logo

आजतक के के आर अरोरा,बॉलीवुड फोटोग्राफर और कई जानेमाने कॉरपोरेट लोग इंडिया मोस्ट ट्रस्टेड ब्रैंड अवार्ड के लिए आये जिसे आई बी सी के हेमंत कौशिक ने आयोजित किया।

logo
आजतक के के आर अरोरा,बॉलीवुड फोटोग्राफर और कई जानेमाने  कॉरपोरेट लोग इंडिया मोस्ट ट्रस्टेड ब्रैंड अवार्ड के लिए आये जिसे आई बी सी के हेमंत कौशिक ने आयोजित किया।

लिबास के रियाज़ गांगजी,यशराज फिल्मस के आशिष सिंह ,एन डी टीवी इंडिया के प्रशांत शिशोदिया ,आजतक के के आर अरोरा,बॉलीवुड फोटोग्राफर और कई जानेमाने  कॉरपोरेट लोग इंडिया मोस्ट ट्रस्टेड ब्रैंड अवार्ड के लिए आये जिसे आई बी सी के हेमंत कौशिक ने आयोजित किया।

libaske-4 libaske-3

libaske-2 libaske-10

libaske-8 libaske-7

libaske-6 libaske-5

libaske-9 libaske-1libaske-11

आई बी सी अमेरिका के हेमंत कौशिक ने इंडिया मोस्ट ट्रस्टेड ब्रैंड अवार्ड के लिए हर क्षेत्र से लोगों को मुंबई के लीला होटल में आमंत्रित किया और उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस अवार्ड में लिबास के रियाज़ गांगजी ,यशराज फिल्मस के आशिष सिंह ,एन डी टीवी इंडिया के प्रशांत शिशोदिया ,आजतक के के आर अरोरा,बॉलीवुड फोटोग्राफर योगेन शाह ,सन्देश गुजराती अखबार के सतीश सोनी और कई कॉरपोरेट जगत से लोग आये। ब्रैंड्स में एल आई सी ,हिंदवेयर ,यशराज फिल्म्स ,ओरा डायमंड ,आजतक ,इंडिया टुडे ,बिज़नस टुडे ,ऑरबिट ,पान विलास पान मसाला और कई बड़े नाम भी उपस्थित थे। हेमंत कौशिक ने बताया की इस अवार्ड के ज़रिये वो कंज़्यूमर को ब्रांड की सफलता के बारे में बताते हैं और ब्रांड को और प्रमोट करने का मौका मिलता है। हेमंत कौशिक अपना अगला वर्ल्ड मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड अवार्ड अमेरिका में १९ दिसम्बर को करेंगे जहाँ पुरे विश्व के ब्रांड को आमंत्रित करेंगे। रियाज़ गांगजी ने बताया की दूसरे साल इस अवार्ड को पाकर मैं बहुत खुश हूँ।

बम्पर ओपनिंग से रिलीज़ हुई फिल्म “आख़िर कब तक?”

logo
बम्पर ओपनिंग से रिलीज़ हुई फिल्म “आख़िर कब तक?”

पी .एन.जे. फिल्मस के बैनर तले बनी हिन्दी फिल्म  “आख़िर कब तक?” आज 14 अक्टूबर को सम्पूर्ण भारत में प्रदर्शित हो चुकी हैं, जबकी बिहार झारखण्ड और बंगाल में 21अक्टूबर को प्रदर्शित की जायेगी।21वीं सदी में ग्लोब्लाइजेश के युग में भी हमारा समाज आज भी कथनी और करनी में कितना फर्क रखता हैं। इसका उदाहरण हैं दहेज़ प्रताड़ण इसके परिणाम स्वरूप होती है, निर्माता लेखक निशिकान्त झा  ने बताया फिल्म आख़िर कब तक ? के बहाने हमारे दोहरे माप दण्ड और दोगली मानसिकता को दिखाया है।आज भी हमारे समाज में लोग दहेज़ प्रताड़णा जैसी घरेलू हिंसा को अन्जाम देते हैं, एक तरफ बेटी बचाओ,के लिए सरकार भरपूर प्रयास कर रही हैं।दूसरी तरफ समाज के छोटी मानसिकता के लोग महिलाओं को आज भी दहेज़ के लिए प्रताड़ित करते हैं। इस फिल्म में दहेज़ प्रताड़णा के ख़िलाफ़ आवाज उठाई गयी हैं।और समाज जागरूक करने का प्रयास किया गया है , फिल्म के मुख्य कलाकार हैं, मनीषा सिंह ,विनय राणा ,आदित्य मोहन , राम सुजान सिंह ,विनोद मिश्रा, मेहनाज श्रॉफ जितेंद्र शुक्ला इत्यादि हैं।

akhir-kab-tak-23akhir-kab-tak-19

यह प्रस्तुति महज एक फिल्म पर नही है ,यह आगाज जुल्म और सितम के ख़िलाफ़, जिसे जान कर भी हम अनदेखा करते रहे है ,इस  फ़िल्म के निर्देशक है  मिथिलेश अविनाश।जाति धर्म के लफ़रो से अलग एक सर्वथा व्यवहारिक बात को लेकर निशिकांत झा की फ़िल्म आगे बढ़ती है। लाख तरक्की के बाद भी हमारा देश, यहां का हर समाज,हर खेमा दहेज के शिकंजे से अब तक जकड़ा हुआ है।तरीके और स्वरुप भले ही बदले हुए है पर दहेज का ना लेना बंद हुआ है उसके लिए दी जानेवाली प्रताड़ना ही ख़त्म हुई है।लेकिनआखिर कब तक?” सिर्फ सैद्धांतिक रूप से दहेज़ का विरोध नहीं करती है बल्कि इसके मूल्य कारणों पर भी ध्यान केंद्रित करती है।अब दहेज़ को लेकर सिर्फ लड़की या लड़की पक्ष ही प्रताड़ित नही होते, इसका शिकार वर पक्ष भी हो रहे है।इन सारी विसंगतियों को खुलासा करती हैं , फ़िल्म आख़िर कब तक?।रूप के गीत,जयंत आर्यन का संगीत और डी. के शर्मा का छायांकन सुंदर है।रानू पांडे का आईटम गीत भी लुभावना है, जिसके नृत्य निर्देशक संतोष सर्वदर्शी है।हीरा यादव का एक्शन है।जबकि प्रचारक अखिलेश सिंह है।

Aashna Shrivastava completed Marathon Race Of West Inn & JW Marriots

logo
Aashna Shrivastava completed Marathon  Race Of West Inn & JW Marriots

Aashna Shrivastava daughter of Bollywood Producer Alok Shrivastava completed Marathon  Race Of West Inn & JW Marriots held recently,  in which business personalities and celebrities participated. This successful event was organised by 2 Five Star Hotels, In Juhu. Aashna Shrivastava who had participated for the first time was so much impressed and thrilled that she has decided that she will participate in annual Marathon  and will prepare herself for big marathon which is held annually in Mumbai.

aashna-shrivastava-6 alok-shrivastava-6

aashna-shrivastava-3 aashna-shrivastava-5aashna-shrivastava-4aashna-shrivastava-1

GLIMPSES OF MUSIC LAUNCH OF DR MADHU CHOPRA’S VENTILATOR AT NOVOTEL WITH AJMERA GROUP

logo
GLIMPSES OF MUSIC LAUNCH OF DR MADHU CHOPRA’S VENTILATOR AT NOVOTEL WITH AJMERA GROUP

Priyanka Chopra’s Marathi Production debut movie Ventilator’s MUSIC  AND TRAILER LAUNCH was performed at Novotel and in Mumbai with great pump n show . Priyanka’s Production house Purple Pebble Pictures is producing 3 regional movies, one of which is this Marathi Movie.

We only knew that there are several Marathi Film and Theatre veterans acting in this movie. But we came to know that, there are in total 116 Marathi artists. With known faces, there are few surprise packages as well. The names are secret yet, but we know that few of them are Sukanya Kulkarni, Usha Nadkarni and Rahul Solapurkar.

madhu-chopra-2 madhu-chopra-3madhu-chopra-4

Priyanka is currently busy in multiple Hollywood projects, but she is keeping watch on all the shooting activities of this movie. Her mother Madhu Chopra is looking after the whole production and completed the film as per schedule.

madhu-chopra-1madhu-chopra-8

madhu-chopra-11madhu-chopra-7

Ventilator is directed by Ferrari Ki Sawari fame Rajesh Mapuskar. The movie is a comedy family drama.

According to Priyanka Chopra her company is to create a platform for great stories to be told, irrespective of their genre and language, and also to provide a solid platform for new talent not just in acting but also across all other areas including direction, scriptwriting etc.

madhu-chopra-10 madhu-chopra-9 madhu-chopra-5

Purple Pebble Pictures line-up includes films in Bhojpuri, Punjabi and Marathi.

“We are a country filled with exceptional young talent and our endeavour is to provide a platform for talent across the entertainment business to showcase their abilities,” Priyanka Chopra said.

Bollywood Producer Alok Shrivastava Presently Member of  CBFC

logo
Bollywood Producer Alok Shrivastava Presently Member of  CBFC

Bollywood Producer Alok Shrivastava who is presently member of Central Board Of Film Certification (Ministry Of Information & Broadcasting) is now producing two Hindi Films for which is story cast and credits are being finalised. These two  Films will go on floor with 15 day shooting schedule in Rajasthan, Gujarat and various locales of Mumbai. He always Psays a popular proverb of Tyra Banks “Don’t Make Excuses, Make Improvements.”

alok-shrivastava-7 alok-shrivastava-5

alok-shrivastava-2 alok-shrivastava-4

Magic Entertainment presents Dance Hi Dance

logo
Magic Entertainment presents Dance Hi Dance

Magic Entertainment
Very Soon we are going to watch the show ‘Dance HI Dance’ which showcases the talent of a Village kids who does not get the privilege of showcasing there talents.. Now ‘Majoj Tiyagi’  who has already conducted various National & International shows will giving them an opportunity for them.

dancehidance
Along with Bollywood Stars he will be sending a team to find out the talents in Villages across Nation. Those who wins will be getting an opportunity to dance at International levels.

भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा बिग बॉस 10 में।

logo
भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा बिग बॉस 10 में।

भोजपुरी फ़िल्म उद्योग से पहलीबार किसी अभिनेत्री को बिगबॉस के लिए अप्रोच किया गया है। पिछले दिनों खबर थी कि मोनालिसाबिग बॉस 10′ की कंटेस्टेंट होंगी। अब मोनालिसा के नाम की मुहर लगने की बात सामने आई है एक्ट्रेस और मॉडल मोनालिसा शो में हिस्सा ले रही हैं। इस दौरान मोनालिसा ने कहा, “फिलहाल, मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं किबिग बॉस 10′ के लिए मुझे अप्रोच किया गया है ”  इस बेहतरीन मौके से मोनालिसा काफी उत्साहित है

monalisabiggboss

मोनालिसा पेशे से चर्चित मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने भोजपुरी,हिंदी फिल्मों में काफी काम किया है। लेकिन भोजपुरी फिल्मो ने इनके कैरियर को काफी ऊँचाई दी। भोजपुरी फिल्मो में इनके ग्लैमर का सिक्का पिछले कई सालों से चल रहा है। भोजपुरिया दर्शक तो इनके हॉट अंदाज़ के डाईहर्ट फैन हैं ही पुरे भारत में इनके अलग फैन फॉलोवर हैं। बता दें किबिग बॉसका 10वां सीजन 16 अक्टूबर से शुरू होगा।———— सर्वेश कश्यप

Kayastha Community A List Of Some Very  Popular Personalities

logo
Kayastha Community A List Of Some Very  Popular Personalities

A List Of Some Very  Popular Personalities In Kayastha Community In Various Sectors In India.

kayastha-comunity-list1

सबरंग में हैं बॉलीवुड के विविध रंग —अनिल बेदाग

logo
सबरंग में हैं बॉलीवुड के विविध रंग —अनिल बेदाग

सबरंग यानी संगीत के विविध रंग। यहां हम फिल्म सबरंग के बारे में बता रहे हैं, जो हीरो जीत राय सिंह की नज़र में बॉलीवुड के विविध रंगों का समावेश है जिसमें अभिनय के साथ-साथ संगीत व अन्य पहलू भी शामिल हैं जिससे दर्शकों का मनोरंजन हो पाता है। सबरंग में भी दर्शकों को लुभाने के लिए बहुत कुछ है, पर फिल्म के जरिए लोगों को यह संदेश देने की कोशिश भी की गई है कि अगर आपमें टैलेंट है, तो उसका उपयोग देश में ही करो। एनआरआई बनकर पैसा कमाने की चाहत में अपनी प्रतिभा बाहर दिखाने की जरूरत नहीं है। देश के युवाओं को विदेश जाने की जरूरत नहीं बल्कि बाहर के कलाकार यहां काम पाने के लिए आएं जैसे कि सबरंग की अहम अदाकारा स्पेनिश अभिनेत्री सोनिया लिनारेस हैं, जिनसे निर्देशक निरंजन भारती ने बेहतरीन काम लिया है। उत्तम फिल्म्स, कृति एंटरटेन्मेंट और राज वर्मा एन कंपनी के बैनर तले बनी फिल्म सबरंग देश से जुड़ी फिल्म है जो यूथ के प्रोग्रेस की बात करती है। फिल्म के ट्रेंलर लॉन्च के मौके पर संगीतकार राज वर्मा, निर्माता रमेश प्रसाद गुप्ता, कैलाश शा और ईश्वर गुप्ता भी मौजूद थे।

sabrang-4 sabrang-3

sabrang-2 sabrang-1

कृष्णा अभिषेक पर चढ़ा भिंगरी का मराठी रंग -अनिल बेदाग-

logo
कृष्णा अभिषेक पर चढ़ा भिंगरी का मराठी रंग -अनिल बेदाग-

कॉमेडी शोज़ और हिंदी फिल्मों में रंग जमाते-जमाते अब अभिनेता कृष्णा अभिषेक पर मराठी रंग भी चढ़ने लगा है। पिछले दिनों कृष्णा की पहली मराठी फिल्म भिंगरी का मुहूर्त हुआ। हालांकि इससे पहले उन्हें कई मराठी फिल्मों के ऑफर आ चुके हैं, पर डेट्स प्रोब्लम के चलते कृष्णा मराठी फिल्मों से दूर ही रहे। निर्माता चंद्रकांत पवार व नित्यानंद यावले की इस फिल्म से अभिनेत्री कांचन का भी डेब्यू हो रहा है। फिल्म के लेखक व निर्देशक हैं मुरली लालवाणी। अब देखना है कृष्णा अभिषेक मराठी दर्शकों को कितना लुभा पाते हैं।

kaanchan-krishna-abhishek-4 kaanchan-krishna-abhishek-2

kaanchan-krishna-abhishek-1 kaanchan-krishna-abhishek-3

« Previous Entries Next Entries »

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes