पदमश्री स्वर्गीय रविन्द्र जैन की पत्नी दिव्या जैन और उनके बेटे आयुष्मान जैन और उनके भाई अखिलेश जैन और मनिंद्र जैन और पुरे रविन्द्र जैन परिवार के सदस्यों ने मेहमानों को बांद्रा में आमंत्रित किया जहाँ रविन्द्र जैन चौक उद्घाटन किया गया। हेमा मालिनी ,विधायक आशीष शेलार ,सुनील पाल ,टीना घई ,तबस्सुम और कई जानेमाने लोग आये। हेमा मालिनी ने चौक का उद्घाटन किया।