logo

Deepak Saraswat finished shoot of Album- Maa Tu Hai Kahaan, Release Awaiting.

logo
Deepak Saraswat finished shoot of Album- Maa Tu Hai Kahaan, Release Awaiting.

५ शिड्यूल में चल रही एल्बम ‘माँ तू है कहाँ’ की शूटिंग ख़त्म हुई.

निर्देशक दीपक सारस्वत जिन्होंने पहले बार इस एल्बम से  एक्टिंग में कदम रखा,

आख़िरकार ‘माँ तू है कहाँ’ के द्वारा खुद को बतौर एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में उतरने का प्रयास कर रहे है।

फिल्म की शूटिंग ५ भागो पर अलग अलग लोकेशन पर की गयी है. सभी कलाकारों और टीम के लोगो का दीपक सारस्वत ने आभार व्यक्त किया.

इस एल्बम का टीज़र ‘मदर्स डे’ पर रिलीज़ किया गया था, जिसे दर्शको ने काफी सराहा. जल्दी ही एल्बम किसी बड़ी म्यूजिक कंपनी के द्वारा रिलीज़ की जायेगी।

सारस्वत ने ढेरो शुभकामनाओ के साथ दिवाली को इस फिल्म की रिलीजिंग के बारे में मीडिया को बताया.

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes