logo

माँ पूर्णा गिरी में दिखेंगी पूनम दुबे 

logo
माँ पूर्णा गिरी में दिखेंगी पूनम दुबे 

भोजपुरी फिल्मो की मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे अपनी ग्लैमरस भूमिका के लिए जानी जाती है लेकिन पहली बार पूनम एक सामाजिक धार्मिक फिल्म माँ पूर्णा गिरी में एक सभ्य भारतीय नारी के रूप में दिखेंगी । भोजपुरी में फिल्म निर्माण व फाइनेंस में सेंचुरी लगा चुकी आदि शक्ति इंटरटेनमेंट द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है । आदि शक्ति इंटरटेनमेंट के दुर्गा प्रसाद मजूमदार ने बताया कि प्रसिद्द जागरण गायक लखबीर सिंह लक्खा और राजेश कुमार खन्ना के साथ मिलकर इस बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत फिल्म के गानो की रिकॉर्डिंग के साथ हो चुकी है ।

फिल्म के संगीतकार हैं दुर्गा नटराज । उन्होंने बताया कि माँ पूर्णा गिरी आध्यात्मिकता की झलक लिए हुए एक सामाजिक फिल्म होगी और इस फिल्म फिल्म से लखबीर सिंह लक्खा के पुत्र राजदीप सिंह अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाले हैं ।  मॉडल व अभिनेत्री पूनम दुबे उनके अपोजिट होंगी । हिंदी में बनने जा रही इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाली है जाने माने निर्देशक रवि सिन्हा ने । ———-Uday Bhagat PRO

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes