logo

सीमा सिंह के डांस का तड़का ‘तोहरे में बसेला प्राण’ में

logo
सीमा सिंह के डांस का तड़का ‘तोहरे में बसेला प्राण’ में

भोजपुरी सिनेजगत की डांसिंग स्टार सीमा सिंह अपने लटके झटके भरी अदाओं से भोजपुरी सिनेप्रेमियों के दिलों में अपना घर बना चुकी हैं। दर्शक फिल्म में इनकी एक झलक पाने के लिये ललायित रहते हैं। यूं कहा जाये तो भोजपुरी सिनेजगत के इस दौर में सीमा सिंह हिट का पर्याय बन गयी हैं। ऐसे में इनके चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। सिनेप्रेमी अब सीमा सिंह का मदहोश कर देने वाली नृत्य का प्रदर्शन राईजेज इंडिया प्रोडक्शन एण्ड जय हिन्द प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ’ए हमार जान तोहरे में बसेला प्राण’ में देख पायेंगे। इस फिल्म में सीमा सिंह ने जबरदस्त परफार्म किया है। जिसे देख दर्शक खूब मनोरंजित होेंगे। फिल्म के मुख्य कलाकार में रितेश पाण्डेय के साथ  प्रियंका पंडित, बृजेश त्रिपाठी, प्रेम दूबे, बंदनी मिश्रा, आनंद मोहन, रत्नेश बनरवाल, प्रीति सिंह, प्रमोद गुप्ता, नीरज सिंह आदि हैं। 

 seema-singh-5seema-singh-8 seema-singh-6 seema-singh-1 seema-singh-2

ज्ञात हो कि हाल ही में सीमा सिंह ने भोजपुरी फिल्म ‘रंग’ के सेट पर भी अपनी अदाओं का जादू बिखेरी थी। इसके साथ हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘जिद्दी’ में भी दर्शक इनके नृत्य की काफी प्रशंसा किये थे। इन्हें पिछले नौ सालों में नौ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कई वर्षों से इनको भोजपुरी की बेस्ट आईटम गर्ल का अवार्ड दिया जा चुका है और साथ ही डांसिंग स्टार के खिताब से नवाजा गया है।

आनंद देव मिश्रा का दीपावली धमाका है ‘जितब हम प्यार के बाजी’

logo
आनंद देव मिश्रा का दीपावली धमाका है ‘जितब हम प्यार के बाजी’

लक्ष्मी इंटरटेंमेंट प्रोडक्शन के बैनर से बनी रूद्राक्ष फिल्मस की प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘जितब हम प्यार के बाजी’ प्रदर्शन के लिये तैयार है। एक्शन, रोमांस, काॅमेडी, इमोशन से भरपूर इस फिल्म के निर्माता सीताराम चैरसिया और निलेश सखिया है। जबकि निर्देशक प्रदीप आर0 शर्मा है।इस फिल्म में आनंद देव मिश्रा का लुक और किरदार मुख्य आकर्षक है। उनका हैरतअंगेज कारनामा दर्शकों को खूब रोमांचित करेगा।  ‘जितब हम प्यार के बाजी’ के लिये अपना मधुर संगीत दिया है अशोक सिन्हा ने। जबकि मारधाड़ हीरा यादव का है। नृत्य निर्देशन मुरली ने किया है।

jitab-hum-pyar-ke-bazi-2 jitab-hum-pyar-ke-bazi-1

वहीं फिल्म का छायांकन हेमंत के0 अस्थाना ने किया है। इस फिल्म में एक से बढ़ कर एक संवाद है। जैसे ‘नफरत करने वाला जेतना भी नफरत कर ले, केहू रोक ना पाई, लड़ब आखिरी सांस तक, काहे से कि हमही जीतब प्यार के बाजी’ व ‘हम जिससे प्यार करते है वह हमसे नहीं करती है, और जो हमसे करती है हम उससे नहीं करते। इस फिल्म में कुल 10 गाने है। जिसे दर्शकों का काफी पसंद आयेगा। इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में आनंद देव मिश्रा के साथ  अर्चना सिंह, अभिलाषा, रितु पाण्डेय, साहिल शेख, संजय वर्मा, हीरा यादव, विनय श्रीवास्तव रोजी लस्कर, संजना सिल्क, रोबिन, जीतू शुक्ला, अमर बेताब व अन्य की मौजूद है। इस फिल्म का प्रदर्शन शीघ्र ही किया जायेगा।

भोजपुरिया मो .रफी  ख़िताब से सम्मानित हुए पवन सिंह

logo
भोजपुरिया मो .रफी  ख़िताब से सम्मानित हुए पवन सिंह

भोजपुरी गायिकी के सिरमौर व सुपरस्टार पवन सिंह को मुंबई के भिवंडी में गायत्री ठाकुर स्मृति भोजपुरी विकास मंच ट्रस्ट की तरफ से भोजपुरिया काका अरूण सिंह के हाथों भोजपुरिया मो.रफी के ख़िताब से सम्मानित किया गया। यह ख़िताब  भिवंडी की धरती पर पवन सिंह को  उनकी गायिकी से देश विदेश में भोजपुरी का परचम लहराने के लिए दिया गया है। राम इंटरटेन्मेंट के आयोजन में संगीतप्रेमियों के लिए स्टेज शो आयोजित किया गया था। जिसमें पवन सिंह अपनी मधुर स्वर में गायन  कर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिये। उनके साथ भोजपुरी सिनेजगत की मशहूर अदाकारा व गायिका अक्षरा सिंह ने भी अपनी गायिकी और नृत्य से सभी का मन मोह लिया। मुंबई के भिवंडी की धरती पर इस कार्यक्रम के लिये रिकार्ड तोड़ टिकट की बिक्री हुई है। पवन सिंह के इस लाईव शो को देखने के लिए लगभग 25 लाख की टिकट बिक्री हुई, जो कि अब तक मुंबई में हुए किसी भोजपुरिया स्टार की लाईव परफार्मेंस के कलेक्शन से कहीं अधिक है।

pawan-singh-mo pawan-singh-mo-rafi-khitab-1

पवन सिंह को सुनने और देखने के लिये संगीतप्रेमियों के बीच टिकट खरीद को लेकर होड़ दिखी। सभी उच्च दर्जे की टिकट के लिये होड़ लगाये हुए थे। बताते चलें कि इस कार्यक्रम में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की शिरकत के साथ निशा दूबे ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा। अभिनेता व डांसर बम बम बिहारी ने अपने डांस ग्रुप के साथ उम्दा नृत्य प्रदर्शन किया। एक बार फिर पवन सिंह के चाहने वालों ने साबित कर दिया कि वे जहां जायेंगे उनके फैन्स वहां उनके स्वागत और हौसला आफजाई के लिये मौजूद रहेंगे। उक्त मौके पर पवन सिंह ने अपनी मधुर स्वर के जादू से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इनका अभिवादन भी किया।

विदित हो कि हालिया प्रदर्शित हुई पवन सिंह और अक्षरा सिंह अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘त्रिदेव’ को बिहार में हाउसफुल ओपनिंग मिली है। पवन सिंह की दमदार अभिनय की बदौलत ‘त्रिदेव’ ने अपने सभी प्रतिद्वंदी फिल्मों पर भारी पड़ते हुए बॉक्स ऑफिस  पर अपना कब्जा जमा लिया है।

अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ का विदेश में पहली बार शो, बैंकाक में किया त्रिदिवसीय माता जागरण

logo
अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ का विदेश में पहली बार शो, बैंकाक में किया त्रिदिवसीय माता जागरण

भोजपुरी सिनेजगत के लोकप्रिय गायक व चाॅकलेटी सिनेस्टार युवा दिलों की धड़कन अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ आज हर सिनेप्रेमियों व श्रोताओं के चहेते बन गये हैं। हर वर्ग के दर्शक व श्रोता इनकी अभिनय व मधुर आवाज की जादू के कायल हो गये हैं। अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ पहली बार माता रानी के बुलावे पर बैंकाक की धरती पर अपनी भक्तिमय प्रस्तुति से बैंकाक के भक्तों को भक्तिसागर में गोता लगवायें। विदेश की धरती पर यह इनका पहला स्टेज शो था।  षष्ठी, सप्तमी और अष्ठमी नवरात्र के इन तीनों तिथियों में अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ बैंकाक में माता रानी जगत जननी जगदंबा का भजन अपने मधुर स्वर में गया कर वहां के माँ जगदंबा के भक्तों को भक्ति भाव में सराबोर कर दिये। सभी भक्त गण भक्ति सागर में गोता लगाते हुए बरबस झूमने पर मजबूर हो गये।

arvind-akela-kallu-3 arvind-akela-kallu-2

विदित हो कि फिल्मों की शूटिंग में व्यस्तता के बाद भी अरविन्द अकेला कल्लू मातारानी के बुलावे पर बैंकाक जाकर मां दुर्गा का गुणगान किये। ज्ञात रहे कि दशहरा के पावन अवसर पर अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ अभिनीत निर्माता निर्देशक अरविन्द चैबे की भोजपुरी फिल्म ‘त्रिदेव’ का प्रदर्शन बिहार-झारखंड में किया गया है। जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है और इनके अभिनय की खूब  रही है। इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ के साथ पवन सिंह, अक्षरा सिंह, नेहा श्री, ऋषभ कश्यप, ईनु श्री आदि की मौजूदगी है।

“For Salman Khan’s sake, I cannot betray my own country” says Rayya Labib

logo
“For Salman Khan’s sake, I cannot betray my own country” says Rayya Labib

Rayya Labib , though just 24 is nothing but a sweet dynamite. The lissome and petite lass who is making her debut in Bollywood with the film Lakme directed by Sanjay Khandelwal is a fierce loyalist of the country. Hailing from Assam, the girl minces no words when it comes to airing her view on Salman Khan and his latest statement in support of Pak artistes.

rayyalabib-10rayyalabib-9 rayyalabib-7

rayyalabib-5 rayyalabib-4

rayyalabib-3 rayyalabib-2rayyalabib-1

“I used to idolize Salman Khan and consider him nothing but God but I am very disappointed by his statement that Pak artistes should not be boycotted. Is there a dearth of actors in India that Salman Khan wants to promote artistes like lulia, Katrina Kaif, Elly  etc from abroad. I fully stand by what Raj Thackeray has stated that  we should drive away Pak artistes and if any one in India does not want to, we should drive therm as well. I have no fear that Salman Khan may mar my career. He has crossed the limits and just for the sake of Salman Khan, I just cannot betray my own country.”

India Got First Ever Style Flash Mob Fashion Show

logo
India Got First Ever Style Flash Mob Fashion Show

Delhi crowd was going about their regular business–rushing in and out of taxis, and all of a sudden, a huge crowd of Models and Children swarmed around in front of public park The fabulously dressed models began strutting up and down the runway. Designers, NGO ASFI acid attack survivors, Shrishti NGO kids participated in the flash mob and salute the Indian Army for their bravery. Set against the backdrop of Delhi City’s most iconic landmarks Connaught Place models hit the runway delighting captivated onlookers The Fashion Flash mob has been hosted to honour and salute The Indian Army for their bravery and to Celebrate French European Indian Fashion Week that is going to happen at Eiffel Tower which is the 7th Wonder of the World at Paris.

flashmobfashion-3flashmobfashion-2

President French European Indian Fashion Week Mr. Satish Reddy, said, ” I want to salute to our Armed Forces, who selflessly risk their lives to protect our beloved country & our families. Our Indian Army is our brave and real heroes.

flashmobfashion-6flashmobfashion-5flashmobfashion-1

flashmobfashion-8flashmobfashion-7

Show Director Ms. Liza Varma said, ” I am very happy that people from all over India saluting the hardships of our soldiers and to show them that their efforts are being appreciated by a grateful nation.”

We are going to show a Collection dedicated to the Indian Army at FEIFW in Paris

The Last Tale Of KAYENAAT Will be Release on 11 November

logo
The Last Tale Of KAYENAAT Will be Release on 11 November

The Last Tale Of KAYENAAT Will be Release on 11 November

 Under Banner RM Cine Entertainment & Rajrappa Production’s The Last Tale Of “KAYENAAT  will  be release on 11 November  in all over India.  Director: Iqbal Baksh. Producer : Rizwan Malim, Rajeev Gautam. Writer: Ramesh Mishra. Music : Abid Jamal, Gufy. Camera : Dinesh R patel. Fight : Javed Shaikh. Choreographer : Dilip Mistry. Art Director: Milind. Star Cast : Introducing Zeeshan Khan, Vani Vashishth,  Sharevar Damania, Aman Sandhu, Shweta Wahi, Kiran Mallah , Ramjan, Shiwam Sharma, Ram Dubey, Sikandar Khan, Rajeev Sharma etc.

the-last-tel-of-kayenaat-4the-last-tel-of-kayenaat-4

CARELESS Song Recorded

logo
CARELESS Song Recorded

CARELESS Song Recorded

Famous Playback Singer Panna Gil Singing a sung for Mad Media Pvt Ltd’ CARELESS in studeo wave & Frame, Mumbai. Producer: Pankaj Kumaar. Writter & Director: Alok Srivastava. Production Head: Prerna. Music: Shridhar Tilve. Lyrics: Shridhar Tilve. Suporting Cast : Anil Srivastav, Prerna, main lead cast will be annouced shortly.

careless-panna-gil-singer-1-1

हेमा मालिनी ,सुरेश वाडकर ,अनूप जलोटा रविंद्र जैन की पहली पुण्यतिथि पर जुहू के आजिवासन हॉल आये। 

logo
हेमा मालिनी ,सुरेश वाडकर ,अनूप जलोटा रविंद्र जैन की पहली पुण्यतिथि पर जुहू के आजिवासन हॉल आये। 

रविंद्र जैन की पत्नी दिव्या जैन और बेटे आयुष्मान जैन ने पहला पुण्यतिथि जुहू के आजिवासन हॉल में रखा जहाँ संगीत जगत और फिल्म जगत से जुड़े कई लोग श्रीधांजलि देने आये। अनूप जलोटा और सुरेश वाडकर ने भजन गाये वहीँ एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने दादू के बारे में अपने विचार रखे। उनके साथ संगीत रिकॉर्डिंग की बात बताई। 

hema-malini-7 hema-malini-6

hema-malini-4 hema-malini-3

hema-malini-5hema-malini-8

मनोज बाजपाई ,के के मेनन ,विजय राज  और अदिति शर्मा अपनी फिल्म सात उचक्के का प्रचार करने रियाज़ रेशमा गांगजी के लिबास स्टोर पे आये। 

logo
मनोज बाजपाई ,के के मेनन ,विजय राज  और अदिति शर्मा अपनी फिल्म सात उचक्के का प्रचार करने रियाज़ रेशमा गांगजी के लिबास स्टोर पे आये। 

लिबास के रियाज़ और रेशमा गांगजी ने पेडर रोड के स्टोर पे फिल्म सात उचक्के की कास्ट मनोज बाजपाई ,के के मेनन ,विजय राज  और अदिति शर्मा को आमंत्रित किया। रियाज़ ने अपने नए वेडिंग कलेक्शन मीडिया को दिखाया जिसे सभी कलाकारों ने लांच किया। सभी कलाकार रियाज़ के डिज़ाईन किये हुए सूट ,लेहंगा चोली और बंदगला पहनकर मीडिया के सामने आये।

manoj-bajpai-7manoj-bajpai-11

manoj-bajpai-6 manoj-bajpai-4

manoj-bajpai-5 manoj-bajpai-2 manoj-bajpai-8

« Previous Entries Next Entries »

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes