logo

निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने जारी किया शादी करके फंस गया यार का ट्रेलर 

logo
निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने जारी किया शादी करके फंस गया यार का ट्रेलर 

चुनिंदा लेकिन बेहतरीन फिल्मो के म्यूजिक रिलीज़ करने के लिए प्रसिद्ध निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने आदित्य ओझा व नेहा श्री अभिनीत फिल्म शादी करके फंस गया यार का ट्रेलर जारी किया ।  निर्देशक अजय कुमार झा की इस फ़िल्म की चार

मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत अभिनेता आदित्य ओझा के एक्शन से होती है लेकिन तुरत ही फ़िल्म के टाइटल के अनुरूप पति पत्नी का नोक झोंक , मान मनव्वल में तब्दील हो जाती है ।पत्नी की भूमिका में  नेहा श्री  नजर आती हैं । इसके  साथ साथ  संगीत का तड़का भी लगता रहता है ।

ट्रेलर में कॉमेडियन प्रकाश जैस और श्यामली श्रीवास्तव की जोड़ी को भी भरपुर स्थान दिया गया है । बीच बीच मे खलनायक संजय पांडे , अजय सूर्यवंशी के साथ एक्शन दृश्य भी है । ट्रेलर के आखिर में तनुश्री की एंट्री कहानी में ट्वीस्ट पैदा करती है । बहरहाल , अभिनेता आदित्य ओझा की फ़िल्म शादी करके फंस गया यार का ट्रेलर देखकर आभास होता है कि फ़िल्म मनोरंजन से भरपूर फ़िल्म होगी जिसमें जहां खूबसूरत एक्शन दृश्य है वही मधुर संगीत और कॉमेडी का तड़का भी है । यू ट्यूब पर ट्रेलर के व्यू में भी निरंतर बढ़ोतरी हो रही है ।   ——– Uday Bhagat(PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes