logo

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत व अनवारुल हसन अन्नू का म्युज़िक वीडियो “बेबी ड्रामा क्वीन” दुबई में हुआ लॉन्च

logo
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत व अनवारुल हसन अन्नू का म्युज़िक वीडियो “बेबी ड्रामा क्वीन” दुबई में हुआ लॉन्च

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत और अनवारुल हसन अन्नू का एक म्युज़िक वीडियो इन दिनों चर्चा में आ गया है। इसकी कई वजह है सबसे पहले तो गाने का नाम ही है बेबी ड्रामा क्वीन, फिर इसकी शूटिंग दुबई की शानदार लोकेशन्स पर हुई है और अब इस जबरदस्त म्युज़िक वीडियो को वेलेंटाइन डे के अवसर पर दुबई में ही लॉन्च किया गया है। सॉन्ग के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर फारुख खान हैं जिन्होंने आज के यूथ को ध्यान में रखते हुए इस डांस नंबर का निर्देशन किया है जिसमें राखी सावंत के लुक काफी ग्लैमरस दिख रहा है।

फारुख खान और न्यूयार्क गैंग प्रोडक्शन्स व एफ म्युज़िक कंपनी द्वारा प्रस्तूत गाना बेबी ड्रामा क्वीन रिलीज होते ही छा गया है। दर्शक इसे खूब पसन्द कर रहे हैं। गाने में राखी सावंत के साथ अनवारुल हसन अन्नू और आरएस बाली नजर आ रहे हैं। म्युज़िक वीडियो में राखी सावंत का डांस और उनकी अदाएं कातिलाना हैं। वहीं अनवारुल हसन अन्नू ने भी अपनी परफॉर्मेंस से प्रभावित किया है।

गाने के लॉन्च पर राखी सावंत ने कहा कि यह गाना मुझपर ही फिट बैठता है। इसे दुबई की मनोरम लोकेशन पे फिल्माया गया है और वेलेंटाइन वीक में यह गीत रिलीज हुआ है। मैं सबसे यही कहूंगी कि सब लड़के इस गीत पर रील बनाएं।

दुबई के वाईस नाइट क्लब में हुए इस म्युज़िक वीडियो लांच पर निर्माता निर्देशक फारुख खान काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने राखी सावंत और अनवारुल हसन अन्नू की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को मैजिकल बताया।

“बेबी ड्रामा क्वीन” को आरएस बाली, शबाब साबरी और स्वाति शर्मा ने गाया है जबकि संगीतकार और गीतकार कुमार दीपक हैं।

वीडियो में राखी सावंत, अनवारुल हसन अन्नू, आरएस बाली ने जबर्दस्त अभिनय किया है। निर्माता एवं निर्देशक फारुख खान, कोरियोग्राफर मुदस्सर खान, कार्यकारी निर्माता वसीम सिद्दीकी और नज़मा शेख एवं डीओपी परवेज़ पठान हैं।

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत व अनवारुल हसन अन्नू का म्युज़िक वीडियो “बेबी ड्रामा क्वीन” दुबई में हुआ लॉन्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes