logo

पटना सुपरफास्ट पर सवार हुई श्रेया 

logo
पटना सुपरफास्ट पर सवार हुई श्रेया 

भोजपुरी फिल्म जगत मे ऐसी कम ही अदाकारा हुई है जिनकी कोई भी फिल्म रिलीज हुए बिना काफी चर्चा हुई हो । नई सनसनी श्रेया मिश्रा उन्ही भाग्यशाली अभिनेत्रियों में से एक है । श्रेया की अभी तक एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है । उनकी पहली फिल्म अर्जुन जहां प्रदर्शन के लिए तैयार है वही दूसरी फिल्म नसीब की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है । श्रेया अब जल्द ही पटना सुपर फास्ट में सवार नज़र आएंगी । दरअसल पटना सुपर फास्ट श्रेया की अगली फिल्म का नाम है जिसके निर्माता हैं नौसाद सागर जबकि निर्देशक हैं अली हेमपाज व राकेश कुमार ।

पटना सुपर फास्ट में भोजपुरी फिल्म जगत के कोई चर्चित अभिनेता श्रेया के अपोजिट होंगे । श्रेया इस फिल्म में अपनी दोनों ही फिल्मो से अलग किरदार में होगी । अर्जुन में जहां वो गाँव की बोली भाली लड़की की भूमिका में है वहीँ नसीब में शहरी बाला । अब देखना दिलचस्प होगा की पटना सुपर फास्ट पर सवार हॉट श्रेया क्या गुल खिलाती है ।

 

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes