logo

सबरंग में हैं बॉलीवुड के विविध रंग —अनिल बेदाग

logo
सबरंग में हैं बॉलीवुड के विविध रंग —अनिल बेदाग

सबरंग यानी संगीत के विविध रंग। यहां हम फिल्म सबरंग के बारे में बता रहे हैं, जो हीरो जीत राय सिंह की नज़र में बॉलीवुड के विविध रंगों का समावेश है जिसमें अभिनय के साथ-साथ संगीत व अन्य पहलू भी शामिल हैं जिससे दर्शकों का मनोरंजन हो पाता है। सबरंग में भी दर्शकों को लुभाने के लिए बहुत कुछ है, पर फिल्म के जरिए लोगों को यह संदेश देने की कोशिश भी की गई है कि अगर आपमें टैलेंट है, तो उसका उपयोग देश में ही करो। एनआरआई बनकर पैसा कमाने की चाहत में अपनी प्रतिभा बाहर दिखाने की जरूरत नहीं है। देश के युवाओं को विदेश जाने की जरूरत नहीं बल्कि बाहर के कलाकार यहां काम पाने के लिए आएं जैसे कि सबरंग की अहम अदाकारा स्पेनिश अभिनेत्री सोनिया लिनारेस हैं, जिनसे निर्देशक निरंजन भारती ने बेहतरीन काम लिया है। उत्तम फिल्म्स, कृति एंटरटेन्मेंट और राज वर्मा एन कंपनी के बैनर तले बनी फिल्म सबरंग देश से जुड़ी फिल्म है जो यूथ के प्रोग्रेस की बात करती है। फिल्म के ट्रेंलर लॉन्च के मौके पर संगीतकार राज वर्मा, निर्माता रमेश प्रसाद गुप्ता, कैलाश शा और ईश्वर गुप्ता भी मौजूद थे।

sabrang-4 sabrang-3

sabrang-2 sabrang-1

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes