logo

अभिनय के शौक ने यहां तक खिंच लाया : उमेश कुशवाहा

logo
अभिनय के शौक ने यहां तक खिंच लाया : उमेश कुशवाहा

भोजपुरी फ़िल्म उद्योग में गायक से नायक बनने की परम्परा चलती आ रही हैं। इस उद्योग में आज जितने शीर्ष के अभिनेता हैं वो सब एक सफल गायक में भी रूप में प्रसिद्द हैं। इसके उलट अब बिजनेस मैन,इंजीनियर और बैंकिंग प्रोफेसनल्स का रुझान भी इस ओंर खूब बढ़ रहा है। हम बात कर रहे हैं भोजपुरी सिने पर्दे पर नवोदित अभिनेता उमेश कुशवाहा का। उमेश एक सफल बैंकिंग प्रोफेशनल हैं।

पिछले कई वर्षो से एस बी आई लाइफ के मुजफ्फरपुर ज़ोन में टॉप पे रहे हैं। एक अच्छी खासी आमदनी के वावजूद अभिनय के शौक ने इन्हें यहाँ तक खींच लाया। बचपन से इस ओंर गहरी रूचि थीं। सीतामढ़ी के पुपरी प्रखंड के रहने वाले उमेश गाँव में नाटक,स्कूल के एक्टिविटी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करते थें। सपना रुपहले पर्दे पर अभिनेता बनने का था और निर्देशक रंजन शर्मा के साथ का नतीजा है आज सपना सच होता दिख रहा है। उमेश की मेहंदी तोहरे नाम के,आ गले लग जा,तोहार प्रीत

बन कर तैयार है। एक प्रेम कहानी निर्माणाधीन है साथ ही कई अन्य फिल्मो की शूटिंग स्टार्ट होने वाली है।————-सर्वेश कश्यप

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes