रानी मुखर्जी की फ़िल्म ‘मेंहदी’ का बनेगा सीक्वल
निर्देशक हामिद अली ने शुरू की अपनी नेक्स्ट मूवी ‘ये होती है माँ’ की शूटिंग
रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म ‘मेंहदी’ डायरेक्ट करने वाले निर्देशक हामिद अली अब इस फ़िल्म के सीक्वेल की तैयारी कर रहे है, उन्होंने ‘मेंहदी 2’ की घोषणा भी कर दी है। लेकिन उससे पहले वह माँ पर एक इमोशनल ड्रामा बना रहे हैं, जिसका नाम है ‘ये होती है माँ’। पिछले दिनों मुम्बई के फीउचर स्टूडियो में इस फ़िल्म के मुहुर्त के साथ इसकी शूटिंग शुरू हो गई। इस फ़िल्म मे निशीगंधा और गोपी भल्ला के अलावा और भी कई जाने माने अदाकार नज़र आएंगे।
कौबर एंटरटेनमेंट प्रस्तुत ‘ये होती है माँ’ के निर्देशक हामिद अली खान, निर्माता जे ए अहसानी, लेखक मनोज कुमार सिंह, म्यूजिक डायरेक्टर पलाश चौधरी, लक्ष्मी नारायण, डीओपी त्रिलोकी चौधरी, कॉस्टयूम डिज़ाइनर जाफ़र अली मुंशी हैं। माँ का टाइटल रोल फ़िल्म में निशीगंधा अदा कर रही हैं। प्रोड्यूसर जे ए अहसानी इस फ़िल्म में अहम भूमिका भी निभा रहे हैं।
प्रोड्यूसर जे ए अहसानी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके मन मस्तिष्क में माँ पर एक फ़िल्म बनाने का ख्याल चल रहा था। एक शूटिंग के दौरान हामिद अली जी से मुलाकात हुई मैं उनकी फैमिली ड्रामा फिल्मो का फैन रहा हूं इसलिए मैंने उन्हें इस सब्जेक्ट पर फ़िल्म बनाने की ज़िम्मेदारी दी। स्क्रिप्ट पर काफी काम हुआ और अब देखिये इसकी शूटिंग शुरू हो गई है। फ़िल्म में चार गाने है।
निर्देशक हामिद अली ने बताया कि मैंने
‘हम है किंग’ बच्चों की एक फ़िल्म बनाई है जो जल्द रिलीज़ होने वाली है। मैं कंटेंट को ही स्टार मानता हूं। ये होती है माँ का कंटेंट भी बहुत अच्छा है। माँ माँ ही होती है इस वन लाइन पर आधारित है इसकी स्टोरी।’ हामिद अली ने ‘मेंहदी 2’ के बारे में बताया कि जाफ़र फिल्म्स इन एसोसिएशन विथ कौबर एंटरटेनमेंट प्रस्तुत ‘मेंहदी 2 के लेखक मनोज कुमार सिंह, संवाद सन्तोष सरोज, को प्रोड्यूसर रौशन के साव, डीओपी त्रिलोक चौधरी हैं। इस फ़िल्म को आज के माहौल के अनुसार बनाया जाएगा जिसमे महिला सशक्तिकरण की बाते होंगी। मेहदी 2 की टैग लाइन है ‘ ए स्टोरी ऑफ रिवेंज’।
Akeeb Inamdar and Alisha Jain were declared winners of “Mr & Miss Glam World Maharashtra 2018”, in Grand Finale, held in Mapple Hotel, Pune. Wajid Memon and Khushboo Joshi were 1st Runner Up, where as Ravi Gupta and Ankita Gora were declared 2nd Runner Up.
A Samkit Engineers presents, event was powered by Golden Glory Motions Pictures Pvt Ltd, event by SJ Photography and Viscera Events & Models, Management by Archana Tomar Creations, and the successfully function was organised by Sandy Joil.
Jury member for the grand finale of “Mr & Miss Glam World Maharashtra 2018” in Pune were, Tushaar Dhaliwal, Yash Wadali, Surjit Dadhiwala and Producer Director Rakesh Sabharwal of Prince Movies and the show was choreographed by Kizar Hussen.
खेसारीलाल यादव की नागदेव का पहला पोस्टर लांच
सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के तिलिस्मी अवतार से परिपूर्ण भोजपुरी फिल्म नागदेव का फर्स्ट लुक यानि पहला पोस्टर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कम्पनी एंटर 10 द्वारा लांच किया गया है। यश एंड राज एंटरटेनमेंट एवं खेसारी एंटरटेनमेंट प्रस्तुत नीलाभ तिवारी फिल्म्स की फ़िल्म नागदेव का हरएक दृश्य सिनेप्रेमियों को दाँतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देगा। फ़िल्म के निर्माता नीलाभ तिवारी, रामकरन गौड़ व रमेश सिंह हैं। निर्देशक देव पांडेय ने बहुत ही उम्दा फिल्म निर्देशन किया हैं। इस फ़िल्म में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की रोमांटिक जोड़ी अनोखे अंदाज में रुपहले परदे पर अवतरित होने वाली है, जो दर्शकों के लिए सरप्राइज होगा। पोस्टर में दोनों फिल्म स्टार नाग नागिन के अवतार में बेहद आकर्षक लग रहे हैं।
इस फिल्म के लेखक मनोज के कुशवाहा हैं। संगीतकार मधुकर आनंद हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह, श्याम देहाती हैं। छायांकन आर आर प्रिंस, नृत्य कानू मुखर्जी व रिक्की गुप्ता, मारधाड़ दिलीप यादव, संकलन गुरजंट सिंह, कला अंजनी तिवारी का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व सर्वेश कश्यप हैं। मुख्य कलाकार खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, प्रिया शर्मा, संजय महानंद, समर्थ चतुर्वेदी, अनूप अरोरा, माया यादव, रीतू पांडेय, रोहित सिंह मटरू, जे नीलम, विक्की सिंह, दिव्या शर्मा, वर्षा शर्मा, सुनील पांडेय आदि हैं।
रितेश पांडेय की किसमें कितना है दम का ट्रेलर लांच
गायिकी में अपनी सुरों का जादू बिखेर रहे सिनेस्टार रितेश पांडेय की भोजपुरी फिल्म किसमें कितना है दम का ट्रेलर लांच किया गया है। श्याम घनश्याम इंटरनेशनल एवं गांगाणी एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की गई फिल्म किसमें कितना है दम का ट्रेलर जानी मानी म्यूजिक कंपनी वेव के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल से रिलीज किया है। फिल्म के ट्रेलर में रितेश पांडेय फुल एक्शन पैक्ड अवतार में हैं। गायक व नायक के रूप में धूम मचा रहे रितेश पांडेय और भोजपुरी सनी लियोन के नाम से फेमस सनी सिंह की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है। एक्शन, रोमांस से भरपूर यह ट्रेलर दर्शकों के लिए फुल इंटरटेनिंग है। फिल्म का ट्रेलर यू ट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है।
इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग गुजरात के खूबसूरत शहर सूरत, सूरत के ग्रीन पैराडाइज रिसोर्ट एवं राजपिपला के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की गई है। ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म सत्या का निर्माण कर चुके फिल्म निर्माता की यह दूसरी भोजपुरी फिल्म है। फिल्म निर्माता राधेश्याम लोहार, गजानंद चौहान, विनोद दूबे व नितेश गांगाणी, हीरालाल कस्तूरजी प्रजापति द्वारा निर्मित की गई यह फिल्म किसमें कितना है दम का कुशल निर्देशन किया है निर्देशक चंदन सिंह ने। लेखक अनिल विश्वकर्मा ने चुटीले संवाद और ध्यान केंद्रित करने वाली पटकथा लिखा है।
फ़िल्म के संगीतकार अविनाश झा घुंघुरू हैं। छायांकन डी के शर्मा, नृत्य प्रसून यादव, मारधाड़ मोहम्मद अहमदाबादी का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व सर्वेश कश्यप हैं। मुख्य भूमिका में रितेश पांडेय, सनी सिंह, ज्योति शर्मा, संजय पांडेय, विपिन सिंह, सकीला मजीद, मिस्टर गांगाणी, हीरालाल, सोनी पटेल, कस्तूरजी प्रजापति, मुरली बाबू,, शिव सिंह, संजय राज आदि हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल की ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म सत्या की अपार सफलता के बाद उसी बैनर के तले दूसरी फिल्म ’किसमें कितना है दम’ का निर्माण उम्दा तकनिकी के साथ किया गया है। दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए साफ सुथरी पारिवारिक फिल्म बनाई गई है। फिल्म का गीत संगीत बहुत ही मधुर है, जिसे हर वर्ग के संगीतप्रेमियों को बहुत पसंद आने वाला है।
——–Ramchandra Yadav(PRO)
Ronnie Rodrigues Announcing his “Cinebuster Awards” Marathi Films and Television
Mehul Kumar, Rakhi Sawant and Mukesh Rishi launched on 1st anniversary and Cinebuster Hindi Edition
Announcing “Cinebuster Awards” to take the Indian Cinema to the highest level of International Awards & setting up an unparalleled benchmark to celebrate the excellence & eminence in the Motion Picture business, Cinebuster, the ruling & most authoritatively popular publishing house in the Silver Screen Trade unveiled the hindi edition & for the first time ever in the history of Indian Entertainment Industry an award being celebrated with ultimate craftsmanship of Hallmark Gold & Studded with VVS Diamonds… an appreciation of supremacy, distinction & perfection to be treasured for generations to come.
The spectacularly dazzling Trophy was unveiled on the occasion of First anniversary & a path breaking glorious completion of one year of the industry’s most credible publication Cinebuster Magazine
Spearheaded by Ronnie Rodrigues, Founder & Chairman of Pearl Group of Companies & Publisher, Editor in Chief-CineBuster Magazine Pvt. Ltd & one of the most dominantly influential voice of the Entertainment industry Jyothi Venkatesh, the fortnightly trade magazine has emerged to be not just a mirror of the Media, Entertainment & Fashion business in India & Worldwide but also a sharp reflection of the society that all of us are a part of. Television’s ever green ruling Queen Rakhi Sawant who unveiled the glittering sparkling Trophy, Ace film maker Mehul Kumar who launched the special anniversary edition in hindi along with a host of celebrities joined in the commemorations of the special occasion I.e Rajeshwari Sachdev, Mreenal Deshraj, Roma Navani, Myrra Bakshi, DJ Sheizwood, Rakesh Paul, Bob Brahmbhatt, Shiva and Adi Irani, Prashant Virendra Sharma ,Roman sen ,Liza Malik,Sunil Pal, Harish Patel,Mukesh Rishi,Saru Maini, Dr.Sharmila Naik ,Guddi Maruti, Divyajyoti Sharma, Mehul Kumar, Rakhi Sawant.
For the first time ever in the history of Indian Cinema, an award is being crafted with Hallmark Gold and Studded with VVS Diamonds to be treasured forever… Spearheaded by Ronnie Rodrigues, Founder & Chairman of Pearl Group of Companies Editor in Chief & Publisher of CineBuster Magazine Pvt. Ltd, and Senior Editor Jyothi Venkatesh.
A fortnightly trade magazine that promises to be not just a mirror of the Media, Entertainment & Fashion business in India & Worldwide but will also be a sharp reflection of the society all of us are a part of Cinebuster Magazine Pvt. Ltd. celebrated their first anniversary. To mark the occasion, Ronnie Rodrigues, Founder & Chairman of Pearl Group of Companies Editor in Chief & Publisher of Cinebuster Magazine Pvt. Ltdannounced “Cinebuster Award”, awarding stellar performances from Bollywood, Marathi & Television fraternity.
Ronnie Rodrigues, Founder & Chairman of Pearl group of Companies & owner of Cinebuster Magazine Pvt. Ltd says “We are overwhelmed with the kind of response we have received from our readers in the past one year. On the occasion of our one year anniversary we wanted to raise the bar for our reader which is why we are announcing Cinebuster Award scheduled on the 6th of October, 2018 in Sahara Star. We want to award stellar performances of the year not just from Bollywood but also from other industries as well. We also unveiled the award today which is for the very first time ever in the history of Indian Cinema that an award is being crafted with Hallmark Gold and Studded with VVS Diamonds to be treasured forever. I am more than happy to be able to introduce a platform which will encompass the entire gamut of Indian cinema, fashion & business and not just Bollywood . We wish to cater to innovative ideas & dissemination of unconventional & experimental content.. I hope slowly & gradually we set new standards in film trade publication”
The mission of Cinebuster Magazine Pvt. Ltd is to provide credible and authentic information and analysis of all that is relevant to stakeholders in the Indian film industry- film producers, distributors, exhibitors, actors, technicians, investors as also allied industries that are heavily dependent on the film industry i.e. the TV & radio broadcast industries, music industry, mobile VAS industry, and digital content industry to name a few.
Cinebuster Magazine Pvt. Ltd firmly believes in going the extra mile for all their readers. The magazine carries not only all the information published ranging from entertainment, fashion, politics & business but also regular updates of developments during the day and the week. Particularly popular in the magazine will be- Film promotions, Box Office Analysis, High Profile Event Coverage, Profile Of Director, Producers & Actors, Celeb Interviews, Film Reviews etc.
The magazine also showcases the entire latest issue that allows readers to literally flip through pages, thereby giving the magazine a much wider audience than just its print readership base.
Progressive Foundation Of Human Rights is the organisation working in India for last several years under the leadership of President Shri Rakesh Pandey, who also made the inaugural speech on this popular occasion. He is the brain and bank behind this powerful organisation which is working non stop for our country.
The Programme Of National Convention On “Global Warming – Beat Plastic Pollution” was success as many bollywood celebrities and politicians came together to grace this occasion in Mumbai. India is also the proud Global Host of the event this year. Many invitees gave formal speech on Global Warming, and suggesting awareness to beat Plastic Pollution. Everybody speech was appreciated by all the invitees.
Bollywood Stars Rahul Roy, Gracy Singh, Shri Nand Kumar Sai Hon’ble Chairperson (NSCT), MM Ansari(Hon’ble Chairman Of Minority Affairs(HRVC), Miss Anusiya Uikey(NCST), Shri H. N. Sharma Ploitical AdvisorTo the former PM of India, Shri Mukesh Pandey, National General Secretary Lok Janshakti Party(Kisam Cell), Shri Sunil Yadav State President, Delhi (BJYM), Shri Hari Krishna Damor, Hon’ble Member (NCST), Shri Harshadbhai Chunilal Vasava (NCST), Smt. Maya Chintamn Ivante(NCST), Shri Raghav Chandra, Secretary to Govt. Of India, Shri Satyadeo Sharma Honary Advisor (NCST), Shri Mohit Kamboj State President Mumbai(BJYM), Shri S. K. Sharma (Former Director CBI), Shri Shravan Kumar Rathod(Music Dircetor) Rajesh Mittal(Mittal Advertising), R. S. Singh(Coordinator of the Event), Umar Khan (Actor) & Lalji Yadav made the occasion successful with their presence.
Progressive Foundation Of Human Rights has been creating and spreading mass awareness by organising regular seminars, conferences, Women’s Day, World Environment Day, Health Day, Human Rights Day, Yoga Day, Global Warming Day and Many more events every year.
Communities around the world came together today for the single largest annual celebration of our environment – World Environment Day. This year, under the theme of ‘Beat Plastic Pollution’, people were encouraged to take a critical look at their own relation to single-use plastic, and make real efforts to break their dependency on disposable plastic. World Environment Day will mark the culmination of a global campaign from the United Nations to raise awareness and inspire action on plastic pollution.
“प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स” ने मुंबई में ‘वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे’ मनाया।
“प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स” विगत कई वर्षों से इंडिया में श्री राकेश पांडे जी की अध्यक्षता में चल रहा है, कार्यक्रम की शुरुआत उन्हीं की उद्घोषणा से हुआ। श्री राकेश पांडे पूरे तन, मन और धन से इस संस्था का संचालन, देश के हित के लिए कर रहे हैं।
मुम्बई में हुए इस नॅशनल कन्वेंशन के प्रोग्राम का मुख्य विषय था ‘ग्लोबल वार्मिंग-बीट प्लास्टिक पॉल्युशन’, कई बॉलीवुड पर्सनालिटी राजनीतिक हस्तियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इंडिया भी इसी वर्ष इस विषय पर विश्व व्यापी कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। मुम्बई के इस कार्यक्रम में अतिथियों ने ग्लोबल वार्मिंग पर अपने विचार व्यक्त किये, एवं प्लास्टिक से हो रहे पॉल्युशन को किस तरह प्रतिबंधित किया जाये, इस पर अपने विचार रखे।
आमंत्रित मेहमानों में बॉलीवुड से राहुल रॉय, ग्रेसी सिंह, श्री नंद कुमार साई NSCT के चेयरमैन, एम एम अंसारी माइनॉरिटी अफेयर्स HRVC के चेयरमैन, NSCT की मिस अनुसिया उइके, श्री एच एन शर्मा भूतपूर्व प्रधानमंत्री के राजनीतिक सलाहकार, लोक जनशक्ति पार्टी के किसान प्रभाग के श्री मुकेश पांडे, BJYM के दिल्ली प्रमुख श्री सुनील यादव, NCST के सदस्य श्री हरी कृष्ण दामोर, श्री हर्षदभाई चुन्नीलाल वसावा एवं श्रीमती माया चिंतामण इवंती, भारत सरकार में सेक्रेटरी श्री राघव चन्द्र, NCST के एडवाइजर श्री सत्यदेव शर्मा, BJYM के मुम्बई प्रमुख श्री मोहित कंबोज, CBI के भूतपूर्व डायरेक्टर श्री एस के शर्मा, संगीतकार श्रवण कुमार राठौड़, राजेश मित्तल, इस प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर आर एस सिंह, एक्टर उमर खान और लालजी यादव मौजूद थे।
“प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स” हमेशा हर अवसर पर जैसे वीमेंस डे, वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे, हेल्थ डे, इत्यादि पर जन जागरण के आयोजन करती रहती है, जिससे समाज में जागृति पैदा हो, और लोग जागृत हो सके।
इस बार सम्पूर्ण देश और विश्व एक होकर “बीट प्लास्टिक पॉल्युशन” के विषय में लोगो को जागृत करने के प्रयास में है।
SHEQUE MRS INDIA is all set to start its first season with its launch in Mumbai among renowned celebrities. The pageant is a property of cuddles entertainment and is a brain child of Mr Karan Singh Prince, who is the youth minister of NCP and co owner of BCL team Ahmedabad express, , Mrs Priyanka Pol who has been Mrs India 2016, Mrs India International and Mrs Universe 2017, Anjalli Rajput Mrs India and Mrs universe Asia 2017 and Mrs Babita Verma, politician.
At the launch event celebrities like Arti Singh, Akshay Dogra, Jimmy Sharma, Aditya Singh Rajput, Arvinder Singh, Nibedita pal, Rohit Reddy, Roma Arora among others came and gave their best wishes to the team.
SHEQUE MRS INDIA aims at building largest platform for married woman in India where every woman will get a chance to showcase her talent. SHEQUE MRS INDIA not only gives the women a chance to showcase their talent in India but also the winner will be presenting India on an international level. Also, the potential candidates and winner will get a chance in upcoming projects which will be initiated by Cuddles Entertainment like webseries, films and much more.
We wish them all the very best
उपासना सिंह, हेमंत पांडेय की कॉमेडी वेब सीरीज़ ‘प्रॉब्लम – नो प्रॉब्लम’ लांच
प्रोड्यूसर अजय जयसवाल की हास्य वेब सीरीज़ को दिनेश दुबे ने डायरेक्ट किया है
वेब सीरीज़ के इस दौर में अपेक्षा फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूसर अजय जयसवाल ने अपने आप मे एक अनोखी कॉमेडी वेब सीरीज़ ‘प्रॉब्लम – नो प्रॉब्लम’ लांच की है। उपासना सिंह, सुनील पाल सहित इस वेब सीरीज़ से जुड़ी पूरी टीम की मौजूदगी में मुम्बई के अंधेरी स्थित राहेजा क्लासिक क्लब में इस वेब सीरीज़ को लांच किया गया। www. apekshafilms.com पर इसका पहला एपिसोड रिलीज़ कर दिया गया है। इसके 10 मिनट के 10 एपिसोड तैयार किये गए है।
कॉमेडी वेब सीरीज़ बनाने का ख्याल उन्हें कैसे आया इस सवाल के जवाब में प्रोड्यूसर अजय जयसवाल ने बताया कि जब से वेब सीरीज़ का क्रेज़ शुरु हुआ है मैंने गौर किया है कि अधिकतर लोग थ्रिलर, हॉरर और इरोटिक टाइप के जॉनर पर वेब सीरीज़ बना रहे है। किसी ने कोमेडी वेब सीरीज़ बनाने का नही सोचा। इसलिए मेरे दिमाग मे ऐसा कुछ करने का आईडिया आया। जब मेरे दोस्त लेखक निर्देशक दिनेश दुबे ने ‘प्रॉब्लम नो प्रॉब्लम’ का सब्जेक्ट सुनाया तो मुझे पसन्द आया और इस तरह हमने इस वेब सीरीज़ को बनाया। इस वेब सीरीज़ को फैमिली का हर सदस्य एन्जॉय कर सकता है।
प्रोड्यूसर अजय जयसवाल ने आगे बताया कि मैंने 2000 में भी एक कॉमेडी टीवी सीरियल ‘दो और दो चार’ बनाया था। मुझे लगता है कि लोगो की पहली पसन्द कॉमेडी है। आजकल की युवा पीढी मोबाईल पर ही कुछ कॉमेडी देखना चाहती है ऐसे में प्रॉब्लम नो प्रॉब्लम उन्हें खूब हंसाने में कामयाब होगी।
स्मिता पाटिल और फारूक शेख की फ़िल्म ‘मेरे साथ चल’ में असिस्टेंट के रूप में अपना कैरियर शुरू करने वाले लेखक निर्देशक दिनेश दुबे ने विभिन्न धारावाहिको के 400 से अधिक एपिसोड्स बनाए है। वह कहते है ” यह वेब सीरीज़ आम आदमी की परेशानियों से जुड़ी हुई है। इसमें जयशंकर त्रिपाठी ने उपासना सिंह के पति का रोल किया है। जयशंकर एक सरकारी विभाग में पीआरओ थे लेकिन वॉलंटरी रिटायरमेंट लेकर उन्होने अपनी कंसल्टिंग एजेंसी शुरू की है। हेमंत पांडेय और उदय दहिया ने भी इसमें अहम किरदार निभाया है। सिनेमेटोग्राफी सुरेश वर्मा की है जबकि ललित मिश्रा ने इसका म्यूजिक दिया है। उमाशंकर मिश्रा इस वेब सीरीज़ के एडिटर है।
शभक्ति पर बनी आम फिल्मों से अलग है बॉर्डर – शुभी शर्मा
भोजपुरी सिनेमा की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली सुपरस्टार अदाकारा शुभी शर्मा का कहना है कि ईद पर रिलीज जो रही उनकी फिल्म बार्डर देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण है और दर्शकों को बेहद पसंद आएगी।
प्रवेश लाल यादव निर्मित बार्डर भोजपुरी में देशभक्ति पर अब तक बनी की फिल्मों से अलग और बड़ी फिल्म होने वाली है। फिल्म की कहानी भारतीय सीमा पर दिन रात एक कर भारत मां की रक्षा में लगे देश के जांबाज सिपाही की है, जो अपने मुल्क की सरहद की हिफाजत के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।
शुभी शर्मा ने बताया कि फिल्म उन्होंने विक्रांत सिंह राजपूत की पत्नी का किरदार निभाया है। यह फिल्म आम देश भक्ति की फिल्मों से काफी अलग है। यह लोगों से कनेक्ट करेगी। इसकी कहानी में एक सच्चाई है, जो लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने काफी मेहनत से तैयार की है।
इसमें वार से ज्यादा सैनिक और उनके परिवार के इमोशन को उभारा गया है। फिल्म में मनोरंजन के साथ ही संदेश भी दिया गया है। फिल्म सभी उम्र के लोग और वर्ग को ध्यान में रखकर बनायी गयी है और उम्मीद है दर्शकों को बेहद पसंद आएगी।
इस फिल्म की अहमियत भोजपुरी सिने इंडस्ट्री के लिए बहुत अधिक है, तभी तो दिनेशलाल यादव निरहुआ जैसे कलाकार ने इसे बनाने की हिम्मत दिखाई। वे इंडस्ट्री को समझते हैं। वे ऐसे शख्स हैं, जो भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की तरक्की के लिए अच्छे प्रोजेक्ट को प्रमोट करते हैं। उसमें पैसे लगाते हैं। फिल्म की कहानी और प्लॉटिंग इतनी दमदार है कि उन्होंने इसको बनाने की ठानी और मैंने उनकी वजह से एक बार में ‘बॉर्डर’ के लिए हामी भर दी । उल्लेखनीय है कि लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की बॉर्डर के निर्माता है प्रवेश लाल यादव । कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर है राजेश भगत और प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा । फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ , यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे सहित भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों की फौज है ।
——Uday Bhagat (PRO)
Yadvi – The Dignified Princess premier attended by Mr. Devi Prasad Misra (Consul Trade, Commerce & Education) and his spouse Dr. Neha Garg along with their son as Chief Guest. The film running successfully at the Cinema Village, Manhattan, NY.
Jyoti Singh’s Independent Drama is a true story of a princess from Patiala, Punjab India, named Yadvi, who is caught in the moral and societal dilemmas that existed in the period right before and after Indian independence, the film is particularly special because it is a tale told from an interesting source – the granddaughters of Princess Yadvi herself (director Jyoti Singh and writer Gauri Singh, Assistant, Ketki Puri). Yadvi is the tale of the beloved daughter of the Maharaja of Patiala, a very famous Maharaja of India, first to own an airplane in India and for many other important contributions to the history of India. This role is played by Bollywood Actor, Chandrachur Singh, his son debut’s as a child artist and Chandrachur Singh himself sings one of the songs of the film,
“Rangreeza.” At a young age, Yadvi is betrothed to marry a Rajput prince from Maihar, Madya Pradesh, India to strengthen the political relationship between her kingdom and that of the prince with the caveat and she would only move after a certain age. When certain unexpected circumstances force Yadvi (Actress Jyoti Singh) to move to Maihar earlier than anticipated, and she faces unexpected challenges when she meets Prince of Maihar (Rahul Godara). Yadvi decides that, no matter what circumstance, she will maintain her status and dignity and accept her fate? Will Yadvi be accepted and be able to do justice to this and many more trying situations? Will the prince love her? How will she overcome the social dilemmas of both the time and what is expected of her? The film answers these questions and much more.
The film also stars Vibhu Raghav, Nikkitasha Marwaha, Reshaa Sabharwal, Kuvam Handa, Yadvi Handa, Aishwarya Singh, Bernadine Linus, Mariane Borgo (French Actress), Dina Rosenmeir (Actress from Denmark), & Minnie Pandit. The film is produced under the banner of RVP Productions, executive producer, Sumeet Verma. It is rare to see an independent film made so well. Yadvi is an incredibly captivating film! From the stunning imagery, to amazing soundtrack, it's entire production is a true work of art– but the characters are what really makes the film. Charming and authentic, you cannot help but become enthralled in the story of these individuals, especially knowing that what you are seeing was their true experience. The intimate nature of this film makes it one of a kind–a definite must see!
Pigeon Media- Abhishek Dubey