logo

Mumbaikar Lalit Patil Captures Slums and Immortalises their Landscape in his Canvas

logo
Mumbaikar Lalit Patil Captures Slums and Immortalises their Landscape in his Canvas

Parvez Damania, Sudharak Olwe, Madhushree, Rupali Suri,  Rusha Madhwani, Anusha Srinivasan  Iyer, Sanjay Nikam inaugurate Lalit Patil’s Landscape of Identities at Jehangir Art Gallery

Lalit Patil, a Mumbaikar visual artist from three decades, is a Slum Star in his own right. He actually converts slums into timeless masterpieces.

His exhibition at Jehangir Art Gallery, Gallery 3,  titled Landscape of Identities was inaugurated by Padma Shri Sudharak Olwe, art collector Parvez Damania, playback singer Madhushree and her composer husband Robby Badal, actress Rupali Suri, celeb nutritionist Rusha Madhwani and director-egalitarian earth warrior Anusha Srinivasan Iyer, sculptor-curator Sanjay Nikam among others.

The artist in Lalit Patil spends his free time not just observing the city, but looks at the slums as his inspiration. “Munbai is a complex place — it makes space for the denizens that flow into the city and makes them its own. Whether it be with its buildings,  slums and people, they are all enveloped by Mumbai,” avers Patil.

The structure of the slums hold a strange fascination for the artist. Says he, “Slums have  an unexpected structure wherein they are houses enveloping the area, with light passing through  darkness, forming shapes. These. Structures  in juxtaposition with huge buildings in the background have their own story to tell. They define the metaphase if the city.” This structure of complexity and abstract form replete with human emotion and the bond to stay alive keeps the city alive as much. It is this emotional aspect in the  landscape that excites me most.”

Unlike others, Patil prefers spot paintings. He actually visits the slums and captures each moment he experiences in his frozen frames. “Each stroke represents an emotion for me,” he enthuses.  Patil’s conceptual work titled ‘Landscape of Identities’ is such that  every piece of art has its own definition, a tale, an identity.  He has even made special sections where scrap creates its own canvas. “I believe my works strongly define me, you, the people of Mumbai, us,” he concludes.

Mumbaikar Lalit Patil Captures Slums and Immortalises their Landscape in his Canvas

महेश्वर फिल्म्स इंटरनेशनल का नया धमाका ‘तेरे नाल सजना’ – इस रोमांटिक गाना ने रिलीज़ होते लोगों के दिलों में बनाई अपनी जगह

logo
महेश्वर फिल्म्स इंटरनेशनल का नया धमाका  ‘तेरे नाल सजना’ –  इस रोमांटिक गाना ने  रिलीज़ होते लोगों के दिलों में बनाई अपनी जगह

महेश्वर फ़िल्म्स इंटरनैशनल प्राइवेट लिमिटेड ऐंड ग्लोबल हंडल SDN BHD ने हाल ही में प्रोड्यूस किया एक जबरदस्त रोमांटिक गाना ‘तेरे नाल सजना’ , जिसको रिलीज़ किया है जी म्यूजिक कंपनी ने । तेरे नाल सजना  को बॉलीवुड में एक जबरदस्त ओपनिंग मिली है । लोगों को ना सिर्फ़ इस गाने के बोल पसंद आ रहे हैं, बल्कि इस वीडियो सॉन्ग को जिस तरह से फ़िल्माया गया है, उसे भी ख़ूब पसंद किया जा रहा है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर यह गाना चर्चा का विषय बना हुआ है.

‘तेरे नाल सजना’ गाने को बुधातिया मुखर्जी और सलोनी ठक्कर ने अपनी ख़ूबसूरत आवाज़ से संवारा है तो वहीं इस गाने को बुधातिया मुखर्जी ने ही संगीतबद्ध भी किया है. इतना ही नहीं, बुधातिया मुखर्जी ने आंचल और मुकुल के साथ इस गाने को साझा तौर पर लिखा भी है. वीडियो सॉन्ग ‘तेरे नाल सजना’ को शुभम झा ने डायरेक्ट किया है तो इसे मनोज महेश्वर और रितु मन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है । और इसके सह निर्मात्री है नेहा ।

उल्लेखनीय है कि माहेश्वर फ़िल्म्स इंटरनैशनल प्राइवेट लिमिटेड ऐंड ग्लोबल हंडल SDN BHD के बैनर तले प्रोड्यूस किये गये ‘तेरे नाल सजना’ को मलयेशिया में बेरजाया हिल्स के कोल्मर ट्रॉपिकेल में फिल्माया गया है जिसे बड़ी ही ख़ूबसूरती के साथ अपने कैमरे में सार्थक जैन ने क़ैद किया है जबकि इस गाने को बेहद चुस्त तरीके से शंकर पांडे ने एडिट किया है.

‘तेरे नाल सजना’ में एक्टिंग करने के अपने अनुभवों को साझा करते हुए हीरोइन निक्की रघुवंशी कहती हैं, “मलयेशिया में इस गाने की शूटिंग करने का मेरा अनुभव बेहद शानदार रहा. हमने मलयेशिया के ख़ूबसूरत लोकेशन्स पर गाने की शूटिंग की और शूटिंग के बाद हम किसी परिवार की तरह घूमने-फिरने निकल जाया करते थे‌. हमने इस क़दर वहां पर एंजॉय किया कि हमें लगा ही नहीं कि हम वहां पर शूटिंग या फिर काम कर रहे थे. मस्ती-मस्ती में गाने की शूटिंग की और फिर वहां से अपने साथ यादों का ख़जाना लेकर लौटे”.

हीरो राहुल जयसिंह भी इस पूरे एक्सपीरियंस को लेकर बेहद ख़ुश नज़र आए. रिलीज़ होते ही ‘तेरे नाल सजना’ को मिली अपार कामयाबी ने उनकी इस ख़ुशी को दोगुना कर दिया है. वे कहते हैं, “हमें इस बात का अंदाज़ा था कि लोगों को यह गाना पसंद आएगा, मगर लोग इसे इस क़दर पसंद आएगा, ये हममें से किसी नहीं सोचा था.”

मनोज महेश्वर ने इस मौके पर कहा, “मैं शुरू से ही नई प्रतिभाओं को मौका देने में विश्वास करता आया हूं. ऐसे में मैंने अपने फिल्म इंस्टीट्यूट से निक्की और राहुल की प्रतिभा को पहचान‌ कर दोनों को इस गाने में मौका देने का फ़ैसला किया और गाने की कामयाबी से साफ़ है कि दोनों ही मेरी उम्मीदों पर बिल्कुल खरे उतरे हैं.”

वीडियो सॉन्ग के निर्देशक शुभम झा ने कहा कि निक्की और राहुल ने शूटिंग के दौरान बड़ी ही शिद्दत के साथ इस सॉन्ग में काम किया है और ऐसे में गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है. शुभम कहते हैं, “हम उन सभी लोगों  के शुक्रगुज़ार हैं जिन्होंने हमारे गाने को इतना प्यार दिया.”

महेश्वर फिल्म्स इंटरनेशनल का नया धमाका  ‘तेरे नाल सजना’ –  इस रोमांटिक गाना ने  रिलीज़ होते लोगों के दिलों में बनाई अपनी जगह

लैब ग्रोन डायमंड एंड ज्वैलरी एक्जीबिशन एलडीजेएस 2022 के दूसरे एडिशन का हुआ धूमधाम से उद्घाटन

logo
लैब ग्रोन डायमंड एंड ज्वैलरी एक्जीबिशन एलडीजेएस 2022 के दूसरे एडिशन का हुआ धूमधाम से उद्घाटन

यह प्रदर्शनी 5 से 8 अगस्त तक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, बांद्रा मुंबई में आयोजित की जाएगी । “लैब-ग्रोन डायमंड एंड ज्वैलरी प्रमोशन काउंसिल (एलडीजेएस  प्रेस कॉन्फरन्स )” द्वारा आयोजित एलडीजेएस   2022 भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय ज्वैलर्स के लिए भारत की सबसे बड़ी लैब ग्रो डायमंड एंड ज्वैलरी प्रदर्शनी है।

एलडीजेएस 2022 में 100 से अधिक एक्ज़िबिटर्स विज़िटर्स को हीरे और गहनों की अपनी विविध रेंज प्रदर्शित करेंगे। इस प्रतिष्ठित एक्सपो में 45,000 से अधिक ट्रेड विजिटर्स, खरीदारों और व्यापार बिरादरी के सदस्यों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें भारत और विदेशों के समान संख्या में सामान्य विजिटर्स शामिल होंगे।

एलडीजेएस का पहला संस्करण एक बड़ी सफलता थी और नेस्को, मुंबई में 40,000 वर्ग फुट में फैला हुआ था। एलडीजेएस 2022 में 9 देश भाग लेंगे जिसमें 12 इंटरएक्टिव ट्रेड सेशन होंगे, 12 फैशन शो में मॉडल रैंप वॉक करते हुए भारत और दुनिया भर के विभिन्न मैन्युफैक्चरर्स और एक्ज़िबिटर्स की एलजीडीजेएस की एक श्रृंखला प्रदर्शित करेंगी।

उद्घाटन लैब ग्रोन डायमंड एंड ज्वैलरी प्रमोशन काउंसिल के चेयरपर्सन शशिकांत दलीचंद शाह ने किया। महामहिम श्री डोनाविट पूलसावत – काउंसिल जेनरल, रॉयल थाई काउंसलेट, मुंबई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, जबकि विशिष्ट अतिथि सुश्री सुपत्रा सवांगश्री, कॉन्सल और कार्यकारी निदेशक, थाई ट्रेड सेंटर थीं।अन्य विशिष्ट अतिथियों में भरत शाह, अध्यक्ष – एमडीएमए, आशीष पेठे, अध्यक्ष – जीजेसी, मेहुल शाह वीपी- बीडीबी, अतुल जोगनी, वीपी – टीजीटीए थाईलैंड, अशोक गजेरा, सीएमडी – लक्ष्मी डायमंड, प्रशांत मेहता, अध्यक्ष जेएबी, चेतन मेहता वीपी – आईबीजेए, घनश्याम ढोलकिया, एचके ग्रुप, पूर्व सांसद नरसिम्हन और कई अन्य शामिल थे।

एलडीजेएस 2022 को भारत डायमंड बोर्स, सूरत डायमंड बोर्स, द मुंबई डायमंड मर्चेंट एसोसिएशन, द लैब-ग्रोन डायमंड एसोसिएशन – सूरत और हीरा ज़ेवरात (HZ) इंटरनेशनल का सपोर्ट हासिल है।

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

लैब ग्रोन डायमंड एंड ज्वैलरी एक्जीबिशन एलडीजेएस 2022 के दूसरे एडिशन का हुआ धूमधाम से उद्घाटन


ReWear4Earth – A brand new initiative for sustainable fashion by Prabha Khaitan Foundation and Grammy Award Winner Ricky Kej

logo
ReWear4Earth – A brand new initiative for sustainable fashion by Prabha Khaitan Foundation and Grammy Award Winner Ricky Kej

6th August 2022, Kolkata, India: Prabha Khaitan Foundation, India, and Grammy Award winner Riki Kej, are pleased to announce a brand new initiative #ReWear4Earth which will focus on fashion and sustainability. The initiative was inspired by Grammy Award Winner Ricky Kej after he tweeted his pictures earlier this year wearing the same outfit on two of the biggest platforms on the planet – while winning his Grammy Award in Las Vegas and on the Cannes Red Carpet with the hashtag #ReWear4Earth.

Prabha Khaitan Foundation, a non-profit organisation based in Kolkata (India) that helps in creating awareness of sustainable development and India’s ecosystem and biodiversity, got in touch with the Grammy Award winner and together decided to launch this campaign. For decades, repeating an outfit for galas and events would be considered a fashion blunder – encouraging people to switch up outfits for every event, making clothes ‘Single Use’. It’s time to change that narrative. It’s time we consider our planet in this equation. Fashion can be trendy more than once. We need to buy fewer clothes and wear them repeatedly, proudly.

Fast fashion isn’t always fashionable. Especially when we consider its impact on our planet (The fashion industry is one of the most polluting industries on the planet). The use of toxic textile dyes, cheap materials and massive use of water translates to environmental pollution and degradation. In addition, micro-plastics and chemical contaminants leach out from fabrics and find their way into the oceans. Microplastics play a significant part in the killing of over 100 million marine animals and over 1 million seabirds each year. Most fabrics today are not entirely biodegradable and end up in a landfill, or in the oceans.

Prabha Khaitan Foundation and Grammy Award Winner Ricky Kej request everyone to ReWear outfits for different occasions and do their part in reducing damage dealt to the Earth.

ReWear4Earth – A brand new initiative for sustainable fashion by Prabha Khaitan Foundation and Grammy Award Winner Ricky Kej

डायरेक्टर ज्योतिप्रकाश का आकर्षक बॉलीवुड सफर..!

logo
डायरेक्टर ज्योतिप्रकाश का आकर्षक बॉलीवुड सफर..!

” मनोज बाजपेयी जी के साथ काम करना चाहूंगा/एक सपना है  ; ज्योतिप्रकाश

गांव की स्वास्थ्य व्यवस्था का कड़वा सच बयान करती है वेब सीरीज “झोलाछाप”; डायरेक्टर ज्योति प्रकाश

भारतीय वायु सेना से लेकर बॉलीवुड में एंट्री करने तक युवा और डायनामिक निर्देशक ज्योतिप्रकाश ने बड़ी हिम्मत दिखाई है। उन्होंने फिल्म जगत में निर्देशक के रूप में शुरुआत की है, उनकी सामाजिक संदेश लिए फ़िल्म झोलाछाप को बहुत सराहा गया है। ज्योतिप्रकाश और इस फिल्म के बारे में उनसे जानते हैं कि इस फिल्म की इस समय आवश्यकता क्यों है।

सवाल: झोलाछाप बनाने की प्रेरणा कहां से मिली/आपके पास आइडिया कैसे आया? हमारा मतलब है इसका कांसेप्ट, कहानी और इसे प्रोड्यूस करना..

जवाब: महामारी के दौरान ही लोगों को स्वास्थ्य के महत्व का एहसास होने लगा जिसने मुझे इस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मजबूर किया। इसके अलावा, उड़ीसा के डॉक्टर शेखरलाल प्रधान अपनी निस्वार्थ सेवा के कारण सुर्खियों में थे। उन्होंने एक अलग स्तर पर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को  विकसित किया जिसके लिए मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने भी ट्वीट करके उनके काम की तारीफ की थी। इन सभी ने वास्तव में मुझे इसकी कहानी तैयार करने के लिए प्रेरित किया।

सवाल- क्या आप फ़िल्म के परिणाम से संतुष्ट हैं?

जवाब.-यह मेरी पहली कमर्शियल प्रोजेक्ट है। इससे पहले मैंने कई शॉर्ट और टेली फिल्में बनाई हैं जिन्हें राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय विभिन्न फेस्टिवल में सम्मानित किया गया है। लेकिन अगर मैं झोलाछाप के बारे में कहूं, तो मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है और मुझे लगता है कि यह अच्छी तरह से सामने आई है।

सवाल.- बॉलीवुड की बड़ी दुनिया में, क्या आप फिल्म की रिलीज को लेकर घबराए हुए थे और आप कितने आश्वस्त थे कि फिल्म हिट होगी?

जवाब.- यह वास्तव में एक बड़ी चुनौती थी क्योंकि दर्शक हमेशा एक बड़ी स्टारकास्ट को देखने की कोशिश करते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि अब चलन बदल रहा है, लोगों ने एक अच्छा कलाकार देखना शुरू कर दिया है और निश्चित रूप से झोलाछाप पसंद किया जाएगा।

प्रश्न.- इस सीरीज में मुख्य कलाकार कौन कौन हैं और आपने केंद्रीय चरित्र को कैसे विकसित किया?

जवाब.- महक मनवानी ने मुख्य किरदार  निभाया है। वो एक डॉक्टर की भूमिका निभाई हैं जो ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में नवनियुक्त चिकित्सक  हैं। उनके अलावा चित्तरंजन त्रिपाठी और बॉलीवुड के वरिष्ठ कलाकार मुश्ताक खान भी हैं।

सवाल.– कहानी के बारे में कुछ बताएं और यह कई अन्य कहानियों से अलग कैसे होगी?

जवाब.– सबसे पहले, कहानी कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। हमारे देश के गांव की स्वास्थ्य व्यवस्था का कड़वा सच को दर्शाया गया है। कहानी में हमने न केवल झोलाछाप डॉक्टरों के बारे में बल्कि सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली के गुण और अवगुण के बारे में भी दिखाया है। गांवों में लोग क्यों एमबीबीएस डॉक्टरों से ज्यादा झोलाछाप डॉक्टरों पर भरोसा करते हैं। सरकारी अस्पताल जाने से क्यों कतराते हैं।

सवाल- कुछ यादगार घटनाएं बताएं जो फिल्म की शूटिंग के दौरान घटी होंगी..

जवाब.- जब शूटिंग चल रही थी तो कुछ ग्रामीणों को हमने जूनियर आर्टिस्ट के रूप में लिया था। जब डॉ नेहा एक डॉक्टर की पोशाक में शॉट्स के लिए ग्रामीणों की जाँच कर रही थी, तो गांवों के लोगों ने वास्तव में उसे पीएचसी का असली डॉक्टर समझकर अपने स्वास्थ्य के मुद्दों को बताना शुरू कर रहे थे।

सवाल.- और अधिक फिल्में बनाने के लिए मुंबई जाने की कोई योजना है?

जवाब.- बचपन से ही मेरा रुझान थिएटर और फिल्म के प्रति था। अपने स्कूल के दिनों में मुझे याद है कि मेरा झुकाव पढ़ाई के बजाय कला और नाटक की ओर था। मैंने अपनी नौकरी के दौरान एडिटिंग और एनिमेशन कोर्स किया। मैंने अपनी नौकरी समय से पहले छोड़ दी और फिल्म मेकिंग कोर्स में शामिल हो गया। यह वास्तव में चुनौतीपूर्ण था क्योंकि यह बिल्कुल अलग पेशा था लेकिन मुझे अपने काम पर विश्वास था।

सवाल.- आप खुद को रिलैक्स कैसे रखते हैं?

जवाब.- मेरा एकमात्र विकल्प संगीत और फिल्म है ।

प्रश्न- आपके पसंदीदा फिल्म निर्माता?

उ.- मैं हमेशा राजू हिरानी सर और वेत्रिमारन सर के पफिल्में देखना पसंद करता हूं।

प्र.- एक मौका मिलने पर आप अपनी फिल्म में मुख्य हीरो किसे लेना चाहेंगे?

जवाब ; मैं मनोज बाजपेयी जी के साथ काम करना पसंद करूंगा ।

डायरेक्टर ज्योतिप्रकाश का आकर्षक बॉलीवुड सफर..!

टोस्का क्रिप्टो करेंसी से लोगों को मिली महत्वपूर्ण जानकारी

logo
टोस्का क्रिप्टो करेंसी से लोगों को मिली महत्वपूर्ण जानकारी

वो कहते हैं न कि कोई भी कार्य करने के लिए हमें उसके बारे में ज्ञान होना जरूरी है। बिना अध्ययन के वह कार्य अधूरा रहता है अथवा कार्य पूर्ण नहीं हो पाता। पिछले दिनों लोनावला में टोस्का क्रिप्टो अकडेमी द्वारा क्रिप्टो करेंसी के हर बारीकी से टोस्का क्रिप्टो अकडेमी के संस्थापक व फाउंडर नटराज सूर्यवंशी करीबन 10 से भी ज्यादा राज्यों से आये कम्युनिटी के लोगों को क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताया। साथ ही उन्हें टोस्का के टोकन दिए गए और कई लोगों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

लाभ और हानि हर जगह होता है चाहें कुछ भी कम किया जाए। यदि लोग टोस्का क्रिप्टो अकडेमी से जानकारी लेते हैं तो हो सकता है कि नुकसान कम के चांस ज्यादा हो। यहाँ क्रिप्टो टोकन, क्रिप्टो वॉलेट नज़र आये इसके बारे में भी नटराज सूर्यवंशी ने बताया तो व्हाट इज क्रिप्टो करेंसी ? इसके साथ ही उन्होंने व्हाट इज ब्लॉक चैन जैसे सवालो के भी सटीक जवाब दिए।

टोस्का क्रिप्टो करेंसी से लोगों को मिली महत्वपूर्ण जानकारी

Balaji Advertising Installs Big Screen In Western Railway Stations

logo
Balaji Advertising Installs Big Screen In Western Railway Stations

It is an extremely good news for Bollywood film producers, distributors Actors, TV actors, TV Channels, YouTube and other media connected to films.

Balaji Advertising, under the aegis of its Managing Director  Dr.Chidambar Kulkarni who is also the MD of Visica Films Pvt Ltd ., has embarked on a novel strategy of installing Big Screen at Western Railway with the sole intent as a benefit for the film producers to exhibit the promos and teasers of their film and short film makers, to take advantage of the advertising strategy for their film’s teasers and promos. Already 26 screens has been installed and in operation.

Mr Nilesh Dabre is the Director and having 10 years experience  in financial institutions and mass media.

Mumbai Local train is the Lifeline of Mumbai and more than 40 lakhs of people who commute by the local train can view short films promos and teasers of films in one day.

The timings could be adjusted in laptop, computer and mobile.

FOR BUSINESS N INFORMATION PLEASE CONTACT:

Stephen Dabre;

+919867509169;

Nilesh Dabre

+91 9167241545

CB Kulkarni

+91 89281 44784

  

Balaji Advertising Installs Big Screen In Western Railway Stations

Dr Krishna Chauhan Successfully Organized RASHTRIYA RATNA SAMMAN 2022 In Mumbai

logo
Dr Krishna Chauhan Successfully Organized RASHTRIYA RATNA SAMMAN 2022 In Mumbai

Mumbai : Recently Award Show ‘Rashtriya Ratna Samman 2022’ organized by Dr. Krishna Chauhan was held on 20th of July 2022 in Mayor Hall in Andheri, Mumbai. The Krishna Chauhan Foundation (KCF) presented this award show. They honored renowned people from various fields and regions of our country, as well as those who have done outstanding works of social and human service.

There were many renowned people from film and politics, including Abhijeet Rane, Aarti Nagpal, Dr. Sunil Baliram Gaikwad, and ACP Bajirao Mahajan, who presented the awards to the winners.

Many celebrities attended, including Dr. Parin Somani, Aarti Nagpal, Action Director Tinu Verma, Anil Nagrath, Designer Dr. Bharti Chhabria, Music Director Dilip Sen, Sujata Mehta, Comedian VIP and Ehsan Qureshi. The program started after lighting the lamp and the show was moderated by Simran Ahuja. She also received an award for her excellent work in her field.

On this occasion, Aradhana Solanki paid special respect to Dr. Parin Somani and Dilip Sen. Shyamlal (Bhayya Ji Smile fame), Somus Creation, Yogesh Bhan, Nafe Khan, Sujata Mehta, ACP Bajirao Mahajan, Puneet Vora, Asma Kapadia, Social Activist, and Dr. Archana Deshmukh were also honored. Raju Tank took the trophy of Dr. SK Tank. Rajkumar Sharma, Prabhu Mangaldas, Tinu Verma, Aarti Nagpal, Anil Nagrath, Rishabh Pawar, Comedian VIP,  Ehsaan Qureshi, Lyricist Zeenat Ehsan Qureshi, Actress Manvi Tripathi, Jai Kumar and Keval  Kumar also received the “Rashtriya Ratna Samman”.

Abhijeet Rane said that we always come to motivate Dr. Krishna Chauhan who awards people for their excellent services, even though he congratulated him on his upcoming projects and events.

Dr. Sunil Baliram Gaikwad said that I would like to thank Dr. Krishna Chauhan for inviting all of them to this wonderful event. He recalled his 20 years of working experience in the industry. He praises his Nobel work. During the Covid period, not only did he distribute ration kits to the needy, but the biggest thing was that he also gave Bhagwat Geeta to the people.

Ayurvedacharya Prakash Tata, who belonged to Madhya Pradesh, thanked Dr. Krishna Chauhan for successfully organizing the Rashtriya Ratna Award 2022. Young businessman Yogesh also thankes to Mr. Chauhan.

On this occasion, the Krishan Chauhan Foundation honored many journalists and photographers from the media for their excellent service. Young Journalist Rahul Varun aka Rahul Mishra from The Filmy Charcha also awarded.

Krishna Chauhan is going to organize one more award show called Mahatma Gandhi Ratna Award on October 2nd, 2022. Dr. Krishna Chauhan’s next horror thriller movie, “Atma.Com,” is going on the floor soon.

Dr. Krishna Chauhan is not only a successful director or social worker but also a number one award show organizer who always finishes one and already starts working on the next one. Recently, his Hindi song ‘Zikra Tera’ was released.

Dr Krishna Chauhan Successfully Organized RASHTRIYA RATNA SAMMAN 2022 In Mumbai

मीराश्री उर्फ मीरा श्रीवास्तव ने किया नागपंचमी के दिन बाबा बैधनाथ धाम में मंत्रोउचारण कर की पूजा अर्चना ।

logo
मीराश्री उर्फ मीरा श्रीवास्तव ने किया नागपंचमी के दिन बाबा बैधनाथ धाम में मंत्रोउचारण कर की पूजा अर्चना ।

नागपंचमी के शुभ अवसर पर अभिनेत्री मीराश्री(meeraa Sri)उर्फ मीरा श्रीवास्तव (Meera Srivastava)ने झारखंड देवघर में स्थित बाबा बैधनाथ धाम में  पंडित द्वारा मंत्रोउचारण कर आशीर्वाद प्राप्त की है ।सुपरनैचुरल पावर परआधारित रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में अभिनेत्री और हिप्नोटिज्म क्वीन मीरा श्रीवास्तवा (Meera Srivastava) उर्फ मीरा श्री (Meeraa Sri) का होना कोई संयोग या नियति का खेल रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र में वर्सटाइल ऐक्ट्रेस और हिप्नोटिज्म क्वीन मीरा श्रीवास्तवा जो खुद भी बहुत सारी रहस्यमयी शक्तियों की जानकार हैं और दुनियाभर में Meeraa Sri के नाम से प्रसिद्ध हैं का होना इत्तेफ़ाक की बात तो नही हो सकती। अगर टेलीविजन जगत की बात करें तो मीरा श्री ने कई सीरियल्स जैसे कि चन्द्रकांता, परमावतार श्रीकृष्ण, कयामत की रात, अलादीन, उड़ान, बहु बेगम, छोटी सरदारनी, सूफियाना प्यार मेरा, आपके आ जाने से, कुमकुम भाग्य, नागिन, इश्क सुभानअल्ला, शुभआरंम्भ, मेरी हानिकारक बीबी, ये हैं मोहब्बतें, इश्क में मर जावां, पापा बाई चान्स, हम साफ साफ हैं, ये उन दिनो की बात है, बावले उतावले, कार्तिक पूर्णिमा, दिल जैसे धड़के धड़कने दो, बैरिस्टर बाबू, नाटी पिंकी, क्राइम पेट्रोल, क्राइम अलर्ट, सावधान इंडिया, वेब सीरीज में अपनी अदाकारी के जौहर दिखाए हैं।

फिल्मों की बात करें तो राहुल राय स्टारर नाइट एण्ड फाॅग, एहसान कुरैशी स्टारर एंडकाउंटर में पहले ही नाम कमा चुकी हैं और अब करण जौहर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में उनका क्या किरदार होगा वो तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

ग्लैमर और अध्यात्म में बैलेंस रखना कोई इनसे सीखे। स्पर्श चिकित्सा, हिप्नोथेरपी और अपनी रहस्यमयी शक्तियों से हजारों लोगों को नया जीवन दे चुकी हैं और 2022 में स्परिचुअल सेवाओं के लिए नारी सम्मान से सम्मानित की जा चुकी हैं। वह प्राचीन समय की गोपनीय विद्या को सबके बीच में लाने का अभियान चला रही हैं और देश विदेश में समय समय पर इसके सेमिनार आयोजित करती रहती हैं। हर महीने के 10 दिन वो अलग अलग मंदिरों में व्यतीत करती हैं उनका कहना है कि साधु संयासियों से उन्हे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

अपनी इस ब्रह्मास्त्र फिल्म को लेकर एक्ट्रेस काफी उत्साहित हैं क्योंकि ये फिल्म भी रहस्यमयी शक्तियों पर फिल्माई गयी है।

https://www.instagram.com/reel/CgvsHAipY_V/

मीराश्री उर्फ मीरा श्रीवास्तव ने किया नागपंचमी के दिन बाबा बैधनाथ धाम में मंत्रोउचारण कर की पूजा अर्चना ।

MR Abhishek Kumar Burman Honoured With APJ Abdul Kalam Achiever Award

logo
MR Abhishek Kumar Burman Honoured With APJ Abdul Kalam Achiever Award

Young and dynamic entrepreneur Abhishek Kumar Burman was honoured with Bharat Ratna Dr. APJ Abdul Kalam India Achiever Award 2022 in “Champion Of Entrepreneurship” catagory at Governor House, Malabar Hill, Mumbai by hands of Maharashtra Governor Honorable Bhagat Singh Koshyari on the eve of death anniversary of our beloved Missile Man. Dr. Abdul Kalam Global Foundation organised and conducted this grand event.

Abhishek Kumar Burman is chairman and Managing Director of NexGeN Holidays And Resorts (India) Private Limited a sister concern of NexMoney(NexGeN Inventive Information Technology Pvt Ltd ) . Previously Abhishek and his company were awarded with other more then two dozen awards viz. – “Prestigious Rising Brand of Asia 2020 – 21” and “Iconic SME India 2021”.

Abhishek individually bagged “Rajiv Gandhi Shiromani Award 2013” followed by “Bharat Excellence Award” as well as “Rashtriya Ratna Award 2021” andd many more for outstanding work for society towards Atmanirbhar Bharat.

MR Abhishek Kumar Burman Honoured With APJ Abdul Kalam Achiever Award

« Previous Entries Next Entries »

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes