logo

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुआ माही श्रीवास्तव, गोल्डी यादव का लोकगीत ‘सड़िया सड़िया कहत रहनी’ ने पार किया एक मिलियन व्यूज

logo
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुआ माही श्रीवास्तव, गोल्डी यादव का लोकगीत ‘सड़िया सड़िया कहत रहनी’ ने पार किया एक मिलियन व्यूज

करोड़ों दिलों की धड़कन मोस्ट पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव (Most Popular Actress Mahi Srivastava) का डंका भोजपुरी सिने जगत (Bhojpuri Cine World) में खूब बज रहा है। साथ ही पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव (Popular Singer Goldi Yadav) की सुरीली आवाज का जादू खूब चल रहा है। ऐसे में जब-जब एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव की जोड़ी में कोई भी भोजपुरी गाना रिलीज होता है, तो देखते ही देखते वह वायरल हो जाता है और मिलियन क्लब में शामिल हो जाता है। इसी कड़ी में माही श्रीवास्तव के शानदार अभिनय से सजा हुआ और गोल्डी यादव की मधुर आवाज में गया हुआ भोजपुरी लोकगीत ‘सड़िया सड़िया कहत रहनी’ (Bhojpuri folk song ‘Sadiya Sadiya Kahat Rahani’) एक मिलियन व्यूज यूट्यूब पर पार करके संगीत प्रेमियों के बीच में वायरल हो चुका है। इस गाने पर काफी संख्या में रील्स भी बनाया जा रहा है। इस गीत के वीडियो में माही श्रीवास्तव कमाल की अदाकारी करके अपने हुश्न से कयामत ढा रही हैं। वह इंडियन लुक कलरफुल घाघरा चोली पहने दर्शकों को दीवाना रही है और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रही है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

इस गाने में माही श्रीवास्तव अपने ऑनस्क्रीन पति से साड़ी की डिमांड कर रही हैं। क्योंकि उसे साड़ी पहनने का बहुत शौक है और उसे लगता है कि साड़ी पहनने से उसकी सुंदरता में चार चाँद लग जाएगा। वह अपने पति से कहती है कि…

‘सड़िया सड़िया कहत रहीं सड़िया ना लियइला, कइसे सोही हमरा कमरिया ए राजा, पहिरब त लागब ऐश्वरिया ए राजा…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘सड़िया सड़िया कहत रहनी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने जोरदार परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को गीतकार गौतम राय (काला नाग) ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी गौरव राय, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इस गीत को लेकर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि  ‘भोजपुरी की टॉप म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स हमेशा अच्छे से अच्छा गाना बनाती है। यही वजह है कि इस कंपनी से जो भी गाना आता है वह वायरल होता है और मिलियन-मिलियन व्यूज का प्यार ऑडियंस से मिलता रहता है। इस गाने की शूटिंग में हमने खूब धमाल मचाया है। इस गाने को एक मिलियन व्यूज का प्यार देने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जुड़ना मेरे लिए गुडलक रहा है, क्योंकि इस म्यूजिक कंपनी से मुझे बेस्ट से बेस्ट सांग गाने का मौका मिलता रहता है। इस सांग को एक मिलियन व्यूज के रूप में अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी को मैं दिल से धन्यवाद देती हूं।’

एक मिलियन व्यूज के साथ माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत ‘सड़िया सड़िया कहत रहनी’ हुआ वायरल

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes