संचार क्रान्ति के इस दौर में फिल्मो के गाने हो या अल्बम के आजकल यु ट्यूब दर्शको के पसंद का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है ऐसे में लोगो के जेहन में सवाल उठना लाजमी है यु ट्यूब पर भोजपुरी का सबसे लोकप्रिय गाना कौन सा है। आजकल भोजपुरी के कई गाने एक ऐसे हैं जिन्हें एक करोड़ से अधिक बार देखा गया है लेकिन सर्वाधिक बार देखे जाने वाले गाने का रिकॉर्ड है भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म आखिरी रास्ता का एक गाना ये हो पीया जिसे अभी तक तीन करोड़ बत्तीस लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है। निर्देशक सुब्बा राव गोसावी की इस फिल्म में निरहुआ के अलावा पाखी हेगड़े , रिंकू घोष और मोनालिसा थी। सर्वाधिक बार देखे जाने वाले इस गाने को निरहुआ और मोनालिसा के ऊपर फिल्माया गया था। इस गाने के गीतकार थे विनय बिहारी और प्यारे लाल कविजी जबकि संगीत कंपोज किया था राजेश रजनीश ने।
इस गाने को गाया था कल्पना और मनोज मिश्रा ने। टी सीरीज द्वारा इसका संगीत जारी किया गया था। उल्लखनीय है की तीन महीने पहले ही रिलीज़ हुई निरहुआ की फिल्म मोकामा ज़ीरो किलोमीटर के दो गानों को यु ट्यूब पर जबरदस्त व्यू मिल रहा है और दोनों ही गाने मात्र ३ महीने में ही एक करोड़ से ज्यादा बार देखे जा चुके हैं। बहरहाल , भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस के शहंशाह निरहुआ यु ट्यूब और डिजिटल प्लेटफॉर्म के भी शहंशाह हैं।