logo

अब धारावाहिक में दिखेंगी पायल पांडे 

logo
अब धारावाहिक में दिखेंगी पायल पांडे 

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से मुकम्मल स्थान हासिल करने की राह में तेजी से बढ़ रही पायल पांडे  जल्द ही धारावाहिक “बाते कुछ अनकही सी” में नजर आएंगी।धारावाहिक की शूटिंग भी शूरू हो चुकी है। दूरदर्शन के नेशनल नेटवर्क पर प्रसारित होने जा रहे इस धारावाहिक में पायल पांडेय  एक गरीब लड़की की अमोली की भूमिका में है।

अमोली के बचपन में ही उसके माँ-पिता का साया अमोली के सिर पर से उठ जाता है ।अमोली का पालन पोषण उसके मौसा,मौसी के द्वारा किया जाता है,और अमोली को काफी सताया जाता है।अमोली की जिंदगी घर के काम काज और चौका बर्तन तक सिमट कर रह गई है।अमोली चाहती है कि अन्य बच्चों की तरह वो भी पढ़ें,मस्ती करे लेकिन अमोली के मौसा मौसी अमोली को घर से नौकरानी से ज्यादा अहमियत नही देते है।अमोली अपने ही घर में नर्क से बदतर जिंदगी जीने को मजबूर है।

तभी अमोली की जिंदगी में एक लड़का आता है।उस लड़के के आने के बाद अमोली के जिंदगी की दुशरी पारी शूरू होती…..धारावाहिक के आगे के कहानी का खुलासा करना पायल नहीं चाह रही है। पायल को उम्मीद है कि यह धारावाहिक लोगो को बहूत पसंद आएगा।राजल्क्षमी प्रोडक्सन के बैनर तले इस धारावाहिक का निर्माण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पायल ने हाल ही में बहुचर्चित फ़िल्म ग़दर 2 की शूटिंग पूरी की है । ———–Uday Bhagat(PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes