logo

Jharkhand Actress Neha Das Is Making her Own Position In Bollywood

logo
Jharkhand Actress Neha Das  Is Making her Own Position In Bollywood

झारखंड की अभिनेत्री नेहा दास का बोलीवुड मे बढते कदम

झारखंड की नेहा दास हाल ही में बी बी एंटरटेनमेंट द्वारा बन रहi सीरीज “नवाब साहब” और एक म्यूजिक एल्बम(जिसको  प्रोड्यूस कर रहे हैं एन के  मूसवी) की शूटिंग में व्यस्त हैं। नेहा दास ने बताया जनवरी से उनकी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे बालीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर हामिद अली। नेहा ने बताया कि हामिद अली के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं।2019 में नेहा काफी व्यस्त हैं। नेहा  इस से पहले काफी सारे सीरियलों में काम कर चुकी हैं। नेहा दास एक छोटे परिवार से हैं ।

नेहा ने अपने चुनौती पूर्ण सफ़र में काफी उतार चढ़ाव देखे। नेहा झारखंड के धनबाद की रहने वाली हैं । नेहा की माता  अध्यापिका हैं और पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। अपने परिवार में नेहा से बड़ा एक भाई है और एक छोटी बहन है। नेहा फिलहाल एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसका नाम अभी बताना संभव नहीं है। नेहा अपनी व्यस्तता को लेकर काफी खुश हैं और अपने दशकों को धन्यवाद करतीं हैं । नेहा के साथ काम करने वालों से पता चला कि नेहा बहुत शांत स्वभाव की हैं और अपने काम में 100 प्रतिशत देती हैं जिसे उनके साथ काम करने वाले भी तारीफ करते हैं।

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes