‘फुंचो ए द लव स्टोरी’ की घोषणा

logo
निर्माता नवीन शर्मा की फ़िल्म ‘फुंचो ए द लव स्टोरी’ की घोषणा

   जाने माने एक्टर और निर्माता नवीन शर्मा बहुत जल्द अपने प्रोडक्शन के बैनर तले एक प्यारी सी लव स्टोरी का निर्माण करने जा रहे है जिसकी घोषणा हाल ही में नॉएडा में नवीन शर्मा ने की.इस फ़िल्म के माध्यम से नवीन दर्शको के बीच एक ऐसी लव स्टोरी लेकर रहे है जो अब तक की सभी लव स्टोरी से बिलकुल ही हटकर लोगो के सामने एक अपनी नयी मुकाम बनाएगी.अब तक लोग लैला मजनू,हीर राँझा ,सोनी महिवाल के प्यार के किस्से सुनते आये है लेकिन निर्माता नवीन शर्मा की यह फ़िल्म दर्शको के बिच अपनी एक अलग पहचान बनाएगी.

navin-sharma
फुंचो लव स्टोरीइस फ़िल्म का निर्देशन राजू बाबा करेंगे.इस फ़िल्म में गाने भी काफी कमाल के बनाये जा रहे है.फ़िल्म के कलाकारों की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी.
इस फ़िल्म की घोषणा के समय श्री दीपक शर्मा जी रास्ट्रीय अध्यक्ष ,श्री एम् एल सेठी जी ,हिमांशु सेठी,अब्दुल रईस खान,विनय तोमर ,विकी खान ,भारत भरद्वाज,मयंक जी ,अमित तोमर जी शामिल रहे हुए और सभी ने निर्माता नवीन शर्मा को उनकी इस फ़िल्म के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes