logo

जब रिपोर्टर रवि किशन ने लिया अध्यक्ष मनोज तिवारी का साक्षात्कार 

logo
जब रिपोर्टर रवि किशन ने लिया अध्यक्ष मनोज तिवारी का साक्षात्कार 

कभी एक दूसरे के घुर विरोधी और आज  गहरे मित्र बने भोजपुरी फ़िल्म जगत के दो शहंशाह आजकल चर्चा में हैं । दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष  मनोज तिवारी जहां राजनीति के मैदान में मील के पत्थर साबित हुए हैं वही रवि किशन देश की हर भाषा की फिल्मो में अपने नाम का डंका बजाने के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रभावित होकर भाजपा के स्टार प्रचारक  के तौर पर दिल्ली नगर निगम के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं ।

दोनों ने अपने सघन प्रचार से दिल्ली को भगवामय कर दिया है । रविवार को दोनों ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया । दोनों धुरंधरों ने पत्रकारों के हर सवाल के सटीक जवाब से पत्रकारों को तो संतुष्ट किया ही पर एक पल ऐसा भी आया जब रवि किशन खुद पत्रकार की भूमिका में नज़र आये और मनोज तिवारी से काफी सवाल किया । मनोज तिवारी ने भी उनके हर सवाल का माकूल जवाब दिया । रवि किशन ने  बताया कि दिल्ली में भाजपा की लहर चल रही है । मनोज तिवारी के संबंध में उन्होंने बताया कि उनमें गजब की नेतृत्व क्षमता है और एक सफल राजनेता के सारे गुण उनमे मौजूद हैं ।

News by Uday Bhagat

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes