logo

Celebrity Guru Vinod Acharya Creating Waves With His Predictions

logo
Celebrity Guru Vinod Acharya Creating Waves With His Predictions

When it comes to Astrology, accuracy in predictions is extremely important. Since this is a science that is accepted both in India and across the world, very few individuals make a breakthrough on the same. One such individual is Acharya Vinod Kumar. He is a native of Allahabad which is known as the hub of learned men in the field of Astrology. Acharya Vinod Kumar was born on the 14th of August. His family is well known for their knowledge and he was inspired by his grandmother to a large extent.

He was placed under the tutelage of the Great Maharishi Shri Shri Mahesh Yogi Ji. Here he learned all the nuances of Gemology, Panchang, Vastu, Numerology and Astrology. He was also educated in the art of reading horoscopes and understanding the timeline of different events in a person’s life as charted by the stars during his or her birth.

Once he was well versed in the different aspects, he sought the blessings of his teacher to share his knowledge with those in need. He started his mission in the year 1990 with the specific aim of bringing a change in the common man’s life. His ability to study the situation and analyze the same in a short period has helped many people to overcome the hurdles placed due to planetary positions. His success rate has ensured that people come to him and help him in his mission long after he has solved their problems.

            

He has a very pleasant personality and deals with people in a calm and assured manner. He ensures that the people who consult him are never alarmed by his predictions and are able to overcome the same in a smooth manner.

Past channels worked with.:

He has given his expertise in a number of different shows which was coming at Sanskar, Divya TV, Sony Pal, Sab TV, UTV Bindaas, Zee Jagran, Darshan24, Shakti TV, Sadhna, Shraddha TV and many more.

He has also setup the Adyatmik sewa mission . This is a Non Government Organization or NGO that looks after those forgotten by society. They provide assistance to those who are destitute, those suffering from mental health issues, those who are unwell, those without any home and even those elders who have nowhere to turn to in their old age. The mission takes care of every aspect like medical care, rehabilitation and food .The focus is to provide them with the help required while restoring their dignity. So please contact him for any issues faced in your life. This can be financial, marriage related, job related, health related or every family related. You will never walk away disappointed.

He is achieved Doctrate in Astrology from European university many bollywood celebrities and politicians  takes advice about their carrier  from Guru jee DAILY PANCHANG.

WEE-Clean Donation Drive Organized By WEE-Pune Head Sanchali Iyer

logo
WEE-Clean Donation Drive Organized By WEE-Pune Head Sanchali  Iyer

WEE-Women Entrepreneurs Enclave” bid adieu 2019 and welcomes 2020 by bringing smiles on the faces of little girls. On 31st December 2019,  WEE Clean Donation Drive at Pune was organized by WEE-Pune Head, Sanchali Iyer. WEE – Women Entrepreneurs Enclave distributed sanitary napkins, handmade soaps and clinic vouchers to 100 girls of Sant Tukaram High School in presence of  WEE-Founder & Chairperson, Mrs. Chaitali Chatterjee. WEE thanks the School Principal Mrs. Anandi Vanave and the entire school staff for the opportunity. WEE also thanks all its donors. Speech on “Hygiene Awareness” was delivered by the Event Chief Guest, renowned Public Figure Dr. Radhika Wagh, Gynaechologist by Profession & Mrs. United Nations Globe 2018 who donated the clinic vouchers. Very young entrepreneur & WEE-Pune member Ms. Durva Kulkarni delivered Motivational speech on “Happy Periods”. WEE thanks WEE-Pune⁩ Member, Gauri Joshi who donated hand-made soaps to the girls. WEE thanks entire WEE-Team of Pune, WEE-Pune Head, Sanchali Iyer, WEE-Pune Core Member, Rupashri Sable and  WEE-Pune members Reena Malve, Shweta Prabha, Sunita Chaudhari & Ishwinder Gujral. WEE also thanks Event Supporters “Kriishh Gada & Sonia Gada, Founders of Meh-man Gifting Solutions” and “Vyapaar Jagat.com”. The “WEE Clean Project” is managed by “ShreOM Communications and Solutions” along with “Cleahyy Products Pvt. Ltd.”.

               

WEE – Women Entrepreneurs Enclave helps and supports Women Entrepreneurs to grow their business together by offering interacting and Networking opportunities, affordable promotional opportunities, marketing and media services.

Presently WEE has 2500+ members in 6 cities – Mumbai, Delhi, Kolkata, Nagpur, Pune and Bangalore.

To join,  email at shreom.scs@gmail.com or WhatsApp at 9867210670

Visit our page:

https://www.facebook.com/WEenclave/

Mrinmai Kolwalkar celebrity guest at Sakal Premier Awards at Pune Ferns& Amnora

logo
Mrinmai Kolwalkar celebrity guest at Sakal Premier Awards at Pune Ferns& Amnora

Actress Mrinmai Kolwalkar was a celebrity Guest at Sakal Premier Awards at Pune Ferns & Amnora. She has just completed a 20 day shooting schedule of her coming film Miss Masala Dosa a film by writer director Alok Shrivastava.

Being made under thebanner of Gold Coin Entertainment.

Actress Gehana Vasisth’s Latest Song Ya Habibi Became A Blockbuster

logo
Actress Gehana Vasisth’s Latest Song Ya Habibi Became A Blockbuster

एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का लेटेस्ट गीत ‘या हबीबी’ हुआ ब्लॉकबस्टर

अपने म्युज़िक विडियो की सफलता पर गहना ने दी सक्सेस पार्टी

मॉडलिंग, एंकरिंग, टीवी और फिल्मो में एक्टिंग की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली अदाकारा गहना वशिष्ठ काफी विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं. गहना ने स्टार प्लस के शो ‘बहनें’में भी काम किया था. शाहरुख खान से बेहद प्रेरित गहना बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं. गहना ने साऊथ की कई फिल्मों में लीड रोल, आइटम नंबर और गेस्ट रोल किया है. उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. दिल्ली बस गैंग रेप पर आधारित फिल्म ” इंडियन नेवर अगेन – निर्भया ” मे गहना ने एक स्पेशल डांस नम्बर भी किया था. इस साल इनके दो दर्जन से अधिक विडियो जारी हुए हैं. मिस एशिया बिकिनी का ताज अपने नाम करने वाली गहना वशिष्ट इन दिनों अपने नए विडियो ‘या हबीबी’ की जबरदस्त सफलता की वजह से चर्चा में हैं. अपने इस नए म्युज़िक विडियो की सफलता पर गहना ने मुंबई में सक्सेस पार्टी रखी जहाँ मीडिया कर्मी भी मौजूद थे. यहाँ मीडिया से बात करते हुए गहना ने कहा ”यह एक अरबिक नम्बर है जिसे अस्मिता अधिकारी ने गाया है. स्मिता इंडियन आइडल के टॉप टेन सिंगर में से एक थीं. वह बहुत अच्छी सिंगर हैं और आपको ऐसा महसूस होगा कि उनकी आवाज़ में आशा भोंसले और लता मंगेशकर का मिश्रण है. पहले तो हम उनसे स्क्रैच गवा रहे थे लेकिन जब हमने उनकी आवाज़ सुनी तो इतने प्रभावित हुए कि उनकी ही आवाज़ में इसका फ़ाइनल रिकॉर्ड किया गया. इसकी कोरिओग्राफर खुशबु पटेल हैं जिन्होंने बेहतरीन काम किया है.

      

इसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने बहुत सपोर्ट किया है. इसके विडियो डायरेक्टर ह्रदय शंकर मिश्रा हैं जो इंडस्ट्री में वर्षों से काम कर रहे हैं मैं उन्हें ढूंढ कर लाइ. उन्होंने एक एक फ्रेम पे मेहनत से काम किया है. कॉस्टयूम पे काफी काम हुआ है. सारे डिज़ाइनर कपडे इस्तेमाल किये गए हैं. इसके प्रोड्यूसर सलीम शाह ने इसपर दिल खोल कर पैसे खर्च किये हैं और किसी भी चीज में समझौता नहीं किया है. कहीं पे पैसे बचाने की बात नहीं की. यह एच एस आर म्युज़िक कम्पनी से रिलीज हुआ है. यह यह गाना इंडिया के हर कोने तक पहुंचाना चाहते थे और मुझे ख़ुशी है कि यह गाना दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है.

मुंडे मीडिया ने इस प्रोग्राम की पी आर की जिम्मेदारी संभाली.

Shamim Khan Organizes The Indian Icon Film Awards TIIFA 2019

logo
Shamim Khan Organizes The Indian Icon Film Awards TIIFA 2019

शमीम खान द्वारा टिफा द इंडियन आइकॉन फ़िल्म अवार्ड्स का शानदार आयोजन
“टिफा कल और आज” पुरस्कार समारोह में श्री रामदास आठवले ( केंद्रीय मंत्री ), श्रीपद नाइक (आयुर्वेद मंत्री), श्री फागन सिंह कुपस्ते ( मंत्री भारत सरकार ), सरोज खान, गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर सहित बेशुमार फिल्मी हस्तियों की शिरकत की अवार्ड, पुरूस्कार और इनाम से कलाकारों का हौसला बढ़ता है। उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरणा मिलती है। ऐसा ही एक अवार्ड समारोह शमीम खान पिछले आठ वर्षों से कराते आ रहे हैं। इस बार भी उन्होंने यह शो मुंबई के पांच सितारा होटल जे डब्ल्यू मेरियेट होटल में आयोजित किया। टिफा अवार्ड का शानदार आयोजन कामयाब रहा। जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने किया।
शमीम खान द्वारा आयोजित टिफा (द इंडियन आइकॉन फ़िल्म अवार्ड्स) “टिफा कल और आज” पुरस्कार समारोह में सरोज खान, गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर सहित बेशुमार फिल्मी हस्तियां मेहमान के रूप में मौजूद थीं। इस अवार्ड शो में न केवल हस्तियों को इनाम से नवाजा गया बल्कि कई कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस भी देखी गई।
इस शो में उदित नारायण ने अपने कुछ गीत गा कर दर्शकों और श्रोताओं का दिल जीत लिया। मंत्री रामदास आठवले की मौजूदगी में इस सबसे बड़े अवॉर्ड शो का शानदार आयोजन हुआ, जिसके लिए सभी ने शमीम खान को शुभकामनाएं दीं। शमीम खान हमेशा चैलेंज स्वीकार करने के लिए तैयार रहते हैं।
शमीम खान ने यहां कहा कि चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है। मै सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जो उन्होंने इस अवॉर्ड शो को बेहद कामयाब बनाया। पिछले आठ साल से यह अवॉर्ड फंक्शन किया का रहा है।
इस अवॉर्ड शो में तिरंगा के डायरेक्टर श्री मेहुल कुमार, अमीन पठान, भाग्यश्री, गोविंद नामदेव जैसी कई हस्तियां शामिल हुईं।
भाग्यश्री ने यहां कहा कि आज फिल्म मैंने प्यार किया को तीस साल पूरे हो गए लेकिन लोग आज भी मुझे याद रखे हुए हैं, प्यार करते हैं, यह बड़ी बात है, मैंने भी अपने फैन्स से प्यार किया है।
गुलशन ग्रोवर को भी यहां अवॉर्ड से नवाजा गया उन्होंने कहा “आपके सम्मान भरे शब्दों के लिए शुक्रिया। शमीम खान को इस अवॉर्ड शो के आयोजन के लिए ढेरों शुभकामनाएं। नए साल में शांति और सुकुन चाहता हूं।
नया साल मेरे लिए बहुत अहम है। आज लोग कहते हैं “पहले के जमाने जैसी खलनायकी फिल्मों से चली गई” लेकिन अगले साल मेरी कई फिल्मे आ रही हैं।
मेरे लिए यह नया साल उम्दा होगा। मेरी आने वाली फिल्मों में महेश भट्ट साहेब की सड़क 2 के अलावा रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी और मुम्बई सागा शामिल हैं।
गुलशन ग्रोवर ने यहां सभी से फिट रहने का मंत्रा बताते हुए कहा कि अपने पेट को कचरे का डब्बा ना समझें, सोच समझ कर खाएं।
गीतकार नितिन रायकवार ने यहां परफॉर्म किया। यहां बेस्ट कोरियोग्राफर गीता कपूर, लीजेंड्री कॉमेडियन सुनील पाल, लीजेंड्री एक्टर गोविंद नामदेव, गोल्डन ईरा वॉइस सपना मुखर्जी, महेश ठाकुर (बेस्ट कैरेक्टर आर्टिस्ट) भाग्यश्री वर्सेटाइल एक्ट्रेस, वर्सेटाइल एक्टर गुलशन ग्रोवर को सम्मान मिला। यहां शमीम खान, पद्मिनी कोल्हापुरी, उदित नारायण, सरोज खान के हाथों १०० फ्लिक्स नामक ओ टी टी प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया गया।
शक्ति कपूर ने भी यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। आर्या बब्बर ने डांस किया और आर्या बब्बर ने कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को अवॉर्ड दिया। हिना खान और शिवांगी जोशी को भी अवॉर्ड से नवाजा गया।

    
संभावना सेठ ने परफॉर्म किया, उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ औनर भी दिया गया। सरोज खान को भी अवॉर्ड दिया गया। मधुबाला, मीना कुमारी और रेखा जैसी लीजेंड्री एक्ट्रेस को ट्रिब्यूट पेश किया मिस मोनिका ने।
यहां आए सेलिब्रिटीज में मेहुल कुमार, उदित नारायण, सरोज खान, भाग्यश्री, गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर, आरती नागपाल, अरुण बख़्शी, मोनिका बेदी, शिवांगी जोशी, जन्नत ज़ुबैर, अयान ज़ुबैर, गीता कपूर, सुगंधा मिश्रा, मंत्री रामदास आठवले, आयुर्वेद मंत्री श्रीपद नायक, संभावना सेठ, आर्य बब्बर, गोविंद नामदेव, सपना मुखर्जी, सुनील पाल, नितिन रायकवार, डॉ संकेत भोंसले, हिना खान, अखिल सचदेवा जैसे कई नाम शामिल हैं। प्रीतम प्यारे और सिमरन ने इस अवॉर्ड शो की एंकरिंग की। परवाज़ मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित टिफा २०१९’ के प्रचारक की जिम्मेदारी मुंडे मीडिया ने बखूबी संभाली। । ….. छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई



Actress Gehana Vasisth Announced Her Next Music Video Dil Kar Raha Hai

logo
Actress Gehana Vasisth Announced Her Next Music Video Dil Kar Raha Hai

एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने अपने नेक्स्ट म्युज़िक विडियो ‘दिल कर रहा है’ का किया एलान !

टीवी और फिल्मो के साथ साथ वेब सीरिज में एक्टिंग में व्यस्त एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने अपने नेक्स्ट म्युज़िक विडियो ‘दिल कर रहा है’ का एलान किया है. इन दिनों अपने नए विडियो ‘या हबीबी’ की जबरदस्त सफलता की वजह से चर्चा में हैं. अपने नेक्स्ट म्युज़िक विडियो ‘दिल कर रहा है’ के एलान के मौके पर गहना ने मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस रखी जहाँ मीडिया से बात करते हुए गहना ने कहा ‘दिल कर रहा है’ भी अस्मिता अधिकारी ने गाया है, इस गाने की भी वही यूनिट है. इसकी कोरिओग्राफर खुशबु पटेल हैं. इसके विडियो डायरेक्टर ह्रदय शंकर मिश्रा हैं और इसके प्रोड्यूसर सलीम शाह हैं. यह एक रोमांटिक नम्बर है जिस्समे ऐसी सिचुएशन है कि एक लड़की अपने बॉय फ्रेंड का इन्तेजार कर रही है. सज रही है संवर रही है उसके इन्तेजार में खोई हुई है. इस विडियो की एक प्रोपर स्टोरी लाइन है. लड़की का दर्द बढ़ रहा है और उसके जज़्बात का इज़हार इस गाने में किया गया है जो दर्शकों और श्रोताओं को बहुत पसंद आएगा. जल्द ही यह गाना रिलीज होगा.”

एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने यहाँ टिक टोक वालों से अपनी नाराजगी का इज़हार यूँ किया ”मुझे टिक टोक वालों से नफरत है. इसकी वजह यह है की लोग एन एस डी जाते हैं पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट जाते हैं नुक्कड़ नाटक करते हैं थिएटर करते हैं एक्टिंग सीखते हैं तब फिल्मो या धारावाहिकों में काम करते हैं आजकल निर्माता लड़कियों से यह पूछते हैं कि आपके टिक टॉक पर इन्स्टा ग्राम पे कितने फोल्लोवेर्स हैं? आपके फैन पेज पे कितने फोलोवेर्स हैं अगर मुझे यही करना है तो मैं लाख रुपये खर्च करके यहाँ फोलोवेर्स की संख्या बढवाउ. टिक टॉक वालों को एक्टिंग करनी नहीं आती, डायलॉग उन्हें याद नहीं होते. टिक टॉक वाले एक्टिंग नहीं कर सकते.”

 

एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने नए साल की शुभकामनाएं देते हुए नव वर्ष पर अपनी व्यस्तता के बारे में बताया ”२०२० के १२ महीनो में मैं कम से कम ३६ प्रोजेक्ट्स रिलीज करने वाली हूँ. हाल ही में एक फिल्म कम्प्लीट की है जनवरी में मेरे पांच प्रोजेक्ट्स रिलीज होने वाले हैं. ”

मुंडे मीडिया ने इस प्रोग्राम की पी आर की जिम्मेदारी संभाली.


logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes