logo

सर्वेश कश्यप को ग्लोरी ऑफ़ इंडिया अवार्ड

logo
सर्वेश कश्यप को ग्लोरी ऑफ़ इंडिया अवार्ड

सर्वेश कश्यप को राष्ट्रिय सम्मान ग्लोरी ऑफ़ इंडिया से सम्मानित किया गया है यह अवार्ड उन्हें 19 ओक्टूबर को गोवा के होटल ताज में आयोजित नेशनल अचीवर्स समिट 2016 में दिया गया भव्य कार्यक्रम में गोआ विधानसभा स्पीकर अनंत वी सेठ, मलेसिया से शेख डॉ. इस्माइल क़ासिम, इंडिया सी.बी.आई के डायरेक्टर वी.एन सहगल,वरिष्ठ पत्रकार नम्रता सिन्हा इत्यादि कई राष्ट्रिय ख्याति प्राप्त व्यक्ति मौजूद थे  सर्वेश कश्यप को यह अवार्ड उनके अब तक के बेहतरीन फिल्मो में कार्यो के लिए दिया गया  इस सम्मान से सर्वेश काफी उत्साहित हैं।

sarvesh-kashyap-4 sarvesh-kashyap-1

इस विषय में उन्होंने कहा की ये मेरे जीवन का अद्भुत क्षण था,जब आपके द्वारा किये गए कार्यों की सराहना होती है तो निश्चय ही आत्मबल में बढ़ोतरी होती है और काम करने की नयी ऊर्जा भी मिलती है। निश्चय ही पी. आर के क्षेत्र में अभी नए नए प्रयोग करने हैं  सर्वेश कश्यप महुआ प्लस चैनल और फ़िल्म उद्योग में पी. आर. के कार्यरत हैं। बरौनी,बेगुसराय के मूल निवासी सर्वेश बॉलीवुड के कई फ़िल्म और कलाकारों के निजी पी.आर. के रूप में भी कार्य कर चुके हैं 

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes