Writer-producer-director Kumar Babloo will be shooting the climax scenes of First Break Films’ maiden venture 100 CRORE in Mumbai locales from 25th till 28th February. The film is already 90% complete. The entire cast will take part in this stint. Presented by Ashok Bhati , the film is written,produced and directed by Kumar Babloo . Cast: Rahul Roy, Sonia Bansal, Mukesh Rishi, Pankaj Berry, Shakti Kapoor, Kishore Bhanushali, Raj Khurana, Dr. Badal, Puja Saxena, Ramandeep alongwith newfinds Vishaal Mohan and Menka in romantic leads. Delhi Police Commissioner Jyoti Kalash also makes a special appearance in the film which has been earlier shot in Silvassa locales,Filmistan Studios and Future Studios,Goregaon,Mumbai. DoP: Hemant Sharma.Music: Shankar-Sushaant.Dances: Lollypop. EP: Santosh Sharma.
Producer Adil Baloch and A.R.B. Films’ maiden venture Journey Premachi(Marathi) has been passed by the censors with U certificate( for Universal Exhibition). The film is now all set for release on 3rd March. Parth Shah, son of wellknown producer Vinod Shah( wellknown producers Harish Shah and Vinod Shah who have produced several Hindi films viz. MERE JEEVAN SAATHI, ZALZALA,KAALA SONA etc.) is doing the P and A of the film which is a romantic,musical,comedy,family thriller-drama with suspense too. Directed by Amol Bhave, the film stars Abhishek Sethiya, Kashmira Kulkarni,Madhav Deochakke,Atul Abhyankar,Parag Bandekar,Pradeep Patwardhan, Neelu Pathak,Deepjyoti Naik, Sunny Charls and many others. DoP: Raaj Khilnani. Lyrics: Aabhay Parab. Music: Nikhil Kamath. Dances: Vicky Khan. Editor: Zafar Sultaan. Casting director: Kareena Mankani.
भोजपुरी फिल्म जगत में परदे पर गायकों की ही तूती बोलती है , इसी कड़ी में एक और गायक गुंजन ने बतौर अभिनेता भोजपुरिया परदे पर फिल्म नसीब से कदम रखा है । नसीब में गुंजन दो दो खूबसूरत अभिनेत्री प्रियंका महाराज और श्रेया मिश्रा के साथ रोमांस करते दिखेंगे । प्रियंका जहां अपनी सादगी से गुंजन को दीवाना बनाती है वहीँ श्रेया अपनी हॉट अदा से गुंजन को अपनी ओर आकर्षित करती है। अब गुंजन किसे मिलती है इस पर दोनों का जवाब है उसे नहीं । कहानी की इसी ट्वीस्ट का फैसला तो दर्शक ही करेंगे फिलहाल फिल्म की लगभग शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है ।
निर्देशक मिराज खान और निर्माता रंजीत सिंह की इस फिल्म में बिहार के विधायक व अभिनेता संजय यादव भी प्रमुख किरदार में हैं जबकि अन्य मुख्य कलाकारों में अनूप अरोरा , मनीष चतुर्वेदी और जे नीलम आदि शामिल हैं । उल्लेखनीय है कि फिल्म की दोनों अभिनेत्री की यह दुसरी फिल्म है । प्रियंका ने पवन सिंह और विराज भट्ट के साथ जिद्दी से अपने कैरियर की शुरुआत की है जबकि कई अवार्ड समारोह में उन्होंने अपनी नृत्य का जलवा बिखेरा है जबकि श्रेया मिश्रा ने इसके पहले अर्जुन फिल्म की शूटिंग पूरी की है जो जल्द ही प्रदर्शित होगी ।
द वॉयेज ऑफ़ नरभक्षी लेकर आ रहे हैं युवा निर्देशक मंदिल सिंह
इन दिनों सोशल मीडिया में एक अनोखे नाम वाली फिल्म द वॉयेज ऑफ़ नरभक्षी की काफी चर्चा हो रही है । फेसबुक पर फिल्म के पोस्टर पर भी लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं । दरअसल द वॉयेज ऑफ़ नरभक्षी फीचर फिल्म नहीं बल्कि शार्ट फिल्म है जो श्रृंखलाबद्ध तरीके से दर्शको के सामने होगी, फिल्म एक अनूठे सब्जेक्ट पर बन रही है । इस फिल्म के निर्देशन की कमान थामा है हरफनमौला युवा निर्देशक मंदिल सिंह ने । मंदिल ने बताया कि बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो क्लासेस में अभिनय की बारीकियां सीखते समय ही मेरे मन में ख्याल आया की क्यों नहीं कुछ ऐसा किया जाए जिसे हर कोई सराहे । उन्हें उनके इस काम में अभिनय सिखाने वाले गुरु सौरभ सचदेवा और उनके परिवार का भरपुर प्रोत्साहन मिला । अभिनय प्रशिक्षण में सौरभ सचदेवा काफी जाने माने नाम है उन्होंने वरुण धवन, अर्जुन कपूर जैसे कई नामचीन सितारों को अभिनय सिखाई है । मंदिल ने आगे बताया कि दो साल पहले बारहवीं की पढाई पूरी कर सीधा सौरव सचदेवा की सानिध्य में आ गया था । उन्होंने ना सिर्फ आत्मविश्वास जगाया बल्कि उनसे काफी प्रेरणा भी मिली ।
द वॉयेज ऑफ़ नरभक्षी के निर्माण के संदर्भ में मंदिल ने बताया कि फिल्म निर्माण सी एम डी एस प्रोडक्शन के बैनर तले की जा रही है । फिल्म में अखिलेश वर्मा , आलिया शाह, केनिशा भारद्वाज , पौशाली राज , पार्था अकेरकर जैसे थियेटर बैक ग्राउंड बाले मंझे हुए कलाकार हैं । द बॉयज ऑफ़ नरभक्षी की कहानी लिखी है सुनील सागर ने , गीत व स्क्रिप्ट निर्देशक प्रणव वत्स का , संगीत रितेश मिश्रा का है जबकि कार्यकारी निर्माता है पौशाली राज ।
भोजपुरी जगत को बहुचर्चित म्यूजिक कंपनी एंटर 10 म्यूजिक ने होली पर रिलीज हो रही निर्माता प्रेम राय निर्देशक एम आई राज की सुपर स्टार खेसारी लाल यादव व शुभी शर्मा अभिनीत फिल्म आतंकवादी का टीजर रिलीज़ कर दिया है । रिलीज के कुछ ही घंटों में टीजर का व्हाट्सएप्प वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । इस डेढ़ मिनट के टीजर में खेसारी लाल यादव और शुभी शर्मा को आतंकवादी की भेष भूषा में दिखाया गया है । बॉलीवुड के जाने माने खलनायक रंजीत पाकिस्तानी की भूमिका में नज़र आ रहे हैं । खेसारी लाल आतंकी भले ही हों पर जब रंजीत द्वारा हिंदुस्तान के खिलाफ करवाई की बात कही जाती है तो उसमें देश प्रेम की भावना नज़र आती है। टीजर में वी ऍफ़ एक्स इफेक्ट काफी खूबसूरत नज़र आता है और प्रतीत होता है फिल्म को खूबसूरती से फिल्माया गया है ।
श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले निर्मित आतंकवादी के निर्देशक हैं एम आई राज , निर्माता हैं प्रेम राय जबकि कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह हैं । आतंकवादी में खेसारी लाल यादव व शुभी शर्मा के साथ बॉलीवुड के चर्चित खलनायक रंजीत, बालकलाकार श्रेयस राय, मनोज टाईगर, गोपाल राय, अवधेश मिश्रा , करण पांडे, अनूप अरोड़ा, जय सिंह, प्रिया सिंह,लोटा तिवारी, अभय राय ,जसवीर सिंह जस्सी जैसे नामी गिरामी अभिनेता है । आतंकवादी के संगीतकार हैं मधुकर आनंद , जिन्होंने हर गानों को मनोरंजन की चाशनी में भिगो कर पेश किया है जो भोजपुरी संगीत के दीवानों को बहुत पसंद आ रहा है । फिल्म के गीतकार हैं प्यारेलाल कवि और आज़ाद सिंह । उल्लेखनीय है कि एंटर 10 म्यूजिक ने इस फिल्म के गानों को जन जन तक पहुचाने के लिए भोजपुरी के नंबर 1 चैनल भोजपुरी सिनेमा , दंगल और एंटर 10 पर जम कर प्रोमोशन कर रही है जिसका फायदा भी हो रहा है ।
भोजपुरी फिल्मो की सुपर स्टार अदाकारा अनारा गुप्ता के लिए इस साल का वेलेंटाइन डे बहुत खास रहा क्योंकि उन्हें गिफ्ट के रूप में मिली उनकी ड्रीम कार फॉर्च्यूनर । अनारा को यह तोहफा दिया उनके बॉय फ्रेंड नेता अभिनेता करण सिंह प्रिन्स ने । उल्लेखनीय है कि करण सिंह प्रिन्स और अनारा गुप्ता इन दिनों अपनी फिल्म दिल है हिंदुस्तानी की तैयारी में व्यस्त है । फिल्म में दोनों की रोमांटिक जोड़ी है । निर्देशक पराग पाटिल की इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही की जायेगी । अनारा गुप्ता ने बताया कि करण ने फॉर्च्यूनर गिफ्ट कर उन्हें चौंका दिया क्योंकि उन्हें आशा नहीं थी करण गिफ्ट में उनकी ड्रीम कार फॉर्च्यूनर देगा । बहरहाल , ग्लैमर वर्ल्ड की इस हॉट जोड़ी का परदे पर दीदार आम लोगो को जल्द ही होगा ।
सुपर डांसर के टी आर पी मामा और इंडियन आइडल के होस्ट पारितोष त्रिपाठी फिल्म फेयर अवार्ड शो में बॉलीवुड के सभी नामी गिरामी सितारों के साथ रेड कार्पेट पर दो दो हाथ करते नज़र आएंगे । 18 फरवरी की शाम सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे फिल्म फेयर अवार्ड शो में पारितोष अपने इंडियन आइडल के ही होस्ट करण वाही के साथ शो में शामिल होने वाले सभी कलाकारों से रूबरू होंगे और उनसे अनूठे सवाल और अनूठे जवाब पर चुटीले बहस करते नज़र आएंगे ।
उल्लेखनीय है कि महुआ टीवी के एक शो से छोटे परदे पर कदम रहने वाले पारितोष की गिनती उनके चुटीले अंदाज़ के कारण छोटे परदे के बड़े एंकर के रूप में की जाने लगी है । सुपर डांसर में टी आर पी मामा के रूप में ख्याति पा चुके पारितोष फिलहाल इन्डियन आयडल में अपने अंदाज से लोगो का बखूबी मनोरंजन कर रहे हैं ।
The renowned singer was at Whistling Woods International interacting with the students
Mumbai, February 20, 2017: “Mika may appear as a rock star with attitude on stage, but in reality, it is hard to find such a down-to-earth man”, said Subhash Ghai after his conversation with Mika Singh during a music workshop held at Whistling Woods International (WWI) as part of the 5th Veda cultural hub for over 400 students of filmmaking, music and other fields of media & entertainment studies.
During his interaction with the students, Mika Singh revealed that he failed in grade 5 and never continued his formal education. But he learnt the greatest lesson from life, “No job is small or big. Keep learning from every aspect of life that interests you. And in order to be loved, you have to love others. Also always pay respect to elders, gurus and seniors and take their blessings. It’s their blessings that help you pave a successful career.”
During his visit, he visited the School of Music and interacted with 30 music students. While interacting with the students, he picked up the guitar and started playing the ‘classical tune’ from Karz. “I always wanted to be just a music composer but eventually became a singer along with being a composer. I’ve plans to start my music studios in Delhi and invite WWI students to join my team”, he further added.
The popular singer complimented WWI for the facilities provided to media aspirants. Throwing light on his successful musical journey, he shared various anecdotes behind each blockbuster songs he delivered. He shared that he never refused even the smallest opportunities that came his way during his early days and went on climbing the ladder of success with lot of patience and respect for others.
The session was a perfect musical evening, his life’s journey infused with blockbuster songs he sung while playing the guitar. He also trained few students, helping them understand techniques he learnt as part of his journey.
He thanked Subhash Ghai for giving him a chance to sing ‘Mann Mein Baji Guitar’ from Apna Sapna Money Money, a Mukta Production, which boosted his career and he feels lucky to share the stage with him.
Dance is probably art at its purest form. It exudes grace, poise, emotions and is the finest way of expressing yourself. Theater, another demanding form of art, requires one to emote in volumes. Lopamudra Mohanty, a stunning Odissi Dancer, is aptly utilizing her refined dancing skills and body language to perform better on stage. As one of the artists who’s delivering a fierce monologue as a part of Mumbai vs Mumbai by Zubin Driver, Lopamudra is all set to be graceful and powerful at once on stage. Breathing life into the character of a housewife whose life has come to a standstill, the powerhouse of talent will capture the essence of the city.
While talking about her theater aspirations, the dancer turned theater artist said: “I never thought of theater. I learnt Odissi which I love because it’s a dance form and expression, of course, is incorporated. I was thinking that I can go for a voice modulation class or something which can help me enhance my story telling. One fine day, one of my neighbors messaged me that Zubin wants someone to go ahead and act in one of his plays and would you be interested. At the same time I was thinking of joining a theater space to enhance my voice. And I came here expecting Zubin to train me in theater and things that are associated with it. Instead he told me sit down and read the script.” She prefers to be called as a storyteller more than a dancer or a performer since that’s natural, seamless and more receptive. While discussing how dance as an art form has improved her acting skills, she added: “I like abhinay because for me portraying emotions through mudra and through facial expression is lovely. Being older, my expression gives me an advantage as compared to the children. For me, the form of Odissi attracted me to dance. I am quite open with my feelings, dance itself and all its components make me want to learn dance.”
Mumbai vs Mumbai, an experimental theater piece will deliver a one of a kind and soul-stirring performance while providing the audience a wholesome experience. Inspired from ‘Falling Indians’ by Zubin Driver, Founder of Pundalik Enterprises Pvt. Ltd., this performance comprises of 5 English and 1 Marathi monologues. A banker by profession, a doting mother and the founder of The Orange Wedges Inc., she believes in the power of storytelling. “A very important thing for me is motivation. I need to learn something new, I have a hunger for learning. The children around me make me want to learn more and tell stories, this is where the love for storytelling comes in.” Lopamudra Mohanty excitedly stated.
Portraying the ambiguity and the ghosts in the machine, the urban paradoxes unleashed by the city in a paroxysm of frantic and crazed activity, Mumbai vs Mumbai will take you all by surprise on 24th February at Cuckoo Club Bandra. With a team of fresh yet talented artists, this play will be the reflection of Mumbai.
विराज भट्ट और काजल राघवानी की फिल्म चीरहरण की शूटिंग लगभग 90 प्रतिशत पूरी हो चुकी है. निर्माता मनीष मिश्रा ने इसका ऐलान किया,अब इंतजार है तो इस फिल्म के रिलीज़ होने का, फिल्म चीरहरण में नारी शक्ति को दर्शाया गया है।
इनदिनों भोजपुरी फिल्म की अदाकारा काजल राघवानी अपनी नई फिल्म ”मेहंदी लगा के रखना” की अपनी छवि को जमकर भुना रही हैं और इस फिल्म की अपार सफलता के बाद उनका कहना है कि अब उन्होंने किसी खास तरह की छवि में कैद होने के डर को बाहर निकाल दिया है। और अब वे खुल कर विभिन्न किरदार निभाएंगी और जैसे ही मेरे पास सबसे उम्दा स्क्रिप्ट चीरहरण के रूप में आयी मैं ना नहीं कह पायी और अब चीरहरण लगभग बन कर तैयार हो चुकी है। ये मेरी अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म होगी। फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग समाप्त हो चुकी है और तीव्र गति से इसकी एडिटिंग भी चल रही है।
फिल्म चीरहरण के विषय में इनके मुख्य अभिनेता विराज भट्ट का कहना है कि कुछ साल पहले फिल्मों के चुनाव के कारण काफी आलोचनाएं झेलने के बाद उन्होंने निर्णय लिया था कि वह अपनी सहज बुद्धि के आधार पर फिल्मों का चुनाव करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जिस तरह की व्यक्ति हूं यह बिल्कुल वैसा ही विविधतापूर्ण है। जब मुझे इस तरह के किरदार को निभाने का प्रस्ताव दिया जाता है तो मुझे लगता है कि यह मूखर्तापूर्ण होगा अगर मैं उसे अपने हाथ से जाने दूं। करीब तीन साल पहले मैंने अपनी इस आदत को बदला।’’
फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता संजीव झा ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताया की मेरे लिए ये काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन चाहे यह जितना भी कठिन क्यों न हो मैंने फिल्मों में अभिनय का निर्णय लिया । मैं चीजों पर ज्यादा चिंतित नहीं होता क्योंकि किसी कलाकार के लिए छवि प्रतिरोध की तरह होती है। हर फिल्म के साथ मेरा प्रयास होता है कि खुद को सीमा में नहीं बांधा जाए और दर्शकों को यह प्रभाव फिल्म रिलीज़ होने के बाद दिखेगा ।’
फ़िल्म के निर्देशक अजय झा हैं,सह निर्माता जे पी मिश्र और ओ पी मिश्रा हैं। नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी और रिक्की गुप्ता हैं, फ़िल्म का संगीत भी इसका एक मजबूत पक्ष है इसके संगीतकार हैं मधुकर आनंद। गीत प्यारेलाल जी,आजाद सिंह,पवन पाण्डेय के हैं लेखक हैं विजेंद्र सिंह । पी आर ओ हैं सर्वेश कश्यप और कलाकार हैं मुख्य अभिनेता विराज भट्ट, मुख्य अभिनेत्री हैं काजल राघवानी, खलनायक हैं संजीव झा, एवम अन्य कलाकार हैं अंजलि बनर्जी,आनंद मोहन,अनूप अरोड़ा,संजय पाण्डेय,दीपक सिन्हा, संदीप मिश्रा, प्रेम गुप्ता,अमरेंद्र शर्मा इत्यादि।