logo

सिंतबर माह के प्रथम सप्‍ताह में होगा ‘एक शाम, मो रफी के नाम’ कार्यक्रम का भव्‍य आयोजन

logo
सिंतबर माह के प्रथम सप्‍ताह में होगा ‘एक शाम, मो रफी के नाम’ कार्यक्रम का भव्‍य आयोजन

पटना, 21 जुलाई 2017 : मशहूर गीताकार मो. रफी को समर्पित कार्यक्रम ‘एक शाम, मो रफी के नाम’ का भव्‍य अयोजन सितंबर माह के पहले सप्‍ताह में श्रीकृष्‍ण मेमोरियल हॉल, पटना में होगा। आज पटना में संवाददाता सम्‍मेलन के दौरान कार्यक्रम की सूचना देते हुए  ‘एक शाम, मो रफी के नाम’ आयोजक ऑन मौसमी ने बताया कि रफी साहब जैसे लीजेंड ने भारतीय गाने को एक नया आयाम दिया। गायकी के क्षेत्र में उनके योगदान को कोई भूला नहीं सकता। इसलिए पटना में  सितंबर माह के पहले सप्‍ताह में एक शानदार कार्यक्रम रफी साहब को समर्पित होगा।

संवाददाता सम्‍मेलन में ऑन मौसमी ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले कई सालों से आयोजित किया जा रहा है। वैसे तो रफी साहब की पुण्यतिथि पर हमलोग इसका आयोजन करते हैं। मगर इस बार यह कार्यक्रम सितंबर महीने के प्रथम सप्‍ताह में आयोजित किया जाएगा। उन्‍होंने  कहा कि पिछली बार बिहार सरकार के वित्त मंत्री अब्‍दुल बारी सिद्दिकी और कला संस्‍कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने मंच से घोषणा की थी कि आगे आने वाले दिनों में सरकार इस कार्यक्रम के लिए अनुदान देगी। मगर वर्तमान समय की राजनीतिक घटनाक्रम के बीच अनुदान नहीं मिल पाया, जिस वजह से यह कार्यक्रम अब सितंबर माह में आयोजित की जाएगी।

  

ऑन मौसमी ने कहा कि नई सरकार की ओर से अगर ‘एक शाम, मो रफी के नाम’ कार्यक्रम के लिए कोई सहयोग मिलता है, तो ठीक। और अगर इसमें कोई दिक्‍कत होती है तो फिर हम हर साल की तरह इस कार्यक्रम का आयोजन करेंगे और पटना में रफी साहब के चाहने वालों को निराश नहीं करेंगे। उन्‍होंने बताया कि 31 जुलाई को देश के एक नायाब सिंगर ने भले हमें अलविदा कह दिया, मगर आज भी वे अपने आवाज के जरिए लोगों के दिल पर राज करते हैं। वहीं,  संवाददाता सम्‍मेलन से पूर्व रफी साहब की पुणतिथि पर आज लोगों ने उन्‍हें संगीत के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके गानों को गाकर याद किया।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes