सिंगर संचिति संकट जो महज १६ साल की हैं ,इन्होंने बल्कि कई एल्बम में गीत गाया है। हाल ही में रेड रिबन म्यूजिक कंपनी की एल्बम इन द लव में संचिति संकट ने सोनू निगम ,शान ,सुनिधि चौहान के साथ रोमांटिक गीत गाया। गीत की रिकॉर्डिंग अँधेरी के रेड रिबन स्टूडियो में हुआ। इस एल्बम का संगीत दिया है लक्ष्मि नारायण ने और गीत लिखे हैं लष्मीनारायण और के भारद्वाज ने और प्रोड्यूस किया है एन चंद्रशेखरन ने ।