Miss India Shweta Rathore strikes Gold once again in Body Building Championship!
Indore: The tall young woman with lovely long hair strikes it rich once again. Miss India Shweta Rathore bagged the gold medal once again at the Senior National Body Building Championship- 2017 held at Basketball Indoor Stadium in Indore(M.P.) on February 19,2017.
Hosted by Indian Body Builders Federation, the wing which is recognized by Ministry of Youth Affairs & Sports, Sports Authority of Indi and National Anti Doping Agency and organized by Body Building & Physique Sports Association (M.P.) with Body Building Association of Indore, saw as many as 500 athletes comprising of male and female participating in the event. Shweta Rathore created history by scoring a hat trick; bagging the third Gold medal in a row for Miss India 2017 Sports Physique; the contest which falls somewhere between a pageant and spectator sport. She is the first Indian sports woman to be bestowed with ‘Miss India’ title and bag Gold medal too in a row. Earlier to this her achievements Shweta Rathore, the First Indian female who won Silver Medal in fitness physique category in 49th Asian Bodybuilding Championship-2015. Her swagger comes from a mountain of efforts where she works out and practices around seven hours a day.
The crowned ‘sports physique’ champion is excited about achieving this feat. Shweta Rathore explains, “My category of bodybuilding events is different from traditional muscle-flexing. Physique sports are finding takers among smaller towns and city girls too. Many young women participants are being attracted to the athletic and aesthetically pleasing physique building.”
Shweta Rathore is from Jaipur (Rajasthan) and her father is in BSNL. Therefore her schooling happened in Jaipur, Patna and Delhi. She finished her degree in Electronics and Communication at Delhi. She later worked as the General manager and Vice President for some corporate. Arriving in Mumbai, she began an NGO ‘God’s Beautiful Child.’ Her inclination toward body building and fitness made her begin an academy Fitness forever Pvt. Ltd.————–Sanjay Sharma Raj(P.R.O.)
अलंकृता बोरा जो २०१६ की मिस दिवा,इंटरनेशनल डांसर फ्रॉम दुबई ,मिस ब्यूटी फेस ऑफ़ २०१६ ,मिस नार्थईस्ट ने लखविंदर साबला की हिंदी फिल्म राजा अबरोडिया साइन की.इस फिल्म में अलंकृता ट्विंकल का किरदार करेंगी। अपने किरदार के बारे में अलंकृता ने बताया की -मुझे स्क्रिप्ट बहुत पसंद आयी मेरा किरदार फन लविंग ,बबली और चियरफुल है।
शबला फिल्म्स प्रा.लिमिटेड बैनर के तले निर्माता-निर्देशक लखविंदर शबला फिल्म ‘राजा एब्रोडिया’ बना रहे है। फिल्म की शूटिंग भारत और जर्मनी में होगी। ‘राजा एब्रोडिया’ की रॉम कॉम स्टोरी है, जिसमें रईस है, लेकिन कम पढ़ा-लिखा लड़का है और गरीब लड़की है, लेकिन उच्च शिक्षित है। इन दोनों फैसला करते है कि विदेश जाकर नकली शादी करेंगे। फिल्म के लेखक मनी मनजींद्रर सिंह, कैमरमैन ईशान शर्मा, कास्टिंग निर्देशक दिनेसश सुदर्शन,कला निर्देशक अभिषेक रेडकर और संगीत दिया है जयदेव कुमार व मुख्तार सहोटा ने।
बिहार के रहनेवाले शेखर एस झा १९९१ बैच के इंडियन रेवेन्यू सर्विस ऑफिसर हैं। शेखर झा को सिनेमा से बहुत लगाव रहा। इसलिए इन्होंने कई ड्रामा ,शार्ट फिल्म बनाई है । इन्हें संगीत ,डांस ,पेंटिंग ,एक्टिंग और कई चीज़ पसंद है। शेखर झा ने २००७ में एक दस्तक फिल्म बनाई और बाद में २०१२ में प्रेम मई फिल्म। शेखर झा अपनी तीसरी फिल्म वेडिंग एनिवर्सरी में नाना पाटेकर ,माहि गिल ,प्रियांशु चटर्जी को कास्ट किया।
यह एक रुपक कथा है और इसकी शूटिंग गोवा में की गई है। यह फिल्म २४ फरवरी, २०१७ को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की कहानी है मुम्बई के रहनेवाले कपल कहानी (माही गिल ) और निर्भय की जो अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी गोवा में मनाना चाहते हैं। पर ऐसा हो नहीं पाता है माही गोवा पहुच जाती है और एक अजनबी नागार्जुन (नाना पाटेकर ) से मुलाकात हो जाती है। इसके आगे क्या होता ये जानने के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी।
इस फिल्म का संगीत मधुर है। इसके संगीतकार हैं अभिषेक रे और फिल्म में पाँच गीत हैं। इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता हैं भरत शाह।फिल्म के निर्माता हैं वी के प्रोडक्शन के कुमार वी महंत और अछूत नायक। ज़ी म्यूजिक कंपनी ने फिल्म का संगीत रिलीज़ किया है।
The International Film Distribution has never been smaller or more complex. As we know 40% of the world’s population live in China and India alone, and these two countries are already the world’s number one audience for daily news and the number one and two producers of new film releases. Not only that, but the new raising middle classes are also picking up the Internet faster than television. The biggest individual spenders on entertainment are the USA, Japan, the UK, France, Germany, Spain, Australia, and Italy. World Media Distribution is the contact with the international distributors and the sales agents that will in turn into the green light for the producers Just as it’s up to the producer to identify the distribution windows and the sales breakdowns, and also prepare their Moves for the unique territories which is untapped by the Bollywood producers and the Tollywood industry World Movie Distribution is an initiative by World News Network which brings the film festivals closer to them so that they can market it in the international film festivals and also sell it in the sales markets distributers as there are around 200 territories to pursue and sell it to them so it creates new territories, manage relationships and contacts and centralise the meetings between distributers, studio heads, and distribution chiefs.
Satish Reddy from World Movie Distribution said, “Changes in film distribution technology now provides filmmakers with access to major online marketplaces such as Amazon and iTunes with more than 1500 cable networks as Hollywood majors are embracing digital to a greater degree than ever before, moving towards an on-demand world to allow streaming, day and date released across a host of devices from PC, tablets and smart TVs, to game consoles. ”
World Movies Distribution is going to be the powerful distribution in international events and will be marketing in The American Film Market, The Cannes Film Festival, European Film Market and much more. Producers have recognized the expert who will optimize film’s promotion in their territory and respect the strength of their market. Recently we have notice Delegates from Georgia had visited India where Satish Reddy was seen hosting them and working on Film distribution in Georgia.
Shahnawaz Shaikh is talented new comer with lot of acting calibre,Young Smart and handsome charming artiste with pleasant nature has entered bollywood to prove is artistic performance. He was born 8th July 1998 and brought up in Gujarat. He has the distinction of playing Cricket Under 19 Cricket Team For India. His artiste & modelling desire brought him to Mumbai the Dream world for film aspirants. In A short span of time he is being finalised for 4 Short movies, and 2 TV serials in a nice role in Sawdhan India And Ghulam.
He is the ardent fan of Salman Khan and have a lot of respect for and Rajeev Dutta who have helped and gave proper guidance in his carreer. Well travelled all over India for his Cricket Team his past time and hobby is travelling by Bike & Car, and rehearising for fight Scenes. He can be contact for any role any Language film and print and media Publicity assignments thru Way 2 Fame on Mobile no. 08369271744
A Upcoming Artiste Mayuri Santosh Berde, thou she is still young but is suitable for roles for College Student, Sister, Nurse, Sales Girl etc. Well spoken this young aspirant is anxious to work for Films, albums, TV serials, Web series, Phoot Shoot For Print Media Etc. Below is her profile For producer-directors searching for young artiste for their films and serials.
Name :- Mayuri Santosh Berde
Age :- 14years
City :- Mumbai
Sex :- Female
Artist card no :- 4076
Eyes :- Black
complexion :- fair
Hair :- brown
Shoe :- 8
Email address :- Berdepriyanka631996@gmail.com
Print / catalog :- yes
Traditional wear :- YES
western wear :- YES
Ramps :- YES
Nightwear :- NO
TV series :- YES
Short films :- YES
Album :- YES
Webseries :- YES
Calendar shoot :- YES
Print shoot :- YES
Travel in any city :- YES
Experience :- shortfilms, cameo in upcoming power movie, play etc.
भोजपुरिया गायकी के सिरमौर व सुपर स्टार पवन सिंह की बहुचर्चित फिल्म तेरे जईसा यार कहां जल्द ही दर्शको के समक्ष होगी ।फिल्म में पवन सिंह एक बार फिर दमदार भूमिका में नजर आयेंगे। इस फिल्म में पवन सिंह का जबरदस्त एक्शन व स्टंट के साथ साथ बेहतरीन संवाद भी दर्शकों को देखने के लिये मिलेगा। इस फिल्म में दिग्गज कलाकार के बीच एक ऐसा कलाकार भी है जिसके काम की तारीफ खुद निर्देशक रवि भूषण भी जम कर करते हैं । वह कलाकार है जादू नाम का एक प्रशिक्षित कुत्ता, जिसने पवन सिंह के सुख दुःख के साथी के रूप में अपने किरदार को बखूबी निभाया है। फिल्म में पवन सिंह के अपोजिट हैं काजल राघवानी।
इस फिल्म की एक और खासियत है इस फिल्म से भोजपुरी फिल्मो के महानायक कुणाल सिंह के पुत्र आकाश सिंह यादव भोजपुरिया परदे पर पदार्पण कर रहे हैं। फिल्म में उनकी रोमांटिक जोड़ी है हॉट केक अंजना सिंह के साथ। फिल्म के अन्य मुख्य कलाकारों में कुणाल सिंह, प्रतिभा पाण्डेय, बृजेश त्रिपाठी , अवधेश मिश्रा, गोपाल राय, सोम भूषण, दीपक सिन्हा, गौरी शंकर , करिश्मा मित्तल , अजय कुमार मिंटू और जादू हैं। टीम क्रियेशन के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के निर्माता निर्देशक व लेखक रवि भूषण हैं । फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद , गीतकार श्याम देहाती व रवि भूषण तथा कैमरा मैन देवेन्द्र तिवारी हैं। बताते चलें कि हालिया प्रदर्शित हुई पावर स्टार पवन सिंह की फिल्म सरकार राज को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इस फिल्म में सभी ने पवन सिंह के दमदार अभिनय की मुक्त स्वर में प्रशंसा की है।
भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार यश कुमार इनदिनों बिहार में अपने फैन्स को एन्जॉय कर रहे हैं। आगामी 17 फरबरी को रिलीज होने वाली फ़िल्म रंगदारी टैक्स को जन जन तक पहुचाने के लिए यश बिहार के विभिन्न शहरों में घूम घूम कर फ़िल्म को प्रोमोट कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान फ़िल्म के नायक यश कुमार,नायिका प्रीति सिंह व फ़िल्म के पी आर ओ सर्वेश कश्यप ,कुंदन कुमार फ़िल्म के विषय में इस वेबसाइट को अपने अनुभव साझा किये।
अभिनेता यश कुमार ने बताया फ़िल्म ‘रंगदारी टैक्स’ के बारे में बताया की ये फ़िल्म मेरे दिल के काफी करीब है और इसके सफलता की कामना को अरेराज गया था और भगवान् सोमेश्वर नाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया,भोजपुरिया दर्शकों के लिए ,उनकी पसंद नापसंद को जानने ले बिहार आते हैं। इस फ़िल्म के विषय में अगर जाने तो यह फ़िल्म और फिल्मो से हट के पूरी फ़िल्म वास्तविक जीवन पर आधारित है. फ़िल्म में पुरी तरह से मार धार, एक्शन, रोमांस,थ्रिलर देखनेको मिलेगा। उन्होंने आगे कहा की यह फ़िल्म पूरी तरह पारिवारिक है।
यश कुमार ने बताया की फ़िल्म उत्तर प्रदेश और बिहार पुलिस को नाक में दम कर देने वाले कुख्यात माफिया श्री प्रकाश शुक्ला के वास्तविक जीवन पर आधारित पहली भोजपुरी फ़िल्म है। फ़िल्म के नायक यश कुमार अबतक 15-16 फ़िल्म में काम कर चुके हैं,जिनमे बिन बजवा सपेरा, इच्छाधारी, राजा जी आई लव यू, दिल लागल दुपट्टा वाली से और दिलदार सावरीयाँ शािमल है।
अपनी आनेवाली फ़िल्म के बारे में उन्होंने ने बताया की एक्शन राजा, एक रजाई तीन लुगाई, कसम पैदा करनेवाले की, रुद्रा,इंडिया vs पकिस्तान की शूटिंग चल रही है भोजपुरी फ़िल्म के अश्लीलता को लेकर उन्होंने कहा की भोजपुरी फ़िल्म अश्लील नही होती है,लोकल अल्बम के गाने अश्लील होतेहै, प्रतिदिन सैकड़ो अल्बम बन रहे हैं जिसमे द्वी अर्थी शब्दों का प्रयोग होता है,जिससे पूरी भोजपुरी फ़िल्म उद्योग दूषित हो रही है.
वही फ़िल्म की नायिका प्रीती सिंह ने बताया की फ़िल्म पूरी तरह पारिवारिक है.जिससे परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठ कर देख सकतेहै,वर्तमान समय में दर्शकों की दूरी सिनेमा घर से बढ़ रही है। लेकिन यह फ़िल्म दर्शकों को एक बार फिर अपनी ओर आकर्षित करेगी। तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता मनोज कुमार एवम पंकज मिश्रा है. फ़िल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है,फ़िल्म में अवधेश मिश्र जी एक दमदार रोल में नज़र आएंगे। फ़िल्म आगामी 17 फरवरी को रिलीज हो रही है। फ़िल्म के पीआरओ सर्वेश कश्यप ने बताया इस फ़िल्म को देख कर युवा अपने अंदर एक अलग ही बदलाव महसूस करेंगे,पारिवारिक ताने बाने को इतने उम्दा तरीके से फिल्माया गया है की हर दर्शक इस फ़िल्म से सीधे जुड़ाव महसूस करेंगे।
आई ग्लोबल बिज़नस इनफार्मेशन प्राइवेट लिमिटेड के मुहम्मद इशाक ये अवार्ड पिछले सात साल से मुम्बई में आयोजन कर रहे हैं जहाँ हर क्षेत्र में काम कर रही महिला का सम्मान करते हैं। इस साल एक्ट्रेस सलमा आगा ,दीपशिखा नागपाल ,रितुपर्णा सेनगुप्ता ,वैष्णवी पटवर्धन ,अलंकृता बोरा ,ऐ बी पी न्यूज़ की विभा भट,नवभारत टाइम्स की रेखा खान ,मल्टी मीडिया की फौज़िया अर्शी ,परफेक्ट वीमेन मैगज़ीन की ख़ुशी ठक्कर ,अहमदाबाद की सीनियर लॉयर अमी याजनिक और कई जानेमानी महिलाओं को अवार्ड से सम्मानित किया गया। धीरज कुमार इस इवेंट में ख़ास अवार्ड देने के लिए आये।
शबला फिल्म्स प्रा.लिमिटेड बैनर के तले निर्माता-निर्देशक लखविंदर शबला ने अपनी हिंदी फिल्म ‘राजा अबरोडिया ’का महूरत अँधेरी के बाल भवन एन जी ओ में किया जहाँ इन्होंने अपनी फिल्म की कास्ट और क्रू को आमंत्रित किया। मिस इंडिया फाइनलिस्ट वैष्णवी पटवर्धन ,मिस दिवा अलंकृता बोरा ,रोबिन सोही और हैरी वर्मा जो फिल्म के कलाकार हैं इस महूरत पे आये जहाँ सभी ने मिलकर एक केक काटा और बच्चियों को ढेर सारे गिफ्ट दिए। लखविंदर शबला ने मीडिया को बताया की फिल्म की शूटिंग भारत और जर्मनी में होगी। ‘राजा अबरोडिया’ एक रॉम कॉम स्टोरी है, जिसमें रईस है, लेकिन कम पढ़ा-लिखा लड़का है और गरीब लड़की है, लेकिन उच्च शिक्षित है। इन दोनों फैसला करते है कि विदेश जाकर नकली शादी करेंगे। फिल्म के लेखक मनी मनजींद्रर सिंह, कैमरमैन ईशान शर्मा, कास्टिंग निर्देशक दिनेसश सुदर्शन,कला निर्देशक अभिषेक रेडकर और संगीत दिया है जयदेव कुमार व मुख्तार सहोटा ने।