logo

आकांक्षा अवस्थी, निसार खान की “हमार दबंग बहुरिया” की शूटिंग शुरू हुई लखनऊ में

logo
आकांक्षा अवस्थी, निसार खान की “हमार दबंग बहुरिया” की शूटिंग शुरू हुई लखनऊ में

आकांक्षा अवस्थी की शुरू दबंगई, निसार खान ने कहा – “हमार दबंग बहुरिया”

कहा जाता है कि सिनेमा समाज का आईना होता है, मगर आईना कम एंटरटेनमेंट ज्यादा होता है फिल्मों में. जिससे हर वर्ग के दर्शक कहीं न कहीं सिनेमा से नहीं जुड़ पाते हैं, यह अक्सर देखा जाता है भोजपुरी सिनेमा में. जी हाँ! एक खास वर्ग भोजपुरी फिल्मों से कोसों दूर है, जिसे सिनेमाघरों में लाना भगीरथ प्रयास से कम नहीं है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर फ़िल्म निर्माता विवेक कुमार ने नायिका प्रधान नारी सशक्तिकरण बल देने, समाज को आईना दिखाने एवं हर वर्ग के दर्शकों को भोजपुरी सिनेमा से जोड़ने के लिए भोजपुरी फिल्म ‘हमार दबंग बहुरिया’ का निर्माण कर रहे हैं. जिसकी शूटिंग लखनऊ में विधिवत पूजा-पाठ करके शुरू कर दिया गया है. जिसके लेखन व निर्देशन की कमान महिला प्रधान सामाजिक मुद्दो पर आधारित संघर्ष, लिट्टी चोखा, आशिकी, जुग जुग जिया हो ललनवा, अफसर बिटिया सहित कई भोजपुरी फिल्मों के लेखक राकेश त्रिपाठी संभाल रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि अक्स पाठशाला एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म हमार दबंग बहुरिया का विषय समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करेगी. इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में सुपर एक्ट्रेस आकांक्षा अवस्थी हैं, जिन्होंने सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ रुपहले परदे पर अपनी अदा जादू चलाकर दर्शकों के दिल में मुकम्मल स्थान बना चुकी हैं. उनके हीरो निसार खान हैं. उनकी कमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है.

फिल्म के निर्माता विवेक कुमार हैं. लेखक व निर्देशक राकेश त्रिपाठी हैं. संगीतकार मधुकर आनंद हैं. डीओपी विजय मंडल, एसोसिएट डायरेक्टर कन्हैया विश्वकर्मा, लाइन प्रोड्यूसर नितिन कुमार, आर्ट डायरेक्टर राम ठाकुर, प्रोडक्शन हेड दिनेध गुप्ता (रिंकू) हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार आकांक्षा अवस्थी, निसार खान, संजय पांडेय, अनूप अरोरा, मोना राय, अनीता सहगल, बालेश्वर सिंह, संदीप यादव, संजीव मिश्रा, सत्या दूबे, सोनाली मिश्रा, कृष्णा यादव, अंजनी, आज़ाद अहमद, विश्वराज निषाद आदि हैं.

गौरतलब है कि भव्य पैमाने पर मुहूर्त करके शूटिंग शुरू की गई भोजपुरी फिल्म हमार दबंग बहुरिया के सेट जाने माने निर्माता निर्देशक बॉबी सिंह का बर्थडे  केक काटकर हर्षोल्लास के मनाया गया. बॉबी सिंह का यह जन्मदिन हमेशा के लिए यादगार रहेगा.

आकांक्षा अवस्थी, निसार खान की “हमार दबंग बहुरिया” की शूटिंग शुरू हुई लखनऊ में

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes